-राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह, विशिष्ट नागरिकों का सम्मान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पद्म सम्मान वितरण समारोह में पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने यह सम्मान उनकी पत्नी लैला जॉर्ज को प्रदान किया। राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हाल में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 141 लोगों को साल 2020 के लिए सम्मानित किया।

राष्ट्रपति ने पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी पुत्री ने ग्रहण किया। इसके लिए पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने गायन के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिये छन्नूलाल मिश्रा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। इस वर्ष सात हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति मंगलवार को 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म सम्मान से सम्मानित करेंगे। पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। यह सम्मान तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री। विभिन्न क्षेत्र अर्थात- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में श्रेष्ठ कार्य के लिये प्रदान किए जाते हैं।

असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म विभूषण’ सम्मान और उच्च श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म भूषण’ सम्मान दिया जाता है।

ct

0Shares

घटना के शिकार जवानों में दो बिहार और एक प.बंगाल निवासी

रायपुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुबह 3 बजे लिङ्गनपल्ली कैंप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। घायल दो जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है। घायलों को चॉपर से रायपुर भेजा गया है। घटना के बाद आरोपित जवान को हिरासत में ले लिया गया है। इसी कैंप में 85वीं बटालियन के जवानों का भी कैंप है।

गोलीबारी में घायल हुए जवानों को कैंप से करीब 11 किमी दूर तेलंगाना स्थित भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 3 जवानों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर देख उन्हें चॉपर से रायपुर रेफर किया जा रहा है। आरोपित जवान का एक दिन पहले भी उसका साथी जवानों से विवाद हुआ था।

फायरिंग के शिकार हुए 2 जवान बिहार के रहने वाले थे, जबकि 1 पश्चिम बंगाल का निवासी था। चौथे जवान को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक जवानों में बिहार निवासी धनजी और राजमणि कुमार यादव व पश्चिम बंगाल निवासी राजीब मंडल के अलावा एक अन्य जवान धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं। इनके अलावा जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और मालया रंजन महाराणा गंभीर रूप से घायल हैं।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए प्रशंसा की। साथ ही लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने का भी श्रेय उन्हें दिया।

पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी आज 94 वर्ष के हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज उनके आवास पर भी गए। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा भी मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके तमाम प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।”

आडवाणी का जन्म 08 नवम्बर 1927 को अविभाजित हिन्दुस्तान में हुआ था। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। आडवाणी देश के गृहमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

0Shares

New Delhi: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इस साल 119 पद्म पुरस्कार प्रदान किये.  पद्म पुरस्कार समारोह  में 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री अवार्ड दिए गए. 

पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलाएं, 16 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता हैं.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 94वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके तमाम प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।”

आडवाणी का जन्म 08 नवम्बर 1927 को अविभाजित हिन्दुस्तान में हुआ था। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। आडवाणी देश के गृहमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता हैं। आडवाणी को भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

0Shares

नई दिल्ली: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर, सूरत-दानापुर, मुंबई सेंट्रल-दानापुर/दानापुर-बलवाड़ तथा लखनऊ-दरभंगा के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि रेलगाड़ी संख्या 06972 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 6 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 2.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी दिशा रेलगाड़ी संख्या 06971 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 8 नवम्बर को जयनगर से तड़के 4.30 बजे प्रस्थान करके दूसरी सुबह 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जं., मोकामा जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 09473 सूरत-दानापुर स्पेशल रेलगाड़ी 8 नवम्बर को सूरत से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 7.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09474 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल रेलगाड़ी 9 नवम्बर को दानापुर से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे बड़ोदरा जंं पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी भरूच, बडोदरा, गोधरा,दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, पं. दी दयाल उपाध्याय जं., बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी बड़ोदरा तक जायेगी।

सीपीआरओ ने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 09471 मुंबई सेंट्रल-दानापुर वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 7 नवम्बर को मुंबई सेंट्रल से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 9 नवम्बर को दानापुर से पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 6 बजे वलसाड़ पहुंचेगी । रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी बोरवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम,कोटा, बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी वलसाड तक चलेगी।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 01762 लखनऊ-दरभंगा त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 6, 8,11 तथा 13 नवम्बर को लखनऊ से दोहपर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01761 दरभंगा-लखनऊ त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 7, 9,12 तथा 14 नवम्बर को दरभंगा से तड़के 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी गोंडा, बलरामपुर, बरहनी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्तानगंज, बागाह, नरकटियागंज, रक्सौल घोरासन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड तथा कमतौल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

0Shares

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान सहित 6 मामलों की जांच से जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा दिया है। इन सभी 6 मामलों की जांच अब दिल्ली एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह करेंगे।

एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि समीर वानखेड़े पर लगातार लग रहे आरोपों की वजह से विभाग ने यह निर्णय लिया है। एनसीबी का प्रयास लोगों में विश्वसनीयता बनाते हुए जांच कार्य करना है। इसी वजह से समीर वानखेड़े से क्रुज ड्रग पार्टी मामले सहित 6 मामले निकाल लिए गए हैं। मुथा अशोक जैन ने साफ किया है कि समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी यूनिट का काम काज देखते रहेंगे, उन्हें मुंबई यूनिट से नहीं हटाया गया है ।

समीर वानखेड़े ने कहा कि अभी तक उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने खुद इन 6 मामलों की जांच करने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।

उल्लेखनीय है कि क्रुज ड्रग पार्टी मामले के गवाह ने ही फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोडऩे के लिए 25 करोड़ रुपये का सौदा किए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही समीर वानखेड़े के नाम पर 50 लाख रुपये रंगदारी वसूलने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था । इसके बाद एनसीबी ने एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में समीर वानखेड़े की जांच शुरु किया है। एनसीबी के ६ मामलों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी संजय सिंह शनिवार को सुबह मुंबई पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जिन 6 मामलों की जांच समीर वानखेड़े से निकालकर संजय सिंह को सौपा गया है, इनमें नवाब मलिक के दामाद समीर खान , अरमान कोहली के मामले शामिल हैं।

0Shares

– पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 मार गिराने के लिए शौर्य चक्र से किया गया था सम्मानित
– अंतरराष्ट्रीय और भारत के दबाव में रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था पाकिस्तान को
नई दिल्ली: बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की कैद में पहुंचकर चर्चित हुए विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान को वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन रैंक पर पदोन्नत किया है। अभिनंदन फरवरी, 2019 में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के साथ हुई हवाई लड़ाई में शामिल थे। इस दौरान पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 मार गिराने के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। वह जल्द ही अपनी नई रैंक पर होंगे। वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का पद भारतीय सेना में कर्नल के बराबर होता है। अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप और भारत के व्यापक दबाव में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के ठीक 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करके पुलवामा का बदला ले लिया था। इस दौरान 27 फरवरी को तड़के भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को भारत के मिग-21 और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने खदेड़ दिया था। श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा रहे अभिनंदन वर्थमान भी इस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के साथ हुई हवाई लड़ाई में शामिल थे।

विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए और पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को मार गिराया था। इसी दौरान अभिनंदन का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। पैराशूट से नीचे उतरने पर वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पहुंच गए और पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। इसके बावजूद उन्होंने भारत का मजबूत सैनिक होने का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना की प्रताड़ना के बाद भी भारतीय सेना से सम्बंधित कोई भी राज नहीं दिया। बाद में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप और भारत के व्यापक दबाव में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

भारत लौटने के बाद उनके दोबारा विमान उड़ाने पर सस्पेंस बन गया था। अभिनंदन को अगस्त, 2019 में आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद अभिनंदन वर्थमान ने पहली बार 02 सितम्बर, 2019 को मिग- 21 विमान उड़ाकर आसमान में पहुंचे। वीर चक्र से सम्मानित अभिनंदन के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी विमान में थे। वायुसेना प्रमुख भी मिग- 21 के पायलट हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध के समय 17 स्क्वाड्रन की कमान संभालते हुए पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे।

0Shares

– लक्ष्मण उद्यान में दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में यह मांग उठाई गई

लखनऊ; लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर करने की मांग अब तेज होने लगी है। इसी के तहत शहर की लोक साहित्यकार डॉ विद्याविन्दु सिंह ने छोटी दीपावली की पूर्व संध्या पर परिवर्तन चौक के पास स्थित लक्ष्मण उद्यान में आयोजित दीपोत्सव में यह मांग उठाई। इस अवसर पर उद्यान दीपों से जगमगा उठा। यहां स्थापित वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा पर दीपदान हुआ।

शिव सिंह सरोज स्मारक समिति के तत्वावधान में बुधवार को लखनऊ स्थित लक्ष्मण उद्यान में आयोजित 57वें दीपोत्सव एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में कवियों ने राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत रचनाएं भी सुनायीं

कार्यक्रम का शुभारम्भ वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा पूजन से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीये जलाये गये। वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिव सिंह सरोज स्मारक समिति की अध्यक्ष डॉ विद्याविन्दु सिंह ने सरकार से लखनऊ का नाम प्रयागराज और अयोध्या की भांति लखनपुर अथवा लक्ष्मणपुर करने की मांग उठाई। इसके अलावा लक्ष्मण पार्क का नाम उर्मिला-लक्ष्मण उद्यान किये जाने तथा उद्यान में वीरवर लक्ष्मण की शौर्य गाथा के शिलापट्ट लगाने की भी मांग की।

