नई दिल्ली: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज साल 2021 में 52 वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। इस साल  52 बार दाम बढ़ाए जाने की वजह से राजधानी दिल्ली में अभी तक यानी 169 दिनों में ही पेट्रोल की कीमत 12.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 13.57 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। इसी तरह जून के महीन में ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 2.70 रुपये और डीजल की कीमत 2.24 रुपये प्रति  लीटर तक बढ़ चुकी है।

इस महीने के 18 दिनों में ही  पेट्रोल डीजल के भाव 10 बार बढ़ाये जा चुके हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगागनगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है, जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105 रुपये के स्तर को पार कर गया है। आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दाम में बढ़ोतरी करने के बाद अलग अलग राज्यों के वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 23 पैसे से 31 पैसे तक की बढ़ोतरी हो गई।

आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 87.69 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 103 रुपये का स्तर पार करके 103.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 95.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत रुपये का स्तर पार करके 98.20 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 92.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।

कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि यहां डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार करके 100.23 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93 रुपये का स्तर पार करके 93.02 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।

आज की बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। आज यहां पेट्रोल 105.135 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये का स्तर पार करके 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 88 रुपये का स्तर पार करके 88.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 99 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जबकि डीजल ने 93 रुपये  के स्तर को पार कर लिया। आज यहां डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

0Shares

आणंद/अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले आणंद तारापुर हाईवे पर इंद्ररनज के पास सुबह 6.20 बजे ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी जिससे इको सवार 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में घायल लोगों को तत्काल तारापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि कार में सवार 10 लोगों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। सभी इको कार में सवार होकर सूरत से भावनगर जा रहे थे। तारापुर में इंद्ररनज गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इको कार में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद भीड़ जमा हो गई। पीआई और डीवाईएसपी सहित कई दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 108 आपातकालीन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी गयी है। इको को टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर मध्य प्रदेश का है जबकि इको कार पैसेंजर कार के तौर पर पंजीकृत है।
0Shares

सूर्यापेटा(एजेंसी): तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव और राज्य ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने आज सूर्यापेटा जिला मुख्यालय पर शहीद कर्नल संतोष बाबू की पहली पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। कर्नल संतोष बाबू पिछले साल 15 जून को भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे।

करीब 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित नौ फुट ऊंची यह कांस्य प्रतिमा सूर्यपेटा कोर्ट और सरकारी कार्यालय के चौराहे पर लगाई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शहीद संतोष बाबू के पारिवारिक सदस्यों को यह प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था। प्रतिमा स्थापित करने के पश्चात इस चौराहे का नाम भी शहीद कर्नल संतोष बाबू के नाम पर कर दिया गया।

इस अवसर पर शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

0Shares

– भारत ने बुनियादी ढांचे का निर्माण करके पूरे लद्दाख क्षेत्र में खुद को मजबूत किया
– एलएसी पर चीन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए भारत हर समय तैयार


नई दिल्ली (एजेंसी):
भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी के खूनी संघर्ष में 20 जवानों की शहादत का एक साल पूरा हो गया। पिछले साल 15/16 जून की रात को गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष ने 45 साल में ऐसा इतिहास लिख दिया जिसमें दोनों देशों के सैनिक मारे गए थे। इस रात भारत के वीर जवानों ने उन चीनी सैनिकों का मुकाबला किया था जो भारत में घुसपैठ करने के लिए बेताब थे। चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 19 जवानों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन उन्हें भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया।इस पूरे एक साल में भारतीय रक्षा बलों ने खुद को लद्दाख सेक्टर में इस कदर मजबूत कर लिया है कि चीन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हर समय तैयार हैं।

शहीद हुए जवानों की टीम का नेतृत्व करने वाले कर्नल संतोष बाबू को बीते गणतंत्र दिवस पर देश के दूसरे सर्वोच्च युद्ध वीरता पुरस्कार ‘महावीर चक्र’ से नवाजा गया।

चीन के सैनिकों से मुकाबला करने वाले चार और बहादुरों को मरणोपरांत ‘वीर चक्र’ दिया गया है जिनमें बिहार रेजिमेंट के नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन, नायब सूबेदार दीपक सिंह, 81 फील्ड रेजिमेंट के हवलदार के.पलानी और पंजाब रेजिमेंट के सिपाही गुरतेज सिंह शामिल हैं। इसके अलावा बहादुरी से लड़कर घायल होने वाले हवलदार तेजेंदर सिंह को भी वीर चक्र दिया गया है। भारत और चीन के बीच गलवान घाटी का यह हिंसक संघर्ष तीन दौर में हुआ था। 15 जून की शाम 7 बजे से शुरू हुए खूनी संघर्ष का पहला दौर रात 09 बजे तक चला तथा दूसरा दौर 11 बजे तक चला। तीसरा दौर रात 11 बजे शुरू हुआ जो 16 जून की तड़के पांच बजे तक चला था। शहीद हुए 20 वीरों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लाल पत्थरों में अंकित किए गए हैं।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों के सैनिक 1.5 किमी पीछे हटे हैं, जिसके बाद यह क्षेत्र बफर जोन में बदल गया है। अब सवाल उठता है कि इस घटना से सबक लेकर भारत की ओर से पूरे एक साल में पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किस तरह के बदलाव हुए और सुरक्षा के मद्देनजर क्या उपाय किये गए। पड़ताल करने पर पता चलता है कि चीन के तमाम विरोधों के बावजूद भारत ने पूर्वी लद्दाख में लेह और काराकोरम के बीच 255 किलोमीटर लम्बी रणनीतिक ऑल-वेदर रोड का निर्माण पूरा कर लिया है। दरअसल, दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (डीएसडीबीओ) रोड के बनने की वजह से नाराज होकर चीन ने गलवान में भारतीय सैनिकों के साथ खूनी भिड़ंत की थी। अब इस मार्ग के बन जाने से केवल गलवान घाटी तक ही नहीं बल्कि उत्तरी क्षेत्रों में भी भारत की पहुंच आसान हो गई है।

भारतीय रक्षा बलों ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करके पूरे लद्दाख क्षेत्र में खुद को मजबूत किया है। भारत ने बुनियादी ढांचे की दृष्टि से सभी अग्रिम स्थानों तक सड़क संपर्क में सुधार किया है।सेना के इंजीनियरों ने समय से पहले सभी अग्रिम स्थानों के लिए सड़क संपर्क भी उपलब्ध करा दिया है।भारत एलएसी के साथ सभी क्षेत्रों में सड़क के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए काम कर रहा है। भारत ने एलएसी से सटे निम्मू-पदम-दारचा रोड पर काम तेज कर दिया है जिससे साल भर देश के अन्य हिस्सों से सैनिकों को लद्दाख जाने में आसानी होगी।

सीमा सड़क संगठन ने जोजिला दर्रा से लेकर दुनिया की नई सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंग ला, मार्समिक ला, खारदुंग ला तक ऐसी सड़कें तैयार की हैं जिनकी वजह से साल भर सैनिकों की आवाजाही हो सकेगी। अब भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक पहुंचने के लिए 17 हजार 800 मीटर की ऊंचाई पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लिया है। सीमा की अग्रिम चौकियों तक सड़कों की कनेक्टिविटी होने से पूरे वर्ष रसद सामग्री की आपूर्ति और सैनिकों को तैनात करने में आसानी होगी। रक्षा मंत्रालय जल्द ही बीआरओ को नई कनेक्टिविटी के लिए 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए तैयार है। भारत ने पैन्गोंग झील के दक्षिणी किनारे पर एक बार फिर चीन की घुसपैठ को नाकाम करके 29/30 अगस्त की रात को कैलाश रेंज की आधा दर्जन ऊंची रणनीतिक पहाड़ियों पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर लिया था।

 चीन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए इस गर्मी में एलएसी पर 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। भारतीय सेना और वायु सेना को सभी स्तरों पर मजबूती से तैनात किया गया है। भारतीय सेना ने मथुरा स्थित वन स्ट्राइक कोर को लद्दाख में उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया है। 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर को पूरे पूर्वोत्तर राज्यों का प्रभार दिया गया है। सेना ने अक्टूबर, 2019 में पहली बार एकीकृत इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स की अवधारणा को अमल में लाते हुए पानागढ़ स्थित 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर को 59 माउंटेन डिवीजन से अलग किया था। इसे एक अतिरिक्त डिवीजन का दर्जा दिया गया है जिसमें 10 हजार से अधिक सैनिक शामिल हैं। चीन के खिलाफ पहले से तैनात सिर्फ एक स्ट्राइक कॉर्प्स के बजाय अब दो स्ट्राइक कोर की तैनाती की जानी है। इसके पीछे कोर स्तर के बजाय एक से अधिक एकीकृत इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स (आईबीजी) के जरिए दुश्मन को जवाब देने की रणनीति है।

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना रोधी वैक्सीन नोवावैक्स का उत्पादन भारत में शुरू होने जा रहा है। इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रही है। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन के नतीजे काफी अच्छे हैं। नोवावैक्स के ट्रायल डेटा के अध्ययन से इसे असरदार माना जा रहा है। इसका भारत में भी ट्रायल चल रहा है।

उन्होंने बताया कि नोवावैक्स के अंतिम चरण के ट्रायल चल रहे हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही इसका उत्पादन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स बनाने वाली कंपनी बच्चों पर भी इसका परीक्षण करेगी। उल्लेखनीय है कि नोवावैक्स ट्रायल में 90.4 प्रतिशत कारगर पाई गई है।

0Shares

​ ​कोविन ऐप पर टीकाकरण की स्थिति अपडेट करने के​ नाम पर निशाना बनाने की कोशिश
​ केंद्र सरकार के सैकड़ों अधिकारियों ​को ई-मेल और पासवर्ड​ बचाने के लिए भेजा गया अलर्ट ​
नई दिल्ली: रक्षा समेत कई बड़े मंत्रालयों और थल सेना के ​​ई-मेल एवं पासवर्ड​ ​पर हैकर्स की नजर है​।​​​ ​​केंद्र सरकार के सैकड़ों अधिकारियों के ई-मेल और पासवर्ड हैकर्स​​ ​की नजर में चढ़ने के बाद सरकार ने अधिकारियों को​ सतर्क रहने की चेतावनी दी है।​ ​एयर इंडिया, डोमिनोज और बिग बास्केट के हालिया डेटा लीक होने के ​बाद ​इस बार हैकर्स ​कोविन ​ऐप पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने के​ नाम पर निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं​​​।​​ ​​​
 
मिलिट्री इंटेलिजेन्स ने 09 जून को बेंगलुरु से एक अंतरराष्ट्रीय कॉल एक्सचेंज को पकड़ा था जो पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई को भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों के बारे में जानकारी देने के लिए चीनी एजेंसियों की सहायता कर रहा था। ​इसी बीच सैन्य कर्मियों को व्हाट्सएप, एसएमएस, ई-मेल पर ऐसे लिंक मिल रहे थे जिन पर क्लिक करके कोविन ​​ऐप पर डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करने के लिए टीकाकरण की स्थिति अपडेट करने के लिए कहा जा रहा था​।​​ इस पर थल सेना की ओर से 09 जून को एक चेतावनी जारी करके कहा गया था कि बेस अस्पताल दिल्ली कैंट, आरआर हॉस्पिटल से सम्बंधित होने का दावा करने वाले कपटपूर्ण संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सेना ने सैन्य कर्मियों को ऐसे कपटपूर्ण प्रयासों का जवाब न देने की सलाह दी थी।​
 
इसी तरह 10 जून को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों सहित कई सरकारी कार्यालयों को अलर्ट भेजकर सतर्क रहने के लिए कहा गया।​ भेजे गए अलर्ट में कहा गया कि हाल ही में एयर इंडिया और डोमिनोज, बिग बास्केट आदि जैसी अन्य कंपनियों का उपयोग करने वालों की ई-मेल आईडी और पासवर्ड का एक्सपोजर हुआ है, जिसमें कई सरकारी ई-मेल आईडी भी शामिल हैं। हैकर्स विभिन्न माध्यमों से सरकारी अधिकारियों को भी ई-मेल भेजकर उन्हें ऐसे अटैचमेंट या वेब-लिंक पर क्लिक करके अनुमति देते हैं जिसे उनका डेटा हैक हो सकता है। बेंगलुरु में पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय कॉल एक्सचेंज से भी मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस (एमसीओ) और प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट (पीसीडीए) जैसे रक्षा प्रतिष्ठानों को इस तरह के कॉल आ रहे थे और उनसे ब्योरा मांगा जा रहा था।​
 
इसके बाद हैकर्स की ओर से व्हाट्सएप और एसएमएस पर दुर्भावनापूर्ण वेब लिंक भेजकर उनसे टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने के लिए कहा गया। संदेश में अधिकारियों से कहा गया कि वे https://covid19india.in पर क्लिक करके कोविड-19 टीकाकरण का एक डिजिटल प्रमाणपत्र तैयार करें। यह लिंक क्लिक करने पर उन्हें सरकारी वेबसाइट mygov.in से मिलते-जुलते पेज ​’​@gov.in​’​पर रीडायरेक्ट करता है और इसके बाद आधिकारिक ई-मेल और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है। बताते हैं कि इस वेबसाइट को इसी माह पाकिस्तान में तैयार किया गया था।
 
वेबसाइट के पेज पर @ nic.in ई-मेल आईडी का उल्लेख किया है ताकि खोलने वाले अधिकारी को विश्वास हो सके कि यह एक सरकारी पेज है। इसका उद्देश्य केवल सरकारी अधिकारियों के ई-मेल और पासवर्ड प्राप्त करना और सरकारी प्रणालियों तक अनधिकृत तरीके से पहुंचना है क्योंकि यह पेज gmail.com जैसे किसी अन्य डोमेन को स्वीकार नहीं करता। इससे पहले एयर इंडिया ने 15 मई को अपने यात्रियों को जानकारी दी थी कि उसकी यात्री सेवा प्रणाली फरवरी के अंतिम सप्ताह में साइबर हमले का शिकार हुई थी जिससे 26 अगस्त, 2011 और 3 फरवरी, 2021 के बीच पंजीकृत लगभग 45 लाख डेटा प्रभावित हुए थे। मई में ही पिज्जा कंपनी डोमिनोज इंडिया के 18 करोड़ ग्राहकों का डेटा लीक हुआ था। डोमिनोज़ ने इसकी जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को भी दी थी।
0Shares

Nagpur/ Chindwara: सड़क दुर्घटना की ऐसी तस्वीर अपने पहले कभी नही देखी होगी. जिसमे पुलिया से टकराने के बाद कार के दो हिस्से हो गए. घटना इतनी मार्मिक कभी नही दिखी. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी वही 2 लोग घायल हो गए.

घटना नागपुर स्थित छिंदवाड़ा के सौंसर में शुक्रवार की घटी.इस सड़क दुर्घटना को देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. यहां सौंसर छात्रावास के सामने शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. दो अन्य लोग गम्भीर घायल हुए हैं जिन्हें सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के दो टुकड़े हो गए.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई और उसके दो टुकड़े हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटवा दिया है.

सौंसर थाना टीआइ आरआर दुबे ने बताया कि कार नागपुर मानेवाड़ा साहू नगर निवासी संक्षिप्त (34 वर्ष) पिता प्रेमप्रकाश जयसवाल चला रहा था. सामने की सीट पर संक्षिप्त की पत्नी नीलम जैसवाल (33) सवार थी. पीछे की सीट पर कमलेश्वर नागपुर निवासी प्रिया जयसवाल, सौंसर थाना क्षेत्र के बेरडी निवासी रोशनी जयसवाल, माधुरी जयसवाल सवार थीं.

रामाकोना से नागपुर की तरफ जाते समय सौंसर छात्रावास के सामने बनी पुलिया से तेज रफ्तार कार का पिछला हिस्सा टकरा गया. पुलिया से टकराते ही कार दो हिस्सों में बंट गई.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. सामने के एयर बैग खुलने के कारण कार चालक संक्षिप्त जैसवाल और उसकी पत्नी नीलम जैसवाल गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि पीछे बैठी तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर कार के टूटे हुए हिस्से और खून बिखर गया.

सूचना मिलते ही सौंसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल दम्पती को सौंसर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे के पीछे की वजह कार का तेज रफ्तार होना और फिर अपने ही बाजू में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराना पाया है. पुलिस के अनुसार कार के पीछे वाली सीट पर बैठी प्रिया जयसवाल निवासी कलमेश्वर नागपुर, रोशनी जयसवाल एवं माधूरी जयसवाल निवासी बेरडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संक्षिप्त जयसवाल एवं उनकी पत्नी नीलम गम्भीर घायल हुए हैं. सभी लोग रामाकोना निवासी राहुल जयसवाल के यहां गुरुवार को शादी समारोह में शामिल हुए थे. शुक्रवार को रिश्तेदार अपने घरों को लौट रहे थे. इसी तरह संक्षिप्त जैसवाल भी अपनी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार महिला को लेकर घर जा रहे थे. बेरडी निवासी दो महिलाओं को भी उन्होंने बिठा लिया था, क्योंकि वे उसी मार्ग पर जा रहे थे.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व नेताओं को ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया है, जिसके जरिए मौजूदा कोरोना महामारी और भविष्य की ऐसी किसी भी महामारियों का मुकाबला किया जा सके।

ब्रिटेन के कॉर्नवाल में चल रही विकसित देशों के समूह जी-7 की शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की। इस दौरान मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से दुनिया को यह सबक मिलता है कि ऐसी वैश्विक चुनौतियों का सामना एक साथ मिलकर ही किया जा सकता है। दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, इसलिए हमें ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ के मंत्र के साथ अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए।

शिखर वार्ता के कक्ष में हर विश्व नेता के सामने एक स्क्रीन लगाई गई थी, जिसके जरिए वे नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद कर सकते थे। मोदी के वैश्विक मंत्र की जी-7 के नेताओं ने समर्थन व सराहना की। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी के इस मंत्र का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इससे अपनी सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चिकित्सा संबंधी ऐसी आपदा के दौरान लोकतांत्रिक और पारदर्शिता पर आधारित देशों की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली किसी महामारी का मुकाबला विश्वस्तर पर एकता, नेतृत्व क्षमता और एकजुटता के जरिए ही किया जा सकता है।

उन्होंने विश्व व्यापार संगठन में वैक्सीन को बौद्धिक संपदा नियमों से छूट दिए जाने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव के प्रति जी-7 के नेताओं के समर्थन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाने के सामूहिक प्रयासों में योगदान करने के लिए तैयार है।

मोदी ने कोरोना महामारी का सामना करने के लिए भारत में किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस काम में पूरे समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश की गई। सरकार, उद्योग जगत और समाज जीवन के विभिन्न वर्गों के साथ तालमेल कायम किया गया।

0Shares

नई दिल्ली: डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर हो रही है।

कांग्रेस ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा कि
भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक टैक्स वसूले जा रहे हैं। इतना टैक्स दुनिया के किसी देश में नहीं लिया जाता।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये टैक्स का पैसा प्रधानमंत्री मोदी के घर बनाने के लिए खर्च हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह टिप्पणी कांग्रेस ने बिना सेंट्रल विस्टा परियोजना का नाम लिए उसी के निर्माण को लेकर किया है।

कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की गैर-जिम्मेदारी और लापरवाहियों के परिणामस्वरूप जो नतीजे निकले हैं, उसे भुगतना आम आदमी को ही पड़ा है।

देश में कोरोना से अब तक करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं और लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। समय रहते इसे रोका जा सकता था।

0Shares

बारामूला: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित तीन अन्य घायल हो गये हैं। इस आतंकी हमले में दो नागरिकों की भी मृत्यु हो गई है। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सोपोर के मुख्य चौक पर तैनात पुलिस दल पर आतंकवादियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उस वक्त पुलिस दल के अलावा मुख्य चौक पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे। आतंकवादी ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए। हमले में चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए उप-जिला सोपोर ले जाया गया, जहां पहुंचने पर दो पुलिसकर्मी और दो नागरिकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। इस बीच अस्पताल के अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि दो पुलिसकर्मी और दो नागरिक मृत अवस्था में अस्पताल लाये गए थे।  हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

0Shares

वित्त मंत्री ने शनिवार को 44वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कोविड-19 की वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी दर को जारी रखने का फैसला किया गया है।

म्यूकर माइकोसिस की दवा पर नहीं लगेगी जीएसटी

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि म्यूकर माइकोसिस की दवाओं पर टैक्स में कटौती का फैसला किया गया है, लेकिन कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टॉसिलीजुमैब (Tocilizumab) और एम्फोथ्रेसिन-बी दवाओं पर जीएसटी नहीं लेने फैसला काउंसिल ने लिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में यह कटौती सितम्बर तक लागू रहेगी।

केंद्र सरकार खरीदेगी 75 फीसदी वैक्सीन

वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोगियों के आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले एंबुलेंस पर टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने एंबुलेंस पर जीएसटी की दर को घटाकर 12 फीसदी कर दिया है, जो पहले 28 फीसदी था। केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और इस पर जीएसटी का भुगतान करेगी, लेकिन जीएसटी से होने वाली 70 फीसदी इनकम राज्यों के साथ साझा की जाएगी।

जीएसटी काउंसिल ने इन सामानों पर भी घटाया टैक्स
>ऑक्सीमीटर पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।
>वेंटिलेटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी हुआ।
>रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।
>मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।
> बीपीएपी (BiPaP) मशीन पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।
>पल्स ऑक्सीमीटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।
गौरतलब हो कि जीएसटी काउंसिल ने पीपीई किट, मास्क और वैक्सीन सहित कोविड-19 संबंधी जरूरी सामानों पर टैक्स छूट देने के लिए मंत्रियों का एक समूह (जीएमओ) गठित किया था। जीओएम ने जीएसटी काउंसिल को अपनी रिपोर्ट 7 जून को सौंप दी थी।

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की सेंट्रल मार्केट में एक कपड़े की दुकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की करीब 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, दमकल विभाग को शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि लाजपत नगर इलाके के सेंट्रल मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर करीब 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल दमकल विभाग आग बुझाने का काम कर रही है।
0Shares