नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के कैंप पर हमला किया है. इस बार आतंकियों ने हंदवाड़ा में 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप को निशाना बनाया है.
बुधवार सुबह करीबन छह बजकर 12 मिनट पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के लंगेट में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों ने सुबह-सुबह 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं. सेना ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है. सुरक्षा बालों ने जबाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया है.
पहले उरी, फिर बारामूला में आतंकी हमला किया गया था.