New Delhi: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन आश्रम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावर ग्रेनेड फेंक कर भाग निकले. इस हमले में 3 लोगों की मौत ही गयी है. वही 15 से 20 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मिल रही है.

हमले के वक़्त आश्रम में लगभग 200 लोग उपस्थित थे. हमले के बाद दिल्ली समेत पूरे देश मे सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बताते चले कि पंजाब में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध लोगों को देख गया था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. बावजूद इसके आतंकियों ने हमला किया है. हालांकि फिलहाल पुलिस आतंकियों के हांथ होने की संभावना से इनकार कर रही है.

पंजाब सरकार ने इस हमले में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है. घायलों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा. वही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को हालात पर निर्देश दिए है.

0Shares

लखनऊ में एक कार्यक्रम में आए रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऊपर एक रेल कर्मचारी ने गमला फेंक दिया. इस दौरान धक्कामुक्की, अभद्रता और हाथापाई से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. हंगामे की शुरुआत रेलमंत्री के उस बयान से हुई जिसमें रेलमंत्री ने कहा कि यूनियन रेल कर्मियों को गुमराह कर रही है. इसके बाद धक्कामुक्की, नारेबाजी और हंगामे का दौर शुरू होकर काफी देर तक चलता रहा.

अभी ये सब चल ही रहा था कि इसी बीच भीड़ में से किसी कर्मचारियों ने रेलमंत्री की तरफ गमला उछाल दिया जिससे उन्हें मामूली चोट आई और वह सिर सहलाते हुए नजर आए. इस गमले से उनके सुरक्षाकर्मी पंकज शुक्ल को भी चोट आई.

0Shares

तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान गाजा गुरुवार की शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा. तूफान के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही हो सकती है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है. चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी. प्रति घंटे हो सकती है जिसके बाद भारी बारिश के आसार हैं.

इस तूफान के पहले दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश पहुंचने की आशंका थी जो अचानक तमिलनाडु के इलाकों की ओर सोमवार को मुड़ गया. मौसम विभाग ने बताया कि गाजा गुरूवार शाम या रात को पम्बान तथा कुड्डलूर के बीच तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

0Shares

Bangluru: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अनंत कुमार कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने सोमवार सुबह लगभग 2 बजे बेंगलुरू के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. बेंगलुरू के अस्पताल में एडमिट होने से पहले उनका इलाज लंदन और न्यूयॉर्क में चल रहा था जिसके बाद 20 अक्टूबर को उन्हें खराब हालत के चलते बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र  सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे.

अनंत कुमार की निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख प्रकट किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा, मेरे मूल्यवान सहयोगी और दोस्त, श्री अनंत कुमार जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा करने के लिए चले गये. वह हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किये जाएंगे.

0Shares

नयी दिल्ली: पूरे देश में प्रकाश पर्व दीपावली बुधवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजा कर और पटाखे जलाकर तथा मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर परस्पर खुशियां मनायी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले पहाड़ों पर सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनायी. मोदी ने जवानों से कहा कि दूर-दराज के इलाकों में बर्फीले पहाड़ों पर ड्यूटी करने की उनकी लगन राष्ट्र की ताकत को और मजबूत बनाती है. हर्षिल छावनी क्षेत्र में जवानों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन के जरिये 125 करोड़ भारतीयों के सपने एवं भविष्य को सुरक्षित करते हैं और लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करने में मदद करते हैं.

मोदी ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में सैनिकों से कहा, आप हमारी जमीन के केवल एक कोने की रक्षा नहीं कर रहे हैं. देश की सरहदों की सुरक्षा करके आप 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और जिंदगियों की सुरक्षा कर रहे हैं. बाद में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ जाकर पूजा अर्चना की और केदारपुरी में चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

0Shares

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम की भव्य मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की है, जो अयोध्या की पहचान बनेगी. उन्होंने यह फैसला फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने के दूसरे दिन लिया. मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रार्थना करने के बाद कहा कि उन्होंने दो जगहों को राम मूर्ति स्थापित करने के लिए चुना है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मूर्ति निर्माण कराने पर वह विचार कर रहे हैं. हम आगे इस पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि हम इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रहे हैं. इस संबंध में आर्किटेक्टों से कई सुझाव मंगाए गए हैं. अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा, “आपको पता है कि अयोध्या में पहले से ही एक मंदिर है. मंदिर था, है और रहेगा. सभी विकल्प खुले हैं लेकिन समाधान कानून और संविधान के दायरे में रहते हुए निकाला जाएगा.”