संगीत विदुषी प्रो. कमला श्रीवास्तव ने वाणी वन्दना की तथा स्वरचित लक्ष्मण चौती सुनाई। दीपोत्सव समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित, लविवि हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. योगेन्द्र प्रताप सिंह, अपर कृषि निदेशक डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, शिव सिंह सरोज स्मारक समिति की महामंत्री रमा सिंह सहित अन्य प्रबुद्धजन शामिल हुए। युवराज सिंह ने शंखध्वनि की। सुहानी और स्वस्ति ने कवि शिव सिंह सरोज की रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विश्वास सिंह को पर्यावरण सेवा, रंगमंचीय योगदान एवं कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. करुणा पांडे ने किया।

इस अवसर पर हुई काव्य संगोष्ठी में विजय त्रिपाठी, शिवमंगल सिंह ‘मंगल’, अभियंता सुनील बाजपेयी, शायर एल.पी.गुर्जर, आदि ने राष्ट्रभाव से प्रेरित रचनायें सुनायीं। अधिवक्ता शरद मिश्र ‘सिन्धु’ ने काव्य संगोष्ठी का संचालन किया। आयोजन में लोकहित न्यास, साहित्यिकी, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अखिल भारतीय साहित्य परिषद व लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0Shares

-पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर घटी

नई दिल्ली: दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ा तौहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है। सरकार के इस कदम से पेट्रोल और डीजल क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। नई दरें गुरुवार से लागू होगी।

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार, 4 नवंबर से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में दोगुनी कटौती की गई है।

सूत्रों के मुताबिक डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को फायदा मिलेगा। राज्यों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था। केंद्र सरकार के इस कदम से महंगाई पर अंकुश लगेगा।

उल्लेखनीय है कि देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। पिछले 28 दिनों में पेट्रोल 8.85 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल 30 दिनों में 9.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

0Shares

New Delhi:  दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है. 

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा.

0Shares

– बताया निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए अत्यंत उपयुक्त

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारत बॉयोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दे दी है। संगठन ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उसका कहना है कि आसान भंडारण के चलते वैक्सीन निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए अत्यंत उपयुक्त है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, “उसकी ओर से बुलाई गई दुनियाभर के नियामक विशेषज्ञों से बने तकनीकी सलाहकार समूह ने यह निर्धारित किया है कि कोवैक्सीन कोविड-19 से सुरक्षा के लिए उसके मानकों को पूरा करती है। वैक्सीन का लाभ जोखिम से कहीं अधिक है और वैक्सीन का उपयोग किया जा सकता है।”

डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन को दूसरी खुराक के 14 दिनों बाद 78 प्रतिशत प्रभावी माना है। साथ ही भंडारण में आसानी के चलते इसे मध्यम और निम्न आय वाले देशों के लिए अत्यंत उपयुक्त बताया है।

विश्व संस्था ने आगे कहा कि कोवैक्सीन की भी डब्ल्यूएचओ के स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन (एसएजीई) द्वारा समीक्षा की गई थी। टीके को दो खुराक में चार सप्ताह के अंतराल के साथ 18 और उससे ऊपर आयु समूहों के लोग ले सकते हैं।

संगठन ने हालांकि गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित होने को अभी मान्यता नहीं दी है। उसका कहना है कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर उपलब्ध डेटा गर्भावस्था में वैक्सीन सुरक्षा या प्रभावित होने का आकलन करने के लिए अपर्याप्त हैं। संस्था का कहना है कि वह अभी आगे अध्य्यन की योजना बना रही है। इसमें गर्भावस्था उप-अध्ययन और गर्भावस्था रजिस्ट्री शामिल है।

उल्लेखनीय है कि भारत में निर्मित कोवैक्सीन को मंजूरी का मामला काफी समय से डब्ल्यूएचओ के पास लंबित था। इसी बीच कई देशों ने भारत की इस वैक्सीन को अपने यहां आवाजाही के लिए अनुमति प्रदान कर दी थी। वैश्विक स्तर पर इसे मंजूरी नहीं मिलने के कारण कई भारतीयों को विदेश जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

प्रधानमंत्री ने 30 अक्टूबर को भारतीय वैक्सीन को मंजूरी में देरी का मुद्दा जी20 शिखर सम्मेलन में भी उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारत अपने वैश्विक दायित्वों को लेकर हमेशा गंभीर रहा है। भारत की तैयारी अगले वर्ष विश्व के लिए 5 अरब वैक्सीन खुराक से भी अधिक के उत्पादन की है। भारत की इस प्रतिबद्धता से कोरोना के वैश्विक संक्रमण को रोकने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। ऐसे में यह आवश्यक है कि डब्ल्यूएचओ भारतीय वैक्सीन को शीघ्र मान्यता दे।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आर्थिक रिकवरी के लिए अंतरराष्ट्रीय आवाजाही बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अलग-अलग देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट्स की परस्पर मान्यता सुनिश्चित करनी ही होगी।

0Shares