नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नई दिल्ली में रवि किशन ने भाजपा का हाथ थामा.

रवि किशन के बीजेपी में शामिल होने के बारे में दिल्ली से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया था. तिवारी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था.  ट्वीट के साथ तिवारी ने रवि किशन के अपनी फोटो भी शेयर की. रवि किशन अभी फेमस टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अनेक भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभाया है.

17 जुलाई 1969 को यूपी में जन्मे रवि किशन ने टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. 2006 में ‘बिग बॉस’ में रवि किशन ने अपनी दमदार उपस्थिति से सबका दिल जीता. इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में भी काम किया. इसके बाद से वे लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

0Shares

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह ने सैफई में वोट डाला. मतदान करने के बाद अखिलेश ने दावा किया कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीँ मुलायम सिंह यादव ने वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मोदी जी को कहने दो जो कहना है. गोद एसपी को लिया है यूपी ने.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतारें हैं. हालांकि, कन्नौज और कानपुर के कुछ पोलिंग बूथ पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार भी किया. इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इटावा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार हैं.

0Shares

नई दिल्ली: ई. पलानीसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

राजभवन में गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने पलानीसामी को शपथ दिलाई. राज्यपाल ने पलानीसामी को 15 दिनों के भीतर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने को कहा है. शपथ लेने के बाद पलानीसामी अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजी रामचंद्रन और जयललिता के स्मारकों पर गए जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की.

विश्वास मत परीक्षण 18 फरवरी को होगा. इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया है. उन्होंने गृह, वित्त, लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग अपने पास ही रखे हैं. जयललिता और पन्नीरसेल्वम मंत्रिमंडलों के समय उनके पास लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग थे.

दरअसल, शशिकला के करीबी पलानीसामी और पांच अन्य मंत्रियों को राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मिलने के लिए राजभवन बुलाया था. मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री पलानीसामी ही होंगे. पलानीसामी ने दावा किया था कि उसे 124 विधायकों का समर्थन है.

0Shares

(सुरभित दत्त) 

भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने नयी कामयाबी हासिल की है. वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सेटेलाइट लॉन्च कर दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास करा दिया है. इसरो ने एक बार में सेटेलाइट लॉन्च का जो शतक जड़ा है उसे अभी तक दुनिया का कोई देश नहीं कर सका है.

इसके पहले रूस ने एक साथ 37 सेटेलाइट लॉन्च का रिकॉर्ड बनाया था जिसे भारत ने तिगुने अंतर से पीछे कर दिया है. इस सफलता के पीछे इसरो के वे सभी वैज्ञानिक है जो इस मिशन पर काम कर रहे थे. साथ ही पूर्व वैज्ञानिकों ने जो नीव रखी थी उसे अब मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय वैज्ञानिक दुनिया में अपनी नयी पहचान बना रहे है.

यह भारतीय वैज्ञानिकों की मेहनत का ही नतीजा है कि अमेरिका का नासा भी अब अपने सेटेलाइट लॉन्च के लिए भारत की तरफ देखता है.

हर कामयाबी ये कहती है कि मंज़िलें और भी हैं. ऐसे में इसरो अब अपने नए मिशन पर जुट चूका है. जिसमे री-यूजेबल एंट्री व्हीकल के विकास आदि शामिल है. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक आसमान की नयी उचाईयों को छूने को बेकरार है. वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा.

0Shares

चेन्नई: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख वीके शशिकला ने शाम को बेंगलुरु कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहां से उन्हें जेल ले जाया गया. शशिकला ने अपील की थी कि उन्हें जेल की उसी सेल में रखा जाए, जिसमें पहले जयललिता को रखा गया था. जेल प्रशासन ने उनकी इस अपील को ठुकरा दिया. शशिकला को जिस सेल में रखा गया है, उसमें पहले से ही दो महिला कैदी हैं.

सूत्रों के मुताबिक शशिकला को जेल में मोमबत्तियां बनाने का काम दिया गया है. इसके लिए उन्हें प्रतिदिन 50 रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा. शशिकला के वकील ने कहा कि वे अब सजा के खिलाफ अपील नहीं करेंगी. वे पूरी सजा काटेंगी और फिर राजनीति में लौटेंगी.

0Shares

नई दिल्ली: डेढ़ दशक पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से शशिकला को दोषी ठहराये जाने के बाद अब उन्हें जेल जाना होगा और तमिलनाडु की राजनीति की दिशा अब तय हो गई है. यानी अब पन्नीरसेलवम ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने इस मामले में फैसला सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला देते हुए तमिलनाडु में मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहीं अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला को दोषी करार दिया है. उन्हें 4 साल की सजा सुनाई और जल्द से जल्द सरेंडर करने को कहा है.

6 साल तक नहीं लड़ सकती चुनाव

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला को न सिर्फ जेल जाना होगा उन्हें 10 करोड़ का जुर्माना भी भरने को कहा गया है. इसके अलावा वह अगले 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगी. इस कारण ये कहा जा रहा है कि वह राजनीति में सीधी तौर पर नहीं आ सकती हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अब शशिकला अपनी जगह किसी दूसरे चेहरे को मुख्यमंत्री के तौर पर आगे बढ़ा सकती हैं.

0Shares

नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आनंद विहार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से तीन अप्रैल से हर सोमवार और शुक्रवार को रात दस बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे कटरा पहुंचेगी. यह सेवा 30 जून तक रहेगी. उत्तर रेलवे गर्मी के मौसम में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए कटरा स्टेशन तक अप्रैल में विशेष रेलगाड़ी चलायेगी. गर्मी के मौसम में मालदा से हरिद्वार तक भी विशेष रेलगाड़ी चलायी जायेगी. advt_ct


वापसी में रेलगाडी कटरा स्टेशन से चार अप्रैल से एक जुलाई के बीच हर वृहस्पतिवार और शनिवार को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी. इसमें 12 स्लीपर श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह माल वाहक कोच शामिल होंगे. यह रेलगाडी गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधारी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. मालदा-हरिद्वारा साप्ताकि स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून के बीच मालदा से सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी.

वापसी में रेलगाडी 25 अप्रैल से 27 जनू के बीच हरिद्वार से शाम चार बजकर पांच मिनट पर हर मंगलवार को रवाना होगी अगले दिन सुबह साढे ग्यारह बजे मालदा पहुंचेगी.

0Shares

बदायूं: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने बदायूं पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि वीवीआईपी जिला होने के बावजूद इस जिले का विकास आज तक नहीं हो पाया है.

विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने बदायूं से सांसद धर्मेद्र यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बदायूं के सांसद अखिलेश के कुनबे से ही आते हैं. यूपी में उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने बदायूं के 495 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम नहीं किया.” मोदी ने कहा, “केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने बदायूं के 495 गांवों में बिजली के खंभे गड़वाने का काम किया. कुनबे वाले तो जीतकर जहां जाना था चले गए. उनको यहां के विकास से कोई लेना देना नहीं है.”

मोदी ने कहा कि हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद संकल्प लिया था कि 1,000 दिनों के भीतर 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा. सरकार ने वह संकल्प पूरा किया है.

0Shares

बदायूं: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने बदायूं पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि वीवीआईपी जिला होने के बावजूद इस जिले का विकास आज तक नहीं हो पाया है.
विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने बदायूं से सांसद धर्मेद्र यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बदायूं के सांसद अखिलेश के कुनबे से ही आते हैं. यूपी में उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने बदायूं के 495 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम नहीं किया.” मोदी ने कहा, “केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने बदायूं के 495 गांवों में बिजली के खंभे गड़वाने का काम किया. कुनबे वाले तो जीतकर जहां जाना था चले गए. उनको यहां के विकास से कोई लेना देना नहीं है.”
मोदी ने कहा कि हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद संकल्प लिया था कि 1,000 दिनों के भीतर 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा. सरकार ने वह संकल्प पूरा किया है.

0Shares

नई दिल्ली(नीरज सोनी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दिल्ली के अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करना चाहिए। जब सरकार उन कालोनियों में सड़क और बिजली दे ही रही है तो उसे नियमित भी शीघ्रातिशीघ्र कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी यह शुरू से माँग रही है कि जहाँ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए, वहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा भी दिया जाना चाहिए। बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने उक्त बातें फ्रीडम फाईटर इन्कलेव, नेब सराय, नई दिल्ली के छठ पूजा समिति द्वारा उनके लिए आयोजित एक अभिनन्दन समारोह में कही।

श्री कुमार ने कहा कि बिहार से आने वाले गरीब-गुरबा, मजदूर आदि दिन-रात मेहनत कर अपनी गाढ़ी कमाई से इन कालोनियों में जमीन खरीद कर मकान बताने हैं परन्तु अनियमित होने के कारण वे बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। अतः इसे शीघ्र नियमित करने की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए ताकि सरकार वहाँ साफ-सफाई, सीवर व्यवस्था, नल भी जल व्यवस्था आदि का लाभ उन्हें दे सके। दिल्ली में जो सरकार चुनी जाती है उनमें प्रवासी बिहारियों के वोट अहम होते हैं। परन्तु इन प्रवासी बिहारियों के मत प्राप्त करने के बाद भी उनके सुख-सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जाता।

उन्होंने उक्त अवसर पर समारोह के आयोजक संजय ठाकुर को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव (दिल्ली प्रदेश प्रभारी) संजय झा ने अपने भाषण में बताया कि उनका दल जदयू दिल्ली में एमसीडी के सभी सीटों पर इस बार चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी माँग की कि दिल्ली की सभी 1647 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किया जाय।

श्री कुमार ने कहा कि नेब सराय के प्रवासी बिहारियों ने अपने मोहल्ले में बनाए गए छठ घाट को देखने के लिए बुलाया तो वे वहाँ सहर्ष आ गए। उन्होंने यह भी कहा कि एक बिहारी जब कहीं जाता है तो भीख नहीं माँगता बल्कि कोई न कोई काम करता है। वे किसी पर बोझ नहीं बनते बल्कि लोगों के बोझ उठाने का काम करते हैं। इसी कारण, श्री कुमार के अनुसार आज दिल्ली, मुंबई या पंजाब में बिहारियों का सम्मान बढ़ा है। श्री कुमार ने बताया कि आज दिल्ली में बिहारियों का योगदान इतना अधिक हो चुका है कि अगर वे किसी दिन यह निर्णय ले लें कि आज काम नहीं करना है तो पूरी दिल्ली थम जाएगी।

उक्त अवसर पर राज्य सभा सांसद आर0सी0पी0 सिंह, बिहार विधान पार्षद जद (यू) महासचिव (दिल्ली प्रदेश प्रभारी)  संजय झा, अभिनंदन समारोह के आयोजक संजय ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।

0Shares

 

नए वर्ष में पहला ग्रहण कल यानि 11 फरवरी शनिवार को लगेगा. चन्द्र ग्रहण का समय कुछ इस तरह रहेगा.

10 फरवरी को उपच्छाया से पहला स्पर्श 20:34:15, परमग्रास चन्द्र ग्रहण 22:43:53,

11 फरवरी को उपच्छाया से अंतिम स्पर्श, 00:53:26, उपच्छाया की अवधि 04 घण्टे 19 मिनट्स 10 सेकंड.

हालांकि इस ग्रहण पर सूतक लागू नहीं होगा. बच्चों, वृद्धों और अस्वस्थ लोगों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं होगा.

नासा के अनुसार भारत, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक, अंटार्कटिका के अधिकतर हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण देखा जाएगा.

सावधानी के साथ इनका रखे ध्यान

– ग्रहण के दिन किसी को भी उधार न दें.

– ग्रहण लगने से पहले जितना पैसा चाहिए उतना पैसा निकाल कर अलग से रख लें.

– तिजोरी को सफेद कपड़े से ढ़क कर रखें.

– एक चांदी का चौकोर टुकड़ा गंगा जल में डालकर घर की उत्तर पश्चिम दिशा में स्थापित कर दें.

– ग्रहण काल में तिजोरी को स्पर्श न करें.

– नारियल, बादाम और 2 रूपए का सिक्का किसी गरीब को ग्रहण काल में भेंट कर दें.

– लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें.

ॐ लक्ष्मीभ्यो नम:

मंत्र का 108 बार जप करने के उपरांत दुकानदारी करें.

लक्ष्मी की वृद्धि अवश्य होती है
ॐ श्री शुकले महाशुकले निवासे, श्री महालक्ष्मी नमो नम:.

इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. इससे मां की असीम कृपा प्राप्त होती है और हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर होते हैं.

प्रतिदिन किए गए जाप-पाठ, हवन-यज्ञ एवं मंत्रों का अनुष्ठान करने के उपरांत भी वो फल प्राप्त नहीं होता जो केवल ग्रहण के समय में जपने पर अक्षय पुण्य मिल जाता है. ग्रहण लगने से पहले और दो दिन बाद तक के संक्रमण काल में कोई शुभकार्य, विवाह, निर्माण, नए व्यवसाय का आरंभ, सगाई, लंबी अवधि का निवेश, मकान का सौदा या एडवांस, आंदोलन, धरना-प्रदर्शन आदि नहीं करना चाहिए.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके रात 10:35 बजे महसूस हुए. करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी में 33 किलोमीटर जमीन के नीचे था. भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई.

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के अलावा यूपी के कुछ भागों में महसूस किए.

फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

0Shares