Mumbai: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच अब रफ़्तार पकड़ चुकी है.
शुक्रवार को सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे पूछताछ की. सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने DRDO ऑफिस में पूछताछ की.
आपको बता दें कि इसके पहले सीबीआई ने इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों से पूछताछ की है.
पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. जहाँ उन्होंने प्रोटेक्शन की मांग की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें घर पहुँचाया.