मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: वेटरन इंडिया की टीम ने जिला अध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में 2003 में कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद नायक शिवजी सिंह की पत्नी वीर नारी देवंती देवी को उनके गांव मशरक के पास आरणा गांव में जाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर वेटरन इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष वेटरन अजय कुमार भी मौजूद थे. वेटरन इंडिया की जिला इकाई छपरा की पूरी टीम आज वीर नारी देवंती देवी से मिलकर उनकी सभी समस्याओं के बारे में चर्चा किया. देवंती देवी का कहना था कि उनके पति 2003 में कश्मीर में युद्ध के दौरान शहीद हुए थे, इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को पत्र भी लिखी. उनका कहना था कि उनके गांव में उनके पति का शहीद स्मारक बने.

मशरक ब्लॉक के ब्लॉक प्रेसिडेंट वेटरन राजीव कुमार पाठक ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर छपरा टीम के सभी प्रमुख सदस्य वेटरन सुदीप श्रीवास्तव, वेटरन सुधीर सिंह, वेटरन संतोष तिवारी, उपेंद्र सिंह और पूर्व सैनिक शामिल हुए.

 

0Shares

Mashrak: सोमवार को मशरक मलमलिया हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार लाइन होटल के समीप की है. इस घटना में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर दोनों युवक ने बुआ के घर जा रहे थे यह दौरान रास्ते में ही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक 18 वर्षीय मजरूल अंसारी उर्फ आरिफ बताया जा रहा है. वह सिवान जिले के बसंतपुर थाना के सिपाह गांव निवासी बादशाह अंसारी का पुत्र था. वहीं घायल युवक 19 वर्षीय इरफान अंसारी जो मशरक के ही खजूरी पंचायत के निवासी है.

दोनों युवक बकरीद के अवसर पर बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर गांव के मीरा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में हैं अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.
0Shares

Patna/Chhapra: ग्रामीण कार्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सूबे के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण जिले के तीन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये गए है. जिनमे मशरक, सोनपुर और मांझी शामिल है.

मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला नरपतगंज, अररिया हुआ है. वही माझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा का तबादला राजगीर, नालंदा और सोनपुर के बीडीओ आफ़ताब आलम का तबादला समस्तीपुर के बिठान प्रखंड पदाधिकारी के रूप में किया गया है.

0Shares

Mashrak: जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कुदरियाँ गांव में दहेज की मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सास सुसर, ननद सभी घर छोड़कर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो महिला का शव आंगन में पड़ा मिला.

 

मृतक 28 वर्षीय नीतू देवी है. उसकी शादी 5 साल पहले कुदरियाँ गांव के हरेराम राम से हुई थी. महिला के मायके वालों ने बताया कि काफी दिनों से ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. हाल ही में बाइक के लिए पैसा भेजा गया था. जिसे उन्होंने खर्च कर दिया. फिर दोबारा से बाइक खरीदने के लिए वो लोग पैसे मांग रहे थे. जिसको लेकर नीतू को हमेशा मारा पीटा जाता था.

हत्या की सूचना पड़ोसियों ने मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके वाले पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही महिला के मायके वालों ने नीतू के पति उनकी दो ननद, सास, ससुर पर हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है.

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर स्थित बैंक से बंसोही ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से आठ लाख रुपये लूटने के दौरान संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बृजेश सिंह बंसोही गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं. उसी केंद्र के लिए बुधवार की शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से पैसे निकासी कर अपनें घर निकुभ सेमरी जा रहा था.

इसी दौरान चमरिया गाँव में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी ने पैसे छीनने की कोशिश की उसी दौरान लुटेरों से हाथापाई के दौरान उनपर गोली चला दी जो उनके बांह मे लग गयी. गोली लगने के ग्राहक संचालक बगल में घर में घुस गयें. जिससे लुटेरे फरार हो गयें और पैसे लुटने से बच गयें. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ग्राहक सेवा केन्द्र बंसोही के संचालक की पहचान बृजेश सिंह (35वर्ष) पिता रामनाथ सिंह गाँव निकुभ सेमरी के रूप में हुईं हैं. लूट कांड की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा से राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने बुधवार को बनियापुर विधानसभा के मशरक प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से राजद के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने मशरक बाज़ार, चैनपुर बाज़ार, बंगरा बाज़ार, डुमरसन बाज़ार, लखनपुर बाज़ार, 40 RD पुल बाज़ार, बडवा घाट बाज़ार, बंसोही बाज़ार, बहरौली बाज़ार, दुमदूमा बाज़ार, पकडी बाज़ार, धर्मासती बाज़ार, मदारपुर बाज़ार, सनौली, गोढना, दानी मोड़ होते हुये डोइला बाज़ार तक जनसम्पर्क किया.

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

इसे भी पढ़ें: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

0Shares

Mashrak: मशरक -महम्मदपुर स्टेट हाईवे पर डुमरसन के पास बारात से लौट रही स्कारपीओ के पलट जाने से उसमें सवार 8 बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के पहुँचते ही अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. चिकित्सक डाॅ. एआर अंसारी ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की स्थिति खराब होते देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बहरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव से मोहम्मद नुरआलम अंसारी अधिवक्ता के पुत्र म. गौश आजम के शादी में पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में नुरहसन अंसारी के घर बारात गई थी. वही से लौटने के क्रम में डुमरसन में सकॉर्पिओ पलट गयी. 

0Shares

Chhapra: मंगलवार के दिन सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर अगलगी की घटना हुई जिससे कई घर जलकर राख हो गए पहली घटना अमनौर की है जहां सिलिंडर फटने से धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाता दलित बस्ती में लगी भीषण आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

वहीं अगलगी दूसरी घटना में मशरक के पुरबटोला गांव में देर शाम लगी आग में दो फुसनुमा घर सहित 5 भुसौल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद के झोपड़ी एवं भुसौल में रखे अनाज के बोरे, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पलक झपकते ही धू-धू कर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

0Shares

SARAN: बीपीएससी द्वारा संपन्न बिहार दारोगा बहाली 2017-18 में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के खैरनपुर गांव के किसान शैलेश मिश्र की पुत्री निधि कुमारी का दारोगा पद पर चयन होने  पर पुरे गाँव में जश्न का माहौल है. दारोगा पद पर बहाली की सूचना मिलते ही निधि के पिता शैलेश मिश्र बहुत खुश हुए. निधि ने  प्रथम प्रयास में ही इस सफलता हासिल कर लिया है. निधि अपनी शिक्षा एमए साइक्लोजी से प्रथम क्‍लास से उर्तीण किया है.

उसकी माँ ने बताया कि निधि बचपन से ही मेधावी रही है. वह देश सेवा करने की बात हमेशा कहा करती है. आज उसका सपना साकार हो गया. निधि दो भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर है. पिता शैलेश मिश्र ने गांव में घुम घुम कर मिठाई सबके घर पर बाट रहे है.

MDSL id=47934]

0Shares

Masrak: दुकान बंद करके घर जा रहा है युवक की ट्रक धक्के से मौत हो गई. यह दुर्घटना मशरख थाना क्षेत्र के घटना मशरक मलमलिया एसएच पर स्थित दुमदुमा शिव मंदिर के समीप की है.जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद सोनार बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

Mashrak: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज लाईन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर निवासी सुदामा भगत के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि सुदामा अपने ससुराल गौरा बाज़ार आए थे. वहीं से अपनी पुत्री की शादी के लिए वो लड़का देखने गए थे.

इसी बीच वापस लौटते समय अज्ञात वाहन से उनकी टककर हो गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares