नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली में मेट्रो की सवारी की. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक मेट्रो से सवारी की.
इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम थे. मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग पीएम मोदी को अपने बीच देखकर बेहद खुश हुए लोगों ने दोनों प्रधानमंत्रियों की फोटो भी खींची. कई लोगों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन भी किया. दोनों नेताओं ने स्टेशन पर लगे रूट चार्ट को भी कुछ देर तक देखा. मंडी हाउस में प्रधानमंत्री टर्नबुल ने वहां लगी भारत की महान विभूतियों की पेंटिंग्स को भी देखा. पीएम मोदी ने उन्हें पेंटिंग्स के बारे में बताया.