नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के बीच खराब अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई को देखते हुए डीजल का दाम घटाने का फैसला किया है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल पर अब सिर्फ 16 फीसद ही वैट लगेगा. केजरीवाल सरकार की इस राहत के बाद दिल्ली में अब डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता महंगाई से परेशान है. अर्थव्यवस्था भी पटरी पर नहीं है. हमने आज कैबिनेट की मीटिंग की और सभी को सुनने के बाद हमने डीजल के दाम 8.36 रुपये कम करने का फैसला लिया है. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि दिल्ली में अब डीजल पर सिर्फ 16 फीसद ही वैट लगाया जाएगा.

0Shares

राफेल विमान के भारतीय बेड़े में शामिल होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना को बधाई दी है. हालांकि राहुल गांधी ने राफेल विमान को लेकर मोदी सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि 526 करोड़ का एयर क्राफ्ट 1670 करोड़ रुपये का कैसे हुआ? 126 की जगह 36 राफेल विमान क्यों खरीदे गए. HAL की जगह दिवालिया अनिल अंबानी को क्यों ठेका दिया गया?

राफेल विमान को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘राफेल आगमन पर वायुसेना को बधाई देते हुए आप भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हो, तो समझना अभी आपमें देशभक्ति जिंदा है. जय हिंद.’

0Shares

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमिपूजन की हो रही तैयारियों के बीच मस्जिद निर्माण के लिए भी आज बुधवार को ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड संस्थापक ट्रस्टी बना है और इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे.

सुन्नी वक्फ बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी सैय्यद मोहम्मद शोएब ने बताया कि मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट का नाम होगा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन. फिलहाल ट्रस्ट में शामिल 9 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. ज़ुफर फारूकी ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे. ट्रस्ट के सदस्य अतहर हुसैन इसके आधिकारिक प्रवक्ता होंगे. मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है.

वक्फ बोर्ड ने उस जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, अस्पताल और पुस्तकालय बनाने का ऐलान किया था. यह तमाम निर्माण कैसे होगा, इस बारे में फैसला लेने के लिए इस ट्रस्ट का गठन किया जाना था. माना जा रहा है कि ट्रस्ट भी अगले महीने मस्जिद निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.

0Shares

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

रात के दौरान आने- जाने पर प्रतिबंध (नाइट कर्फ्यू) हटा दिया गया है. योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी. इन जगहों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे.

– मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह के स्थान सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी मंडलियां इन सबको खोलने के लिए हालात के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

– कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाना जारी रहेगा. निर्माण गतिविधियां चलेंगी लेकिन सामाजिक दूरी और मास्क का पालन करना होगा.

– यह गाइडलाइंस सभी जिला कलक्टरों और राज्य सरकारों की वेबसाइटों पर जारी की जाएगी.

– देश के सभी कंटेनमेंट जोन की निगरानी केंद्र सरकार करेगी. राज्य सरकारों को कंटेनमेंट जोन के बाहर की गतिविधियों पर फैसला लेना है. राज्य और संघ राज्य क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के बाहर की कुछ गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं.

– किसी राज्य के अंदर और एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों व वस्तुओं के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इसके लिए अलग से अनुमति या ई-परमिट लेने की भी जरूरत नहीं होगी. अनलॉक 3 में कोविड- 19 पर केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू रहेंगे.

– सभी दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन दुकानदारों को ग्राहकों के बीच पर्याप्त सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा. लोगों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

– बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जहां तक हो सके. अपने घरों पर रहना होगा.

0Shares

आखिरकार बहुप्रतीक्षित राफेल विमान भारत पहुँच गए है. भारतीय सीमा में पहुँचने पर विमानों का INS कोलकात्ता ने उनका स्वागत किया. वही सुखोई 30 MKI विमानों ने उन्हें एस्कॉर्ट किया.     

0Shares

बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है. बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है. यह भारतीय उपमहाद्वीप में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में पाया जाता है.

चिंता की बात ये है कि बाघ को वन्यजीवों की लुप्त होती प्रजाति की सूची में रखा गया है. लेकिन राहत की बात ये है कि ‘सेव द टाइगर’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों की बदौलत देश में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है. 

बाघों के संरक्षण के लिए भारत में 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर लांच की गयी थी. उस वक्त देश में 9 टाइगर रिजर्व थे. फिलहाल भारत में 50 टाइगर रिजर्व है. वही बाघों की संख्या 2967 है.

बाघ संरक्षण के काम को प्रोत्साहित करने, उनकी घटती संख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की घोषणा हुई थी.

0Shares

New Delhi: फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप ने भारत के लिए उड़ान भर दी है. राफेल विमान बुधवार यानी 29 जुलाई को हरियाणा के अम्बाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे.

राफेल को अगले महीने को वायुसेना में शामिल किया जाएगा. राफेल 10 घंटे की दूरी तय करने के बाद सयुंक्त अरब अमीरात में फ्रांस के एयरबेस अल धफरा एयरबेस पर लैंड करेगा. अगले दिन राफेल विमान अम्बाला के लिए उड़ान भरेगा.  

भारतीय वायु सेना के पायलट जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान की ट्रेनिंग ली है वही विमान उड़ाकर लेकर भारत आएंगे. 29 जुलाई को राफेल विमान अम्बाला पहुंच जाएंगे. राफेल को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में अगस्त में शामिल किया जाएगा.

 

0Shares

नई दिल्ली: देश में हर दिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को देशभर में एक दिन में 48,661 पॉजिटिव केस सामने आए और इस बीमारी से 705 लोगों की मौत दर्ज की गई. ये पिछले 24 घंटे का आंकड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 13,85,522 हो गई है जबकि एक्टिव केस की तादाद 4,67,882 है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना बीमारी से अब तक 8,85,577 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 4,42,031 सैंपल का टेस्ट किया गया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है कि सरकारी लैब ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 3,62,153 सैंपल टेस्ट किए. देश में प्राइवेट लैब भी अच्छी-खासी संख्या में टेस्ट कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्राइवेट लैब में पिछले एक दिन में 79,878 टेस्ट किए गए हैं.

0Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई.

बड़े-बड़े मंसूबे पाल पाकिस्तान ने किया था दुस्साहस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो भारत कभी भूल नहीं सकता है. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था.

दुष्टों का स्वभाव हर किसी से दुश्मनी लेना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी लेना. पाकिस्तान ऐसा ही कर रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है उसका भी नुकसान ही पहुंचाते हैं. इसलिए भारत की मित्रता की जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की थी. लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वो पूरी दुनिया ने देखा.

प्रधानमंत्री कहा कि उस समय उन्हें करगिल जाने और वीर जवानों के दर्शन का सौभाग्य मिला था. पीएम ने कहा कि ये पल उनके जीवन के अनमोल क्षणों में से हैं.

मन की बात में गूंजे अटल के संदेश

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लालकिले से दिए गए संदेश को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने कहा था कि करगिल युद्ध ने हमें एक मंत्र दिया है, ये मंत्र था कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम ये सोचें कि क्या हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी.

0Shares

महाराष्ट्र के सातारा शहर में चोरों ने पीपीई किट पहनकर एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले एक इलाके में हुई और चोर सीसीटीवी में चोरी करते हुए कैद हो गए. चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर 20 लाख रुपये का 78 तोला सोना चोरी कर लिया. घटना से फलटन शहर में हड़कंप मच गया है.

सातारा के फलटन शहर के रविवार पेठ में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसलिए यह क्षेत्र पिछले 15 दिनों से एक कंटेनमेंट क्षेत्र है. हीराचंद कांतिलाल सराफ की रविवार पेठ में सोने और चांदी की दुकान है. कम आवाजाही वाला इलाका होने से चोरों ने इस दुकान में चोरी कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल पैदा कर दिया है. घटना के बाद पुलिस की मामले की जांच में जुट गयी है, सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश शुरू है.

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच कई सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. इस महामारी के बीच जल्द ही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, इस बार दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर नजारा कुछ अलग होगा क्योंकि इस बार 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मेहमानों की भीड़ नहीं होगी. ना ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, इस बार 15 अगस्त के मौके पर काफी कम मेहमानों को न्योता दिया जाएगा. इस दौरान स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा, बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर लाल किले के ठीक सामने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहते हैं.

इस दौरान जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर होंगे, मास्क पहनकर आना जरूरी होगी. बैठने की व्यवस्था अलग होगी और दो गज की दूरी रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोविड वॉरियर्स को न्योता दिया जा सकता है.

हालांकि, इन 250 मेहमानों में कौन शामिल होगा इसकी फाइनल लिस्ट अभी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जानी बाकी है. दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन्स भेज दी हैं. जिनमें राजधानी, जिला, ब्लॉक स्तर पर किस तरह कार्यक्रम मनाया जा सकता है, इसके लिए सावधानियां बताई गई हैं. बता दें कि कोरोना संकट सामने आने के बाद 15 अगस्त का कार्यक्रम पहला बड़ा सरकारी कार्यक्रम होगा.

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 12 लाख 87 हजार 945 हो गया है, जिसमें 30 हजार 601 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि अब तक 8 लाख 17 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 44 हजार से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ 54 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. 23 जुलाई को ही 3 लाख 52 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे.

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 47 हजार से अधिक है. अब तक 12 हजार 854 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 1 लाख 94 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 40 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

0Shares