मांझी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य चरण दास और रूपेश सिंह की उपस्थिति में आगामी आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय एवम युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन के अगुवाई में जयप्रकाश बाबू के घर से लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर परीक्षा समिति के कार्यलय में तालाबन्दी करने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक का संचालन विजय रजक ने किया. इसके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह मंत्री चरण दास को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िला प्रभारी बनने पर सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया.

इस बैठक में मुख्य रूप से जयप्रकाश वर्मा, प्रभास शंकर, अभिषेक वर्मा, अवधेश, धनंजय मौजूद थे.

0Shares

मांझी: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की चेतावनी के बाद रेलवे के पदाधिकारियों ने मांझी चट्टी पर अपना प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल स्थगित कर दिया है.

मालूम हो कि शनिवार को रेल प्रशासन ने रेल परिसर में अनधिकृत रूप से दुकान लगाने वालों को हटाने या हटाने की चेतावनी दे रखी थी. चेतावनी के मद्देनजर सांसद अपने समर्थकों व मांझी चट्टी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मांझी चट्टी पर सुबह से ही जमे हुए थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब कल्याण वर्ष मना रही है ऐसी स्थिति में गरीबों को उजाड़ने की बजाय रेल परिसर में अस्थाई तौर पर बसाया जायेगा.

सांसद के साथ बैठने वालों में पूर्व विधायक बुधन प्रसाद यादव, केदार साहनी, रामशंकर मिश्र, सुमंत दुबे, बदरे मुनीर खां, जयराम सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, निर्मल पाण्डेय तथा ब्रजेन्द्र शुक्ला आदि सैकड़ो समर्थक शामिल थे.

अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित होने पर मांझी चट्टी के दुकानदारों ने राहत की साँस ली है.

0Shares

मांझी: विद्युत विभाग की उदासीनता से उत्पन्न हालात से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा प्रखंड मुख्यालय के सामने मुख्य मार्ग को लगभग छह घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे.

उपभोक्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. बाद में विभागीय एस डी ओ शशि चंद्र भूषण, जेई नरेन्द्र सिंह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सी ओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.

op

लोगों की शिकायत थी कि 18 घंटे के बजाय महज 4 से 5 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. गलत बिलिंग के अलावा मीटर लगाने में अवैध वसूली की जा रही है तथा शिकायत सुनने वाला मांझी में कोई पदाधिकारी उपलब्ध नहीं रहता है. एस डी ओ ने बताया कि सोमवार से हर हाल में 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व मांझी के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, कामरेड बी एन सिंह, कृष्णा पहलवान, शैलेश यादव, धनु यादव, प्रवीण सिंह, राजू यादव कर रहे थे.

0Shares

मांझी: थाना पुलिस ने छापेमारी कर 140 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मांझी थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव निवासी शैलेश सिंह के घर से अंग्रेजी शराब 180एमएल के 140 बोतल शराब बरामद की गयी है. जो 25 लीटर के करीब है हालाँकि इस छापेमारी में शलेश सिंह पुलिस के हाथ नही लगा.

 

 

0Shares

मांझी: दक्षिण टोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय महासंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सामाजिक न्याय दिलाने में भाजपा विश्वास करती है. समाजिक योजना और जनहित के कार्यो की बुनियाद पर भाजपा आज सभी लोगों की पार्टी बनती जा रही है. लोगों का अटूट प्यार मिल रहा है.

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने पंडित जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. मांझी भाजपा मंडल ने नेताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी सुदामा तिवारी, राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, रामा शंकर मिश्र, श्रीकांत पाण्डेय, पंकज सिंह अजित राय, केदार साहनी, परमहंस सिंह, सत्य नारायण यादव, रामायण दास, अरुण सिंह, सरल मांझी, मंटू सिंह, जय किशोर सिंह, ब्रजेन्द्र शुक्ल तथा मुखिया राजेंद्र राम आदि ने संबोधित किया.अध्यक्षता सरपंच मनोज प्रसाद तथा सञ्चालन सुमंत दुबे ने किया.

0Shares

मांझी: एसएफआई तथा डीवाईएफआई के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय के समीप लगभग तीन घंटे तक टायर आदि जलाकर आवागमन बाधित किया तथा सीएम नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया.

शैलेश यादव के नेतृत्व में छात्रों व माकपा नेताओं ने राज्य व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन में कामरेड बी एन सिंह सत्य नारायण प्रसाद यादव दलन यादव कमलेश यादव अमित यादव चन्दन यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे.

0Shares

मांझी: प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज सिह, बीएओ अनिल कुमार, उमाशंकर ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञ के द्वारा किसानों को कम लागत में खेती करने, रासायनिक खादों का प्रयोग नही करने तथा जैविक खादों का प्रयोग करने के तरीके बताए गए. जिसमें श्री विधि, जीरो टिलेज, अंतव्रित खेती करने के तरकीब बताए गए.

शिविर में किसानों ने सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की राशि समय से नहीं मिलने की शिकायत की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों के साथ सहायक निदेशक उद्यान विनोद कुमार, उप सहायक निदेशक आत्मा शमशेर आलम, कृषि विशेषज्ञ शरीक अंसारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार, एटीएम हेमंत कुमार, बीटीएम हितेश सिह, उदय सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

मांझी: प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित बाबू जान खां संजर के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर कौमी एकता के नाम मुशायरा सह कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे ने फीता काट कर किय.

कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से शिरकत कर ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के शायरों और कवियों ने अपने बेहरीन शेरो-शायरी, गजल और गीतों से श्रोताओं को डटे रहने पर मजबूर कर दिया. वाराणसी से पहुंचे शायर व गीतकार भूषण त्यागी ने कहा कि है अँधेरा घना रौशनी चाहिए, दर्द जो पी सके वो आदमी चाहिए, जान दे दे जो हंस के वतन के लिए, हौसला से भरा वो आदमी चाहिए को लोगो ने खूब पसंद किया.

वहशी हावड़वी ने जब सुनाया यहाँ हिन्दू-मुसलमान एकता के फूल खिलते हैं, ये छपरा शहर हमे तो हिंदुस्तान लगता है. इसे खूब सराहना मिली. डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि उजालों से है डर मुझको बहुत अच्छे अँधेरे हैं, कहाँ अब रात वाले हैं सब दिन के लुटेरे हैं. झारखंड से पहुंचे शायर कैसर ईमाम कैसर ने वर्तमान दौर मे सियासत पर तंज कसते हुए कहा कि यहाँ दहशत पसंदो की हिमाकत कौन करता है, हमारे मुल्क में गंदी सियासत कौन करता है.

परवाना सिवानी ने भोजपुरी में गांव की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि का कहीं गंऊवा हमार छूटल जाता,घरवा अंगना दुआर छूटल जाता. कोलकाता पहुँचे हलीम साबिर,रईस आजम हैदरी, डॉ. मेहनाज वारसी, ताहिर बेग देहलवी, परवेज अशरफ के नात, शेर, गजल और गीतों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा.

इसके पूर्व शाम को संजर साहब के मजार पर चादरपोशी की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट शायर सोहैल पैग़म्बरपुरी, संचालन अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हास्य और व्यंग्य के लिए मशहूर शायर सुनील कुमार तंग इनायतपुरी ने किया.

0Shares

मांझी: आगामी 28 अप्रैल को मनाई जाने वाली पशुराम जयंती को लेकर प्रखंड के जई छपरा स्थित एक स्कूल के प्रांगण में बैठक आहूत की गई. बैठक में पशुराम जयंती के अवसर पर गांव गांव में वृहद कार्यक्रम मनाने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में  जिले के सभी प्रखंड के ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के  सहयोग करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि वह वे अपने गांव में 28 अप्रैल 2017 शुक्रवार को पशुराम जयंती  को दिवस के रूप मनाए साथ ही इस दिन सभी जनमानस को पशुराम जी के विचारों से लोगों को अवगत कराये जिससे लोग जान सकें.

