Majhi: छठ पूजा के मद्देनजर घाटों को बनाने साफ सफाई के कार्य अब शुरू हो चुके है. घाटों के निर्माण में स्थानीय लोग जुटे हुए है.

इसी क्रम में मंगलवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. संसद ने इस दौरान ऐतिहासिक रामघाट, बैरिया घाट, सोना सती घाट सहित दर्जनों घाट का जायजा लिया. इसके बाद सांसद ने नाव के माध्यम से निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने आम लोगों से छठ घाट को लेकर जानकारियाँ आदि पर बातचीत की और हर संभव मदद की बातें कही. सांसद ने फोन के माध्य से घाटों के हालात के बारे में जिलाधिकारी को भी निर्देश. दिया.

देखिये VIDEO 

0Shares

 

Manjhi: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य व जनसंघ के पूर्व प्रत्यासी दिनेश्वर प्रसाद वर्णवाल के निधन पर मांझी दक्षिण टोला स्थित में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्णवाल जी आदर्श समाज निर्माण में एक मजबूत कड़ी थे. RSS का उद्देश्य ही आदर्श व्यक्ति का निर्माण करना है. सर्व गुण-युक्त व्यक्ति से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है. स्वयंसेवक अभूतपूर्व होते हैं.

सांसद ने दिनेश्वर बाबू के निधन को पार्टी व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया, वहीं पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह ने स्थानीय साहित्य सदन लाइब्रेरी भवन का पुनर्निर्माण कर दिनेश्वर बाबू के नाम पर रखने की सांसद से मांग की. सारण संघ चालक विजय सिंह ने कहा कि मांझी में दिनेश्वर बाबू ने ही सबसे पहले RSS की नींव रखी थी. उन्होंने समाज के नव निर्माण में लोगों को एक दिशा दी.

सभा को रामायण तिवारी, जनार्दन शास्त्री, सरपंच मनोज प्रसाद, शिवाजी सिंह, विजय सिंह, रजनीश सुधाकर, ठाकुर चौबे, विक्की यादव, जय किशोर सिंह, बबलु शर्मा, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, उमा शंकर ओझा, अमिताभ ओझा आदि ने सम्बोधित किया.

 

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका ज्ञानती देवी को उसीके पति बिट्टू प्रसाद ने छोटी सी बात पर हुई कहा सुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया.

घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. जो जो बरहट गांव के निवासी जितिन प्रसाद का पुत्र है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिट्टू और उसके पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद गुस्साए पति ने उसे चाकू से घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका की सास के अनुसार बिट्टू प्रसाद दिल्ली के ओखला में कहीं काम करता था. कुछ ही दिन पहले वह घर आया था. आज सुबह पति पत्नी में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई और बिट्टू ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से भाड़ी मात्रा में जा रही विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया.पुलिस के अनुसार ट्रक में करीब 190 पेटी शराब है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलिया चौक से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है जिसपर पुलिस ने सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा गया जिसके अंदर अंग्रेजी शराब भरी पड़ी थी.

हालांकि शराब को जैविक खाद की बोरी से ढक कर रखा गया था जिससे कि किसी को इसकी भनक न लगे.पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

ट्रक से 190 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बताया जाता है कि यह शराब हरियाणा से मोतिहारी के कोटवा जा रही थी.

0Shares

Chhapra : मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने तीन बच्चो को जन्म दिया है. जन्म के बाद तीनों बच्चे और महिला अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख है. पीएचसी मांझी के चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा सभी स्वास्थ्य है और उनका लगातार जांच किया जा रहा है.

महिला मांझी के मठन पूरा गांव निवासी शैलेन्द्र राम की पत्नी सुनीता देवी बताई जाती है. तीन बच्चों के जन्म पर परिवार के सदस्य काफी खुश है.

0Shares

Manjhi: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार ढ़ाला के समीप निर्माणरत फ्लाई ओवर ब्रिज के उत्तर-पश्चिम हिस्से को एनएच 85 से जोड़ने के लिए बन रही एप्रोच रोड में बाधक साधपुर छतर गांव के 16 घरों को खाली करा कर प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ कर हटा दिया गया. जिसमे में दुकान भी शामिल है.

सूचना देने के बाद भी मकान को नही हटाने पर एनएच के अधिकारियों के आग्रह पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

बुधवार की देर शाम तक लगभग 8 घण्टे तक चले इस अभियान में जेसीबी और पोकलेन मशीन की सहायता से मकान समेत एक दुकान को हटा दिया गया.

गुरुवार को जमीन को समतल करने का कार्य हुआ.

इस कार्य मे लगे अधिकारियों ने बताया कि छपरा-सीवान एनएच के किनारे रहने वाले साधपुर छतर के 16 गृहस्वामियों को जमीन की मुआवजा राशि बहुत पहले ही मिल चुकी है. इसके बाद भी जमीन जो खाली नही किया जा रहा था. कई बार समझाने के बाद बलपुर्बक जमीन जो खाली कराया गया. विपरीत परिस्थिति में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौके पर सदर एसडीओ चेत नारायण राय, सीओ दिलीप कुमार के अलावा दाउदपुर व एकमा पुलिस के अलावा काफी संख्या में महिला तथा पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे.

0Shares

Majhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

मांझी: मंगलवार को मांझी पुलिस ने दो लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गाड़ियों में एक पल्सर तथा एक अपाची गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को दुर्गापुर गांव से बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि मांझी थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये के नेतृत्व में  मंगलवार को सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर भागने लगे.पुलिस कर्मियों में पीछा किया. लेकिन युवको ने दुर्गापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्के के खेत में भाग निकले. भागे गये युवक अपराधी लग रथे थे. जब्त दोनो गाड़ी चोरी की बतायी जाती है.

 

0Shares

छपरा: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के खिलाफ बंद समर्थकों ने छपरा- मांझी एन एच 19 रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला के पास चक्का जाम कर दिया. इस वजह से एन एच 19 पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इस दौरान बाजार भी बंद रहा. वहीं कुछ दुकानें खुली लेकिन बाजार में सन्नाटा छाया रहा.

बंद के दौरान युवा राजद के जिला कोषाध्यक्ष पिन्टु यादव, नगर अध्यक्ष रणजीत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. बाद में बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला. बंद के दौरान जुलूस में मुकेश कुमार यादव, पंकज कुमार, अमित कुमार, नवीन चौधरी, राॅकी कुमार, तरूण यादव आदि ने भाग लिया.

0Shares

Manjhi: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश के बाद शुक्रवार को बिहार तथा यूपी को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला एन एच 19 पर बना जयप्रभा सेतु के सम्पर्क सड़क की मरम्मत की गयी. जिलाधिकारी ने इस सम्पर्क पथ को तीन दिन के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद संपर्क सड़क पर बने गड्ढो को कुछ जगहों पर ईट पत्थर से भरकर मरम्मत किया गया.इस दौरान एनएच के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार और सहायक अभियंता प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि तेज बरसात की वजह से तीन दिनों के भीतर सेतु के दोनों मुहानों के एप्रोच मार्ग का एक तिहाई हिस्सा ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद मांझी में पड़ने वाले हिस्से की मरम्मती जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू कर दी गयी.

अगर इसे समय रहते पूरी तरह से मरम्मत नहीं किया गया तो कुछ दिनों में इस सेतु पर आवागमन ठप होने की आशंका बन सकती है.

सन 2000 में शुरू हुआ था पुल

सम्पूर्ण क्रांति के महानायक जेपी के सपनो का सेतु पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के अथक प्रयास से वर्ष दो हजार में चालू हुआ. इससे पहले वर्ष 1987 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह ने 1160 मीटर लंबे उक्त सेतु का शिलान्यास किया था. तब सेतु के निर्माण का लागत खर्च 26 करोड़ आंका गया था. 

जबकि वर्ष 1979 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चंद राम में शिलान्यास के क्रम में सेतु निर्माण का लागत खर्च साढ़े ग्यारह करोड़ बताया था. हालांकि बनते बनते सेतु का लागत खर्च लगभग चालीस करोड़ हो गया. जयप्रभा सेतु देश का इकलौता सड़क पुल है. जिसके उद्घाटन की औपचारिकता आज तक पूरी नही हुई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल अब ज्यादा दिनों का मेहमान नही है. अब तो फोरलेन के लिए प्रस्तावित नये पुल का निर्माण तथा उद्घाटन होगा. उक्त सेतु से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है पर किसी बड़े नेता अथवा पदाधिकारी की नजर इसकी बदहाली की तरफ नही जाती सरयू नदी पर बना यह सेतु आजकल शराब तस्करी तथा आत्महत्या व दुर्घटना जोन के रूप में खास तौर पर चर्चित है.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साठ गांव के समीप पशु तस्करी का मामला प्रकाश में आया है.

स्थानीय लोगो के मुताबिक गुरुवार को दो कंटेनर में पशुओं की तस्करी की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर स्थानीय लोगो के द्वारा दोनो कंटेनर को रोककर उसकी जांच की गई.

दोनो कंटेनर में अंदर काफी संख्या में पशुओं को रखा गया था. आसपास के लोगो द्वारा कंटेनर से पशुओं को निकाला गया वही इस तस्करी में शामिल दोनो कंटेनर के चालक एवं सहकर्मी की जमकर धुनाई कर दी गयी. जिसमे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

उधर घटना स्थल पर मौजूद सभी लोग पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े है.

0Shares

Manjhi: मंगलवार को प्रखण्ड प्रमुख भागमनी देवी तथा बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा ने कई कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया. जिसमें प्रखण्ड,अंचल,बीआरसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा हो रहे डीएलएड ट्रेंनिग केंद्रों का निरक्षण किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में कई पदाधिकारी तथा कर्मी अनुपस्थित पाय गये.

जांच के दौरान सीडीपीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के अलावा कोई भी पदाधिकारी या कर्मी मैजूद नहीं मिला.
वहीं बीआर में भी एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के अलावा कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था.

इसके अलावें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डाक्टर, डॉ कृष्णा चंद्रा और डॉ विनीत कुमारी बिना छुट्टी के गायब मिले.

साथ ही साथ डीएलएड ट्रेनिंग सेंटर पर निरीक्षण के दौरान आधे से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. दलन सिंह उच्च विद्यालय में चल रहे डीएलएड ट्रेंनिग के दौरान आधे से अधिक शिक्षक तथा शिक्षिकायें गायब मिले. दलन सिंह उच्च विद्यालय में 60 शिक्षकों में से 31 ही उपस्थित मिले बाकी सभी अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ तथा प्रमुख तब हैरान रह गए जब डीएलएड ट्रेंनिग के अंतिम दिन आधे से अधिक शिक्षक गायब मिले.

कन्या मध्य विद्यालय में भी ट्रेंनिग के दौरान एक दर्जन शिक्षक भी गायब मिले. इसके अलावा उपस्थिति पंजी में पिछले दिनों उपस्थिति नहीं बनी थी.

बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये लोगों से स्पस्टीकरण कर जिला अधिकारी से कार्यवाई करने के लिए पत्र लिखा जाएगा. जांच के बाद पदाधिकारियों तथा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares