मंगलवार को देश के जाने माने शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया वह कोरोना संक्रमित थे. मंगलवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के कोरोनावायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी. हालांकि उसके कुछ ही घंटों बाद उनके निधन की खबर सामने आई.

70 वर्षीय डॉ राहत इंदौरी को सांस लेने में शिकायत के बाद इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.
अपने मुशायरे के लिए डॉ राहत इंदौरी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर थे.

उनके निधन के बाद कई लोगों ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है

महशूर कवि कुमार विश्वास ने इंदौरी साहब के निधन पर ट्वीट कर लिखा- हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे.अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है.आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.

0Shares

नई दिल्ली: Coronavirus in India: भारत में Covid-19 के एक दिन में सर्वाधिक 64,399 नये मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21,53,010 हो गये हैं.जबकि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 14,80,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार 861 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 43379 हो गई है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत पहुंच चुकी है. 8 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा टेस्ट भी किए गए, आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त को 7,19,364 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि अब तक कुल 2,41,06,535 लोगों की जांच की जा चुकी है.

21 लाख के चिंताजनक आंकड़ों तक पहुंचने में भारत को 192 दिन का समय लगा है. जबकि पहले एक लाख होने में 110 दिन का समय लगा था. इसके बाद 82 दिनों में 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. परेशान करने वाली बात ये है कि अब रोजोना नए मामलों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि जानकार मानते हैं टेस्ट की संख्या बढ़ने की वजह से भी मामलों की संख्या में तेजी से उछाल आया है.

0Shares

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है. इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में इस वायरस ने 21 लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले लिया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,62,304 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कोरोना के कुल 29,62,442 केस हैं. इधर बिहार, बंगाल , झारखंड जैसे राज्यों में अब कोरोना का संक्रमण विकराल रूप ले रहा है.

0Shares

New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि  रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं की एक सूची तैयार की है जिनके आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) होगा. यह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

 

 

 

 

 

 

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-राज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने आज देश के अगले महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक पद की शपथ ली.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविड ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आदि उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 184 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे में दोनों पाटलट की मौत हो गई है.

एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 यात्री सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

2 पायलट समेत 15 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल है.

MEA helplines are open 24×7:

📞 1800 118 797
📞 +91 11 23012113
📞+91 11 23014104
📞+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158

0Shares

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई से कोझिकोड आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और दो टुकड़ों में टूट गए.

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को शपथ ली. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति तत्कालीन उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई.

गौरतलब है कि राज्य के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. मुर्मू को सीएजी बनाया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में दुनिया में किसी भी देश से सबसे अधिक केस भारत से ही आए हैं. शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 62 हजार से अधिक केस आए. जबकि भारत के बाद अमेरिका और ब्राजील का नंबर रहा.

पिछले एक हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत इस लिस्ट में सबसे ऊपर आया है, इससे पहले 3 अगस्त को जब भारत में 52 हजार के करीब मरीज मिले थे, तब वो भी सबसे अधिक थे. भारत में करीब 62 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका में करीब 59 हजार और ब्राजील में 53 हजार केस आए हैं. दुनिया में इस वक्त ये तीन देश ही ऐसे हैं, जहां पर हर रोज आधे से अधिक केस सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले करीब दो हफ्तों से हर रोज आने वाले केस का औसत 50 हजार से अधिक है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का नाम कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफोरमेशनल रिफॉर्म्स इन हायर एजुकेशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारी शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव नहीं हुए थे. परिणाम ये हुआ कि हमारे समाज में जिज्ञासा और कल्पना के मूल्यों को प्रमोट करने के बजाय भेड़ चाल को प्रोत्साहन मिलने लगा. आज मुझे संतोष है कि भारत की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बनाते समय, इन सवालों पर गंभीरता से काम किया गया. बदलते समय के साथ एक नई विश्व व्यवस्था खड़ी हो रही है. एक नया ग्लोबल स्टैंडर्ड भी तय हो रहा है.

पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमल में लाने के लिए हम सभी को एकसाथ संकल्पबद्ध होकर काम करना है. यहां से विश्विद्यालय, कॉलेज, स्कूल शिक्षा बोर्ड, अलग-अलग राज्यों, अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद और समन्वय का नया दौर शुरु होने वाला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सिर्फ सर्कुलर जारी करके, नोटिफाई करके लागू नहीं होगी. इसके लिए मन बनाना होगा, आप सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति दिखानी होगी. भारत के वर्तमान और भविष्य को बनाने के लिए आपके लिए ये कार्य एक महायज्ञ की तरह है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये भी खुशी की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद देश के किसी भी क्षेत्र से, किसी भी वर्ग से ये बात नहीं उठी कि इसमें किसी तरह का बायस है, या किसी एक ओर झुकी हुई है. कुछ लोगों के मन में ये सवाल आना स्वभाविक है कि इतना बड़ा रिफॉर्म कागजों पर तो कर दिया गया, लेकिन इसे जमीन पर कैसे उतारा जाएगा. यानि अब सबकी निगाहें इसके इंप्लीमेंटेशन की तरफ हैं.

पीएम मोदी बोले कि आज देशभर में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है. अलग-अलग क्षेत्र के लोग, अलग-अलग विचारधाराओं के लोग, अपने व्यूज दे रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रिव्यू कर रहे हैं. ये एक हेल्दी डिबेट है, ये जितनी ज्यादा होगी, उतना ही लाभ देश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा. जितनी ज्यादा जानकारी स्पष्ट होगी फिर उतना ही आसान इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति का इंमप्लीमेंटेशन भी होगा.

0Shares

सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के ऑफिस में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती पेश हुई हैं. इस मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें इस बारे में रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके अपील को खारिज कर दिया . 12 बजे ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके लिए अपना बयान दर्ज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश हुई हैं.

वही इसी जांच के सिलसिले में ईडी ने आज रिया चक्रवर्ती को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इसके बाद आज उसने और समय देने की अपील की है. इससे पहले के घटनाक्रम की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने मुंबई गये पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने कोरेंटिन से मुक्त कर दिया है. विनय तिवारी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए पिछले महीने मुंबई गए थे, जहां उन्हें बीएमसी ने 14 दिनों के लिए कोरेंटिन कर दिया था.

0Shares

नई दिल्ली: फल और सब्जियों के ढोने के लिए भारतीय रेल सात अगस्त को अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है. रेलवे ने गुरुवार को कहा कि ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक वीडियो लिंक के माध्यम से किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल और सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी.

रेल मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘इस साल के बजट में जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के लिये बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के वास्ते ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए रेल मंत्रालय इस प्रकार की पहली किसान रेल सात अगस्त को दिन में 11 बजे देवलाली से दानापुर के लिए चला रहा है. यह रेल साप्ताहिक आधार पर चलेगी.’

0Shares