नई दिल्ली: 6 राज्यों के 116 जिलों के गरीब मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान की बिहार के खगड़िया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत की.

इस अवसर पर उन्होंने खगड़िया के ग्रामीणों से बातचीत भी की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े थे.

इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, बिहार, झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लाभ होगा. यह अभियान 125 दिनों तक चलेगा. इसके तहत 25 कार्यों को चिन्हित किया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल ही में हिंसक झड़क देखने को मिली थी. जिसके बाद चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.

पीएम मोदी ने कहा कि डिप्लॉयमेंट हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. आज हमारे पास ये कैपेबिलिटी है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टरों में, एक साथ मूव करने में भी सक्षम हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है. हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फाइटर प्लेन, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है. नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है. पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और LAC पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया. जो कि कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.

जानकारी के अनुसार, इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे. इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे. मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है.

0Shares

New Delhi: भारत और चीन के बीच सीमा पर बढे तनाव और 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से देशभर में चीन के खिलाफ विरोध का माहौल है. इस बीच भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ अपना एक कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट
बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ अनुबंध को समाप्त करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने यह निर्णय लिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

471 करोड़ रुपए का था कॉन्ट्रैक्ट
इस प्रोजेक्‍ट के तहत कानपुर और दीनदयाल उपाध्‍याय रेलवे स्‍टेशन सेक्‍शन के बीच 417 किमी में सिग्‍नलिंग और टेलीकम्‍युनिकेशंस का काम होना था. इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है.

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को प्रस्तावित वार्षिक जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जनहित और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस साल रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”यदि हमने इस साल हमने रथ यात्रा की इजाजत दी तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे. महामारी के दौरान इस तरह लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जा सकता है.”

0Shares

ताइवान न्यूज़ द्वारा एक फोटो प्रकाशित होने के बाद यह फोटो भारत में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल फोटो में भगवान राम द्वारा चीन के ड्रैगन का वध करते हुए दिखाया गया है. ताइवान की न्यूज़ वेबसाइट ताइवान news.com द्वारा फोटो को शेयर करते हुए इसे फोटो ऑफ द डे क्योट किया गया है.

Read More →

0Shares

New Delhi: राज्यों के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमने हमेशा शांति की कामना की, हमेशा यह प्रयास किया कि मतभेद-विवाद ना बनें.

प्रधानमंत्री ने कहा भारत अपनी अखंडता से कभी समझौता नहीं करेगा. शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देश को हमारे वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व है.

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक.

इसे भी पढ़ें: चीनी सेना से झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, सेना ने कहा- राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध

0Shares

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. भारत और चीन के बीच काफी दिनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है.
बताते चलें कि बीते दिन भारतीय सेना ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं. इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और कूटनीति के स्तर पर सुलझाने की कोशिश है.

0Shares

New Delhi: भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इससे पहले एक अधिकारी समेत 3 जवानों के शहीद होने की खबर आई तक.

सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘भारतीय और चीनी सैनिक गलवान क्षेत्र में अलग हो चुके हैं जहां वे पहले 15/16 जून 2020 की दरमियानी रात को भिड़ गए थे. 17 भारतीय सैनिक जो स्टैंड ऑफ लोकेशन पर ड्यूटी करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उच्च ऊंचाई वाले इलाके में शून्य से कम तापमान में एक्सपोज हो गए थे, उनकी चोटों के कारण मौत हो गई है, जिसके बाद इस झड़प में कुल मिलाकर 20 की मौत हो गई. भारतीय सेना राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.’
 
लद्दाख इलाके में 1962 के बाद पहला ऐसा मौका है जब सैनिक शहीद हुए हैं.

मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सैन्य प्रमुखों और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत से मुलाकात के बाद पीएम मोदी को मामले की जानकारी दी.

भारत-चीन सीमा पर फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है.

0Shares

LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है.

इसे भी पढ़ें: चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में सारण का लाल हुआ शहीद, गांव में पसरा मातम

इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं. बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी.

इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.

0Shares

New Delhi: कोरोना संकट पर देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं. आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है. आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया.

हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे. उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां जो smaller factories हैं उन्हें guidance की, Hand-Holding की बड़ी जरूरत है. मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है. Trade और Industry अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए Value Chains पर भी हमें मिलकर काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा. इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे

लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा. इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी Processing या Marketing करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं.

0Shares

New Delhi: भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद हिंसक हो गयी है. लद्दाख के गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान कल रात दोनों ही पक्षों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान चीन के हमले में भारत के एक अफसर और दो सैनिक शहीद हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक झड़प के दौरान चीन की सेना को भी काफी नुकसान हुआ है.

वही दूसरी ओर चीन के साथ झड़प को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की है. बैठक में थलसेना प्रमुख और विदेश मंत्री भी शामिल थे.

0Shares