Lucknow: आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम स्थापित होगा. इसकी घोषणा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है. गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते. शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

0Shares

New Delhi: हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वे लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं.

हरिवंश नारायण सिंह को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित किए गए थे.  हरिवंश नारायण सिंह को ध्वनि मत से चुना गया.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की योजनाओं के शुभारंभ के बीच में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवंश बाबू जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वे जमीन से जुड़े मुद्दों को हमेशा आगे रखते थे. वे गरीबों को समझते थे. उनके निधन से बिहार के साथ साथ देश की राजनीति में शून्य आ गया है. उन्होंने हमेशा बिहार के विकास की चिंता की थी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवंश बाबु ने विकास को लेकर एक पत्र बिहार के मुख्यमंत्री को भी भेजी है जो उनका आखिरी पत्र है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उस पत्र पर अमल करने का आग्रह किया है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वो परेशान करने वाले है. रोजाना आने वाले मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले तीन से चार दिनों में हर रोज 90 हजार से एक लाख के बीच लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्व परिदृश्य में देखें तो भारत, कोरोना वायरस के मामलों में सिर्फ अमेरिका से पीछे है. अमेरिका में इस वक्त कुल संक्रंमितों की संख्या 64,83,064 है, तो वहीं दूसरे नंबर पर भारत 47,54,356 मामलों के साथ है.

भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 43,15,687 मामले हैं. चौथे पर रूस 10,53,663 और पांचवे पर पेरु 7,16,670 मामलों के साथ है. इस लिस्ट में चौथे पाय़दान पर रूस करीब 10 लाख मामलों के साथ है. यानि की तीसरे और चौथे पायदान के बीच करीब 30 लाख मामलों का फर्क है. भारत पिछले कई दिनों से विश्व में एक दिन के मामलों में टॉप पर है.

0Shares

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह को पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है. देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है.

पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि इलाज के कारण कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं अब अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है.

0Shares

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) के दौरान लोगों में लापरवाही पर एक नारा देकर समझाने की कोशिश की है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 12,000 गांवों में निर्मित 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों के गृह प्रवेश के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन बनने तक सतर्कता बनाए रखने की अपील की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी.”

इस दौरान देश में प्रत्येक बेघर को घर देने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है, लेकिन कोरोना वायरस काल में प्रवासी मजदूरों के शहरों से अपने गांव आने के कारण गृह निर्माण में केवल 45 से 60 दिन का समय लगा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने का यह बहुत ही उत्तम उदाहरण है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज मध्य प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश का यह समारोह पौने दो लाख गरीब परिवारों के लिए तो अपने जीवन का यादगार क्षण है ही, देश के हर बेघर को पक्का घर देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. आज का यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सहित देश के सभी बेघर साथियों को एक विश्वास देने वाला पल है.” उन्होंने कहा, ‘‘जिनका अब तक घर नहीं, एक दिन उनका भी घर बनेगा. उनका भी सपना पूरा होगा.”

0Shares

New Delhi: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नए महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति की है. गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मोती लाल वोहरा, लुजेनियो फलेरियो, मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम महासचिव की सूची से बाहर है. कांग्रेस ने कुल पांच वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त किया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी और अपनी सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी में बड़ा बदलाव किया है.

राहुल गांधी के वफादार रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली उच्च स्तरीय छह सदस्यीय विशेष समिति का हिस्सा बन गए हैं. इसके साथ ही सुरजेवाला को कांग्रेस महासचिव का पद भी मिला है और उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर अपने सेहत की जानकारी देते हुए अपने पुत्र व सांसद चिराग पासवान की तारीफ की है.

उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर सम्भव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके। इसी दौरान तबियत ख़राब होने लगी लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरी ख़राब तबियत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा। मुझे ख़ुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर सम्भव सेवा कर रहा है। मेरा ख़याल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है.

 

मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊँचाईयों तक ले जाएगा। चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊँगा.

0Shares

New Delhi: निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा उनके आपराधिक इतिहास को सार्वजनिक करने को लेकर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में इन दिशा-निर्देशों में प्रत्याशियों के साथ उन्हें चुनावी मैदान में उतारने वाली पार्टी को भी कुछ नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उसकी पार्टी को उम्मीदवार के आपराधिक विवरण (यदि कोई हो तो) को अखबार और टेलीविजन में प्रकाशित करवाना होगा. उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को यह काम 3 बार करना होगा. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार के आपराधिक विवरण का पहली बार प्रकाशन नाम वापसी की अंतिम तारीख के पहले 4 दिनों के भीतर करवाना होगा. दूसरी बार अपना आपराधिक विवरण नाम वापसी की अंतिम तारीख के पांचवे से आठवें दिन के भीतर अखबार और टेलीविजन में प्रकाशित करवाना होगा.

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तीसरी बार प्रचार के नौवें दिन से अंतिम दिन तक उम्मीदवार के आपराधिक विवरण का प्रकाशन इन दोनों माध्यमों पर करवाना होगा. निर्विरोध रूप से जीतने वाले प्रत्याशी और उसकी पार्टी को भी आपराधिक इतिहास (अगर कोई हो तो) से जुड़ी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी.

0Shares

New Delhi: सामाजिक कार्यकर्ता और नेता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में दिल्ली में शुक्रवार को निधन हो गया. बीते दिनों दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्होंने शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे अंतिम सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, स्वामी अग्निवेश को बीते मंगलवार को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (आईएलबीएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बीते 3 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें लिवर सिरोसिस बीमारी थी.स ली.’

स्वामी अग्निवेश 1977 में हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापना की थी. स्वामी अग्निवेश ने 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गए थे.

0Shares

New Delhi: राज्यसभा में उपसभापति पर के लिए चुनाव 14 सितम्बर को होने है. इसके लिए विपक्षी दलों की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा को प्रत्याशी बनाया गया है.

मनोज झा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड के हरिवंश सिंह से होगा. वे इससे पहले भी उपसभापति थे. उनका कार्यकाल पूरा हुआ है जिसके बाद चुनाव हो रहा है.

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार

0Shares

Ambala: फ्रांस से खरीदे गए राफेल लड़ाकू विमानों को गुरुवार को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया.

अम्बाला एयर बेस पर आयोजित समारोह में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरैंस पार्ले मौजूद थी.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना में #Rafale का शामिल होना एक महत्त्वपूर्ण एवं एतिहासिक क्षण है और हम सब देशवासियों के लिए इस एतिहासिक पल का गवाह बनना, गौरव का विषय है, इस अवसर पर मैं, हमारी armed forces समेत, समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ.

 

0Shares