मांझी विधानसभा के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता: सत्येंद्र यादव

मांझी विधानसभा के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता: सत्येंद्र यादव

जलालपुर: माझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी, बनियापुर के तीन पंचायतो के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.उक्त बातें मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने अपने आवास पर कही.वे उनसे मिलने आए जलालपुर तथा मांझी के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जो बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए मांग पत्र सौंप रहे थे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा के बच्चे चट्ट या बोरा पर बैठा करते हैं. ऐसी स्थिति में उन बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है .उन्होंने पहल करते हुए सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क देने की शुरुआत की है .बहुत सारे विद्यालयों में पिछले वित्तीय वर्ष में दिया जा चुका है .बाकी बचे विद्यालयों में इस वित्तीय वर्ष में बेंच डेस्क पहुंचा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी इस कार्य योजना पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर बधाई दी है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप इस व्यवस्था को कैसे पूरा कर रहे हैं .इस पर उन्होने कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव के विद्यालय में हुई है और वहां की स्थिति को वे भली भांति जानते हैं. गांव के विद्यालयों की स्थिति फर्नीचर के मामले में बहुत दयनीय है. इसी को लेकर उन्होंने इस कार्य योजना की पहल की. इस पर मुख्यमंत्री जी ने इन्हें बधाई देते हुए अपने पार्टी के विधायकों से भी इस बाबत कार्य करने की बात कही. उन्होंने बताया कि बेंच डेस्क के लिए उन पर बहुत दबाव है .लेकिन धीरे-धीरे सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति कर दी जाएगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकारी विद्यालयो मे गरीबों और वंचितों के 80%बच्चे पढ़ते हैं .आप उनकी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें .आपके हाथ में उनका भविष्य है. आप उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें .मौके पर राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने कहा कि विधायक जी की यह योजना ऐतिहासिक है.इससे सरकारी विद्यालयो की स्थिति सुदृढ होगी .मौके पर म वि विद्यालय अशोक नगर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के प्रधानाध्यापक उमेश यादव, बेसिक स्कूल बंगरा के प्रधानाध्यापक अमित गिरी ,एनपीएस गम्हरिया खुर्द के अशोक कुमार ,एनपीएस किशनपुर टोला के महाबुद्दीन एनपीएस मकनपुरा एससी बस्ती की कुंती कुमारी ,एनपीएस मकसूदपुर के प्रवीण कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय नवादा मठिया के अखिलेश कुमार शर्मा, यूएम एस अर गांव के उमेश कुमार यादव ,प्राथमिक विद्यालय सरखेलपर के मिथिलेश कुमार यादव ,बरेजा के रामजी राम,यू एम एस दुबवलिया के ओम प्रकाश प्रसाद यू एमएस घोरहट के ओम प्रकाश पांडेय, चतरा के राम कुमार सिंह सहित 100 से अधिक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने विधायक जी को अपना मांग पत्र सौंपा तथा बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की आग्रह किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें