New Delhi: दिल्ली और NCR में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. रात लगभग 8.50 में भूकंप के काफी तेज़ झटके महसूस किये गए. इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग था. 

इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमांचल में भूकंप के झटके महसूस किये गए. उतराखंड के देहरादून, उतरकाशी, रुद्रप्रयाग में तेज़ झटके महसूस किये गए है. फिलहाल नुकसान की खबर नहीं है.   

0Shares

New Delhi: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा. नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राहुल गांधी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं भरा है. एक से ज्यादा नामांकन होने पर ही चुनाव होगा. कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के समर्थन में 89 नामांकन भरे गए हैं. राहुल गांधी के समर्थन में कुल 890 प्रस्तावक हैं.

 

लगभग दो दशक बाद कांग्रेस पार्टी को उसका नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा. मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 से पार्टी की कमान संभाल रही हैं.

0Shares

New Delhi: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में भाजपा को सफलता हासिल हुई है. पार्टी ने महापौर की 16 सीटों में से 14 को अपने पक्ष में कर लिया जबकि अलीगढ़ और मेरठ सीटें बीएसपी के खाते में गयी.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट

16 नगर निगम के मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट:
1. आगरा: नवीन जैन (BJP) ने दिगंबर सिंह धाकड़े (BSP) को हराया
2. कानपुर नगर:प्रमिला पांडेय (BJP) ने वंदना मिश्रा (CONG) को हराया
3. झांसी:रामतीर्थ सिंघल (BJP) ने बृजेंद्र कुमार व्यास (BSP) को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया
4. वाराणसी: मृदुला जयसवाल (BJP) ने शालिनी यादव (कांग्रेस)को हराया
5. इलाहाबाद: अभिलाषा गुप्ता नंदी (BJP) ने विनोद दुबे (SP) को हराया
6. गोरखपुर: सीताराम जायसवाल (BJP) ने राहुल गुप्ता (SP) को 75823 वोटों को हराया है
7. लखनऊ: संयुक्ता भाटिया (BJP) ने मीरा वर्धन (SP) ने हराया
8. मथुरा: वृंदावन: डॉ मुकेश आर्य (BJP) ने मोहन सिंह (CONG) को 22,125 वोटों से हराया
9. फिरोजाबाद: नूतन राठौर (BJP) ने AIMIM मशरूम फातिमा को 42392 वोटों से हराया
10 गाजियाबाद: आशा शर्मा बीजेपी ने डॉली शर्मा (CONG) को हराया….) 2ND के लिए बीएसपी के साथ विवाद है)
11. सहारनपुर: संजीव वालिया (BJP) ने फजलुर्र रहमान (BSP) को करीब 1900 वोटों से हराया
12. मेरठ: बीएसपी की सुनीता वर्मा ने कान्ता कर्दम (BJP) को हराया
13. बरेली: उमेश गौतम (BJP) ने आईएस तोमर (SP ) को लगभग 12500 वोटों से हराया
14. मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल (BJP) ने रिजवान कुरैशी (CONG) को 21555 वोटों से हराया
15. अलीगढ़: फुरकान (BSP) ने राजीव अग्रवाल (BJP) को 11990 वोटों से हराया
16. अयोध्या:फैजाबाद, ऋषिकेश उपाध्याय (BJP) ने गुलशन बिन्दु (SP) को 3595 वोटों से हराया

0Shares

गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है. पार्टियां अपने स्तर पर वोटरों को गोलबंद करने में जुटी है.

बड़ोदरा जिले के सयाजीगंज विधानसभा के प्रत्याशी जितेन्द्र भाई सुखाड़िया के साथ किसान मोर्चा के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने सभा की. सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि आज राहुल गांधी ने अपने परनाना के कथन को चरितार्थ कर दिया जब उन्होने कहा था कि मैं दुर्भाग्य से हिन्दू हूं, स्वभाव से इसाई हूं जबकि कर्म से मुसलमान हूं. ज्ञातव्य हो कि आज राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर दर्शन करने गये थे जहां उन्होनें गैर हिन्दू वाले रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए हैं.

वही सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि कांग्रेस 1985 के बाद से ही कोई चुनाव नहीं जीत सकी है और न ही भविष्य में जीतने जा रही है. भाजपा के विरोधी कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो हास्यास्पद है.

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह, राष्ट्रीय मंत्री शंभु कुमार, एस. एस. ग्रेवाल, सुंदर चौधरी, सतीश पटेल, डी.डी. चूड़ास्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में रविवार को अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. जिले में पहली बार भिखारियों ने जुलूस निकाला और केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया. जुलूस के साथ चल रहे एक गाड़ी पर लगी माईक से अपनी मांगों के बारे में भी बताया.

जुलूस में शामिल करीब एक दर्जन भिखारियों ने बाजार में अघोषित रूप से सिक्कों के चलन को बंद करने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से ही बाजार में दुकानदारों ने सिक्का लेना बंद कर दिया है. इससे भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है.

इन लोगों ने कहा कि सरकार को भीख में नोट नहीं मिलते. उन्हें सिक्के ही मिलते हैं. बाजार में दुकानदार सिक्का लेकर सामान देने से मना कर देते हैं. ऐसे में उनके लिए विकट समस्या है. दिन भर घूम-घूमकर भीख मांगते हैं और जो पैसे मिलते हैं, उससे वह खाने-पीने का कोई सामान भी नहीं खरीद पाते. नहीं सकते. इन लोगों ने कहा कि भिखारियों को इस समस्या से निजात दिलाना सरकार की जिम्मेवारी है.

0Shares

Patna: गोवा से पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच उत्तरप्रदेेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जो बिहार के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं तकरीबन अभी तक 9 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह 4.28 पर मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गयी जिसमे कई कोच प्रभावित हुये है.

हेल्पलाइन नंबर
इलाहाबाद- 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मिर्जापुर- 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार- 05443-1072, 05443-222487,222137,290049

0Shares

New Delhi: भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से पहली बार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया. इस परीक्षण से आसमान में देश की युद्धक क्षमता को बढ़ावा मिलेगा.

ब्रह्मोस मिसाइल करीब 290 किलोमीटर की दूरी तय मार कर सकती है. इस मिसाइल को जमीन, समुद्र और वायु से छोड़े जाने वाली दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बताया गया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लड़ाकू विमान से छोड़ी गई मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य को भेदा. इस मिसाइल को जमीन और समुद्र से छोड़े जाने वाले संस्करणों को पहले ही सशस्त्र सेना में शामिल किया जा चुका है. मिसाइल की गति 2.8 मैक है. यानी यह ध्वनि की रफ्तार से 2.8 गुना तेज गति से लक्ष्य भेदती है.किया जा रहा है.

0Shares

New Delhi: जातिगत आरक्षण लागू करने के विरोध में सवर्ण आन्दोलन संघर्ष समिति के द्वारा दिल्ली के इण्डिया गेट पर आरक्षण विरोधी महामोर्चा मार्च किया जायगा.

राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार और भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली में इंडिया गेट पर आउटसोर्सिंग के खिलाफ हम आवाज उठाएगे. आरक्षण भ्रष्टाचार की जननी है, ये किसी आतंकवाद से कम नही है, जातिगत आरक्षण देश की प्रतिभा का हत्यारा है.

0Shares

भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2017 का ग्रैंड फिनाले चीन में आयोजित किया गया था. इसमें 118 प्रतिभागी शामिल थे.

इस प्रतियोगिता में पहली रनर-अप मिस इंग्लैंड स्टेफ्नी हिल रहीं, जबकि मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर-अप पर के तौर पर संतोष करना पड़ा. इन दोनों के साथ मानुषी का नजदीकी मुकाबला था, लेकिन अंत में बाजी मानुषी मार ले गयीं. डॉक्टर पैरेंट्स के घर की बेटी मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन से पढ़ाई की है.

मानुषी से पहले, वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब अपने नाम किया था. 1966 में रीता फारिया पहली भारतीय मिस वर्ल्ड बनी थीं. उनसे पहले तक किसी भी एशियाई महिला को मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं मिला था. इसके बाद वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने इतिहास रचा और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. ऐश्वर्या के बाद वर्ष 1997 में डायना हेडन मिस वर्ल्ड बनीं.

बताते चलें कि हरियाणा के जाट परिवार से ताल्लुक रखनेवाली मानुषी 20 साल की हैं. छिल्लर मेडिकल की छात्रा हैं. मानुषी, पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं.

 

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग से जनता दल युनाइटेड (जदयू) के बागी नेता शरद यादव को बड़ा झटका लगा है. आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को असली पार्टी माना है. इसके साथ ही आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न् ‘तीर’ का प्रयोग करने की इजाजत भी दी है.

चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिवादी समूह को विधायिका इकाई और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में भारी बहुमत हासिल है जोकि पार्टी की संगठनात्मक इकाई का उच्चतम स्तर है.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव चिह्न आदेश के पैराग्राफ 15 के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह को जनता दल युनाइटेड की मान्यता दी जाती है. आयोग के अनुसार इस तरह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर चुनाव चिह्न् ‘तीर’ के निशान का प्रयोग करने की इजाजत दी जाती है.

मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ जुलाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी में अलग गुट बना लिया था.

0Shares

New Delhi: वैष्णों देवी दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक अहम आदेश जारी किया है. एनजीटी ने कहा है कि अब एक बार में 50 हजार से ज्यादा लोगों को ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा. यह आदेश सोमवार से ही लागू कर दिया जाएगा.

एनजीटी ने कहा है कि अगर 50 हजार से ज्यादा लोगों होते हैं तो उन्हें अर्द्धकुंवारी या फिर कटरा पर ही रोक दिया जाएगा. मां वैष्णों देवी के दरबार में 50 हजार लोगों की ही क्षमता है और इससे अधिक लोगों को वहां जाने की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है.

इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है. हालांकि कंस्ट्रक्शन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है.

0Shares

New Delhi: मध्य प्रदेश विधानसभा के चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने रिकॉर्ड 14135 वोटों से जीत दर्ज कर भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है. उपचुनाव में भाजपा की हार चिंता का सबब बन सकती है.

उपचुनाव के चुनाव प्रचार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया था.

इससे पहले पंजाब की लोकसभा सीट गुरदासपुर पर भी कांग्रेस ने परचम लहराया था. विनोद खन्ना की मौत के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को तकरीबन एक लाख 93 हजार मतों के भारी-भरकम अंतर से जीत हासिल की थी. इस जीत के मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं क्योंकि गुरदासपुर सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को पंजाब में पहले ही करारी हार का सामना करना पड़ा था.

0Shares