कोलकाता: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश की बैंकिंग प्रणाली की साइबर सुरक्षा भंग होने के बाद अपने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने बैंक के एटीएम का ही प्रयोग करें. इसके साथ ही एसबीआई ब्लॉक किए गए छह लाख डेबिट कार्डों को अगले 10 दिन में बदलने में जुटी है.

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (कोलकाता सर्किल) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, ‘जिन उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, उन्हें बदलने के लिए हमने सात-10 दिन तक लक्ष्य रखा है. हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे केवल एसबीआई के एटीएम का ही प्रयोग करें.’ कहा जा रहा है कि एसबीआई के कार्ड को जिस वायरस ने प्रभावित किया है, वह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से आया था. इसके बाद एसबीआई ने छह लाख डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया.

0Shares

लखनऊ: कांग्रेस की दिग्गज नेता रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. रीता बहुगुणा जोशी को गांधी परिवार, खासतौर पर सोनिया गांधी का करीबी समझा जाता रहा है. बीजेपी में औपचारिक रूप से आने की घोषणा करते समय रीता के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

रीता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का बीड़ा उठाया है. कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना का साथ देने के बजाय आलोचना करने लगी. ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने सबक नहीं लिया.

इस अवसर पर रीता बहुगुणा ने कहा, मैं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. लंबे विचार के बाद मैंने यह फैसला किया है. करीब 24 वर्ष मैंने कांग्रेस में गुजारे, बीच में कुछ समय जरूर एसपी में रही. बीजेपी में आने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर लिया है. मेरे लिए यह फैसलाआसान नहीं था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को देश की सेना के साथ-साथ सरकार की भी उपलब्धि बताया. रीता ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ही सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार नहीं करते हुए प्रमाण मांग रही है, ऐसे में देश की प्रतिष्ठा विदेशों में प्रभावित हुई है.

0Shares

मंडी: हिमाचल के मंडी में तीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के पराक्रम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. पहले ऐसा इस्राइल ही किया करता था, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी. हिमालय में लोगों का दिल हिमालय जैसा है. अटलजी हिमाचलवासी को अपना मानते थे. उन्होंने कहा कि मैं जब यहां आ रहा था तो भीतर से थोड़ा हिला हुआ था कि यहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, लेकिन मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी. मुझे लगा था आप नाराज हैं, पर आपने भरपूर प्यार दिया.

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे एक अलग से पुरातत्व विभाग बनाना पड़ा, जो लगातार खुदाई करके दबी हुई फाइलें निकाल रहा है. रेलवे का एक प्रोजेक्ट 1981 में तय हुआ था. उस समय वह प्रोजेक्ट सिर्फ 34 करोड़ का था, आज 35 साल हो गए और यह आज 2 हजार 100 करोड़ का प्रोजेक्ट हो गया. इससे देश को बड़ा नुकसान हो रहा है.

0Shares

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच पेट्रोल शनिवार को 1.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 2.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. पेट्रोल के दाम में दो महीने में यह पांचवीं वृद्धि है. नई दरें आज आधी रात से लागू हों गयी. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घोषित इस बढ़ोतरी में राज्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

इससे पहले पांच अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़ाए गए थे. जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.

0Shares

वाराणसी: पुल पर मची  भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गयी. हादसा तब हुआ जब जय गुरु देव के भक्त समागम के जमा थे हादसा राज घाट पुल पर भीड़ के कारण हुआ. इस हादसे में 20 महिलाये एवं 4 पुरुष की मौत हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को डुमरिया में जयगुरु देव की गद्दी पर स्थापित बाबा बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना था. इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे. शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था. इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया. इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई.

खुद को बचाने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. सीएम अखिलेश ने कमिश्नर स्तर की जांच के आदेश दे दिए हैं. वाराणसी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 2508464 जारी किया है.

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए यूपी सरकार ने 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है इसके साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

0Shares

नई दिल्ली/गोवा: आठवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन गोवा में आज से शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार को गोवा पहुंच गए. इसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित 11 देशों के शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष दो दिनों तक बैठक करेंगे. ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत 2011 में हुई थी. इसका मक़सद आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर पश्चिमी देशों के अधिपत्य को चुनौती है.

ब्रिक्स के पांच सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. वहीं बिम्सटेक के सात सदस्यों में बांग्लादेश, भारत, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं. आईएनएस हंसा बेस पर मोदी की अगवानी राज्य की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और अन्य ने की.


दो दिनों तक चलनेवाले इस सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रमुख ग्लोबल और क्षेत्रीय चुनौतियों पर चीन, साउथ अफ़्रीका, ब्राज़ील, और रूस के नेताओं से सकारात्मक बातचीत की आशा जताई.

0Shares

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के कुछ छात्रों ने मंगलवार की रात दशहरा पर रावण की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस पुतले में अमित शाह और योग गुरु बाबा रामदेव, नाथूराम गोडसे, योगी आदित्यनाथ समेत उनके तमाम सहयोगियों का पुतला फूंका गया है. इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बना इसे फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया गया है.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओछी और नीची हरकत पर उतर आई है, देश के लोगों के चुने हुए नेता को रावण के रूप में जलाना सही नहीं. यह कांग्रेस की घटिया सोंच को दर्शाती है. भाजपा इसकी निंदा करती है. 

उधर एनएसयूआई की जेएनयू यूनिट द्वारा दशहरा पर रावण की जगह प्रधानमंत्री का पुतला जलाने को लेकर एनएसयूआई ने कड़ा रुख इख्तियार किया है. छात्र संगठन ने जेएनयू विंग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. जेएनयू में पीएम का पुतला जलाए जाने को एनएसयूआई ने छात्र संगठन द्वारा नैतिक संहिता का उल्लंघन बताया है. एनएसयूआई के अध्यक्ष का कहना है कि हम किसी के भी पुतले को जलाए जाने के खिलाफ हैं. हालांकि छात्रों की ये हरकत देश के युवाओं के बीच अशांति को दर्शाती है.

बता दें कि रावण के मुख्य सर के तौर पर पीएम मोदी का और अन्य सिरों पर बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, नाथूराम गोडसे, योग गुरु बाबा रामदेव, साध्‍वी प्रज्ञा, आसाराम बापू और जेएनयू के वीसी एम जगदीश समेत अन्‍य नेताओं के चेहरे लगाए गए थे. जेएनयू की एनएसयूआई के अध्यक्ष सन्‍नी धीमान ने इसे अपने फेसबुक पर जारी भी किया है.

{तस्वीर @wakkersunny के फेसबुक वाल से}

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के कैंप पर हमला किया है. इस बार आतंकियों ने हंदवाड़ा में 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप को निशाना बनाया है.

बुधवार सुबह करीबन छह बजकर 12 मिनट पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के लंगेट में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों ने सुबह-सुबह 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं. सेना ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है. सुरक्षा बालों ने जबाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया है. 

पहले उरी, फिर बारामूला में आतंकी हमला किया गया था.

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां मंगलवार को पटरी से उतर गईं. दुर्घटना में दो यात्रियों के घायल होने की खबर है. रेलवे ने के बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को काटकर बाकी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है.

फिरोजपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर अनुज प्रकाश ने बताया कि यह हादसा रात करीब तीन बजकर पांच मिनट पर फिल्लौर के पास हुआ. ट्रेन जम्मू से पुणे की ओर जा रही थी. बताया जा रह है कि‍ हादसा सतलुज दरिया से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है.

फिलहाल किसी भारी नुकसान की कोई जानकारी दी गई है. मौके पर पहुंची टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के चार दिन बाद जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ. हमले में दो आतंकी ढेर हो गए. आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ का एक जवान जख्मी है.

आतंकियों ने रविवार रात साढ़े 10 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर डबल अटैक किया. कुछ आतंकियों ने मेन गेट पर धावा बोला, जबकि दूसरे गुट के आतंकियों ने कैंप पर झेलम नदी की ओर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से आतंकी कैंप में घुस नहीं पाए. करीब 3 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 आतंकी मारे गए और बाकी भाग गए.

वहीं सेना ने ट्वीट कर हालात काबू में होने की जानकारी दी है. बीएसएफ के डीआईजी और सेना के कमांडिंग ऑफिसर देर रात से ही मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

रात करीब साढ़े दस बजे आतंकियों ने एके-47 और ग्रेनेड से हमला किया. अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आतंकी सेना के कैंप के अंदर घुसने की फिराक में थे, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने फौरन जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. शुरुआती फायरिंग के बाद ही सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया है. इस फैसले के बाद शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पिनाकी घोष और जस्टिस अमिताव रॉय की बेंच ने शहाबुद्दीन के जमानत को रद्द करने का फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द ट्रायल पूरा करे. 

सीवान मारे गए तीन भाइयों के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदाबाबू की तरफ से मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी. चंदाबाबू ने याचिका में कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद क्षेत्र में सनसनी और डर का माहौल बन गया है. इसके अलावा बिहार सरकार ने भी शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा था कि पटना हाईकोर्ट का जमानत देने का आदेश कानून का मजाक उड़ाना है, क्योंकि हत्या के केस में अभी तक गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने इस तथ्य को भी अनदेखा कर दिया कि शहाबुद्दीन पर 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का भी आरोप है.

 

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले के मद्देनजर तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया हैं. एयरफोर्स 5 मिनट के अंदर किसी भी पलटवार के लिए तैयार है.

सरकार पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रतिक्रिया का जवाब देने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने भी शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना में हलचल की खबर है.

भारत ने पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर करके लिया. DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया.

0Shares