New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार उस नेता से माफी मांग रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मांफी मांगी है. केजरीवाल इसके पहले बिक्रिम सिंह मजीठिया, नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से मांफी मांग चुके है.

मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी ने भी लिखित में अरुण जेटली को माफीनामा भेजा है. अरुण जेटली उन्हें माफ करेंगे या नहीं ये अभी देखना होगा. हालांकि, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल केजरीवाल को माफ कर चुके हैं और मानहानि केस वापस ले चुके हैं.

0Shares

New Delhi: सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में 13 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को स्थानीय नागरिकों का विरोध भी झेलना पड़ा. इस ऑपरेशन के दौरान चार नागरिकों की मौत हो गयी. वही तीन जवान भी शहीद हुए हैं. एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है.

शोपियां में एनकाउंटर के बाद घाटी में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. शोपियां समेत दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी माहौल संवेदनशील हो गया है.

0Shares

New Delhi: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में मिले अपने वेतन और भत्ते को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है.

तेंदुलकर का राज्यसभा का कार्यकाल हाल में पूरा हुआ था. तेंदुलकर ने पिछले छह वर्षों में वेतन और अन्य मासिक भत्ते में मिले लगभग 90 लाख रुपये दान कर दिए है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है. यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा.’

0Shares

नई दिल्ली: एक अप्रैल यानी आज से देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. इस नए वित्त वर्ष 2018-19 के साथ ही सरकार की ओर से किए गए बजट के प्रस्ताव प्रावधान भी लागू हो गए. ऐसे में सरकार ने बजट में जिन चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया था, वे सभी चीजें भी सस्ती हो गई है.

रेलवे टिकट- सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटा दिया है, जिसकी वजह से यह अब सस्ती हो गई.

सौलर बैटरी- सरकार ने सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है. इस तरह आपको यह सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी भी सस्ती मिलेंगी.

सुनने की मशीन- इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे कान की मशीन और लीनियर मोशन गाइड, देश में तैयार होने वाले हीरे, टाइल्स, माइक्रो एटीएम, फिंगर स्कैनर, आइरिस स्कैनर समेत अन्य चीजों की कीमतों में भी कमी आ गई है.

एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)-एलएनजी 1 अप्रैल से 2.5 फीसदी सस्ता हो गया.

पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, आरओ, मोबाइल चार्जर, देश में तैयार हीरे, टाइल्‍स, तैयार लेदर प्रॉडक्‍ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम भी सस्‍ते हो गई है.

ये हुआ महंगा.

1 अप्रैल से मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी बढ़ाई गई है और एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगेगी.सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई है

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की अनुमति से 350 रुपए का सिक्का जारी किया जायेगा. सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेगी.

इस सिक्के की परिधि 44 मिलीमीटर होगी. इस सिक्को को बनाने में 50 फीसदी क्वाटर्नरी एलॉय- सिल्वर, 40 पर्सेंट कॉपर, 5 पर्सेंट निकेल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिक्के सीमित संख्या में ही जारी किए जाएंगे.

आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ बना होगा और नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. बाएं हिस्से पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ लिखा होगा, जबकि दाईं तरफ अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा. अशोक स्तंभ के नीचे रुपये का सिंबल दर्ज होगा और 350 लिखा होगा.’ सिक्के के दाएं और बाएं बाहर की पट्टी पर एक तरफ साल 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों को फसल के बेहतर दाम और सशक्त लोकपाल के मुद्दे पर अनशन कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया है. अण्णा के मंच से गुरुवार शाम कहा कि उनकी मांगे मान ली गईं हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामलीला मैदान पहुंचकर अन्ना का अनशन तु़ड़वाया. इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अन्ना के मंच पर पहुंचकर पीएमओ की चिट्ठी पढ़ीं. अण्णा के अनशन का आज सातवां दिन था.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि लागत मूल्य स्वतंत्र हो इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लागत पर 50 % मूल्य मुनाफा किसान को दिया जाएगा. गौरतलब है कि अण्णा हजारे 23 मार्च से सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर रामलीला मैदान पर अनशन पर बैठे थे.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने संचार उपग्रह जीसैट 6-A को सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया है. इसरो के GSLV-F08 मिशन के ज़रिए इस सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. यह उपग्रह मल्टी-बीम कवरेज सुविधा के जरिए भारत को मोबाइल संचार उपलब्ध कराएगा.

