नई दिल्ली:  इस साल देश में बरसों बाद मई में मौसम खुशगवार है। आग बरसाने वाला सूरज भी बादलों की ओट में है। सावन की झड़ी लगी हुई है।  रह-रहकर हो रही बरसात से पारा काफी नीचे चला गया है।

भारत के मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी। इस बेमौसम बरसात ने खेती को चौपट कर दिया है। गुजरे कल (सोमवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसा तापमान अमूमन अक्टूबर और नवंबर में रहता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। कल सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे 14.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मई माह में औसत वर्षा 19.7 मि.मी. होने का अनुमान होता है। मगर महीने के पहले ही दिन इसका लगभग 70 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया।

0Shares

नई दिल्ली: पद्म पुरस्कार-2024 के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु की गई है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है।

विज्ञप्ति के अनुसार गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें आज से खुल गई हैं। पद्म पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2023 है। इसके लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत ‘उत्कृष्ट कार्य’ के लिए सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्टा और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

इस संबंध में और विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्ध हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित जानकारी यहां से https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx प्राप्त किया जा सकता है।

0Shares

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में रविवार को गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत के मामले में एनडीआरएफ ने दावा किया है कि यह मौतें हाइड्रोजन सल्फाइड से हुई हैं। हवा में इस गैस का लेवल 200 पार था। यह गैस सीवरेज से निकल रही थी। चार व्यक्ति अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

इस घटना को लेकर सोमवार को पंजाब पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, फायर ब्रिगेड तथा एनडीआरएफ की टीमों ने अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू की है। ग्यासपुरा इलाके में सीवर के गटरों से सैंपल भी लिए गए। प्रारंभिक जांच के आधार पर एनडीआरएफ अधिकारियों ने दावा किया है कि सीवरेज से निकली गैस ही मौत का कारण बनी है। उन्होंने बताया कि निगम की मदद से सीवरेज लाइन में कास्टिक सोडा डालने के बाद गैस के असर को कम किया गया। अब स्थिति कंट्रोल में है।

अधिकारियों ने कहा कि गैस बनने के कारणों की जांच की जा रही है। गैस रिसाव का खुलासा सीवरेज से लिए गए सैंपलों से हुआ। फोरेंसिक टीम ने सीवरेज के सैंपल लेकर खरड़ केमिकल लैब में भेजे हैं। हाइड्रोजन सल्फाइड गैस इतनी खतरनाक है कि एक बार सांस लेने पर फेफड़ों में सोख ली जाती है। इससे कार्डियक अरेस्ट या मृत्यु भी हो सकती है। यह गैस न्यूरोलॉजिकल और कार्डियक टिश्यू को प्रभावित करती है। इससे आंखों में जलन होती है। साथ में काफी दिनों तक जीभ पर स्वाद भी नहीं आता है।

डॉक्टरों ने बताया कि मरने वालों के फेफड़े ठीक हैं। इस गैस से उनके ब्रेन पर इफेक्ट हुआ। इसी वजह से उनकी मौत हुई। मेडिकल बोर्ड ने शवों का पोस्टमार्टम किया और उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं।

0Shares

नई दिल्ली: लोकसभा में गाजीपुर से चुनकर पहुंचे अफजल अंसारी की सदन की सदस्यता रद्द हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार गाजीपुर कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की ओर से 29 अप्रैल को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ई) और जनप्रतिनिधि कानून 1951 के तहत अफजल अंसारी सदस्यता रद्द हो गई है।

उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार किसी भी सदस्य को दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक के कारावास की सजा दिए जाने पर संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी के भाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजल अंसारी को 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में दोषी ठहराया गया है। गाजीपुर की सांसद-विधायक अदालत ने पिछले हफ्ते अफजल को चार साल कैद की सजा सुनाई थी और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

0Shares

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में दक्षिण जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित आश्रम चौक के पास चेतन नामक एक युवक को कार के बोनट पर करीब तीन किमी तक घसीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है, जिसे कार घसीटकर ले जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक बोनट पर युवक को करीब तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई। बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है। हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे। कार को ड्राइवर रामचंद्र चला रहा था।

बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित चेतन ने बताया कि वह ड्राइवर है। वह एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने उसकी कार को तीन बार हिट किया। उसने उस कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। फिर वह कार के बोनट के ऊपर लटक गया। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। वह उसे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता ले गया। रास्ते में मिली पीसीआर ने जब कार का पीछा किया तब चालक ने कार रोकी। कार चालक पूरी तरह से नशे में था।

पुलिस के अनुसार आरोपित कार चालक रामचंद्र ने बताया कि उसने किसी गाड़ी को टक्कर नहीं मारी है। वह गाड़ी चला रहा था, तभी पीड़ित जानबूझकर कार के बोनट पर चढ़ गया।

डीसीपी राजेश देव ने सोमवार को बताया कि पीड़ित चेतन हरियाणा नंबर की टैक्सी चलाता है। उसकी कार को दूसरी कार ने आश्रम चौक के पास हिट किया था। चेतन ने कार रुकवाने की कोशिश की तो आरोपित ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा, जिसके बाद चेतन उसकी कार के बोनट पर लटक गया। पीसीआर ने पीछा करके कार को रोका। इस मामले में चेतन की शिकायत पर ड्राइवर रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वो बिहार के दुमड़ी का रहने वाला है। पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने देशवासियों की भावनाओं और अभिव्यक्ति का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ ने इनकी सकारात्मकता और जनभागीदारी को उत्सव का रूप दिया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ का प्रत्येक एपिसोड विशेष रहा। 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाई और सकारात्मकता को मनाने का एक अनोखा पर्व बन गया।

‘मन की बात’ में उठाए गए विषयों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें उठाया गया हर मुद्दा जनआंदोलन बन गया। इसके पीछे लोगों का बड़ा योगदान रहा। इन विषयों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘खादी के प्रति प्रेम’, प्रकृति की बात, ‘अमृत महोत्सव’ और अमृत सरोवर शामिल रहे। वहीं मन की बात में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का आना पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ को दूसरों के गुणों से सीखने का बड़ा माध्यम बताया और अपने मार्गदर्शक रहे लक्ष्मणराव ईमानदार को याद किया। उन्होंने कहा कि वकील साहब (लक्ष्मणरावजी) हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ ने उन्हें भारत के लोगों से जुड़ने का एक मंच प्रदान किया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें खाली-खाली महसूस हुआ करता था। वे देशवासियों से कट कर नहीं रह सकते। ‘मन की बात’ ने उन्हें इस चुनौती का समाधान दिया और लोगों से जुड़ने का रास्ता बनाया। ‘मन की बात’ उनके लिए ‘स्व से समष्टि’ और ‘अहम से वयम’ की यात्रा है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘मन की बात’ में उठाए विषयों को याद किया। साथ कहा कि भारत में पर्यटन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हमारे प्राकृतिक संसाधन, नदियां, पहाड़, जलाशय और तीर्थ स्थल का स्वच्छ रहना बड़ा महत्वपूर्ण है। इससे पर्यटन क्षेत्र और अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को महानिदेशक से प्राप्त विशेष संदेश को भी साझा किया और कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की भारत में प्राचीन परंपरा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति और क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई का विकल्प इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने इस दौरान ऑल इंडिया रेडियो की पूरी टीम सहित ‘मायगोव’, मीडिया और देश की जनता का ‘मन की बात’ की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ‘मन की बात’ को जीवंत बनाने में योगदान देने वाले कुछ लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के सुनील जागलान जिन्होंने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की शुरुआत की थी, से बातचीत की। सुनील ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से देश की बेटियों के चेहरे पर लगातार मुस्कान बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की ‘पेंसिल स्लेट्स’ से जुड़ा कारोबार करने वाले मंजूर अहमद से भी बात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ में शामिल किए जाने की वजह से उनके कारोबार में काफी वृद्धि हुई है और अब उनके यहां 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली मणिपुर की विजयशांति देवी से भी बातचीत की। जिन्होंने बताया कि ‘मन की बात’ की वजह से उनका कारोबार काफी बढ़ा है और अब वह निर्यातक भी बन गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में ‘हीलिंग हिमालयाज’ अभियान से जुड़े प्रदीप सांगवान से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि 2020 में ‘मन की बात’ में उनके अभियान का जिक्र होने से आज वह प्रतिदिन अगल-अलग स्थानों से 5 टन कचरा इकट्ठा कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में आने से पहले वे इस अभियान को छोड़ने पर विचार कर रहे थे। उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हिमालय की चोटियों पर सच्चे अर्थ में साधना कर रहे हैं। उनके प्रयासों से अब पर्वतारोही स्वच्छता से जुड़े फोटो पोस्ट कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने एपिसोड का अंत उपनिषदों से प्राप्त ‘चरैवेति-चरैवेति’ यानी चलते रहो-चलते रहो के मंत्र से किया। उन्होंने कहा कि अमृत काल में देश की यही सकारात्मकता उसे आगे और नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी पूरे होने पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी।

इस विशेष सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी। यह चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का मिश्रण होगा। सिक्के के अग्र भाग के मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके किनारे भारत और अंग्रेजी में इंडिया (INDIA) लिखा होगा। शीर्ष के नीचे ₹ का चिह्न होगा और 100 अंकित होगा। पृष्ठ भाग (सिक्के के दूसरी तरफ) मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिह्न होगा।

इसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी। माइक्रोफोन के चित्र पर 2023 अंकित होगा। माइक्रोफोन के चित्र के ऊपर और नीचे हिंदी में क्रमश: ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा।

0Shares

राजौरी, 29 अप्रैल (एजेंसी )। राजौरी जिले के केरी सेक्टर में डुंगनोन नाला के पास शनिवार दोपहर एक सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवान बलिदान हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन सड़क से फिसल गया और डुंगनोन नाला के पास करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए औ दो गंभीर रूप से घायल सेना के जवानों को सैन्य अस्पताल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने जवानों की पहचान बिहार के हवलदार सुधीर कुमार और राजौरी के परमवीर शर्मा के रूप में की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

0Shares

रिपोर्ट : कुलदीप तिवारी और अभिनंदन द्विवेदी

भोपाल: स्वस्थ भारत (न्यास) के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद – 2023 का आयोजन भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय के बिशनखेड़ी परिसर में हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र का विषय ”अमृत काल में भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका” था। कार्यक्रम में सभापति का दायित्व माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के जी सुरेश ने निभाया, तो वहीं मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक ‘एस के रावत’ उपसभापति के रूप में उपस्थिति थे। उद्घाटन सत्र में संस्थागत चर्चा के लिए स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न संस्थाओं से आये अतिथियों ने मुख्य विषय पर अपनी बातें रखीं।

भारत के कोने – कोने तक स्वास्थ्य अभियान को पहुँचने के लिए हम कृत संकल्पित: आशुतोष

पद्म श्री रामबहादुर राय का ज़िक्र करते हुए स्वस्थ भारत (न्यास) के अध्यक्ष ‘आशुतोष सिंह’ ने कहा कि हम भारत के लोग मिलकर भारत के लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता का जनहितैषी कार्य कर रहें हैं। आशुतोष ने आगे कहा कि स्वस्थ भारत (न्यास) के 7वें आयोजन के दौरान प्रो के जी सुरेश से मुलाकात का ही सुखद परिणाम रहा जिसके स्वरूप में 8वां संस्करण हम भोपाल में आयोजित कर पा रहें हैं।

मीडिया का स्थान समाज में पुरोहित की भांति होता है, भारत को जानना है तो भारत की यात्रा करनी चाहिए : स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी
‘विराट हॉस्पिस’ की संस्थापिका ‘ज्ञानेश्वर दीदी’ ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु जी ‘ब्रम्हर्षि बावरा जी महाराज’ सदैव कहा करते थे कि मीडिया का स्थान समाज में पुरोहित की भांति होता है। जैसे पुरोहित को अपनी गणना में सटीक रहना होता है उसी प्रकार मीडिया को भी अपने तथ्यों को दुरुस्त रखना चाहिए, क्योंकि मीडिया समाज को व्हाइट दिखाएगा तो समाज व्हाइट देखेगा, ब्लैक दिखाएगा तो ब्लैक देखेगा। भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका पर आगे ‘ज्ञानेश्वरी दीदी’ ने कहा कि देश मे 11 ‘हॉस्पिस’ हैं। दरअसल ‘हॉस्पिस’ वह स्थान होता है जहाँ किसी भी रोग से ग्रसित वैसे मरीज जो अपनी बीमारी से जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुँच जाते हैं, उस स्थिति में जब घर वाले इलाज कराने के काबिल नहीं रह पाते और डॉक्टर मरीज को घर ले जाने की सलाह देते हैं। वैसे समय में ‘हॉस्पिस’ उन मरीजो को शरण देता है।

दीदी आगे बताती हैं कि जब हम जीवन के दिन नहीं बढ़ा सकते, तब हम दिनों को जीवन में बढ़ा सकते हैं। दीदी आगे बताती हैं की ये देश का दुर्भाग्य ही है जो सज्जन सब्जी में कैंसर होने की दवा डालते हैं वही सज्जन कैंसर से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल को चन्दा देने का काम भी करते हैं। देश की ऐसी जटिलतम समस्याओं पर मीडिया को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

एक दूसरे सदर्भ का उदाहरण देते हुए दीदी बताती हैं कि कुछ ऐसे लोग हैं जो जानवरों को ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन लगा कर उनका दूध निकालते हैं और दूध का व्यापार करते हैं। ऐसे मुद्दों पर मीडिया को अध्ययन करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए।

विज्ञान से जुड़े विषयों को प्रमुखता से दिखाए मीडिया: मनोज पटेरिया
दूरदर्शन के किसान टीवी चैनल की शुरुआत करने वाले, साथ ही प्रसिद्ध विज्ञान संचारक ‘मनोज पटेरिया’ ने बताया कि व्यक्ति को 80 प्रतिशत से ज्यादा बिमारियां शुद्ध पानी नहीं मिलने से होती हैं। इन चीजों को जागरूकता से रोका जा सकता है जिसे मीडिया नहीं दिखाता है। आर ओ वाटर से तरह तरह की समस्या उतपन हो रही है। कई रिपोर्ट में ऐसा पाया गया है कि आर ओ का पानी पीने से छाले पड़ जाते हैं। साथ ही ‘मनोज पटेरिया’ ने मेडिकल टेररिस्ट जैसी व्यवस्था का भी ज़िक्र किया।

समाज से ड्रग्स को खत्म करने में मीडिया दे विशेष योगदान: एस के रावत
1987 का एक किस्सा याद करते हुए एस के रावत ने बताया कि जब मैं इंदौर में एसपी के पद पर कार्यरत था, उस दौरान एक सराफा व्यापारी ने मेरे सामने अपने बेटे को मारने की इक्छा जाहिर की। कारण पूछने पर व्यापारी ने बताया कि मेरा लड़का ड्रग्स का सेवन करता है और मुझे, मेरी पत्नी को मारता पिटता है। ऐसे कई और घटनाओं को बताते हुए एस के रावत ने ड्रग्स की ओर मीडिया का ध्यान आकर्षित कराने की चेष्ठा कि।

हनीमून पर भारत भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना सराहनीय कदम: प्रो० के जी सुरेश
स्वास्थ भारत (न्याय) के अध्यक्ष ‘आशुतोष’ और उनकी पत्नी प्रियंका का ज़िक्र करते हुए कुलपति ने कहा कि जहाँ आज के युग में शादी के बाद नवदम्पति हनीमून पर स्विट्जरलैंड व मंसूरी जाते हैं वहीं प्रियंका और आशुतोष ने भारत का गाँव घूम कर स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया।

आगे प्रो० के जी सुरेश ने कहा कि संपादकों द्वारा राजनीति, अर्थनीति, समाजिक, संस्कृतिक, धार्मिक आदि विषयों पर बहुत ज्यादा लिखा जा रहा है, जो लिखा भी जाना चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य और शिक्षा पर बहुत कम लिखा जा रहा है। जो समाज के लिए ना काफी साबित हो रहा है।

कुलपति ने कहा कि 142 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में 11 ‘हॉस्पाइस केयर’ होना चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है कि मेडिकल की पढाई हिंदी में शुरू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

 

0Shares

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी)। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी फाइल को पास करने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले पर सवाल जवाब करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम आज मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची है।

सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर सीबीआई की एक टीम मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। यह टीम रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि मलिक ने बीते दिनों एक साक्षात्कार में कहा था कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की एक फाइल को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तभी उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले को लेकर सीबीआई इससे पहले भी मलिक से पूछताछ कर चुकी है।

0Shares

देहरादून, 26 अप्रैल (एजेंसी)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। देशभर से तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। जगह-जगह भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जनपदों के अनेक स्थानों पर 28-29 अप्रैल को येलो अलर्ट तथा 30 अप्रैल व एक मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन चार दिनों में गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार इस अवधि में 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पुलिस विभाग ने कहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए तार्थ यात्री अपनी यात्रा को कुछ देर रूक-रूक करें। सुरक्षित एवं पक्के मकानों में संरक्षण लें। पेड़ के नीचे शरण न लें। इस अवधि में एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें तथा मौसम का पूर्वानुमान चेक करते रहें।

वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आकड़े जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में अब तक 8 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें केदारनाथ में एक, गंगोत्री में 3, यमुनोत्री में 4 यात्री की मौत हुई है। शुक्रवार को बद्रीनाथ में 10 हजार 925 यात्री, केदारनाथ में 13065, गंगोत्री में 7714, यमुनोत्री में 6705 कुल 38 हजार यात्री पहुंचे। अब तक एक लाख 38 हजार 673 लोग चारधाम पहुंच चुके हैं। इनमें 8 लोगों को मौत हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने भी यात्रा करने वाले लोगों को चेताया है।

0Shares

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी। कोर्ट ने इस मामले में नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान मेहता ने कहा कि जब दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला कर लिया है, तब इस याचिका में अब कुछ भी शेष नहीं बचता। तब याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वो इस मामले में एक नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा की मांग करते हैं। कोर्ट को इस पर आदेश जारी करना चाहिए। इसका मेहता ने विरोध किया, तो चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मेहता से कहा कि आपको इसका विरोध नहीं करना चाहिए, आखिर वे लड़कियां हैं। कोर्ट ने नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा का आदेश देते हुए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई पांच मई को होगी।


इस मामले पर 25 अप्रैल को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। सात खिलाड़ियों ने याचिका दायर कर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के कामकाज को देखने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मुक्केबाज मेरीकॉम उस कमेटी का नेतृत्व कर रही हैं, जो पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई है।

जनवरी में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोच ने बृजभूषण पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में ये पहलवान फिर से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

 

0Shares