83.1 फीसदी बच्चे हुए पास
बेटियों का रहा बोलबाला
नोएडा की मेघना हुई टॉप
नई दिल्ली: CBSE ने बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. उन्हें 99.9 फीसदी मार्क्स मिले हैं. इस बार CBSE 12th Result 2018 का पास परसेंटेज 83.1 फीसदी रहा. ये नतीजे पिछले साल से 1 फीसदी ज्यादा रहे. वहीं गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं.
यहाँ देखे परिणाम:
रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की शनिवार को की गई. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा.