नई दिल्ली: राजीव राय भटनागर को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया डीजी बनाया गया है. भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वहीं पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के आईपीएस, आर के पचनंदा को आईटीबीपी का डीजी नियुक्त किया गया है.

इसी साल फरवरी में दुर्गा प्रसाद के रिटायर होने के बाद से दो लाख़ जवानों वाले सीआरपीएफ की अगुवाई पिछले दो महीनों से कार्यवाहक डीजी सुदीप लखटकिया कर रहे थे.

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने इन दो महीनो में ऑपरेशन्स के दौरान अपने 37 जवान खोए हैं, जिसमें हाल ही में सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत भी शामिल है.

0Shares

सुकमा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में हुए नक्सली हमले को वामपंथी उग्रवादियों की शर्मनाक हरक़त बताया है. हमले में शहीद हुए 25 जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में राजनाथ ने कहा कि नक्सलियों की ये कार्रवाई उनकी बौखलाहट का परिणाम है. हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े: सुकमा: नक्सली हमले में बिहार के 6 सपूत हुए शहीद

छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने भी नक्सलियों के इस हमले को विकास के खिलाफ उनकी बौखलाहट बताया है.

इसे भी पढ़े: नक्सली हमला: सैनिकों की शहादत पर लोग सोशल साइट्स पर निकाल रहे सरकार पर गुस्सा

इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे, उन्होंने सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर भी मौजूद रहे.

0Shares

नई दिल्ली: मालेगांव में 2008 में हुए धमाका केस में साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिल गयी है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ ना करने की शर्त पर जमानत को मंजूर किया है. हालांकि कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

0Shares

दिल्ली: एम सी डी चुनाव वार्ड 100 मोतीनगर से जदयू के उमीदवार संतोष कुमार सिंह के चुनाव प्रचार किया. जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोतीनगर के जनता को अपना कीमती वोट संतोष कुमार सिंह देने का आह्वाहन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में चलाय जा रहे योजना के बारे में जनता को बताय.

श्री आलम ने कहा कि बिहार में शराबबंदी एक साहरणीय काम है. शराबबंदी से नीतीश कुमार जी का पुरे देश में प्रसंसा हो रहा है. श्री आलम ने पूर्वांचल के जनता से आह्वाहन किया की अब आप के अधिकार का वक्त आ गया है. अपने एकजुकता का परिचय अपना कीमती मत देकर दे.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वीवीआईपी कल्चर पर बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला लिया है कि देश में 1 मइें के बाद से कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि देश में कोई भी व्यक्ति 1 मई से देश में लाल बत्ती वाले वाहन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, इसके लिए कोई अपवाद भी नहीं है. जेटली ने कहा, नीली बत्ती को लेकर राज्य सरकार फैसला लेती है, लेकिन इस नियम को भी बदला जा रहा. उन्‍होंने बताया कि ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी वीइकल्स के लिए नीली बत्ती होगी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों की कारों से लाल बत्ती हटायी जाएगी. गडकरी ने कहा कि वीआईपी संस्कृति समाप्त होगी, एक मई से लाल-बत्ती की अनुमति केवल आपात सेवा वाली गाडियों के लिये ही होगी.

0Shares

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा है कि आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 13 पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना सुनवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने कहा कि स्पेशल कोर्ट 2 साल में मामले की सुनवाई पूरी करे.

वहीं केस को रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है. जहां तक सुनवाई रायबरेली में हो गई थी, उससे आगे की सुनवाई वहां होगी. साथ ही मामले से जुड़े जजों के तबादले पर रोक लगा दी गई है. सीबीआई को आदेश दिया है कि इस मामले में रोज उनका वकील कोर्ट में मौजूद रहे.

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मौजूदा वक्त में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर केस नहीं चलेगा. पद पर होने की वजह से उन्हें केस से छूट दी गई है. पद से हटने के बाद उन पर केस चल सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: 15 दिन पहले ही पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपए और डीजल में 2.91 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी, अब फिर तेल की कीमतों में तेजी आ गई है. पेट्रोल 1.39 रुपया और डीजल 1.04 रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि बढ़ी दरें बीती रात से ही लागू हो गई हैं.

गौरतलब हो कि 31 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की थी. खबर ये भी है कि एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बदल सकते हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक रोजाना तेल के दामों की समीक्षा करने का फैसला किया है. ये योजना शुरुआत में पांच शहरों पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी.

0Shares

मेरठ: यूपी के मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी शनिवार को उतर गए. जानकारी के अनुसार, रामपुर के कोसीपुल के पास ये दुर्घटना हुई है. इस हादसे में कई लोग के घायल होने की खबर है.

वहीं, कई घायलों को ट्रेन से बाहर निकालकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया है. घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है. अभी तक किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद के डीआरएम घटना स्थल पर रवाना हो गए है. इस हादसे में 60 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली में मेट्रो की सवारी की. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक मेट्रो से सवारी की.

इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम थे. मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग पीएम मोदी को अपने बीच देखकर बेहद खुश हुए लोगों ने दोनों प्रधानमंत्रियों की फोटो भी खींची. कई लोगों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन भी किया. दोनों नेताओं ने स्टेशन पर लगे रूट चार्ट को भी कुछ देर तक देखा. मंडी हाउस में प्रधानमंत्री टर्नबुल ने वहां लगी भारत की महान विभूतियों की पेंटिंग्स को भी देखा. पीएम मोदी ने उन्हें पेंटिंग्स के बारे में बताया.

0Shares

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच शिखर वार्ता के दौरान 22 समझौते पर हस्ताक्षर हुई. इसमें कोलकाता से खुलना के बीच एक ट्रेन चलाने और दो बस सेवा पर सहमति बनी. एक जुलाई से ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने साझा बयान जारी करके सभी 22 समझौतों की जानकारी दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इससे पहले ट्वीट किया, भारत, बांग्लादेश संबंधों में एक नया अध्याय. साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आर्थिक मुद्दों पर मिलकर आगे बढ़ेंगे. साथ ही पड़ोसी देश को बिजली आपूर्ति बढ़ाने की बात भी पीएम मोदी ने की.

पीएम मोदी ने कहा कि इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ दोस्ती का नया अध्याय शुरू हो गया है. भारत हमेशा से बांग्‍लादेश की समृद्धि चाहता है और जरूरी है कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद का भी मुकाबला करें. बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति के लिए भारत ने 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा भी की. दोनों देश असैन्य परमाणु ऊर्जा पर एक रूपरेखा बनाने पर सहमत हुए. इससे इस क्षेत्र में व्यापक सहयोग मुहैया होगा. इसमें बांग्लादेश में भारत द्वारा परमाणु रिएक्टर स्थापित करना भी शामिल है.

इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

0Shares

नई दिल्ली: महिला टीवी एंकर लाइव टीवी पर समाचार पढ़ रही थी और ब्रेकिंग न्यूज़ में उसी के पति की मौत की खबर ब्रेक हुई. एंकर ने समाचार को पढ़ा. दरअसल शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के चैनल IBC-24 पर एंकर सुरप्रीत कौर लाइव न्यूज पढ़ रहीं थीं, तभी एक ब्रेकिंग खबर आई कि छत्तीसगढ़ के महासमंद जिले के पिठारा में एक रेनॉ डस्टर का एक्सीडेंट हो गया है और इस हादसे में कार में सवार 5 में से 3 लोगों की मौत हो गयी है.

जब सुरप्रीत कौर ने इस खबर को ब्रेक किया तो उन्हें सपने में भी नहीं सोंचा होगा कि जिन लोगों के मौत की खबर वह बता रही हैं उनमें से एक उसका पति भी है. हालांकि जब घटनास्थल पर मौजूद संवाददाता ने उन्हें लाइव बताया कि 5 में से 3 लोग मर गये हैं. तो ऑन एयर मौजूद सुरप्रीत को कुछ खटका. क्योंकि उनके पति भी रेनॉ डस्टर कार से उसी समय उसी रूट से अपने चार साथियों के साथ गुजरने वाले थे. हालांकि जब सुप्रीत रिपोर्टर से घटना की जानकारी ले रही थी, तब उन्हें पति के एक्सीडेंट का शक हुआ. न्यूज पढ़ने के बाद उन्होंने घर फोन करके कंफर्म किया तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं. चैनल के सीनियर एडिटर के मुताबिक जब सुप्रीत न्यूज पढ़ रही थी उसी वक्त चैनल के स्टाफ को पता चल गया था कि मृतकों में उनके पति भी हैं.

0Shares

नई दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. वही फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

‘नीरजा’ में लीड रोल सोनम कपूर ने निभाया था. फिल्म राम माधवानी के निर्देशन में बनीं थी. ‘दंगल’ में नजर आईं जायरा वसीम को भी ‘बेस्ट सर्पोटिंग चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड’ से नवाजा गया. अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ को स्पेशल इफेक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. स्पेशल मेंशन कैटेगरी में सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ और आदिल हुसैन की एक असमिया फिल्म को भी स्थान मिला. उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है.

फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे अच्छा राज्य : उत्तर प्रदेश
स्पेशल मेंशन स्टेट : झारखंड
बेस्ट किताब : लता सुरगाथा
बेस्ट क्र‍िटिक : धनंजय
बेस्ट हिंदी फिल्म : नीरजा
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स : शिवाय
बेस्ट एडिटिंग : मराठी फिल्म वेंटिलेटर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : ‘दंगल’ के लिए जायरा वसीम
बेस्ट एक्टर : ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार
सोशल मेसेज वाली बेस्ट फिल्म : पिंक
बेस्ट चाइल्ड फिल्म : धनक
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: सुरभ‍ि ‘मलयालम’

0Shares