Chhapra: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी के बीच गटबंधन टूट गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. बीजेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है. बीजेपी की ओर से राज्यपाल शासन की मांग की गई है.

बीजेपी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वही पीडीपी ने शाम चार बजे बैठक बुलाई है. BJP कोटे के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1 मार्च 2015 को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया था. 7 जनवरी 2016 को इनके निधन के बाद राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया. उसके बाद कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार हो गई. ढाई महीने के बाद 4 अप्रैल 2016 को महबूबा मुफ्ती पहली महिला मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर की बनीं. जबकि उपमुख्यमंत्री बीजेपी के विधायक निर्मल सिंह को बनाया गया.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 87 सीटों में से पीडीपी ने 28 जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. 

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद. चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला. बाजार रातभर गुलजार रहे. ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा. बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

0Shares

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सोमवार दोपहर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

उनके AIIMS में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उन्हें देखने और हालचाल जानने के लिए नेताओं के पहुँचाने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे. राहुल गाँधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं एम्स पहुंचे और उनका हाल जाना. प्रधानमंत्री 50 मिनट तक रुकने के बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब एम्स से निकल गए.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी एम्स पहुंचे.

सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूरिन ठीक से पास नहीं होने की समस्या है. यूरिन जिस क्वांटिटी में पास होना चाहिए, उतना नहीं हो रहा है. अब आज रात वाजपेयी एम्स में ही रहेंगे. कल सुबह 9 बजे डॉक्टर मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे. इस बीच एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

0Shares

लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास रोडवेज़ की बस ने 7 लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि इनमें से 6 छात्र थे जबकि एक टीचर था. इनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी खराब होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से इन्हें कुचल दिया. सभी लोग संत कबीर नगर के बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. बता दें कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने प्रभा देवी विद्यालय, संत कबीर नगर के 6 बी.टी.सी. छात्रों तथा एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय वैज्ञानिकों ने नई उपलब्धि साहिल की है. अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने नए ग्रह की खोज की है. उन्होंने कहा है कि ये ग्रह पृथ्वी से 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. वैज्ञानिकों ने सुपर-नेप्च्यून के आकार के ग्रह की खोज की है.

प्रोफेशर अभिजीत चक्रबर्ती के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने ये उपलब्धि हासिल की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि नए ग्रह पर 600 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. नए ग्रह का खोज महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सुपर नेप्च्यून को समझने में मदद मिल सकती है. नए ग्रह का द्रव्यमान धरती से 27 गुना अधिक है. यह ग्रह सूर्य जैसे ही एक तारे के पास है. इस प्लानेट की खोज पीआरएल के एडवांस रेडिकल वेलोसिटी अबु-स्काई सर्च तकनीक के जरिए की गई.

0Shares

  • जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो
  • स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो

नई दिल्ली: भारतीय रेल पर रिजर्व कोच में लिमिट से ज्यादा लगेज लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने वाली है. रेलवे इसके लिए देशभर के सभी रेल मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रहा है. इसके तहत उन मुसाफिरों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो ट्रेन के रिजर्व कोच में निर्धारित वजन से अधिक सामान लेकर जाते हैं.

फिलहाल श्रेणीवार सामान ले जाने की सीमा फ़र्स्ट एसी में 70 किलो है जबकि अधिकतम छूट 15 किलो है. जबकि सेकंड एसी में ये छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है. इसके अलावा थर्ड एसी में मुफ्त सीमा 40 किलो ले जाने की है, जबकि अधिकतम छूट 10 किलो है.

इसके अलावा स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो है और अधिकतम छूट यहां 10 किलो है. वहीं, जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम सामान ले जाने की छूट 10 किलो है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान यात्री बुक कराकर ले जाएं और यदि गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.

0Shares

  • दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे
  • वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है. जानकारी के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है.

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है.

वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 हो गया है. बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपये, मुंबई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये के रेट से एलपीजी मिल रही थी.

0Shares

  • बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई
  • 10 राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव

नई दिल्ली: देश के 10 राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए. इन उपचुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई, जबकि कई जगह हार का सामना करना पड़ा.

बहुचर्चित उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ी जीत हासिल की है. तबस्सुम को 481182 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 436564 वोट मिले हैं. तबस्सुम ने 44618 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. रालोद उम्मीदवार तबस्सुम को सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष का समर्थन प्राप्त था.

महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े ने जीत दर्ज की है. मधुकर को 442213 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 384116 वोट मि‍ले हैं. एनसीपी ने 48097 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला अपनी ही साथी शिवसेना से था. यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने करीब 29 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की. शिवसेना ने भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को अपना उम्मीदवार बनाया था.

नागालैंड सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित NDPP के उम्‍मीदवार तोखेहो येपथेमी ने जीत दर्ज की. तोखेहो येपथेमी को 594205 वोट मिले, कांग्रेस समर्थ‍ित NPF के उम्‍मीदवार सी अपोक जमीर को 420459 वोट मिले हैं. तोखेहो येपथेमी ने 173746 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार नईमुल हसन ने बीजेपी उम्मीदवार अवनि सिंह को 6211 मतों से मात दी है. जबकि ये सीट बीजेपी की सबसे मजबूत सीट मानी जाती थी, वहीं, सपा का इस सीट पर पहली बार खाता खुला है.

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने बड़ी जीत हासिल की है. शाहनवाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के मुर्शीद आलम को 41,224 मतों के अंतर से हराया. शाहनवाज को 81,240 जबकि मुर्शीद को 40,016 मत हासिल हुए.

उत्तराखंड के थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम को मात दी.

केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार एस चेरियां ने 20956 वोटों से जीत दर्ज की. यहां CPM को 67303 वोट, कांग्रेस को 46347 वोट और BJP को 35270 वोट मिले.

झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने एजेएसयू के सुदेश महतो को मात दी.

पंजाब की शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने बाजी मारी. कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ को 38802 वोटों से हराया.

पश्चिम बंगाल के महेश्तला विधानसभा सीट पर TMC ने 62896 वोटों से जीत दर्ज की. यहां TMC को 104818 वोट, बीजेपी को 41993 वोट और सीपीएम को 30316 वोट मिले. टीएमसी के दुलाल दास ने बीजेपी के सुजीत घोष को मात दी.

मेघालय के अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की. मियानी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन को मात दी.

झारखंड के गोमिया विधानसभा क्षेत्र पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ी जीत दर्ज की है. गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

कर्नाटक के राजराजेश्वरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना ने 25,492 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस को 108064, बीजेपी को 82572 और जेडीएस को 60360 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा को मात दी है.

वहीं महाराष्ट्र की पलूस-कडेगाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम ने निर्विरोध जीत हासिल किया.

 

0Shares

नई द‍िल्‍ली: CBSE ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे. इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. इस बार 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं

गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझ‍िम अगरवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्षमी ने टॉप किया है. 

स्‍टूडेंट Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर रिजल्‍ट देख सकते हैं.

0Shares

83.1 फीसदी बच्चे हुए पास

बेटियों का रहा बोलबाला 

नोएडा की मेघना हुई टॉप  

नई दिल्ली: CBSE ने बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. उन्हें 99.9 फीसदी मार्क्स मिले हैं. इस बार CBSE 12th Result 2018 का पास परसेंटेज 83.1 फीसदी रहा. ये नतीजे पिछले साल से 1 फीसदी ज्यादा रहे. वहीं गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं.

यहाँ देखे परिणाम:

रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की शनिवार को की गई. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा.

0Shares

जम्मू : अत्यधिक गर्मी के कारण बुधवार को माता वैष्णों देवी के समीप जंगलो में आग लग गयी. आग लगने के कारण तत्काल प्रभाव से वैष्णों देवी के दर्शन की यात्रा को रोक दिया गया है. वही दमकल विभाग और सेना के द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे है.

स्थानीय लोगो के अनुसार तेज गर्मी के कारण आग ने कुछ ही देर में त्रिकुटा के जंगलों के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. यह आग भवन के नजदीक बताई जा रही है. आग के कारण हजारों श्रद्धालु यात्रा के बीच में ही फंस गए हैं.

जंगलो में लगी आग को हेलीकॉप्टरों की मदद से बुझाने की कवायद की जा रही है.आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. वायुसेना के अलावा एनडीआरएफ, दमकल विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है.

देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.उधर माता के भवन की ओर जाने वाले बैट्री-रिक्शाओं पर रोक लगा दी है. इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी आगे की यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है.

यह पहला मौका नहीं है जब त्रिकुटा के जंगलों में आग लगी है. हर साल गर्मियों में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

आग बुझाने के लिए 4000 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. पिछले एक हफ्ते से यहां के जंगलों में आग लगी हुई है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जंगल भी दहक रहे हैं. पहाड़ों के चारों ओर धुआं घिर गया है. आग लगने से श्रीनगर का तापमान 38 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी कई और दिनों तक मौसम शुष्क और गर्मी का प्रकोप रहेगा. मौसम गर्म होने के कारण आग लगातार फैलती जा रही है. हालांकि आग से अभीतक से किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं.

0Shares

  • 12 घण्टे की देरी होने और कनेक्टिंग विमान छूटने पर 20हज़ार मुआवजा
  • विमान में चढ़ने से रोकने पर 5000 की राशि
  • 30 दिनों के अंदर लोगों से मांगा गया सुझाव

नई दिल्ली: घरेलू उड़ान में चार घण्टे से ज्यादा देरी होने पर यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा. साथ ही टिकट बुक कराने के 24 घण्टे के भीतर रदद् करने पर कोई शुल्क नहीं कटेगा. मंगलवार को नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इस संबंध में मसौदा प्रस्ताव पेश किया. इसके लिए लोगों से 30 दिनों के अंदर सुझाव भी मांगे गए हैं.

अगर यह नए नियम लागू हुए तो घरेलू विमान यात्रियों के लिए बड़ी सौगात हो सकती है. इसके अनुसार, हवाई टिकट बुक कराने के 24 घण्टे के अंदर नाम और यात्रा की तारीख भी बदलना मुमकिम हो सकता है. साथ ही इसके अंतर्गत विमान के उड़ान भरने में देरी होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का भी प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें 12 घण्टे की देरी होने पर कनेक्टिंग उड़ान छूटने पर विमान कम्पनी यात्री को 20 हज़ार रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. चार घण्टे से 12 घण्टे की देरी होने पर यह राशि 10 हज़ार रुपये की होगी. साथ ही साथ अगर की यात्री को विमान में चढ़ने से रोका गया तो 5000 रुपए मुआवजा देना होगा.

साथ ही साथ एयरलाइन को 24 घन्टे का ‘लॉक इन’ विकल्प देगी. जिसमें टिकट बिना किसी शुल्क का रदद् हो सकता है.
यह सुविधा उन टिकटों पर नहीं होगी जिनके आधार ओर 4 दिन के भीतर उड़ान भरना हो.

0Shares