नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज शाम 4:00 बजे से रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होते हैं वेबसाइट क्रैश कर गया है उसके बाद से वेबसाइट का सर्वर पूरी तरह से डाउन हो गया है रेलवे द्वारा 15 ट्रेन है 12 मई की शुरू की जाएगी इसको लेकर आज शाम 4:00 बजे से बुकिंग शुरू की गई है हालांकि बुकिंग खुलते ही रेलवे का सर्वर डाउन हो गया.

हेवी ट्रेफिक होने के कारण आईआरसीटी की वेबसाइट डाउन हो गई जिससे लोगों को टिकट बुकिंग करने में समस्या आ रही है, इसके साथ ही रेल कनेक्ट ऐप भी नहीं खुल रहा है. रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, ‘IRCTC की वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है, डेटा अपलोड किया जा रहा है जिसके चलते वेबसाइट खुलने में थोड़ा समय लगेगा कृपया थोड़ा इंतजार करें.

12 मई से नई दिल्ली से देश के तमाम हिस्सों में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसको लेकर रेलवे ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन पर इंट्री मिलेगी. एंट्री से पहले सब की स्क्रीनिंग की जाएगी. संदिग्ध यात्रियों को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा साथ ही साथ 72 सीटों वाले बोगी में सिर्फ 54 टिकट बुक किए जाएंगे.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर आज फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की हैं. शाम तीन बजे से शुरू हुई इस मैराथन बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली. बैठक के शुरू होने के साथ ही सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें, चुनौतियां क्या हैं, मार्ग क्या होगा, इस पर काम करें.

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे. भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है. राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर चुके हैं.

0Shares

नई दिल्ली: मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. सोमवार शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..

– जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

– दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.

– सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.


नई दिल्ली से जम्मू तावी, 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज

जम्मू तावी से नई दिल्ली, 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज

बेंगलुरू से नई दिल्ली,12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बेंगलुरू,14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

रांची से नई दिल्ली (गुरुवार, रविवार)

नई दिल्ली से रांची (बुधवार, शनिवार)

मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

अहमदाबाद से नई दिल्ली 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

नई दिल्ली से अहमदाबाद 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

अगरतला से नई दिल्ली (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

नई दिल्ली से अगरतला (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

भुवनेश्वर से नई दिल्ली 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से भुवनेश्वर 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से मडगांव (शुक्रवार, शनिवार)

मडगांव से नई दिल्ली (सोमवार, रविवार)

सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार)

नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार)

आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मई, 2020 को अपराह्न 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 5 वीं बार बैठक करेंगे.’

0Shares

New Delhi: भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए सामान्य ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन शुरू की जाएगी. 11 मई शाम 4 बजे से रेलवे रिजर्वेशन शुरू करेगा.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेगी. साथ ही वापसी में भी यात्रियों को लाएगी.
यात्रियों को मास्क से चेहरा ढकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

0Shares

New Delhi: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं.

बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए निकले थे. काफी देर तक चलने के बाद वे रेल की पटरी पर रुक गए और वहीं सो गए, कि तभी जालना से औरंगाबाद की तरफ एक माल डिब्बा गाड़ी आई, जिसके नीचे आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.

यह हादसा सुबह करीब साढे पांच बजे हुआ. ये प्रवासी मजदूर जालना के पड़ोसी जिले में स्थित एक स्टील प्लांट में काम करते थे. औरंगाबाद से घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सभी ने जालना से पैदल चलना शुरू किया था. यहां से औरंगाबाद रेलवे स्टेशन 65 किलोमीटर दूर था.

रेल मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, “सुबह-सुबह कुछ मजदूरों को रेलवे ट्रेक पर देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेल को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदनापुर और करमद स्टेशन के बीच गाड़ी ने मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुख हुआ. रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

 

A valid URL was not provided.
0Shares

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लास्टिक कंपनी में गुरुवार को गैस लीकेज हुई. इस घटना गैस लीकेज के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी.

हादसा विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर कंपनी में गैस लीकेज के कारण हुआ. गैस लीकेज से एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. वही कई लोग अस्पताल में भर्ती है. लोगों को आंखों में जलन और सांस की परेशानी हो रही है.

गैस लीकेज के बाद प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर गैस रिसाव पर काबू पा लिया है. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.

घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, गैस लीकेज के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

0Shares

नई दिल्ली:  सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया.

32 साल के नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम था और तीन बार वह पुलिस के हाथों से बच निकला था.

मंगलवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि रियाज नायकू अवंतीपोरा के बेगपोरा आया है. बेगपोरा ही उसका गांव है. यहां वह अपने परिवार से मिलने आया था. वह अपने ही गांव में छिपा हुआ था. रियाज नायकू अपनी मां की तबीयत जानने आया था.

सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर दो-तीन अन्य आतंकी भी थे. उन्हें भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में किसी तरह की अफवाह न फैल पाए. इसे लेकर ऐतियातन इंटरनेट सेवा और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है.

तीन मई को हंदवाड़ा में दो सैन्य अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा ओर मेजर अनुज सूद सहित पांच सुरक्षा कर्मी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. इसके साथ ही Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी. यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया.

जिन उम्मीदवारों का इसकी तारीखों का बेसब्री से इंतजार हैं. उनकी दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सीधे लाइव चैट के जरिये उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया. यहां लिंक के जरिये सुन‍िये, उन्होंने क्या कहा.

0Shares

New Delhi: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए. हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक पेट्रोलिंग टीम पर गोलियां चलायीं. सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया है.

इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. इस हमले हमले में CRPF की 92वीं बटालियन के कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा (बिहार), अश्विनी कुमार यादव (उत्तरप्रदेश) और चंद्रशेखर सी (तमिलनाडु) वीरगति को प्राप्त हो गए.

बता दें कि कल ही उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. जिनमे राष्ट्रीय राइफल की 21 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सगीर अहमद पठान उर्फ काजी शहीद हो गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन में आज से कुछ छूट दी गई हैं. इसमें एक छूट शराब की दुकानों को खोलने की भी है. आज देश के साथ-साथ दिल्ली (रेड जोन होने के बावजूद) शराब की दुकानें खुल गईं. दुकानें खुलने से पहले ही लोगों ने लंबी लाइनें लगा ली थीं. कुछ दुकानों पर सुबह होते-होते यह लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई थी.

लोग बियर की पूरी पेटी लेकर जाता दिख रहे है. दारू लेने की होड़ ऐसे ही दिल्ली के दूसरे ठेकों पर भी दिखी.

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी.’ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान ट्वीट किया गया है.

सोनिया गांधी ने कहा है, ‘श्रमिक व कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं. उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है. सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाऊन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए. 1947 के बंटवारे के बाद देश ने पहली बार यह दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिए मजबूर हो गए. न राशन, न पैसा, न दवाई, न साधन, पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पहुंचने की लगन. उनकी व्यथा सोचकर ही हर मन कांपा और फिर उनके दृढ़ निश्चय और संकल्प को हर भारतीय ने सराहा भी. पर देश और सरकार का कर्तव्य क्या है? आज भी लाखों श्रमिक व कामगार पूरे देश के अलग अलग कोनों से घर वापस जाना चाहते हैं, पर न साधन है, और न पैसा. दुख की बात यह है कि भारत सरकार व रेल मंत्रालय इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घड़ी में रेल यात्रा का किराया वसूल रहे हैं. ‘

0Shares