नई दिल्ली: राज्यसभा में उप सभापति के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. सभापति वैंकेया नायडू ने सोमवार को जानकारी दी कि उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा. इसके लिए आठ अगस्त दोपहर 12 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश उम्मीदवार होंगे. हरवंश बिहार के जाने माने पत्रकार रहे हैं. विपक्ष की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बनी है.

उप सभापति का चुनाव एक बार फिर विपक्षी एकता और पक्ष की ताकत की परीक्षण है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि टीएमसी से कोई एक उम्मीदवार हो सकता है, जिस पर पूरा विपक्ष राजी होगा. लेकिन टीएमसी ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. वहीं चर्चा है कि टीएमसी की ओर मना करने के बाद उम्मीदवारी शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिल सकती है.

0Shares

New Delhi: जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में आयोजित कैन्डल मार्च में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. जिनमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेता शामिल थे.

सभी ने मुजफ्फरपुर कांड को मानवता के लिए शर्मनाक बताया तथा राज्य सरकार पर सवाल भी उठाए गए. कैंडल मार्च में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, शरद यादव, डी राजा, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सहित अन्य नेता शामिल हुए.

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के संबंध में 123वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया है. सरकार की तरफ से बिल में कुछ संशोधन किए गए हैं, जिसमें आयोग में महिला सदस्य को भी शामिल किया गया है. साथ ही राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप को लेकर विपक्ष की शंका भी दूर करने की कोशिश की गई है.

बता दें कि इस विधेयक को लेकर सरकार की तब किरकिरी हो गई थी जब पिछले वर्ष राज्य सभा में इस बिल पर विपक्ष का संशोधन पास हो गया था. लिहाजा सरकार की तरफ से बिल में कुछ संशोधन कर दोबारा पेश करना पड़ा.

केंद्रीय सामिजक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि एएमयू और जामिया में पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म कर पिछली सरकार ने उसे अल्पसंख्यक दर्जा दिया. लेकिन हमारी सरकार इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC/ST और ओबीसी आरक्षण लेकर आने की पूरी कोशिश कर रही है.

0Shares

New Delhi: शुक्रवार को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगा. लोगों ने बड़े उत्सुकता के साथ इस पूर्ण चंद्रग्रहण को देखा. पूर्ण चंद्रग्रहण पर आकर्षक नजारा देखने के लिए कई तरह के इंतजाम किये गये थे.

चंद्रग्रहण देर रात 11.53 बजे शुरू हुआ. कई शहरों में 11.54 के बाद ग्रहण नंगी आंखों से धीरे-धीरे देखने को मिला. चंद्रग्रहण को देखने के लिए लोग अपनी घरों के छत पर नजर आए और यहां कई घंटे बीता दिया. सभी लोगों में इस चंद्रग्रहण को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा था. ग्रहण शनिवार प्रात: तीन बजकर 49 मिनट तक रहा.

चंद्रग्रहण से चाँद धीरे-धीरे लाल हो गया. एक समय ऐसा आया जब चांद पूरी तरह से गायब हो गया. इस नज़ारे को लोगों ने देखा.

Photo: NASA  

0Shares

Chhapra: शहर में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. शुक्रवार को इस अवसर पर सुबह से ही शहर के पार्वती आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर आश्रम परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया था.

परसा में गायत्री यज्ञ का हुआ आयोजन

स्थानीय बजार स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक अखण्ड जाप एवं गायत्री यज्ञ का विधि विधान और मंत्रोचरन के साथ पूजा अर्चना किया गया.

पूजा अर्चना के उपरांत उपस्थित सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने गुरु पूजन किया. कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य राज किशोर राय, सतेन्द्र कुमार राय, बाके बिहारी सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र राय, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार ने कुल 88 उत्पादों पर लगने वाले GST में कटौती की है. GST की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी. यही कारण है कि शुक्रवार से फुटवियर, सैनिटरी नैपकिन, रेफ्रिजरेटर सहित कुल 88 चीजें सस्ती हो जाएंगी.

पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में 28 प्रतिशत के सबसे ऊंचे कर स्लैब से कई उत्पादों को हटाया था और उन्हें 18 प्रतिशत कर स्लैब में डाला गया था.

इसके तहत छोटी स्क्रीन वाला टीवी, स्टोरेज वॉटर हीटर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, पेंट पर आज से 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इन उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू थी. सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. पहले इसपर 12 प्रतिशत कर लागू था.

ये चीजें हो गईं सस्ती

पेंट, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर, 25 इंच तक की टीवी सेट आदि एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है. 1000 रुपये से कम मूल्य के जूते पर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत जीएसटी किया गया है. परफ्यूम, टॉयलेट स्‍प्रे आदि उत्‍पाद पर भी 10 फीसदी कम जीएसटी लगेगा. जीलिथियम ऑयन बैटरी, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्‍सर, स्‍टोरेज वाटर हीटर पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. हेड ड्रायर, हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वाटर कूलर, मिल्‍क कूलर, आइसक्रीम कूलर पर भी जीएसटी 10 फीसदी घटा दिया गया है.

इसके अलावा, आयातित यूरिया पर 5% की कटौती की गई है. वॉशिंग मशीन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. वहीं हैंडबैग, ज्वेलरी बॉक्स, पेटिंग के लकड़ी के बॉक्स, हाथ से बने लैंप से जीएसटी घटाकर 12% कर दिया गया है.

इन उत्पादों पर नही लगेगा जीएसटी

लकड़ी की मूर्तियां, मूर्ति-पत्थर, संगमरमर, राखी जैसे उत्पादों को जीएसटी से बाहर रखा गया है.

0Shares

New Delhi : रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेल ने एक नई सुविधा का ऐलान किया है. इसके तहत ट्रेनों की स्थिति व्हाट्सप्प पर पता की जा सकेगी. साथ ही ट्रेनों के लाइव स्टेटस को व्हाट्सप्प पर 10 सेकंड में जाना जा सकेगा. इसके लिए जल्द ही रेलवे एक व्हाट्सप्प नंबर जारी करेगा. उस नंबर को सेव करके आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस सेकेंडों में आसानी से जान सकते हैं. इस व्हाट्सप्प नंबर से आपको किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस सुविधा के आने से ट्रेनों की स्थिति जानने में यात्रियों को आसानी होगी.

Irctc-iPay: बीते कुछ दिनों से रेलवे ने यात्री सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया है. इसमें एक और सुविधा जुड़ी है- IRCTC-iPay. इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुक और कैंसिल कराना और भी आसान हो जाएगा. इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, वॉलेट और यूपीआई पेमेंट स्वीकार किए जाएंगे. इससे फायदा यह होगा कि अगर आप ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको इंस्टेंट रिफंड मिल जायेगा. इससे पहले रिफंड आने में हफ्ते से 15 दिन लगते थे.

मधुबनी पेंटिंग:

इसके अलावा रेलवे ट्रेनों को रीवैम्प करने का कार्य कर रही है. जिसमें राजधानी शताब्दी, दुरंतों जैसी ट्रेनों के डब्बो को मधुबनी पेंटिंग से पेंट कराया जा रहा है. साथ ही साथ ट्रेनों में बायो टॉयलेट भी लगाए जा रहे है.

0Shares

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में विपक्ष के 126 के मुकाबले मोदी सरकार को 325 वोट मिले. बारह घंटो तक चले संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्वास हासिल कर लिया. लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है.

मोदी ने कहा, ‘अहंकार ही कहता है कि हम खड़े होंगे तो प्रधानमंत्री 15 मिनट तक खड़े नहीं हो पाएंगे. मैं खड़ा भी हूं और चार साल जो काम किए हैं, उस पर अड़ा भी हूं.’उन्होंने सुबह राहुल गांधी द्वारा अपने पास आकर गले मिलने के घटनाक्रम का जिक्र किया और कहा, ‘उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ. मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ लेकिन उन्हें यहां पहुंचने का इतना उत्साह है कि आकर (मुझसे) बोले, उठो उठो. यहां कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है. सवा सौ करोड़ देशवासी उठा सकते हैं. इतनी जल्दबाजी क्या है. उनका एक ही मकसद है, मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा. इसके लिए कम से कम अविश्वास प्रस्ताव का बहाना तो न बनाइए.’

0Shares

Varanasi:शुक्रवार को वाराणसी कैंट अवस्थित उत्तर रेलवे के सामुदायिक हाॅल में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने रेलकर्मियों का “संरक्षा-सुरक्षा गोष्ठी एवं युवा सम्मेलन 2018” आयोजित किया. जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने दी.

कार्यक्रम के मुख्य अथिति एनएफआईआर, नई दिल्ली के महामंत्री डाॅ० एम राघवैया ने रेल कर्मचारियों को सम्बोधित किया. कहा कि”संरक्षा-सुरक्षा गोष्ठी एवं युवा सम्मेलन 2018″ का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार और रेल मंत्रालय पर दबाव बनाना एवं न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराना है. न्यू पेंशन स्कीम नए रेल कर्मचारियों एवं समाज के लिए एक काला कानून है जो समाज तथा नए रेल कर्मचारियों के लिए घातक है. रेलवे पर वन नेशन- वन पेंशन की माँग फेडरेशन उठाता रहा है. हमारा मुख्य उद्देश्य रेलवे का नीजिकरण बंद करना एवं सभी विभागों में खाली पड़े पदों को शीध्र भरना आदि है. 

साथ ही इस सम्मेलन को यूआरएमयू के महामंत्री सह एनएफआईआर के संयुक्त महामंत्री बी सी शर्मा , पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव , एनएफआईआर रमेश मिश्रा एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ , गोरखपुर के महामंत्री विनोद राय ने भी सम्बोधित किया.इस कार्यक्रम में छपरा से रेलवे के विभिन्न विभागों से 10 युवा ब्रिगेड के डेलिगेट्स एवं सैकड़ों पूर्वोतर रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्य मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इस सम्मेलन में भाग लिए. मुख्य रूप से एस आर सहाय , प्रेम नाथ सिंह , सोनाली कुमारी, अजय कुमार बेसरा, महेश कुमार माँझी, रंजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, रविशंकर कुमार, आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे.

 

0Shares

New Delhi: शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब, चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है, लिखे जो ख़त तुझे, ऐ भाई, ज़रा देख कर चलो, ‘दिल आज शायर है’, ‘फूलों के रंग से, दिल को कलम से’ जैसे गीतों को लिखने वाले जाने माने गीतकार, कवि, पदमश्री और पदमभूषण से सम्मानित गोपालदास “नीरज” का 94 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया.

गोपालदास नीरज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी. इसके चलते उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद गोपाल दास नीरज को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

साल 1991 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें साल 2007 में पद्मभूषण दिया गया. यूपी सरकार ने यशभारती सम्मान से भी नवाजा. ‘कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे’ जैसे मशहूर गीत लिखने वाले नीरज को उनके बेजोड़ गीतों के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला है.

उनका जन्म 4 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरावली गांव में हुए था.

गोपाल दास नीरज की कविता के अंश
स्वप्न झरे फूल से,
मीत चुभे शूल से,
लुट गए सिंगार सभी बाग के बबूल से,
और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहे।
कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

0Shares

New Delhi: संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया. मॉनसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा. सत्र कुल 18 दिनों तक चलेगा.

बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया.

अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी. मॉनसून सत्र में सरकार की ओर से 46 विधेयकों को एजेंडे में रखा गया है. जिनमें तीन तलाक, भगौड़ा आर्थिक अपराधी और स्टेट बैंक निरसन जैसे कई अहम विधेयक शामिल हैं.

0Shares

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये. वहीं एक अन्य घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.

देर रात नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर लौट पर सुरक्षा जवानों ने कांकेर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहला जंगल में नक्सलियों की हलचल देखी. तभी मुठभेड़ शुरू हुई और दो जवान शहीद हो गए.

0Shares