पद्म पुरस्‍कारों-2021 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 सितम्‍बर तक

पद्म पुरस्‍कारों-2021 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 सितम्‍बर तक

New Delhi: गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन, सिफारिशें 1 मई, 2020 को शुरू हुई थी. नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2020 है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन केवल पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov.in. पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी. पोर्टल पर 8035 पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें से 6361 नामांकन, सिफारिशें पूरी हो चुकी हैं.

पद्म पुरस्कारों के नाम पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री हैं जो देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं. 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. पद्म पुरस्कार के लिए ‘विशिष्‍ट कार्य’ को पहचाना जाता है और यह सभी क्षेत्रों, विषयों, जैसे- जैसे, कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान तथा इंजीनियरिंग, सार्वजनिक जीवन, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में प्रतिष्ठित और असाधारण उपलब्धियों, सेवाओं के लिए दिए जाते हैं सभी व्यक्ति वर्ग, जाति, पेशा, पद या लिंग के भेद के बिना इन पुरस्कारों के पात्र हैं. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वालों सहित सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के पात्र नहीं हैं.

सरकार इन पद्म पुरस्कारों को “लोगों का पद्म” के रूप में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्व-नामांकन सहित नामांकनों, सिफारिशों को भेजें.

नामांकन, सिफारिशों में उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें स्पष्ट रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति की असाधारण उपलब्धियां, सेवा, संबंधित क्षेत्र, अनुशासन तथा उसकी, उसके लिए अनुशंसित उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) शामिल हों.

गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, भारत रत्न और पद्म विभूषण विजेताओं, उत्कृष्टता संस्थानों से उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने की दिशा में पूर्ण प्रयास किया जाए, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजनों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा में लगा हुआ हो तथा उनका नामांकन करने का अनुरोध किया गया है.

इस संबंध में और विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (www.mha.gov.in)) पर शीर्षक ‘पुरस्कार एवं पदक’ के अंतर्गत उपलब्ध हैं. इन पुरस्कारों से संबंधित नियम और क़ानून वेबसाइट https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx के लिंक पर उपलब्ध हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें