New Delhi: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए. जबकि एक जवान को गोली लगी है.

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को कहा था कि जिन तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जाता है, उन नदियों के पानी को बांध बनाकर रोकने की योजना बनाई जा रही है. इन नदियों के पानी को यमुना नदी में मिलाया जाएगा. जब यह योजना लागू कर दी जाएगी तो यमुना नदी में पानी पर्याप्त हो जाएगा.

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मुज़फ्फरनगर की जनता को 4700 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राज मार्ग परियोजना का शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम के शुरुआत में गडकरी ने मुज़फ्फरनगर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. गुरुवार के इस कार्यक्रम में गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा और जनपद के सांसद और विधायकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

0Shares

कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार से शुरू हो रहे एयर शो के पहले ही मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां येलहांका एयरपोर्ट पर एयरशो के दौरान दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए. एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बता दें कि ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए.

द्विवार्षिक एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ का आयोजन 20 से 24 फरवरी 2019 में बेंगलुरु में हो रहा है. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के येलहंका सैन्यअड्डे पर किया जाएगा. इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाएगा. गनीमत ये है कि हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. दोनों ने एयरक्राफ्ट से कूदकर अपनी जान बचा ली.

0Shares

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला आज सुरक्षाबलों ने ले लिया है. जिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा हमले की साजिश रची थी. सुरक्षाबलों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. सोमवार को पुलवामा में करीब 11 घंटे तक चले एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मारा, जिसमें गाजी भी शामिल था. हालांकि, इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान भी शहीद हुए हैं.

सोमवार को ही सुरक्षाबलों ने एक बिल्डिंग को ही उड़ा दिया, जहां आतंकी छिपे बैठे थे. आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद भी इस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जिसने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्वी डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमांइड को ढेर कर दिया है.[


0Shares

Jammu/pulwama: सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बीच हुुए एनकाउंटर में 4 सेना के जवान शहीद हो गए. इस एनकाउंटर में 2-3 आतंकियों को घेरा गया है. शहीदों में मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है, जबकि एक जवान घायल है. ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है.  


ये ऑपरेशन देर रात 12 बजे से चल रहा था, पूरी रात दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इलाके को घेर कर गांव वालों को बाहर निकाला जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमांइड गाजी राशिद भी इस इलाके में छिपा हो सकता है.

देर रात को इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया. जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं. एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

0Shares

NEW DELHI: पुलवामा हमले में शहीद जवानों के शव श्रीनगर से दिल्ली लाए गए हैं. पीएम मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है. जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए विपक्ष के कई नेताओं के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

वहीं विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहेल महमूद को तलब किया. सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव ने महमूद से कहा कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ त्वरित और भरोसमंद कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने पाक उच्चायुक्त को कड़े निर्देश दिए हैं. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच चुके हैं. दूसरी तरफ, आतंकी हमले के विरोध में जम्मू को लोगों में खासा आक्रोश है जिसे देखते हुए जम्मू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले के लिए आतंकियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी. पीएम ने इस मुद्दे की राजनीति नहीं करने की अपील की है और कहा है कि इस मुश्किल घड़ी का सामना पूरा देश एकजुट होकर करेगा.

0Shares

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपुरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और कई घायल है. अभी भी कई जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बताया जा रहा है कि यह हमला सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर हुआ जिसमें करीब दर्जन भर गाड़ियों में 2500 के करीब जवान बैठे थे.

आतंकियों ने इस हमले में जवानों के दो वाहनों को अपना निशाना बनाया. यह हमला पाकिस्तान के कराची में 5 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद की रैली के बाद हुआ, जिसमें भारत को दहलाने के लिए आतंकियों की 7 टीमें रवाना की गई थी. आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची में 5 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद की रैली में मौलाना मसूद अजहर के छोटे भाई और जैश के सरगना मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने भारत के अन्य हिस्सों को दहलाने का ऐलान किया था.


0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक निजी स्कूल के अंदर धमाके की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक पुलवामा के काकपोरा इलाके में एक स्कूल के अंदर ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में 15 बच्चे जख्मी हुए हैं. मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गई हैं.

पुलिस की टीम मौके पर है और उनके मुताबिक इस धमाके की वजह का खुलासा अब तक नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल होने वाले सभी छात्र 10वीं क्लास के हैं. स्कूल का नाम फलाही-ई-मिलात है.

0Shares

Chhapra: सारण के रामचंद्र माझी को नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है. 93 वर्ष की उम्र में उन्हें यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हाथों से प्रदान किया. उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया. रामचंद्र माझी ने बिहार के लोक नाटक के क्षेत्र में सालों से अहम योगदान दिया है. वो भिखारी ठाकुर की नाच मंडली में काम करने वालों में से एक है.

इस वृद्धावस्था में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलना सारण के लिए काफी गौरव की बात है. ज़िले के खैरा के समीप एक छोटे से गांव तुजारपुर के निवासी रामचंद्र माझी सारण के युवा लोक कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं.

लौंडा नाच के लिए जाने गए:
उन्होंने 10 साल की उम्र से भिखारी ठाकुर की मंडली में लौंडा नाच के साथ विभिन्न नाट्यों में कार्य किया है. उन्होंने विदेशिया नाटक, बेटी बचवा समेत कई नाट्यों में अपने किरदार से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 40 वर्षों तक उन्होंने भिखारी ठाकुर के साथ कार्य भी किया है.

पैदल कुतुबपुर दियारा जाकर लेते थे प्रशिक्षण

हाल ही में छपरा टुडे को दिये गए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वो 10 वर्ष की उम्र से भिखारी ठाकुर से जुड़े. उन्हीं से प्रशिक्षण मिला और फिर उनसे साथ काम करने लगे. रामचंद्र जी को वह भी दौर याद है. जब वह अपने घर से पैदल कुतुबपुर दियारा भिखारी ठाकुर के गांव जाकर प्रशिक्षण और कार्य करते थे. रामचन्द्र बताते हैं की आजकल के लोग इन नाटकों को पसंद नहीं करते हैं. आर्केस्ट्रा का बाज़ार चल रहा है. पुरानी परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. 

0Shares

#Budget2019: @PiyushGoyal ने कहा, निवेश करने पर 6.5 लाख तक की आय वाले को कोई टैक्‍स नहीं

#Budget2019: आम करदाता को बड़ी राहत टैक्स की सीमा 2.5 से बढ़कर 5 लाख हुई. अब 5 लाख तक के आय पर नहीं लगेगा टैक्स

#Budget2019: काला धन के खिलाफ सरकार प्रतिबद्ध: पियूष गोयल

#Budget2019: 12 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन हुआ, ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद: पियूष गोयल

#Budget2019: भारतीय रेल के लिए सबसे सुरक्षित साल रहा: पीयूष गोयल

#Budget2019: 21 हजार महीने कमाने वालों को मिलेगा 7 हजार का बोनस: @PiyushGoyal

#Budget2019: सैनिक कठिन हालातों में देश की रक्षा कर रहे हैं. हाई रिस्क एरिया में काम करने वाले सैनिकों के भत्तों को बढ़ाया गया. हमने रक्षा बजट बढ़ाकर तीन लाख करोड़ किया.- @PiyushGoyal

#Budget2019 भारतीय रेल के लिए सबसे सुरक्षित साल रहा- पीयूष गोयल

#Budget2019 – पेंशन योजना से 10 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलेगा: @PiyushGoyal

#Budget2019: 5 साल में मोबाइल देता का इस्तेमाल 50 गुणा बढ़ा: वित्त मंत्री

#Budget2019: रोजाना 27 किलोमीटर हाईवे बनाये जा रहे है: वित्त मंत्री

#Budget2019: लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है- वित्त मंत्री

#Budget2019: 5 साल में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या दुगुनी हुई: पियूष गोयल

#Budget2019: सभी अनमैंड रेलवे क्रासिंग को हटाया गया: पियूष गोयल

#Budget2019: रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा

#Budget2019: गायों के लिए सरकार शुरू करेगी कामधेनु योजना, योजना पर 750 करोड़ खर्च होंगे.

#Budget2019: PM किसान योजना को सरकार ने दी मंजूरी, छोटी जमीन वाले किसानों को सीधे उनके खाते में 6000 रुपये मदद प्रति वर्ष देने का निर्णय. 12 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ.

