नई दिल्ली: 15 दिन पहले ही पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपए और डीजल में 2.91 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी, अब फिर तेल की कीमतों में तेजी आ गई है. पेट्रोल 1.39 रुपया और डीजल 1.04 रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि बढ़ी दरें बीती रात से ही लागू हो गई हैं.
गौरतलब हो कि 31 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की थी. खबर ये भी है कि एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बदल सकते हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक रोजाना तेल के दामों की समीक्षा करने का फैसला किया है. ये योजना शुरुआत में पांच शहरों पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी.