NewDelhi:  ब्रिटेन में Corona Virus का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से पूरी दुनिया Covid19 को लेकर अलर्ट हो गयी है. इसके मद्देनजर सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है.

मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर रात 12:00 बजे तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, भारत से ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी 31 दिसंबर तक के लिए रद्द हैं. यह फैसला 22 दिसंबर की रात से लागू होगा.

सिविल एविएशन मंत्रालय के ट्वीट में बताया गया है कि 22 दिसंबर की रात 23.59 से पहले यूके से भारत आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट्स पर RT-PCR टेस्ट कराना चाहिए.

0Shares

Lucknow: 56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री AMU के समारोह में शामिल होगा. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर हो रहे समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑनलाइन संबोधित करेंगे. इसके पूर्व सन 1964 में लाल बहादुर शास्त्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

विश्वविद्यालय के 100 साल पुरे होने के जश्न के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. सौ साल पहले 1920 में इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है. इस बात के संकेत खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिए हैं. जल्द ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने वाला है, और उसके बाद सबसे बड़ी चुनौती है वैक्सीन को करोड़ों लोगों तक पहुंचाना. इसीलिए केंद्र सरकार ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 30 करोड़ लोगों को पहला डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की तैयारियां के बारे में विस्तार से बताया है.

इन लोगों को सबसे पहले मिलेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “भारत सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है. जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 साल से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 साल से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई ​बीमारी है.”


फोन पर मिल जाएगी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किस व्यक्ति को कहां, कब, कैसे वैक्सीन मिलेगी. इसकी जानकारी फोन पर ही उस व्यक्ति को मिल जाएगी. उसके बाद हम उसे मॉनीटर करेंगे साथ ही दूसरे डोज के बारे में भी जानकारी फोन पर ही भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई वैक्सीन लेने से इनकार करता है, तो हमारी तरफ से उसपर दबाव नहीं बनाया जाएगा.

अगले साल जनवरी में आ सकती है वैक्सीन
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है. वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं.

 

0Shares

New Delhi: दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज में रविवार सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. प्रधानमंत्री ने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. मत्था टेका.

प्रधानमंत्री मोदी जब यहां पहुंचे उस समय कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी. प्रधानमंत्री सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे थे.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का शनिवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया. वहकाफी समय से बीमार चल रहे थे और नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनका अंतिम संस्कार रविवार को नागपुर के अंबाझरी घाट पर किया जाएगा. उनके निधन पर आरएसएस के स्वयंसेवकों में शोक की लहर दौर गयी है.

0Shares

New Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल बुधवार रात करीब 11:45 पर झटके महसूस किए गए.

भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी है. इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था.

भूकंप के झटके से डर कर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नही है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर आज ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ प्रज्ज्वलित किया. यह मशाल 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों के घरों को होते हुए पुनः दिल्ली पहुंचेगी.

0Shares

New Delhi: रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आरक्षित टिकट जारी करने के बारे में मीडिया के कुछ हिस्सों में कुछ खबरें प्रकाशित की गई हैं.

सभी लोगों के मार्गदर्शन के लिए यह सूचित किया जाता है कि त्यौहार स्पेशल और क्लोन स्पेशल सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को केवल पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाने की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

तदनुसार अगली सूचना आने तक, मौजूदा मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, जिनमें त्यौहार/हॉलिडे स्पेशल, क्लोन स्पेशल शामिल हैं, जो (आज की तारीख में) पूरी तरह से आरक्षित आधार पर चल रही हैं, द्वितीय श्रेणी के कोच और एसएलआर के यात्री हिस्से के लिए आरक्षित टिकट जारी करके केवल पूरी तरह से आरक्षित रूप में जारी रखी जायेंगी.”

अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए ज़ोनल रेलवे को दी गई अनुमति केवल उपनगरीय और कुछ ज़ोन में चलने वाली लोकल सवारी गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए है.

ट्रेनों के परिचालन, यात्रा और आरक्षण के मानदंड कोविड के समय में नियमित रूप से तय किये जा रहे हैं. आगे जैसे और जब भी परिवर्तन होंगे, सभी संबद्ध पक्षों को सूचित किया जाएगा.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 8 दिसंबर को कुछ संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के मद्देनज़र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है.

गृह मंत्रालय ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और क़ानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है. 

आपको बता दें कि 8 दिसम्बर को किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. इस बंद को कई राज्यों में अलग अलग दलों, विपक्षी पार्टियों ने समर्थन देने की बातें कही है.   

0Shares

New Delhi: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है. मुंबई में तो पेट्रोल बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

दरअसल, रविवार यह लगातार पांचवां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 14 किस्तों में पेट्रोल 2.35 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपये और 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.

सबसे ज्यादा महंगाई की मार महाराष्ट्र की जनता पर पड़ी है. मुंबई में पेट्रोल के भाव में रविवार को 27 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

0Shares

New Delhi: 10 दिसंबर को संसद के नए भवन का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का सत्र नए भवन में आहूत किया जाएगा.

970 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार मंजिल के नए संसद भवन का कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 64,500 वर्ग मीटर है. यह वर्तमान भवन से 17,000 वर्ग मीटर अधिक है.

नए संसद भवन में लोक सभा कक्ष भूतल में होगा, जिसमें 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. संयुक्त बैठकों के दौरान, कक्ष में 1272 सदस्य बैठ सकेंगे.

लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नए भवन के निर्माण के बाद भी पुराने भवन का उपयोग जारी रहेगा. दोनों भवन एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे. पूरे निर्माण कार्य में मौजूदा भवन की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा. नए संसद भवन के निर्माण के उपरांत यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मूल संसद भवन की visibility में कोई अधिक अंतर न आये. संसद परिसर में स्थित सभी प्रतिमाओं को भी गरिमा एवं प्रतिष्ठा के साथ पुनः स्थापित किया जायेगा.

 

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है. अब इसे तेज करने की तैयारी में किसान हैं.

किसानों ने अब केंद्र सरकार खिलाफ भी अपना रुख तेज कर लिया है. इसी क्रम में किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

किसानों ने कल देशभर में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंकने का भी एलान किया.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान जमे है और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहें है.

0Shares