विद्युत उपकेंद्र पर जड़ा ताला, सड़क जाम

विद्युत उपकेंद्र पर जड़ा ताला, सड़क जाम

मांझी: विद्युत विभाग की उदासीनता से उत्पन्न हालात से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा प्रखंड मुख्यालय के सामने मुख्य मार्ग को लगभग छह घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे.

उपभोक्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. बाद में विभागीय एस डी ओ शशि चंद्र भूषण, जेई नरेन्द्र सिंह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सी ओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.

op

लोगों की शिकायत थी कि 18 घंटे के बजाय महज 4 से 5 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. गलत बिलिंग के अलावा मीटर लगाने में अवैध वसूली की जा रही है तथा शिकायत सुनने वाला मांझी में कोई पदाधिकारी उपलब्ध नहीं रहता है. एस डी ओ ने बताया कि सोमवार से हर हाल में 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व मांझी के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, कामरेड बी एन सिंह, कृष्णा पहलवान, शैलेश यादव, धनु यादव, प्रवीण सिंह, राजू यादव कर रहे थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें