Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार भी आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगे. ये उनका पांचवा आम बजट है. साथ ही 2019 के आम चुनाव के पहले का आखिरी पूर्ण बजट होगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट की तारीख को फरवरी महीने के आखिरी से बदलकर महीने के पहले दिन कर दिया था.

साल 2018-19 का बजट सत्र 29 जनवरी 2018 से शुरु होगा और 9 फरवरी तक चलेगा. बजट का दूसरा भाग 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने इसकी जानकारी दी. माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट है.

0Shares

नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने के सरकार के नए प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े देशभर के करीब 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर रहे. लिहाजा प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों के ओपीडी ठप रहे वही लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी रही. 

डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह बिल पास हुआ तो मेडिकल के इतिहास में काला दिन है. इसकी वजह से इलाज महंगा होगा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. इस बिल के लागू होने से निजी मेडिकल कॉलेजों पर सरकार का शिकंजा मज़बूत होगा.

इंडियन मेडिकल काउंसिल को नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 के प्रावधानों से एतराज है. नए बिल के मुताबिक अब तक प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15% सीटों का फीस मैनेजमेंट तय करती थी. अब नए बिल के मुताबिक मैनेजमेंट को 60% सीटों का फीस तय करने का अधिकार होगा.

0Shares

नई दिल्ली: नये साल के मौके पर जश्‍न मनाने के लिए दिल्‍ली में इंडिया गेट पर करीब 1 लाख लोग इकट्ठे हो गये जिसकी वजह से खासा जाम लग गया. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि पार्किंग को लेकर दिक्कतें खड़ी हो गयीं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इस भारी अव्यवस्था के चलते पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि लोग इस रूट से न जाये ताकि परेशानी से बच सकें.

इस अव्यवस्था के चलते प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठने लगे हैं हालांकि प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस के करीब 50 जवान वहां तैनात किए गए हैं. भारी जाम को देखते हुए आईटीओ से मंडी हॉउस जाने वाली रोड को पुलिस ने बन्द कर दिया है.

कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, इंडिया गेट, आईटीओ, नई दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्तों में भारी जाम है. वहीं गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्रद्धालुओं के चलते आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग और जीपीओ पर भी काफी ट्रेफिेक है.

0Shares

New Delhi: लंबी बहस और संशोधन प्रस्ताव के बाद लोकसभा ने गुरुवार को ऐतिहासिक मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 को पास कर दिया. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी मेज थपथपाकर खुशी जाहिर की.

इससे पहले आज केंद्र सरकार ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. सरकार मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए इस बिल को लाई है. हालांकि RJD, BJD समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया. विपक्षी पार्टियों ने बिल में सजा के प्रावधान को गलत बताया है. लोकसभा में इस मुद्दे पर लंबी बहस हुई. आखिर में केंद्रीय मंत्री ने सदन में बिल पर उठाए गए सवालों पर जवाब दिया. इसके बाद संशोधन प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पर पेश किए गए सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस बिल के पास होने की घोषणा कर दी.

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर AIMIM प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी के पहले संशोधन प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस संशोधन प्रस्ताव के विरोध में 241 लोगों ने वोट किया, जबकि पक्ष में सिर्फ दो लोगों ने वोट डाला. इसके अलावा 4 लोग अनुपस्थित रहे. इसके अलावा दूसरा संशोधन प्रस्ताव भी खारिज हो गया. दूसरे संशोधन प्रस्ताव के विरोध में 242 लोगों ने वोट किया.

सदन में तीन तलाक बिल पर सवालों के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आया है. हम शरीयत में दखल देने के लिए तीन तलाक बिल बिल नहीं लाए हैं. पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर रोक है. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को मुस्लिम बहनें देख रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर मुस्लिम बेटियों और बहनों के अधिकारों के लिए हम सबको एक आवाज में बोलना चाहिए. आज मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है.

Photo: DD News  

0Shares

New Delhi: विजय रूपाणी ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने 61 वर्षीय रूपाणी को मुख्यमंत्री और नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा किया के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के नतीजों में भाजपा ने दोनों ही राज्यों में जीत हासिल की है.

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 99 सीटें जीती हैं जबकि बहुमत के लिए 92 सीटों की ही जरूरत है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं जिसमें 77 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. राज्य में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं.

वही हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. राज्‍य में बीजेपी अब तक 44 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस 19 सीटें जीत चुकी है और 2 अन्‍य पर आगे चल रही है. हालांकि पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष को अपनी विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा पर अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप जीत दर्ज की है.

 

0Shares

New Delhi: 130 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी की कमान अब राहुल गांधी के हाथों में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी हुई. कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष और उनकी माँ सोनिया गाँधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन का सर्टिफिकेट सौंपा.

नेहरू-गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने है. राहुल गांधी से पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष रही.

राहुल के ताजपोशी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

0Shares

मुंबई: लखनऊ के जितेश सिंह देव ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया. वह अब मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं फ‌र्स्ट रनर अप अभि खजूरिया और सेकेंड रनर अप पवन राव रहे. मिस्‍टर इंडिया के फाइनल में 17 प्रतिद्वंद्वी पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने विजेताओं को पुरस्‍कृत किया. बता दें जितेश सिंह देव लखनऊ के रहने वाले हैं और पेशे से एक्टर हैं.

खिताब जीतने के बाद देव ने कहा, मैंने कुछ भी सोचा नहीं था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था. विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है. जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं निशब्द हो गया… देव ने कहा, खिताब जीतने के साथ जिम्मेदारी बढ जाती है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ (मिस्टर वर्ल्ड) प्रतियोगिता कठिन होने जा रही है. आज मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं लेकिन कल से नई यात्रा शुरू होगी और मुझे कडी मेहनत करनी है.’ जितेश ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. जीतेश से जब पूछा गया कि वो किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर का नाम लिया. बता दें कि हाल ही में मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड 2017 को खिताब जीता है.

0Shares

नई दिल्ली: राहुल गांधी निर्विरोध रूप से कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. पार्टी में किसी ने भी अध्यक्ष पद पर राहुल के खिलाफ आवेदन नहीं दिया था. हालांकि राहुल 16 दिसंबर को औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.

राहुल गांधी के निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखा गया. वहां भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी. राहुल गांधी के पक्ष में कुल 89 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जांच में सभी नामांकन पत्रों को वैध पाया गया. अध्यक्ष पद के लिए केवल राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया था.

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह सेना ने आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए बारामूला और हंदवाड़ा में कुल 5 आतंकियों को मार गिराया है. वही बारामूला से एक आतंकी को जिदा भी पकड़ा है. सेना और CRPF की ओर से चलाये गए ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली.

एनकाउंटर आधी रात शुरू हुआ था. अब गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP एसपी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि हंदवाड़ा में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. रात में कड़कड़ाती ठंड में सभी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

घाटी में आतंकियों को ख़त्म करने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 200 से अधिक आतंकियों को मारा जा चुका है.

0Shares

New Delhi: दिल्ली और NCR में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. रात लगभग 8.50 में भूकंप के काफी तेज़ झटके महसूस किये गए. इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग था. 

इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमांचल में भूकंप के झटके महसूस किये गए. उतराखंड के देहरादून, उतरकाशी, रुद्रप्रयाग में तेज़ झटके महसूस किये गए है. फिलहाल नुकसान की खबर नहीं है.   

0Shares