0Shares

नई दिल्लीः दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. ये देश का पहला विषम डिजाइन वाला केबल ब्रिज है. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि आज से पहले किसी भी उद्घाटन में इतने लोग कभी नही आये होंगे. इसी पता चल रहा है दिल्ली के लोग कितने खुश हैं. दिल्ली को बधाई. अब कोई भी टूरिस्ट भारत आएगा तो उसकी लिस्ट में पहले या दूसरे नम्बर पर सिग्नेचर ब्रिज होगा. दुनिया मे जितने भी ब्रिज हैं उनमें ये सबसे ऊंचा ब्रिज है.

केजरीवाल ने सरदार पटेल की मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है. आप बताइए हमे पुलों की जरूरत है या मूर्तियों की. अगर भारत को आगे बढ़ना है तो साइंस टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग से ही बढ़ पायेगा. ये पुल इंजीनियरिंग का चमत्कार है. जब जब मैं इस पुल के बारे में सोचता हूं मुझे जवाहरलाल नेहरू की याद आती है. आजादी के बाद देश पिछड़ा हुआ था. हमारा देश भाग्यशाली है कि जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने. उन्होंने बीएचईएल बनाया, आईआईटी बनाए, डिफेंस रिसर्च सेंटर बनाया. एटॉमिक रिसर्च सेंटर बनाया. अगर वो मंदिर बनाते तो क्या देश का विकास हो पाता. अगर आईआईटी खड़कपुर की जगह स्टेच्यू बना देते तो क्या देश का विकास हो पाता.

0Shares

New Delhi: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने 23 अंकों की उछाल हासिल की है. भारत अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है. बुधवार को विश्व बैंक की यह रैंकिंग जारी हुई. इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी ऐसा माना जा रहा.

2017 में भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 100वें स्थान पर था. पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत भी शामिल है. वहीं, दक्षिण एशियाई देशों में भारत की रैंक फर्स्ट है.

नरेंद्र मोदी सरकार के लिए यह रैंकिंग राहत की बात है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार को विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय एकता के प्रतिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जयंती पर अनावरण किया. गुजरात के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के करीब निर्मित यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

इसके निर्माण में 250 इंजीनियर, 3,400 मजदूर दिन रात लगे रहे. इसके निर्माण में लगभग 4 साल का समय लगा.

विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा को देखने के लिए आम लोगों को 350 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यही नहीं बस के लिए 30 रुपये और देने होंगे. पर्यटक https://soutickets.in पर आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.

पर्यटकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के साथ-साथ वैली ऑफ फ्लॉवर, मेमोरियल म्यूजियम, सरदार सरोवर बाँध, और Audio Visual Gallery देखने को मिलेगा. यहां घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

0Shares

नई दिल्ली: सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बुधवार को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गयी. सिलेंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से दाम में वृद्धि हुई है.

इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेंगे. सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि है. तब से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गये हैं. एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है. हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलोवाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है.

बिना सब्सिडीवाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी. इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होनेवाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी, जो कि अक्तूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी.

0Shares

New Delhi: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है. हादसा उस वक़्त हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन को देख रहे थे. हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास हुआ. लोग पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक़्त मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए है.

 

0Shares

New Delhi: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. 93 वर्ष के एनडी तिवारी ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है.

एनडी तिवारी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी ने खुद ट्वीट कर अपने पिता एनडी तिवारी की हालत गंभीर होने की बात कही थी. एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वे साल 1976-77, 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. वे केंद्र सरकार में साल 1986-87 तक राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे. साथ ही साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

0Shares