Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0

0Shares

Manjhi: डिजिटल मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया से अधिकतर लोग जुड़े हुए है. इनमे से कुछ लोग इसे समाज सेवा के माध्यम के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे है. सारण जिले के मांझी के कुछ लोगों ने WhatsApp ग्रुप के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान बनायीं है

 

अब इस Whats App ‘अनुभव जिंदगी का’ का चौथा वर्षगांठ आगामी 5 दिसम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर जरूरतमंद बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कुटीर उद्योग का श्री गणेश किया जाएगा.

यह निर्णय शुक्रवार की शाम नवलपुर गांव में आयोजित ग्रुप के मिलन समारोह में लिया गया. साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने आम जनता को सहज ढंग से मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते रहने के अपने संकल्प को दोहराया. समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मांझी प्रखंड की लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने, सड़क बिजली व पानी की सुविधा बहाल कराने तथा ग्रुप के माध्यम से सामाजिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया.

Whats App Group से लोगों को होती है मदद
वक्ताओं ने कहा कि ग्रुप के सदस्यों की सक्रियता से असहाय तथा गरीबों को तत्काल सहज ढंग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना, रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाना तथा साथी सदस्यों की समस्याओं के निदान में तत्परता दिखाना, मानवता का एक मिशाल बन गया है. ग्रुप के साथी बेहद ही अनुशासित ढंग से एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर अपनत्व की भावना को परिभाषित कर रहे है.

सोशल मीडिया वरदान
वक्ताओं ने ग्रुप को सोशल मीडिया का वरदान बताया. मालूम हो कि एक नाम से संचालित तीन ग्रुपों में शामिल लगभग छह सौ लोग अपने-अपने ढंग से और अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के क्षेत्र में बखूबी व पूरी तन्मयता से अपना योगदान दे रहे हैं.

मिलन समारोह की शुरुआत गायक दिवाकर सिंह के सुमधुर स्वर में मंगल-गीत से हुई. समारोह को ग्रुप संचालक मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, मुखिया संजीत साह, जीवन कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह पहलवान, तारकेश्वर नंद तिवारी, शैलेश कुमार यादव, राजेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, बशीर अहमद, राहुल कुमार सिंह, मैथिली शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता रंजन शर्मा एवं संचालन सतीश सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: सूबे में शराब बंदी के बावजूद शराब माफियाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ली रहा है. पुलिस की सक्रियता से लगातार शराब की खेल पकड़ी जा रही है.

ताज़ा मामले में मांझी थाना क्षेत्र में बोलेरो से 29 कार्टन बियर बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों में धनबाद के भुइली थानाक्षेत्र निवासी पंकज कुमार सिंह, भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश साह, भोजपुर के बरहारा थानाक्षेत्र निवासी चुन्नू सिंह और भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र निवासी राहुल गोंड शामिल है.

पुलिस ने 29 कार्टन में 348 लीटर बियर, बोलेरो को जब्त कर लिया है. वही चारों तस्करों को जेल भेज दिया है.

वही एक अन्य मामले में कोपा थानाक्षेत्र में गस्ती के दौरान चेकिंग में थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने एक ऑटो और बाइक से 210 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

0Shares

Manjhi: सारण में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक के एक गार्ड को गोली मार दी. घटना माझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मठिया मोड़ के आसपास की है. जहां बाइकसवार हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के गार्ड को गोली मारी.

घायल गार्ड को लोगों ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया, घायल गार्ड पटना जिले के सिंगौली थाना क्षेत्र के शोभन बगहा गांव निवासी रामबली कुमार चौहान है.

मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई का गार्ड ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास पर वापस आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मोहम्मदपुर मठिया मोड़ के पास उसे रोक कर उसकी बाइक छीनने की कोशिश की. फिर नोक झोंक होने के बाद उसे गोली मार दी.


घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची माझी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड को हाथ में गोली लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

0Shares

मांझी: मुहर्रम पर्व पर अपनी पत्नी से मिलने हैदराबाद से माँझी के लिये चला युवक ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गया. किसी तरह वो युवक छपरा पहुंचा. उसके पास से सारे सामान, मोबाइल, पैसा सब नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूट लिए.

युवक अपने परिवार से मिलने पहली बार मांझी आ रहा था. जब छपरा पहुंचा तो उसने कई दिनों तक छपरा में लोगो माँग माँग कर अपना पेट भरा. दो दिनों तक माँझी में भटकता रहा. माँझी पुलिस ने उसे पागल समझ के उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पूछताछ के दौरान युवक को थानाध्यक्ष ने उसके परिवार से मिलाया.

मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी अब्दुल खादर नामक युवक की शादी माँझी के डुमरी के एक लड़की से हुई है. लड़की अपने मायके आई हुई है. आज से सात दिन पहले कादर अपने ससुराल के लिये चला. लेकिन रास्ते मे ही नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. वह बेहोशी के हालत में इधर उधर भटकता रहा. लेकिन उसे माँझी याद था और उसी याद सहारे मांझी तक आ पहुँचा.

माँझी पुलिस को सूचना मिलते पुलिस ने उसे लेजा कर मांझी पी एच सी में इलाज कराया. फिर किसी तरह उसका ससुराल पता कर उसको वहाँ तक पहुँचाया. वह अपने बच्चों से मिल कर पुलिस को धन्यवाद दिया.

0Shares

Chhapra: मांझी के मियां पट्टी में इस वर्ष हर वर्ष की तुलना अलग नजारा देखने को मिलेगा. जहां 55 फीट ऊंचा कलश नुमा पंडाल का निर्माण हो रहा है.

जगदंबा दुर्गा पूजा समिति सदस्य ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य किया जाता है. 2001 से पंडाल निर्माण और मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक वर्ष स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल का निर्माण किया जाता है. 1 महीने पूर्व से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है.

 

उन्होंने बताया कि इस बार कलश नुमा पंडाल बनाने में 500 से अधिक बांस का प्रयोग किया जा रहा है. वही पुआल, सीमेंट का घोल का प्रयोग होगा. कलश नुमा पंडाल को सुनहरे रंग से रंगा जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिले में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. शहर के निचले इलाके के साथ कई ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोग अपने अपने घरों को खाली करके ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने की कवायद की जा रही है. छपरा में भी निचले इलाकों में पानी घुस गया है. तो शहर से सटे ग्रामीण इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

इसी क्रम में बाढ़ पीड़ितों के बीच सोमवार को रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बाढ़ में फंसे लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई. इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने बोट के माध्यम से करीब डेढ़ सौ परिवारों को चुरा मीठा समेत तमाम राहत सामग्री लोगों के बीच जाकर बांटा. इस दौरान लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पूरा सारण में कई जगह बाढ़ आया हुआ है हर तरफ लोग परेशान हैं. उन्होंने सोमवार को रिवील गंज पंचायत, सिताबदियारा पंचायत, दखिनवारी चक्की गांव में जाकर उन्होंने लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी.

इस दौरान बाढ़ में कई झोपड़ीनुमा घर दुबे नजर आए तो कोई पानी में ही बांस का बल्ला गाड़ कर आश्रय लेकर बैठा हुआ है. बाढ़ ने लोगों की जन जीवन पर बुरा असर डाला है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि जिलाधिकारी से बात करके उन्होंने पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए दरख्वास्त की है. उन्होंने कहा कि आज शाम से जिला प्रशासन द्वारा इन पीड़ितों के बीच भोजन पहुंचाने का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: पिछले 30 सालों से मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का निर्माण किया जा रहा है. इस ताजिया को बनाने में 20 से 25 दिन लगता है. जो की गांव के ही कारीगर पिछले 30 सालो से बनाते आ रहे है.

इस ताजिया में पूरा इलेक्ट्रॉनिक सजावट किया जाता है. सबमें खास बात की इस ताजिया को लोग अपने कंधे पे उठा कर लगभग 5 किलो मीटर तक कर्बला ले जाया करते है.
इस ताजिया को बनाने में कुल खर्च लगभग 1 लाख 50 हज़ार रुपया होता है.

https://youtu.be/lk2ik4LEUOI

 

इस ताजिया को बनाने में पूरा गांव सहयोग करता है. इस ताजिया को बनाने वाले कारीगर हफीजुल्ला खान, सफीउल्लाह खान, शेख सीकेन्द्र, नैलेज खान, शेख आशिक, आमिर खान, शेख साहेब, मोनाफ खान, शेख सौकत, शेख जमाल है.

वहीं इस ताजिया को बनाने मदद जैदुल्लाह खान, अलिउल्लाह खान, सरफ़राज़ हुसैन, मुन्ना शेख, शेख मानिहादर, जाबिर खान, शेख छोटे, शेख कबीर करते है.

0Shares

Majhi: सारण पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के मंसूबों पर फिर पानी फेर दिया है.

पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक ट्रक, कार और दो बाइक से 465 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किये है. वही पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों कोई भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से कुछ शराब के सप्लायर और कुछ रिसीवर है.

0Shares

Manjhi: जिले में विभिन्न जगहों पर बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दो दिन पहले ही इसुआपुर में 7 बच्चों के पोखरे में डूबने से मौत हो गयी थी. ताज़ा मामले में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक गहरे पोखरे में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी.

बता दे कि गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप पुराना शिव मंदिर पोखरा में यह घटना हुई.  मृतक बरेजा गांव के हरेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी तथा कमख्या तिवारी के 11 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी है. घटना करीब दोपहर के बाद की बतायी जाती है.

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव वासी एकजुट होकर बच्ची को पोखरे में तलासना शुरू कर दिया. घंटो अथक प्रयास से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे की तली से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृत बच्चियों के माता पिता व अन्य परिजन रोते बिलखते घटना पहुंचे.

घटना के बाद मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस बल भी पहुंची.

0Shares

Manjhi: सारण के मांझी स्थित सरयू नदी में मगरमच्छ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मची वही. मिली जानकारी के अनुसार मांझी के सोनासती घाट पर कुछ लोगों ने नदी में बड़े मगरमच्छ को तैरता हुआ देखा. वह पानी की धारा से विपरीत पूरब से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से तैरते हुए जा रहा था.

यहां देखिये वीडियो: user generated content

 

जिसके बाद लोग चिल्लाने लगे. तब नदी में स्नान कर रहे युवक जल्दी जल्दी पानी ने बाहर निकले. इसी बीच लोगों की भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गई. हालांकि कुछ समय बाद वह लोगों की नज़रों से ओझल हो गया.

मगरमछ देखे जाने की सूचना के बाद प्रशासन ने लोगों ने नदी किनारे जाते समय सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें कि नदी में इस समय जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से छोटे बड़े जलीय जीव एक जगह से दूसरे जगह पहुँच जाते हैं.

0Shares

Manjhi: बुधवार को सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट तथा जयप्रभा सेतु के बीच हो रहे तेज कटाव का निरीक्षण सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र ने किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से कटाव सम्बंधित जानकारी ली. जयप्रभा सेतु के समीप हो रहे कटाव स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

एसडीओ ने स्थानीय प्रशासन को कटावरोधी हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाय व उनका सहयोग लेने का प्रयास हो.

उनके साथ स्थानीय सीओ दिलीप कुमार मौजूद थे.

0Shares