इसरो द्वारा लॉन्च किया गया यह सैटेलाइट एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी कैटेगरी में दूसरा है. भारत इससे पहले जीसैट-6 लॉन्‍च कर चुका है. गुरुवार को लॉन्च हुआ यह नया उपग्रह, अगस्‍त 2015 से धरती की कक्षा में चक्‍कर लगा रहे GSAT-6 को सपोर्ट देने के लिए भेजा गया है. इस नए सैटेलाइट में ज्‍यादा ताकतवर कम्‍यूनीकेशन पैनल्‍स और डिवाससेस लगाई गई हैं. इस सैटेलाइट में लगा 6 मीटर का कॉम्‍पैक्‍ट एंटीना धरती पर कहीं से भी सैटेलाइट कॉलिंग को आसान बना देगा.

0Shares

नई दिल्ली: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक मामले ने हर किसी को चौंका दिया है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है.

गुरुवार सुबह राहुल ने ट्वीट किया कि डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक. हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’. राहुल ने अपने ट्वीट के साथ ‘बस एक साल और’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद सीबीएसई ने इस दोबारा करवाने की बात कही है. साथ ही जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

0Shares

New Delhi: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए आज दिल्ली पहुंचे. लालू यादव का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा था, लेकिन मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया है. लालू को रांची से ट्रेन के जरिए दिल्ली लाया गया.

लालू चारा घोटाले में सजायाफ्ता है. उनकी तबीयत बीते दिनों बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें डायबिटीज, हाइपर टेंशन और हृदय संबंधित बीमारी है. लालू प्रसाद का ईलाज एम्स में चलेगा.

लालू चारा घोटाले में सजा पाने के बाद इन दिनों बिरसा मुंडा कारागार में कैद हैं, लेकिन अचानक शुगर लवेल बढ़ने और ह्रदय रोग की वजह से उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था.

 

File Photo

0Shares

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमतें जहां 70 पैसे तक बढ़ गई हैं. वहीं, डीजल भी करीब एक रुपए महंगा हो गया है. खास बात यह है कि जनवरी के बाद मार्च अंत में एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपए/लीटर के पार निकल गया है. वहीं, डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल करीब 68 रुपए/लीटर के पास है. सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल के मुताबिक, पेट्रोल में तेजी आगे भी जारी रह सकती है. क्रूड में नरमी के बाद ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिलेगी.

पेट्रोल की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में मुंबई में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है. 21 मार्च को मुंबई में पेट्रोल के दाम 80.07 रुपए/लीटर थे. वहीं, 28 मार्च को ये कीमतें 80.77 पर पहुंच चुकी हैं. मतलब यह कि एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम 70 पैसे बढ़ गए. वहीं, डी़जल की बात करें तो 21 मार्च को मुंबई में इसका दाम 66.88 रुपए/लीटर पर था. लेकिन, 28 मार्च को यह 67.91 रुपए/लीटर पहुंच गया. मतलब यह कि एक हफ्ते में डीजल के दाम में 1 रुपए 3 पैसे बढ़ चुके हैं.

0Shares

नई दिल्ली: मंगलवार को देश के चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य में 12 मई को मतदानन होगा. राज्य में 225 विधाननासभा सीटें हैं, जिनमें से 224 पर ही चुनाव होगा.

चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया है कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. वहीँ 15 मई को मतगणना की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे. राज्य में 224 सीटों पर चुनाव का आगाज हो गया है.

0Shares

New Delhi: उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से एक 50 हजार के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. सोमवार की आधी रात के करीब 11.30 बजे नोएडा के सेक्टर 20 में शातिर नक्सली सुधीर भगत को गिरफ्तार किया गया. सुधीर भगत बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सुधीर भगत एक नक्सली कमांडर रह चुका है.

पुलिस के मुताबिक, सुधीर भगत फर्जी पहचान पत्र के जरिए हरौला के मकान में साल 2015 से किराए पर रह रहा था. सुधीर भगत गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था. सुधीर भगत पर बिहार में कई हत्याएं की हैं साथ ही उस पर कई नरसंहार में शामिल होने के आरोप भी हैं.

0Shares