सीडीएस बिपिन रावत की हादसे में मौत पर व्याप्त शक प्रधानमंत्री दूर करें: संजय राऊत

सीडीएस बिपिन रावत की हादसे में मौत पर व्याप्त शक प्रधानमंत्री दूर करें: संजय राऊत

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की हादसे में मौत के बारे में लोगों के मन में उठ रहे शक को प्रधानमंत्री को दूर करना चाहिए।

संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय सैन्यदल को आधुनिक बनाने में जनरल बिपिन रावत का महत्वपूर्ण योगदान है। साथ ही बिपिन रावत बहुत ही अलग तरह के इंसान थे। वे सैन्य संबंधित बैठकों में तकनीकी चीजों की बहुत सरल तरीके से जानकारी दिया करते थे। देश के इस सेनापति का एक हादसे में हम सबके बीच से चला जाना बेहद दुखदायक है, इससे भारत सरकार भी सकते हैं।

संजय राऊत ने कहा कि 1952 में इसी तरह के एक हादसे में सैन्य दल के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई थी। उस समय तय किया गया था कि एक से अधिकारी एक साथ यात्रा नहीं करेंगे। इस घटना में दो वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हुई है। बाकी सभी इनके मातहत अधिकारी थे। इसलिए इस घटना को लेकर लोगों के मन में शक पैदा हो रहे हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें