New Delhi: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने फिर से इतिहास रचा है. ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीस धवन अन्तरिक्ष केंद्र से गुरुवार देर रात #Kalamsat और #MicrosatR उपग्रह को लांच किया.

इसरो ने पीएसएलवी रॉकेट के साथ छात्रों का बनाया उपग्रह कलाम सैट लॉन्च किया. इस उपग्रह को हाईस्‍कूल के छात्रों ने बनाया है. इसरो के मुताबिक यह दुनिया का अब तक का सबसे हल्का उपग्रह है.

कलाम सैट का नाम पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पेस किड्स नाम की निजी संस्था के छात्रों ने इसे महज 6 दिन में बनाया है.

ISRO ने श्रीहरिकोटा से #PSLVC44 के जरिए किया #Kalamsat और #MicrosatR उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण

 

Photo Courtesy: DD  

0Shares

दिल्ली: आगामी 21 जनवरी को चंद्र ग्रहण की दशा बन रही है. खगोलशास्त्री के अनुसार 2019 का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्रग्रहण जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में 20 आैर 21 जनवरी की मध्यरात्रि को दिखाई देगा. इस चंद्रगहण को सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना बुलाया जा रहा है.

चंद्रमा जब धरती की छाया से होकर जाता है तो सुपरमून या लाल तांबे के रंग जैसा नजर आता है. आमतौर पर एेसे हर चंद्र ग्रहण को एक खास नाम दिया जाता है, उसी क्रम में इस चंद्रगहण का नाम भी अपने में खास है.

ये सुपर ब्लड वुल्फ मून 20 जनवरी की शाम 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 21 जनवरी को 1 बजकर 18 मिनट पर पूर्ण हो जायेगा.

हांलाकि ये भारत में नहीं दिखार्इ देगा जिसके चलते इसका धार्मिक रूप से कोर्इ अधिक महत्व नहीं है फिर भी ग्रह गोचर में परिर्वतन हर संजीव आैर निर्जीव पर कोर्इ ना कोर्इ प्रभाव तो डालता ही है.

0Shares

वाराणसी : पूर्व मध्य रेलवे के सोन नगर स्टेशन पर नान इंटरलॉक कार्य होने के कारण गाजीपुर से कोलकाता जाने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 17 और 24 जनवरी को रद्द रहेगी.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गाड़ी संख्या 22323 कोलकाता- गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जनवरी एवं 24 जनवरी को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी.

वही गाड़ी संख्या 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 जनवरी एवं 25 जनवरी को गाजीपुर सिटी से नहीं चलेगी.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) के डायरेक्टर के पद से आलोक वर्मा हटा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ढाई महीने बाद बहाल किया था, लेकिन महज दो दिन बाद ही उनको इस पद से हटा दिया गया. अब उनको फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर बनाया गया है. वो सिर्फ 21 दिन इस पद पर रहेंगे और फिर रिटायर हो जाएंगे.

आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल बनाने का फैसला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति की बैठक में लिया गया. समिति में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एके सीकरी और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे. चयन समिति ने 2-1 से फैसला लिया और आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल (DG) बना दिया.

पहले उनको 24 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था. बुधवार 09 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को बहाल कर दिया था. इसके बाद बुधवार को आलोक वर्मा ने सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर पदभार भी संभाल लिया था.

1979 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड के पद से 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो जाएंगे.

0Shares

New Delhi: सवर्णों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण देने का बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश हुआ. राज्य सभा में ये बिल पास हो गया है. बहुमत में 149 वोट पड़े और विपक्ष में 7 वोट पड़े। टोटल वोट की संख्या 156 थी. राज्यसभा में भाजपा के पास सबसे अधिक 73 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 50 सदस्य हैं. राज्यसभा में अभी सदस्यों की कुल संख्या 244 है.

 

0Shares

New Delhi:  लोकसभा में सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण संशोधन पास, पक्ष में पड़े 323 मत और विपक्ष में 3 मत पड़े. सदन में 326 सदस्य मौजूद थे.

इसके चलते अब गरीब सवर्णों को भी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्‍थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. हालांकि बिल को अब राज्यसभा में पेश किया जायेगा. वहां से पास होने पर संशोधन लागू होगा.

 

0Shares

New Delhi: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के पहले मोदी सरकार ने एक बड़ा दांव चला है. केंद्र सरकार ने गरीब सवर्णों के लिए नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया.

केंद्र सरकार आरक्षण के इस नए फॉर्म्युले को लागू करने के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाएगी.

सूत्रों के मुताबिक सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े लोग इस आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे, इसके लिए सरकार मंगलवार को संसद में संविधान संशोधन का बिल पेश कर सकती है.

बता दें कि लंबे समय से आर्थिक रूप से पिछले सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग की जा रही थी.

सूत्रों के मुताबिक आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे सवर्ण परिवार इस आरक्षण के हकदार होंगे जिनकी सालाना कमाई 8 लाख रुपए से कम होगी, जिसके पास 5 हेक्टेयर से कम जमीन होगी, जिनका घर 1000 स्क्वेयर फीट से कम क्षेत्रफल का हो, अगर घर नगरपालिका में होगा तो प्लाट का आकार 109 यार्ड से कम होना चाहिए और अगर घर गैर नगर पालिका वाले शहरी क्षेत्र में होगा तो प्लाट का आकार 209 यार्ड से कम होना चाहिए.

0Shares

Chhapra: हवाई जहाज में कभी सफर किया होगा आपने. जिस तरह प्लेन में यात्रा से पहले आपको सुरक्षा जांच के लिए एयरपोर्ट पर लगभग 1 घंटे पहले चेक इन करना पड़ता है. ठीक उसी तरह अब रेलवे भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है. रेलवे की सुरक्षा को लेकर ऐसी योजना बना रहा है. जिसके तहत रेल यात्रियों को ट्रेन के खुलने के समय से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा जांच कराना होगा.

शुरुआत में यह योजना देशभर के 202 स्टेशनों पर लागू होनी है. इसके अलावें रेलवे स्टेशनों को सील किया जाना है. जिसमें स्टेशनों के ओपनिंग पॉइंट की पड़ताल की जाएगी. साथ ही कुछ स्टेशनों पर स्थाई दीवारों के माध्यम से अन्य रास्ते बंद किये जायेंगे. जिससे यात्री सिर्फ प्रवेश द्वार से ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के अनुसार उच्च तकनीक वाले इस सुरक्षा योजना को इलाहाबाद स्टेशन और कर्नाटक हुबली रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है. आने वाले दिनों में देशभर के 202 स्टेशनों पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.

0Shares

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी. दस जनवरी से पहले इस मामले के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दस बजकर 40 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई. अब नई बेंच ही ये तय करेगी कि क्या ये मामला फास्टट्रैक में सुना जाना चाहिए या नहीं.

हिंदू महासभा के वकील का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा, तब तक नई बेंच का गठन कर लिया जाएगा. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जब 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा तो हम अपील करेंगे कि वह इस मामले की रोजाना सुनवाई करे. अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले को दोबारा सुनता है तो अगले 60 दिनों में इसका फैसला आ सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भारत के 70वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. सिरिल रामाफोसा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी का बड़ा प्रशंसक माना जाता है. इससे पहले भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा था.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कंफर्म किया कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. विदेश सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. उस दौरान अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री ने भारत आने की इच्छा जताई.

प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया और रामफोसा ने उसे स्वीकार कर लिया.’

0Shares

नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी. सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा.

गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई है. यह सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये में मिल रहा है, जो घटकर 689 रुपये हो गया है.

वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं. सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है. अब तक सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 500.90 थी, जो घटकर 494.99 रुपये हो गई है.

0Shares

साल 2018 के आगमन पर देश भर में लोग जश्न में डूबे है. नए साल पर पार्टियां आयोजित की जा रही है. जैसे ही घड़ी ने 12 बज ने का इशारा किया आतिशबाजी शुरू हो गयी, पटाखे फूटने लगे. हर ओर से शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ.

युवाओं ने नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए खास इंतज़ाम किये थे. देर रात तक बच्चे और युवा डीजे की धुन पर नाचते दिख रहे है. वही सुबह होते ही पिकनिक पर जाने की प्लानिंग भी की गयी है.

छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!

0Shares