परशुराम जयंती को लेकर उमेश गोस्वामी को सारण जिले का उपाध्यक्ष बनाया गया.बैठक में ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने कहा कि उमेश गोस्वामी का समाज के प्रति योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है. वही बैठक की अध्यक्षता करते हुए ईश्वर चंद्र पांडेय ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए.

इस मौके पर दंदास पुर पंचायत  पुर्व मुखिया तारकेश्वर पाण्डेय, लहलादपुर पंचायत राजीव रंजन मिश्रा , प्रवक्ता सच्चितानंद पाण्डेय (सचिन), कोषाध्यक्ष आचार्य उनुप मिश्रा, बसंत चौबे, लाल बाबा, सुरेश पाण्डेय, सुनील पांडेय, पंडित बली पाठक, सुशील कुमार, सीपी पाण्डेय, बलीराम पाण्डेय, मुन्ना मिश्रा दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

0Shares

मांझी: थाना पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे अवैध शराब के दो धंधेबाजो को धर दबोचा हैं.पुलिस ने डूमाइगढ़ गांव से शराब के दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि धंधेबाज पवन यादव और राम मिलन यादव एक बरात जाने की तैयारी में थे इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने त्वरित कार्यवाई करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस में बताया कि विगत 23 फरवरी को थाना क्षेत्र के डुमाइ गढ़ गांव में विकास सिंह के घर पर पुलिस ने छापे मारी की इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने 36 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया था. मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल हो गए थे.

0Shares

मांझी: प्रखंड के जैतपुर गांव में बुधवार को तीन लोगों की मौत के बाद पूरा गांव दहशत में है.मौत के कारणों को लेकर जहाँ तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है वही एक बार फिर पुरे गाँव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

जैतपुर गांव के निवासी उमेश गोस्वामी ने बताया कि गांव में विगत अगस्त 2016 में भी आदित्य कुमार नेहा कुमारी और उसके भाई की मौत हुयी थी. जिले से मेडिकल टीम भी आई थी परंतु मौत के कारणों का पता नहीं चला था. उस समय भी लोगों को तेज बुखार होता था और उसके बाद मृत्यु हो जाती थी.

गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं फिर से गांव में महामारी तो नहीं फैल रही हैं. रजीया बेगम, विक्रमा राय, इस्लाम अंसारी तीनों लोगो की मौत बुधवार की सुबह एक बजे से पांच बजे के बीच में हुयी है.

गांव के निवासी उप मुखिया उमेश गोस्वामी और उप सरपंच रानी खातुन द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक एक हजार का सहयोग राशि दिया गया. गांव के लोग सहमे हुए है एक बार फिर उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि इस बार यह महामारी किसके घर अँधेरा फैलाएगी.

0Shares

मांझी: विद्युत की लचर आपूर्ति एवं  कर्मियों की मनमानी से तंग आकर उपभोक्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए तालाबंदी की. युवा नेता राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह तथा कृष्णा पहलवान के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय विद्युत उप केन्द्र के मुख्य द्वार पर उपभोक्ताओं ने ताला जड़ दिया और पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे बी डी ओ सूरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक तथा विभागीय जे ई नरेंद्र कुमार ने वरीय पदाधिकारियों से फोन पर बात की तथा आश्वासन दिया की प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में 15 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

साथ ही मई माह तक आपूर्ति दुरुस्त होते ही 20 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. मालूम हो की बढती गर्मी में बिजली की कटौती तथा पिछले दिनों अवैध वसूली करने गए कर्मियों द्वारा लाखों में बिल भेजने की धमकी दिए जाने से लोग बेहद आक्रोशित थे. दो घंटे तक समझाने बुझाने के बाद किसी तरह विद्युत उप केंद्र का ताला खुलवाया जा सका.

0Shares