#Budget2019:  ने कहा, हमारा मकसद है क‍ि गांव की आत्‍मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं हों

#Budget2019: सरकार ने स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलाये: पियूष गोयल

#Budget2019: सरकार ने पारदर्शिता के नए आयाम गढ़े है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलायी: पियूष गोयल

#Budget2019 हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी: @PiyushGoyal

: मोदी सरकार की उपलब्धि रही कि हमने सोंच को बदलने का प्रयास किया देश के आत्मविश्वास को बढाया: पियूष गोयल

#Budget2019  बजट लोकसभा में पेश, केंद्रीय मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण

#Budget2019  थोड़ी देर में वित्त मंत्री पेश करेंगे 2019 का बजट

#Budget2019 अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- ”सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा…’

#Budget2019 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संसद भवन में हुई कैबिनेट ने बैठक में बजट को मंजूरी दी गई, 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे

#Budget2019 नोटबंदी वाले साल में 8.2% की विकास दर थी, बिना रोजगार 7% GDP कैसे? : पी चिदम्बरम

#Budget2019 कैबिनेट बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

#Budget2019 वित्त मंत्री @PiyushGoyal संसद भवन पहुंचे

#Budget2019 राष्ट्रपति ने अंतरिम बजट को दी औपचारिक स्वीकृति

#Budget2019 संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले वित्त मंत्री @PiyushGoyal

#Budget2019 बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल

#Budget2019  बजट 2019-20 की कॉपियां संसद पहुंच चुकी हैं जिनकी स्निफर डॉग द्वारा जांच की जा रही है

#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट सूटकेस लेकर राष्ट्रपति से मिलने के लिए रवाना, सुबह 9.55 बजे संसद भवन पहुंचेंगे

नई दिल्ली: मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. लोकसभा में अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल इस बार बजट स्पीच पढ़ेंगे. परंपरा के मुताबिक, चुनाव के बाद आने वाली सरकार ही पूर्ण बजट पेश करेगी. ऐसी उम्मीद है कि सरकार अंतरिम बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. लोकसभा में सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश होगा.

0Shares

New Delhi: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. जॉर्ज काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे. जॉर्ज फर्नांडिस ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

जॉर्ज फर्नांडीज का जन्म 3 जून 1930 को बेंगलुरु में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस अक्टूबर 2001 से मई 2004 तक रक्षा मंत्री रहे. फर्नांडिस सबसे पहले 1967 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. उन्होंने केंद्र सरकार में कम्युनिकेशन, इंडस्ट्री, रेलवे मंत्रालय को भी संभाला था.
आपातकाल के दौरान 1975 में उन्हें जेल में डाल दिया गया था. 1977 में जेल से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और बिहार के मुजफ्फरपुर से भारी मतों से जीत हासिल की.

निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है.

0Shares

New Delhi: 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियें के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने का अवसर है. इन सबसे बढ़कर हमारा गणतंत्र, हम सबके भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का भी अवसर है. इसे मजबूत बनाने के लिए सबको मतदान करना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि दुनिया के सामने मिसाल है हमारी डाइवर्सिटी, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट. इसको मजबूत बनाना हम सभी की जिम्‍मेदारी है.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत की बहुलता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमारी डाइवर्सिटी, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट, पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है. देश के संसाधनों पर हमसभी का बराबर का हक है, चाहे हम किसी भी समूह के हों, किसी भी समुदाय के हो, या किसी भी क्षेत्र के हों. हमारी बेटियां, शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल-कूद के अलावा हमारी तीनों सेनाओं और रक्षा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी अपनी विशेष पहचान बना रही हैं. हायर एजुकेशन व संस्थानों में पदक पाने वाले विद्यार्थियों में आमतौर पर बेटियों की संख्या बेटों से अधिक होती है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस चुनाव के दौरान हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग, अपनी लोकतान्त्रिक मान्यताओं और मूल्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. यह चुनाव इस मायने में विशेष होगा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और नई लोकसभा के गठन में अपना योगदान देंगे. यह चुनाव, सभी देशवासियों के लिए लोकतन्त्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमारे लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान करना हमारा एक पुनीत कर्तव्य बन जाता है. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस कर्तव्य का अवश्य पालन करें.

0Shares