Chhapra: सूबे में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया इस व्यवसाय में जुड़े हुए है. शराब के तस्करी के लिए रोज नए नए तरीके अपनाए जा रहे है ताकि पुलिस से बचा जा सके. हालांकि पुलिस की चौकसी से तस्करी करने वाले पकड़े जा रहे है.

जिले के मांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार की संध्या एक एटीएम कैश वैन से शराब की खेप बरामद की गयी. पुलिस ने इस एटीएम कैश वैन से 137 पेटी 1233 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. कैश वैन पर भारत सरकार लिखा हुआ था.

शराब माफियाओं के द्वारा तस्करी के लिए इस के पूर्व ही ऐसे मामले सामने आए थे जब ट्रक में विशेष जगह बना कर शराब लाये जा रहे थे. इस बार एटीएम कैश वैन को तस्करी के लिए उपयोग किया गया. तस्कर रोज नए तरीकों का प्रयोग कर रहे है. इस बरामदगी से यह तो स्पष्ट है कि रोक और कड़े कानून के बावजूद शराब माफिया इस व्यवसाय में लगे है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के डुमाईगढ गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रोटरी सारण की हमेशा कोशिश रहती हैं कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन वैसे जगह पर किया जाय जो शहर से दूर हो तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर देहाती क्षेत्र को चयनित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सेवा में इंदिरा गाँधीआयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉo नितेश कुमार (किडनी
प्रत्यारोपण एवं सर्जन), डॉo पुजा कुमारी (स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ), डॉo अर्चना सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉo ब्रजेशकुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉo आशुतोष कुमार (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉo विजया पाठक (होमियोपैथी) ने कुल 456 रोगियों का इलाज किया तथा सभी रोगियों को मुफ्त में उसके रोग निवारण के लिए दवा का भी वितरण किया गया.

शिविर में रतन लाल, मनोज गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता ओम प्रकाश यादव इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

0Shares

मांझी: छपरा-मांझी NH 19 पर मझनपुरा पेट्रोल पंप के समीप पिकअप की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गई।

मृत बच्ची स्थानीय निवासी शत्रुघ्न महतो की पुत्री बताई जाती है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रिविलगंज की तरफ से आ रही तेज पिकअप गाड़ी ने सड़क के किनारें खड़े बच्ची को ठोकर मार दी। बच्ची को टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पिकअप गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा।

घटना के बाद से मृतक के परिवार जनों ने छपरा मांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने जाम को हटा आवागमन बहाल कराया।

0Shares

मांझी: जिले के मांझी में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मांझी के शनिचरा बाजार में दो गुटों के बीच पूर्व से विवादित चल रहे जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में अधिवक्ता देवेन्द्र प्रसाद व सुखारी भगत के दर्जनों परिजन घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया. उक्त जमीन का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

इस मामले में एक पक्ष द्वारा तत्कालीन एक थानाप्रभारी पर भी मुकदमा किया गया है. घटना के बाद एक पक्ष का कहना है कि स्थानीय प्रशासन अगर मुस्तैद रहती तो घटना को टाला जा सकता था. घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. उधर जिले में आये दिन जमीनी विवाद को लेकर बढ़ रहे घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा अगर समय रहते सख्ती नही बरती गई तो परेशानी बढ़ने का खतरा होगा.

0Shares

मांझी: वित्त रहित शिक्षा नीति को लेकर सरकार कृत संकल्पित है, इसके वावजूद भी कर्मियों की कुछ समस्या है जिसे दूर किया जाना आवश्यक है. उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी महाविद्यालय के 35 वें वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों को वित्त सहित करने की दिशा में राज्य सरकार प्रयत्नशील है. हालाँकि वित्तीय खामियों को पाटने के बाद ही यह सम्भव हो सकेगा तथा केन्द्र व राज्य सरकार जन सरोकार से जुड़े विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ा रही हैं.

वही अपने संबोधन में विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकारों की गलत शिक्षा नीति तथा उदासीनता के कारण शिक्षकों को न्यायलय की शरण लेनी पड़ रही है. इससे पहले अतिथि द्वय ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर दहेज़ दानव नामक नाटिका का मंचन किया गया जिसे देख लोग भावविभोर हो गए.

विद्यालय की छात्रा व मियां पट्टी निवासी हरि प्रसाद की पुत्री नेहा कुमारी द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका दहेज़ दानव ने समारोह में मौजूद सैकड़ों दर्शकों की आँखें नम कर दी. उसकी बेहतर प्रस्तुति से प्रभावित प्राचार्य रघुनाथ ओझा ने उसकी शादी के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की. मंच पर ही अनेक लोगों ने उसे नगद राशि से भी सम्मानित किया. छात्र व छात्राओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार के अलावा पूर्व जिप पंकज सिंह, राजद नेता राहुल गुप्ता तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, चन्द्रमा सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, शाण्डिल्य आदि मौजूद थे.

स्वागत भाषण प्राचार्य रघुनाथ ओझा तथा सञ्चालन प्रो पृथ्वी नाथ ओझा ने किया.

0Shares

Manjhi: सारण के डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरिकिशोर राय ने मांझी के प्रसिद्ध राम घाट तथा बैरिया घाट का निरीक्षण किया. पदाधिकारी द्वारा राम घाट पर विधिवत फीता काटकर छठ घाट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डी एम ने छठ पूजा की आध्यात्मिक तथा पारंपरिक महत्व की चर्चा की तथा उक्त पर्व को शुद्धता का पर्याय बताया.

एसपी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में सबके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजग रहें. छठ घाटों पर कही अब्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, उमाशंकर ओझा, मुखिया संतोष पहलवान, रंजन शर्मा, ललन यादव, गोपाल शर्मा, सौरभ सन्नी, फन्नी यादव, लौजी सिंह, माधव सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य व दुकानदार मौजूद थे.

0Shares

Manjhi: प्रखंड के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे मिटटी कटाव के बाद खतरनाक हो चुके छठ घाटों की मरम्मती, समतलीकरण और सफाई का काम रविवार को शुरू हो गया. छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लोजपा नेता केशव सिंह के सहयोग से स्थानीय राम घाट पर मरम्मती और समतलीकरण का काम शुरू हुआ.

जिसमें एक जेसीबी को भी लगाया गया है. वहीं हाथ में कुदाल और फावड़ा लेकर कई युवक काफी उत्साह के साथ घाट की मरम्मती में लगे रहे. रामघाट पूजा समिति के सदस्य गोपाल शर्मा, रंजन शर्मा, ललन यादव, मोती यादव, लवजी सिंह ,माधव सिंह आदि ने बताया कि यहाँ सबसे ज्यादा संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. इस घाट की मरम्मती , समतलीकरण व बैरेकेटिंग के बाद प्रतिवर्ष की भांति छठ पर्व पर सजाया संवारा जायेगा.

उधर मांझी पूर्वी पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान के नेतृत्व में बैरियां घाट की मरम्मती व समतलीकरण का कार्य हुआ. मुखिया ने बताया कि छठव्रतियों की सुविधाओं पर हर सम्भव ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर गुंजन यादव, राज किशोर यादव, विनय यादव, अजय यादव, नागेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

0Shares

Manjhi (Saran): प्रखंड मुख्यालय के बैरिया घाट तथा ताजपुर फुलवारिया घाट पर सरयू में रविवार की सुबह दशहरा का स्नान करने गए दो किशारों की डूबने से हुई मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया. दोनों स्थानों पर दहाड़ मारकर रो रहे परिजनों तथा शव की खोजबीन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दोनों स्थानों पर शव की खोजबीन शुरू की गई. कुछ ही घंटों में फुलवारिया घाट पर डूबे ताजपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र सन्नी कुमार 13 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

उधर बैरिया घाट पर डूबे धरणी दास के मठिया. शनिचरा बाजार निवासी प्रह्लाद पंडित के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का शव संवाद प्रेषण तक बरामद नहीं किया जा सका था. समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में आधा दर्जन गोताखोरों का दल नाव तथा महाजाल के सहारे शव की खोजबीन में लगे थे.

मांझी के बैरिया घाट पर शव की खोजबीन करने पहुंचे पदाधिकारियों से लोगों ने घाटों पर सुरक्षा ब्यवस्था की मांग उठाई. लोगों का कहना था कि मझनपूरा से जई छपरा तक लगभग 25 किमी का सरयू का तटीय क्षेत्र भगवान भरोसे है. इस वर्ष नदी की तेज धारा के कारण प्रसिद्ध राम घाट डुमाई गढ़ घाट समेत आधा दर्जन घाट खतरनाक हो चुके हैं तथा लोगों के डूबने की कई घटनाएं घट चुकी है.

लोगों ने दशहरा से छठ पूजा तक इन घाटों की बेरिकेटिंग कराने सरकारी स्तर पर स्थायी रूप से दो मोटर बोट उपलब्ध कराने तथा घाटों पर गोताखोरों की नियुक्ति करने की मांग की.

0Shares

मांझी: प्रखंड के विद्युत उपकेन्द्र द्वारा अनियमित आपूर्ति किये जाने से नाराज सैकड़ों लोगों ने विद्युत केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा किया. आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार सहायक विद्युत अभियंता शशिभूषण पाण्डेय व कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर खूब खरी खोटी सुनाई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ने उक्त पदाधिकारियों को अपने घेरे में लेकर जमीन पर बैठाकर अपनी पीड़ा सुनाई. शुक्रवार से जारी तालाबंदी कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में प्रशासन व नेताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में नेताओं ने सी ओ सिद्धनाथ सिंह के साथ मिलकर किसी प्रकार भीड़ में शामिल लोगों को समझा बुझाकर उक्त पदाधिकारियों को बाहर निकाला तथा पुलिस के संरक्षण में बी डी ओ के कक्ष में समस्या के निदान पर बैठक आयोजित की गई.

आंदोलनकारियों की 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग पर तकनिकी असमर्थता जताते हुए पदाधिकारियों ने तत्काल समय सारिणी बनाकर दस घंटे बिजली देने का भरोसा दिया तथा दशहरा बाद तकनिकी व्यवस्था दुरुस्त कर 14 से 18 घंटे बिजली देने की घोषणा की. धरना को समाजसेवी कृष्णा सिंह, पहलवान छात्र नेता शैलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, आदि मौजूद रहे.

0Shares

मांझी: प्रखंड मुख्यालय परिसर में खुले में शौच से मुक्ति विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि खुले में शौच करना अब एक सामाजिक बुराई बन गया है. इससे जाने-अनजाने पर्यावरण तो दूषित होता ही है. गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियाँ भी फैलती है. इससे निजात पाने के लिए बीडीओ ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान जीविका-कार्यकर्ताओं से किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने किया. शिविर मे जीविका के क्षेत्रीय समन्यवयक टुनटुन साह, सामुदायिक समन्यवयक आशा कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, राजेश रजक, उमेश कुमार, सीडीपीओ सहित विभिन्न पंचायतों के जीविका मित्र और लेखपाल आदि मौजूद थे.

0Shares

मांझी: छपरा बलिया रेलखंड पर बढ़ते चेनपुलिंग तथा लूट आदि की घटना को रोकने के लिए रेल पुलिस बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा.

आर पी एफ इन्स्पेक्टर शाहनवाज हुसैन के निर्देश पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों को भी जागरूक किया जायेगा.

मांझी रेलवे स्टेशन पर जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए आर पी एफ के हेड कांस्टेबल श्रीराम सिंह तथा रविंद्र कुमार ने यह बात कही.

मौके पर नीतीश कुमार, सारूफ खान, गजेंद्र कुमार राय, संतोष सिंह, राजा बाबू तथा छोटे बाबू आदि मौजूद थे.

बैठक की अध्यक्षता स्टेशन संचालक लाल बाबू ने की.

0Shares

छपरा: शराबबंदी के बाद बिहार में शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी चावल, कभी दाल और कभी आलू किसी ना किसी तरीके से शराब का आना जारी है.

लेकिन इस बार शराब कारोबारियों ने नया तरीका अपनाया और भूसा लदे वाहन में शराब की पूरी खेप भेज दी. हालांकि इस बात का पता उत्पाद विभाग को लग गया और उसने वाहन को पकड़ लिया.

बिहार में शराब बंदी के बाद हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लगातार पहुंच रही है.

सोमवार की रात पुलिसिया कार्यवाही में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से मांझी के रास्ते बिहार में लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को ट्रक के साथ जप्त कर लिया.पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को भी पकड़ लिया है.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भूसे से लदी ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब की 550 कार्टून शराब जप्त किया है.

पुलिस ने ट्रक के चालक गुरविंदर सिंह और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

0Shares