Chhapra: देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों की अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती के द्वारा रविवार 22 मई को आयोजित मां भारती की अभिनव अर्चना क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम में शामिल युवाओं का छपरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

बताते चलें कि देश के स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रीड़ा भारती के द्वारा रविवार को पूरे देश में एक ही साथ और एक ही समय में तीन सौ स्थानों से मोटरसाइकिल से मां भारती की प्रदक्षिणा कार्यक्रम की अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान क्रीड़ा भारती के बाइकर्स पूर्व निर्धारित रूट से पूरे भारत में लगभग 18 हजार किलोमीटर की दूरी तय की।

उल्लेखनीय हो कि सारण जिले में यह अनूठा कार्यक्रम क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम का शुभारंभ मांझी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर से युवा समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह व क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने बाइकर्स टीम को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान कर के किया।

वहीं प्रदक्षिणा टोली के युवाओं का छपरा पहुंचने पर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक विजय कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के अमरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास और संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रान्त महामंत्री सुरभित दत्त ने फुल-मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के सारण विभाग संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल के जरिए चरित्र और चरित्र के जरिए देश निर्माण करना है, ताकि भारत देश स्वस्थ, सक्षम और समर्थ बन सके। क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित यह अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम हैं।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती सारण के अमरेंदर सिंह ने बताया कि यह अनोखा आयोजन राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम मांझी से शुभारंभ होकर छपरा शहर तक पहुंचा , छपरा से कुछ चुनिंदा बाइकर्स आगे सोनपुर तक जाएंगे। वहां से एक दूसरी जत्था अपनी यात्रा को शुरू करेगा जो हाजीपुर शहर होते हुए पटना पहुंचेगा। वहां से पटना के महानगर के कार्यकर्ता कार्यकर्ता बेगूसराय तक यात्रा को ले जायेंगे। वहां से फिर कारंवा आगे बढ़ते हुए खगड़िया, नवगछिया, पुर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला तक जाएगा। दालकोला से पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता आगे की यात्रा को पूरा करेंगे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, थे जिन्होंने क्रीड़ा भारती के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम में सफल मंच संचालन क्रीड़ा भारती सारण के संयोजक पंकज कश्यप ने किया ।

धन्यवाद ज्ञापन अवध किशोर मिश्रा ने किया। भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, क्रीड़ा भारती सारण विभाग प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, भँवर किशोर, सुशील सिंह, अभिषेक बजरंग दल, राहुल हिन्दू जागरण मंच, सुशील सिंह, अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार, अभिषेक ओझा प्रशांत ओझा, विनोद गुप्ता पंकज सिंह, शैलेन्द्र बरनवाल आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नम्बर तीन पर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर की है.

सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन के पर शुक्रवार को एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया. हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था. करीब दो घण्टे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालाँकि बाद में स्थानीय जानकर लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. लोमहर्षक मौत की घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की जोरदार चर्चा की जा रही है. मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पुल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था.

0Shares

जलालपुर: माझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी, बनियापुर के तीन पंचायतो के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.उक्त बातें मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने अपने आवास पर कही.वे उनसे मिलने आए जलालपुर तथा मांझी के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जो बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए मांग पत्र सौंप रहे थे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा के बच्चे चट्ट या बोरा पर बैठा करते हैं. ऐसी स्थिति में उन बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है .उन्होंने पहल करते हुए सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क देने की शुरुआत की है .बहुत सारे विद्यालयों में पिछले वित्तीय वर्ष में दिया जा चुका है .बाकी बचे विद्यालयों में इस वित्तीय वर्ष में बेंच डेस्क पहुंचा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी इस कार्य योजना पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर बधाई दी है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप इस व्यवस्था को कैसे पूरा कर रहे हैं .इस पर उन्होने कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव के विद्यालय में हुई है और वहां की स्थिति को वे भली भांति जानते हैं. गांव के विद्यालयों की स्थिति फर्नीचर के मामले में बहुत दयनीय है. इसी को लेकर उन्होंने इस कार्य योजना की पहल की. इस पर मुख्यमंत्री जी ने इन्हें बधाई देते हुए अपने पार्टी के विधायकों से भी इस बाबत कार्य करने की बात कही. उन्होंने बताया कि बेंच डेस्क के लिए उन पर बहुत दबाव है .लेकिन धीरे-धीरे सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति कर दी जाएगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकारी विद्यालयो मे गरीबों और वंचितों के 80%बच्चे पढ़ते हैं .आप उनकी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें .आपके हाथ में उनका भविष्य है. आप उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें .मौके पर राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने कहा कि विधायक जी की यह योजना ऐतिहासिक है.इससे सरकारी विद्यालयो की स्थिति सुदृढ होगी .मौके पर म वि विद्यालय अशोक नगर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के प्रधानाध्यापक उमेश यादव, बेसिक स्कूल बंगरा के प्रधानाध्यापक अमित गिरी ,एनपीएस गम्हरिया खुर्द के अशोक कुमार ,एनपीएस किशनपुर टोला के महाबुद्दीन एनपीएस मकनपुरा एससी बस्ती की कुंती कुमारी ,एनपीएस मकसूदपुर के प्रवीण कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय नवादा मठिया के अखिलेश कुमार शर्मा, यूएम एस अर गांव के उमेश कुमार यादव ,प्राथमिक विद्यालय सरखेलपर के मिथिलेश कुमार यादव ,बरेजा के रामजी राम,यू एम एस दुबवलिया के ओम प्रकाश प्रसाद यू एमएस घोरहट के ओम प्रकाश पांडेय, चतरा के राम कुमार सिंह सहित 100 से अधिक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने विधायक जी को अपना मांग पत्र सौंपा तथा बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की आग्रह किया.

0Shares

चुनावी रंजिश में प्रमुख पुत्र को मारी गोली, बचाने गए युवक को भी मारपीट किया घायल

Chhapra: जिले के दाउदपुर स्थित सरयूपार गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के पुत्र को गोलीमार घायल कर दिया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे छपरा भेज दिया. घायल युवक राजेश कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव में काली स्थान के समीप सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई जिसमे पूजा के लिए गए थे लोग.

इसी बीच पूर्व के चुनावी को लेकर कुछ लोगो ने हमला बोल दिया जिसमें गोली राजेश के सर से चुकार निकल गयी. उधर इसी क्रम में बचाने गए एक युवक राहुल कुमार को गंभीर रूप से मारपीटकर घायल कर दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए एकमा PHC लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

वही इस मामले में प्रमुख कमला देवी द्वारा मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

मांझी: धनि छपरा के समीप सड़क हादसे में घायल धनि छपरा निवासी राजू चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही गुस्साए ग्रामीणों ने धनि छपरा के समीप सड़क पर शव को रखकर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया जिससे माझी छपरा एन एक 19 पर आवागमन बाधित हो गया. वही घंटों बाद बीडीओ नीलकमल एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया.

वही बीडीओ ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दुर्घटना के तहत देय राशि तथा परिवारिक लाभ दिलाए जाने के अलावा पीड़ित परिजनों को ₹3000 नगद आर्थिक सहायता की. जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिस कारण यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि सोमवार की देर रात बाइक के ठोकर से राजू चौधरी घायल हो गए थे. जिन्हें माझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने माझी छपरा एन एक 19 मुख पथ पर अवस्थित धनि छपरा के समीप गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर एवं टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना पुलिस ने मांझी चट्टी स्थित सब्जी दुकान पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दो पुत्र व पिता बताये जाते है. गिरफ्तार पिता पुत्र कौरु धौरु दूधनाथ साह के पुत्र राकेश साह तथा अखिलेश साह बताए गए है.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मांझी चट्टी स्थित सब्जी के दुकान पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सब्जी दुकान से 56 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

बरामद शराब की मात्रा दस लीटर बताया गई है. छापेमारी के सब्जी दुकानदार पिता व दोनों पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार सब्जी विक्रेता ने पुलिस के सामने शराब बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.तीनों को जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: मांझी-बरौली SH 96 पर अनियंत्रित कार एक मंदिर से जा टकराई. घटना नगर पंचायत एकमा बाजार के गंजपर गांव स्थित मां काली के मंदिर के समीप हुआ. जहां अनियंत्रित कार मंदिर की दीवार से टकरा गई. इस घटना में कार चालक घायल बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत मॉझी प्रखंड में दिनांक 29.09.2021 को हुए द्वितीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है. कुल 330 वार्ड सदस्य का मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. पंच के लिए हुए मतदान में 11 निर्विरोध चुने गये है, कुछ पद रिक्त है जबकी शेष का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि मॉझी प्रखंड के

महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु सीया देवी
भजौना नचाप पंचायत से प्रमेन्द्र कुमार सिंह
भलुआ बुजुर्ग पंचायत से दीपक कुमार मिश्रा
मुबारकपुर पंचायत से आरती देवी
मटियार पंचायत से सुनैना देवी
चेफुल पंचायत से विनीता देवी
गोबरहीं पंचायत से सुनील कुमार सिंह
शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी
ताजपुर पंचायत से मनीष कुमार सिंह
बरेजा पंचायत से राजेश पाण्डेय
मदनसाठ पंचायत से राम बहादुर सिंह
घोरहट पंचायत से प्रमिला देवी
डुमरी पंचायत से उषा देवी
जैतपुर पंचायत से देव सुन्दर देवी
इनायतपुर पंचायत से गीता देवी
नसीरा पंचायत से कमलावती देवी
बलेसरा पंचायत से रिंकू देवी
दाउदपुर पंचायत से अभिषेक कुमार सिंह
लेजुआर पंचायत से माधुरी देवी
बंगरा पंचायत से कन्हई साह
सोनबरसा पंचायत से सीमा भगवानजी राय
मरहाँ पंचायत से मुन्ना साह
कौरु-धौरु पंचायत से बीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है.

मॉझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत से सरपंच पद हेतु फूल कुमारी देवी , भजौना नचाप पंचायत से राजवन्ती देवी, भलुआ बुजुर्ग पंचायत से आशुतोष कुमार दूबे, मुबारकपुर पंचायत से पुष्पा देवी, मटियार पंचायत से अर्जून भगत, चेफुल पंचायत से काँती देवी, गोबरहीं पंचायत से भरत सिंह, शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी, ताजपुर पंचायत से प्रेमचंद साह, बरेजा पंचायत से विजय शंकर शुक्ल, मदनसाठ पंचायत से माला देवी, घोरहट पंचायत से निर्मला देवी, डुमरी पंचायत से धीरज कुमार, जैतपुर पंचायत से श्री भगवान मॉझी, इनायतपुर पंचायत से सुनैना देवी, नसीरा पंचायत से पानपति देवी, बलेसरा पंचायत से जानकी देवी, दाउदपुर पंचायत से षिवजी सिंह, लेजुआर पंचायत से मिन्टु देवी, बंगरा पंचायत से हुकुम सिंह, सोनबरसा पंचायत से संगिता देवी, मरहाँ पंचायत से पुनीलाल साह एवं कौरु-धौरु पंचायत से हेवन्ती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

मॉझी प्रखंड के पंचायत समिति के लिए निर्वाचित सदस्यों में महम्मदपुर-1 से ललिता कुमारी, महम्मदपुर-2 से असलम अंसारी, भजौना नचाप से अंजू देवी, भलुआ बुर्जुग से सानमति देवी, मुबारकपुर से रुकषाना खातुन, मटियार-1 से सागा देवी, मटियार-2 से ज्योति देवी, चेफुल-1 से लालती देवी, चेफुल-2 से दीपा चौधरी, गोबरहीं-1 से कमला देवी, गोबरहीं-2 से सबिता तिवारी, शीतलपुर से मुन्ना अंसारी, ताजपुर-1 से मनोज कुमार सिंह, ताजपुर-2 से राम एकबाल सहनी, बरेजा-1 से अजय कुमार पाण्डेय, बरेजा-2 से दीपमाला देवी, मदनसाठ-1 से रंजीत कुमार सिंह, मदन साठ-2 से अजय सिंह, घोरहट-1 से लक्ष्मण यादव, घोरहट-2 से अंगद कुमार साह, घुमरी-1 से संतोष कुमार गॉड, घुमरी-2 से सिकन्दर यादव, जैतपुर-1 से राकेश कुमार राय, जैतपुर-2 से पिन्टू चौरसिया, इनायतपुर-1 अमरावती देवी, इनायतपुर-2 से संतोष कुमार गिरी, नसीरा से कालावती देवी, बलेसरा से रेखा कुमारी, दाउदपुर-1 से सुशील महतो, लेजुआर से बबीता देवी, बंगरा से रुपा देवी, सोनबरसा से मंजू देवी, मरहाँ से पार्वती कुॅअर, कौरु-धौरु से अम्रिता पाण्डेय शामिल है.

जिला परिषद् के लिए निर्वाचित सदस्यों में भाग-9 से गोल्डी कुमार, भाग से कान्ती देवी, भाग-3 से रघुवंष सिंह एवं भाग-4 से बंदना कुमारी शामिल है.

0Shares

Chhapra/Manjhi: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मांझी प्रखंड में मतदाताओं द्वारा मत डाले गए. जिले में पहले चरण के हो रहे इस मतदान में एक ओर जहां प्रशासनिक महकमा चुस्त दुरुस्त दिखा वही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भी उत्साह देखने को मिला. मांझी के लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन सुबह से ही रही. हर उम्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार की प्रयोग कर गांव की सरकार चुनने का प्रयास किया.

बुधवार को सूबे में जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जा रहा है. ऐसे में इस व्रत को लेकर विगत रात्रि से ही महिलाएं उपवास पर है. बिना अन्न जल ग्रहण किये महिलाएं व्रत कर रही है. लेकिन मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइन यह बता रही है कि उपवास पर मतदान का उत्साह भारी है. महिलाएं सुबह से ही केंद्रों पर नज़र आई. जिसमे हर वर्ग उम्र की महिलाएं शामिल थी. मतदान के अधिकारी को बख़ूबी मतदाताओं ने समझा क्या बूढ़े क्या जवान सभी उत्साह से मतदान में शामिल हुए.

पहली बार हुआ पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग

पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग हो रहा है. जिला परिषद, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और पंचायत समिति सदस्य कुल 4 पदों के लिए मतदाता ईवीएम में मत डाल रहे है. वही दो पदों का चुनाव मतपत्र से हो रहा है. ईवीएम से चुनाव में भले ही चुनाव आयोग और प्रशासन को थोड़ी बहुत परेशानी हुई लेकिन मतदाताओं के लिए बेहतर साबित हो रहा है वही उम्मीदवारों के लिए यह थोड़ा परेशानी का सबब है. ईवीएम के तहत हो रहे इस पंचायत के चुनाव से यह अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में नगर निगम, नगर पंचायत के साथ साथ आगामी पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से ईवीएम के जरिये ही सम्पन्न होगा.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 के तहत जिले में पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा. सारण के माझी प्रखंड से हो रहे पंचायत चुनाव के शुरुआत में प्रशासन का कड़ा रुख दिख रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा मांझी प्रखंड में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया है. चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त 14 कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों की सूची जारी की गई है. 14 कर्मियों की जारी सूची में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा इन 14 कर्मियों से चुनाव कार्य में अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है. साथ ही साथ उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. जिला प्रशासन की माने तो स्पष्टीकरण के पश्चात चुनाव कार्य में अनुपस्थित इन कर्मियों का निलंबन भी किया जा सकता है.

प्रशासन के इस आदेश के बाद चुनाव कार्य में लगे गर्मियों में खलबली मच गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद कोई कर्मी प्रतिनियुक्ति के पश्चात अनुपस्थित नहीं रहेगा.

बताते चलें कि सारण जिले में 20 प्रखंडों में 10 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक कर्मी को दो, तीन एवं चार प्रखंडों में चुनाव कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा इन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ इस कार्य के लिए भत्ता भी दिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम एवं बीमार कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सैकड़ों चुनाव कर्मियों ने अपनी अस्वस्थता का चिकित्सकीय प्रमाण देकर चुनाव कार्य से जांचोपरांत मुक्ति पाई थी.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे चरण के तहत 29 सितम्बर को मांझी प्रखंड में मतदान होगा. मतदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तथा स्वच्छ निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (परि0), अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल, पु0नि0 अरूण कुमार अकेला, पु0नि0 धमेंन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष, रिविलगंज/दाउदपुर/मांझी/एकमा/रसुलपुर थाना के साथ मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, ताजपुर, मुबारकपुर, महम्मदपुर, भजौना नचाप एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार, शितलपुर जैतपुर, बंगरा, दाउदपुर बाजार, कोहड़ा बाजार आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.

जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं स्वच्छ रूप से संपन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला में कुल 27 स्थानों पर बार्डर सिलिंग/चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैद्व आग्नेयशास्त्र के आवागमन की रोकथाम हेतु/वाहन चेकिंग कराई जा रही है.

0Shares

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के दूसरे चरण में सारण जिला में 29 सितंबर को मांझी प्रखंड में मतदान होगा.

मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मु0), पुलिस उपाधीक्षक (परि०), पुलिस निरीक्षक एकमा, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष मांझी/दाऊदपुर के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया.

पुलिस द्वारा मांझी बाजार के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की गई.

0Shares