#CoronaVirusInIndia: फिर टूटा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 64,399 नए मरीज आए सामने, 861 की मौत

#CoronaVirusInIndia: फिर टूटा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 64,399 नए मरीज आए सामने, 861 की मौत

नई दिल्ली: Coronavirus in India: भारत में Covid-19 के एक दिन में सर्वाधिक 64,399 नये मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21,53,010 हो गये हैं.जबकि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 14,80,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार 861 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 43379 हो गई है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत पहुंच चुकी है. 8 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा टेस्ट भी किए गए, आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त को 7,19,364 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि अब तक कुल 2,41,06,535 लोगों की जांच की जा चुकी है.

21 लाख के चिंताजनक आंकड़ों तक पहुंचने में भारत को 192 दिन का समय लगा है. जबकि पहले एक लाख होने में 110 दिन का समय लगा था. इसके बाद 82 दिनों में 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. परेशान करने वाली बात ये है कि अब रोजोना नए मामलों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि जानकार मानते हैं टेस्ट की संख्या बढ़ने की वजह से भी मामलों की संख्या में तेजी से उछाल आया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें