विशाखपटनम: भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में हल्के दबाव क्षेत्र को लेकर चेतावनी दी है, जोकि शनिवार को गहरे दबाव में बदल गया। रविवार शाम तक यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसे गुलाब नाम दिया गया। यह अगले 12 घंटों में आंध्र प्रदेश और इससे जुड़े ओडिशा से गुजरेगा। कम दबाव के कारण उत्तर आंध्रा प्रदेश के तटीय इलाकों में आज रात और कल भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार गहरे दबाव का क्षेत्र गोपालपुर से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम से 590 किलोमीटर पूर्व में शनिवार सुबह बना। आईएमडी ने कहा कि इसके अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ने का अनुमान है। वर्तमान में आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना के राजधानी समेत तेज़ बारिश हुई है।

विशाखपटनम के मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से रविवार को ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार को भी दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है। अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी। आंध्र प्रदेश के विशेष राहत आयुक्त कननबाबू ने सचिवालय में समीक्षा बैठक में सभी जिलाधीशों से मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। मचवारों को अगले सोमवार तक समुद्र में ना जाने की हिदायत दी है।

0Shares

PATNA : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है. जबकि जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन तीसरा स्थान हासिल किया है. उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी में टॉप किया है. मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले मेघावी शुभम कुमार ने आईआईटी बाॅम्बे से सिविल इंजिनीयरिंग में ग्रेजुएशन किया है. शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी. बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी.

शुभम कुमार कटिहार के कुम्हरी गांव के रहने वाले देवानंद सिंह और पूनम सिंह के बेटे हैं. इनके पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कैशियर हैं. शुभम ने शुरूआती पढ़ाई 10वीं तक शिक्षा विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल से की है और इंटर की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से पूरी की है.

बताते चले कि बिहार के अमीर सुबहानी ने 1987 में यूपीएससी टॉप किया था. इनके बाद 1997 में सुनील वर्णवाल ने भी यूपीएससी में पहला रैंक प्राप्त किया था. फिर साल 2000 में आलोक झा ने यूपीएससी टॉप किया था. अब 2020 में शुभम कुमार ने ऑल इंडिया रैंक वन लाकर बिहार का मान बढ़ाया है.

टाॅप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. इस बार के कामयाब उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग श्रेणी के भी उम्मीदवार हैं. महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी टॉपर हैं, जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था. जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी.

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.

0Shares

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर उनको भारत आने का न्योता दिया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया।प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस से कहा है कि आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस एतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी जी आपका वाशिंगटन डीसी में स्वागत करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जब भी हम दोनों देश एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं, दोनों देशों ने खुद को ज्यादा सुरक्षित, मज़बूत और समृद्ध समझा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत के लिए कमला हैरिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ माह पहले टेलीफोन पर आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था। वो समय था जब भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। उस समय आप ने जिस तरह से आत्मीयता से भारत की चिंता की, सहायता के लिए जो कदम बढ़ाए, उसके लिए मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूं।

हैरिस ने भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की सराहना करते हुए कहा कि भारत वैक्सीनेशन के लिए दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत रहा है और जल्द ही वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करने वाला है। मैं इसका स्वागत करती हूं। वहां हर दिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो बहुत ही प्रभावशाली कदम है।

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. नीलिमा गुप्ता को डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) का कुलपति नियुक्त किया है।

प्रो योगेश सिंह 2017 में डीटीयू से जुड़े थे। इससे पहले वह 2014 से 2017 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी वर्तमान में नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) द्वारका, दिल्ली के निदेशक पद पर रहे हैं।

उससे पूर्व वह 2011 से 2014 तक महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के भी कुलपति रह चुके हैं। इसके अलावा प्रो योगेश सिंह ने 2001 से 2006 तक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डीन व 2006 से 2011 तक परीक्षा नियंत्रक तथा छात्र कल्याण निदेशक के पदों पर भी काम किया है। इसके अतिरिक्त भी वह अन्य कई महत्वपूर्ण निकायों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं।

0Shares

– इससे पहले 2019 में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की नहीं दी थी अनुमति

– आइसलैंड दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी नहीं गुजरने दिया था

नई दिल्ली: क्वाड शिखर वार्ता और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग लेने के लिए बुधवार को अपने चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री का एयर इंडिया-वन विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा है। भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी। ऐसा अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचने के मकसद से किया गया। इसके पहले 2019 में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरने दिया था।

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22-25 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूएसए दौरा पूर्व निर्धारित था। अफगानिस्तान में तालिबानी राज और तनाव के चलते भारत अफगान हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहता था।इसीलिए भारत ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। बदले माहौल में पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दे दी। इसके बाद आज प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हुए तो उनका विशेष विमान एयर इंडिया-वन से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरा है।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी जब अक्टूबर, 2019 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित करने और खाड़ी देश के नेतृत्व से बातचीत करने के लिए सऊदी अरब गए थे, तो पाकिस्तान ने उनके विशेष विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने नहीं दिया था। भारत के आग्रह को ठुकराते हुए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को इस फैसले के बारे में लिखित रूप से सूचित किया था। सितम्बर, 2019 में भी पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान के अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। उस वक्त मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए जा रहे थे।

सितम्बर, 2019 में ही पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत न देकर भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया था। राष्ट्रपति कोविंद उस समय आइसलैंड, स्लोवेनिया और स्विट्ज़रलैंड के दौरे पर गए थे। उस वक्त पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति का हवाला देकर इसे प्रधानमंत्री इमरान खान का फैसला बताया था।

कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था। उसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि मार्च में उसने अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से खोल दिया था लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा था।

0Shares

प्रयागराज (एजेंसी): अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी को उनकी इच्छा के अनुसार बुधवार दोपहर को बाघम्बरी मठ परिसर में नींबू के पेड़ के नीचे भू-समाधि दी गई। इस दौरान पुष्प वर्षा एवं चंदन अर्पित करने वाले सभी अखाड़ों के बड़े साधु सन्त एवं जिलाधिकारी प्रयागराज और मण्डलायुक्त एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। बलवीर गिरी ने अंतिम क्रिया की।

महंत नरेन्द्र गिरी के ब्रम्हलीन होने की खबर से उनके भक्त और सभी अखाड़ों के प्रमुख संत बुधवार सुबह से उन्हें अन्तिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयागराज के अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी मठ में सुबह से डटे रहे। उनके पार्थिव शरीर को संगम स्नान के बाद नगर के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नगर भ्रमण कराया गया।इसके बाद महंत नरेन्द्र गिरी की इच्छा के मुताबिक उनके गुरू भगवान की समाधि के पास वैदिक मंत्रोच्चार के बाद नींबू के पेड़ के नीचे भू-समाधि दी गई।

निरंजनी अखाड़े के कैलाशानन्द महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। समाधि देने से पूर्व सन्त परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की गई और अन्तिम में भगवा वस्त्र से ढक कर उनके पार्थिव शरीर को समाधि स्थल पर ले जाया गया। यहां उनसे जुड़े महत्वपूर्ण सामान चन्दन, रूद्राक्ष की माला, पूजन सामग्री रखी गई। वहां मौजूद सन्तों ने पुष्प माला चढ़ाकर अन्तिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लगातार मन्त्रोच्चार एवं शंखनाद होता रहा। श्रद्धांजलि देने के लिए सन्तों के अतिरिक्त दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने अन्तिम दर्शन किए और मिट्टी डालने के साथ गुलाब एवं चन्दन भी समाधि में डाला गया।

दो घंटे तक चला पोस्टमार्टम, जांच के लिए भेजा विसरा
इससे पहले आज सुबह महंत नरेन्द्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम करीब दो घंटे तक चला। लिखित तौर पर पांच डॉक्टरों की टीम थी, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में दस डॉक्टर मौजूद थे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वे पैनल में नहीं है। सूत्रों की माने तो महंत की मौत दम घुटने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम में लगे डॉक्टर्स इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे है। जांच के लिए बिसरा भेजा गया है। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इलाके में तैनात रही भारी पुलिस बल
महंत नरेंद्र गिरि को आज भू समाधि दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद दूरदराज से उनके शिष्य व अन्य श्रद्धालु आये थे। भीड़ को काबू में करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था। इसके अलावा यातायात मार्ग में भी परिवर्तन किया गया था। जनपद में आज कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल भी बंद रहे।

महंत के दोषियों को मिले फांसी की सजा
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत से पूरे देश के साधू संतों में आक्रोश है। प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, काशी और प्रदेश के तमाम मन्दिर, मठ के साधू संतों का कहना है कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे और महंत के दोषियों को फांसी की सजा दिलाये।

0Shares

-24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा नए मरीज, 383 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के साथ रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 34 हजारए 167 है। उधर, इस दौरान कुल 26 हजार, 964 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार 768 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना से 383 लोगों की मौत हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत हो गया है। पिछले 23 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 01 हजार, 989 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 27 लाख, 83 हजार 741 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.77 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 67 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 82 करोड़, 65 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

0Shares

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वाड शिखर वार्ता और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग लेने के लिए बुधवार को अपनी चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अमेरिका रवाना होने से पहले एक बयान जारी कर कहा, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22-25 सितंबर तक यूएसए का दौरा करूंगा। अपनी यात्रा के दौरान, मैं भारत-यू.एस. राष्ट्रपति बिडेन के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करुंगा। मैं हमारे दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।

मैं राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन इस साल मार्च में हमारे वर्चुअल शिखर सम्मेलन के परिणामों का जायजा लेने और भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की गतिविधियों के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करेगा।

मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री सुगा से उनके संबंधित देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हमारे उपयोगी आदान-प्रदान को जारी रखने के लिए भी मिलूंगा।

मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक संबोधन के साथ अपनी यात्रा का समापन करूंगा, जिसमें कोविड -19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

मोदी ने बयान में कहा कि अमेरिका की मेरी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, हमारे रणनीतिक भागीदारों जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा।

0Shares

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई. सीएम चन्नी ने पंजाबी में शपथ ली.

इसके बाद राज्यपाल ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. रंधावा और ओपी सोनी ने पंजाबी में शपथ ली. दोनों का उप मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने राज्यपाल को फूलों का गुच्छा भेंट किया. मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के समक्ष झुककर आशीर्वाद लिया. समारोह में राहुल गाँधी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत व् अन्य नेता शामिल थे.

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पूर्व चन्नी अपने क्षेत्र श्री चमकौर साहिब में गुरुद्वारा साहिब में खुद अपनी गाड़ी चला कर गए और माथा टेका.

0Shares

नई दिल्ली: देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 80 करोड़, 85 लाख खुराक दी जा चुकी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक 79 करोड़, 58 लाख खुराक मुहैया कराई जा चुकी है. राज्यों के पास अब भी पांच करोड़, 43 लाख खुराक उपलब्ध है. इसके साथ केन्द्र सरकार ने टीके की 15 लाख और डोज राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजी है.

0Shares

New Delhi: उत्तर बिहार की स्थिति को लेकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में ‘उपेक्षा और पिछड़ेपन का दंश झेलते उत्तर बिहार का संकल्प’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित एवं अरुण कुमार, पूर्व विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव एवं अनेक पूर्व विधायक, चिंतकों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर अनिल मिश्र, राजनीतिक व सामाजिक सरोकारों से संबंध रखने वाले अनेक लोग मौजूद थे।

डॉक्टर शंभु शरण श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “उपेक्षा और पिछड़ेपन का दंश झेलते उत्तर बिहार का संकल्प ” में शिखर शैक्षिक संस्थानों की स्थापना, उन्नत कृषि और मत्स्य पालन, पशुपालन के लिए विकसित राज्यों की तर्ज़ पर वैज्ञानिक व्यवस्था को अपनाए जाने, रोजी रोटी की तलाश में लगातर पलायन होते श्रमिक और बाढ़ से बचाव की स्थाई व्यवस्था को अपनाए जाने, रोजी रोटी की तलाश मे लगातर पलायन होते श्रमिक और बाढ़ से बचाव की स्थाई व्यवस्था करने की बात कही गई है।

बिहार विधान परिषद् के सदस्य रहे डाक्टर शंभु शरण श्रीवास्तव ने राज्य की सत्ता पर उत्तर बिहार की घोर उपेक्षा और विकास को लेकर अनेक प्रमाणिक आरोप लगाते हुए सरकार के नेताओं को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है। किताब में सभी दलों की पूर्व की सरकारों को भी उत्तर बिहार के साथ अनदेखी और भेदभाव के लिए जिम्मेवार ठहराया है।

दिल्ली की मीडिया प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब में डाक्टर शंभु ने देश और राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर बिहार के तीन प्रमुख जिले मधेपुरा, सुपौल और शिवहर देश के नक्शे में सर्वाधिक गरीब व आर्थिक तौर पर कमजोर है।

किताब में बिहार के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, आला नौकरशाहों तथा विधायकों आदि के आवास को नई उत्तर बिहार स्थित राजधानी नई राजधानी मे स्थांतरित करने की वकालत की गई है। किताब में कहा गया है कि ऐसा करने से क्षेत्रीय विकास की गति तेज होगी, क्षेत्रीय संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। सरकार और जनता के बीच की दूरी कम होने के साथ रोजगार की संभावनाओं को बल मिल सकेगा। साथ ही उत्तर बिहार के साथ राजनीतिक भेद भाव और उपेक्षा की कलंक को बहुत हद तक मिटाया जा सकता है।

बंद पड़े चीनी मिलों को शुरू करने, परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा हर साल आने वाले बाढ़ से निबटने के लिए स्थाई उपाय तलाशने का सुझाव दिया गया है। उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु का निर्माण भी आजादी के 35 सालों के बाद हुआ। राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला रेल पुल आजादी के 69 साल बाद शुरू हुआ। बिहार मे उत्तर बिहार का इलाका देश की सबसे गरीब और पिछड़ा क्षेत्र के नक्शे में शुमार है।

डा शंभु शरण श्रीवास्तव की किताब में उत्तर बिहार के विकास की वकालत के साथ उसके लिए कुछ ठोस और व्यवहारिक सुझाव भी दिए हैं।

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), की 122वीं बटालियन, अंधेरिया मोड़, महरौली, नई दिल्ली ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत फिट इंडिया वॉकथॉन आयोजित किया.

इस आयोजन में राजेश कुमार, भा०पु० से०, पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, उत्तरी क्षेत्र, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने फिट इंडिया वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

फिट इंडिया वॉकथॉन में वरिष्ठ नागरिकों, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान शामिल थे. फिट इंडिया रन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर 122वीं बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार श्रीवास्तव, अधिकारी और जवान उपस्थित थें.

0Shares