New Delhi: पूर्वी धुन के प्रणेता महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर उनके प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

नई दिल्ली में छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महेंद्र बाबा ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सामाजिक और सन 1910 के अकाल में आर्थिक योगदान किया है. आज भी लोग देवता के रूप में उन्हें याद करते हैं. महेंद्र बाबा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं. लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने उन्हें उपेक्षित रखा है. इन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी धुन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लेकिन पूर्वी धुन के जनक को अब तक उपेक्षित रखा गया है. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी केंद्र सरकार से सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की है. उन्होंने मांग किया है कि महेंद्र बाबू को भारत रत्न के साथ-साथ घर को राष्ट्रीय संग्रहालय घोषित करें.

उन्होंने देश के साथ साथ विदेशों में भी सारण का एवं बिहार का नाम रोशन किया है.

बताते चलें कि छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर चलाए गए कार्यक्रमों के बाद महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने छपरा टुडे के माध्यम से अपनी मांग उठाई है. उन्होंने समाज से मांग की है कि महेंद्र बाबा को सर्वोच्च सम्मान दिलाने में मदद करें.

विनय कुमार मिश्र फिलहाल दिल्ली में मंत्रालय में कार्य करते हैं.

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा तथा सचिव अर्पणा मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर प्रखंड के पियानो गांव के नजदीक अनवर में एक कैंप का आयोजन हुआ. इस दौरान फल तथा कपड़ों का वितरण किया गया. जहां गांव के सैकड़ों परिवारों ने हिस्सा लिया.

वही इस आयोजन के अवसर पर क्लब के की मेंबर गायत्री आर्यानी ने महिलाओं को जागरूक होने का कई मंत्र दिए. जबकि इस अवसर पर क्लब के सदस्य वीणा शरण में आए हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारियां दी. वही इस आयोजन को लेकर क्लब के दर्जनों सदस्य आशा शरण, अलका जैन, रानी सिन्हा, अर्चना रस्तोगी, सोनी गुप्ता, कांति पांडे, मंजू सिंह, मधुलिका तिवारी, नीतू सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन विणा शरण ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2020 में शुक्रवार को 24 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तथा +12 वी से ऊपर के परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा व्यवस्थापक अखिलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी ,प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव तथा निशांत पांडेय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न परीक्षा केंद्रों कोपा, सम्होता, मैनपुरा, दाउदपुर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ए एन डी पब्लिक स्कूल, देवरिया मंगोलापुर मठिया, जलालपुर, कोठियां ,संवरी जलालपुर, चतरा बनियापुर के बेदौली ,नदी पार के बंगरा, अनवल ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय बंगरा मे परीक्षा संपन्न हुई. वहीं कुछ केंद्रों देवरिया हसुलाही, भटकेसरी, रूसी , विष्णुपुरा, किशनपुर , बनियापुर के बलुआ, धनगड़हा, मांझी के समतापार, संवरी पूरी टोला, बगंरा, मिश्रवालिया, अशोकनगर, भटवलिया, कन्हौली, साधपुर बल्ली परीक्षा केंद्रों पर 13 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा संचालन में दिलीप कुमार सिंह, सुजीत दूबे, दलन यादव  ,राजन तिवारी, राजेश तिवारी, विवेकानंद यादव, अवधकिशोर यादव, शिशिर श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार सिंह  बसंत प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, ज्योति आर्या, सुधा देवी, वंदना कुमारी, जूली कुमारी, परशुराम सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अभय कुमार तिवारी, सविंदर कुमार सिंह सहित कई अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: प्रखंड के देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में आयोजित सामान्य ज्ञान तथा विज्ञान के क्विज कांटेस्ट में इस रविवार 29 दिसंबर 2019 को आयोजित कॉन्टेस्ट में टॉपर्स ग्रुप के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

5 ग्रुपों में आयोजित इस क्विज कांटेस्ट में ग्रुप सी को 140 अंकों के साथ प्रथम, ग्रुप इ को 139 अंकों के साथ द्वितीय तथा ग्रुप बी को 133 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही ग्रुप डी 130 अंकों के साथ चतुर्थ तथा ग्रुप ए की टीम 118 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. ग्रुप सी के प्रतिभागियों विक्की कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, बृजेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, रौशन कुमार तथा कविता कुमारी को सम्मानित किया गया.

क्विज का आयोजन व संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. प्रतिभागियों से प्राचीन भारतीय इतिहास, आधुनिक भारतीय इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, भारत एवं विश्व भूगोल, खेलकूद, करंट अफेयर्स तथा बिहार विषयक प्रश्न पूछे गए थे.

0Shares

Jalalpur: महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 158 वी जयंती समारोह का आयोजन जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में किया गया.

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महामना एक महान विभूति थे, उनका नाम लेने से ही सारी विकृतियां दूर हो जाती हैं.

जयन्ती समारोह पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में मालवीय जयंती पर आयोजित विशेष क्विज प्रतियोगिता के विजयी 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय, सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी, प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी, महाराजगंज लोकसभा के पालक उमेश तिवारी, राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, मनोज पांडेय, प्रभुनाथ पटेल, प्रोफेसर दिवाकर मिश्र, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र, दिग्विजय पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, प्रभातेष पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, निर्मला पाठक, चंद्रशेखर पांडेय, अविनाश तिवारी, अनिल तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, तीर्थराज शर्मा, मनोज तिवारी, अमित प्रकाश गिरी, राजेश तिवारी नीतीश पांडेय, जयप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भूषण बाबा ने की वहीं संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय पत्रकार देवेंद्र मिश्रा ने किया.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

0Shares

Jalalpur: बीकानेर में आयोजित 24वें राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता मे बिहार की टीम से सारण की दो छात्राएं भी भाग लेंगी.

इन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. इन छात्राओं को बीकानेर के लिए जिला पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने हरपुर कराह मे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने सारण साइकिलिंग संघ के सचिव के द्वारा दिए गए ₹4000 को भी प्रतिभागी छात्राओं को दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि दोनों चयनित छात्राएं सुहानी कुमारी तथा मंजू कुमारी हैं जो पटना में 4 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेकर 13 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं जलालपुर में पढ़ने वाली छात्राएं हैं. उन्होंने साइक्लिंग का प्रशिक्षण जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में पूरी की है. उन्होने बताया कि सारण मे प्रतिभाओ की कमी नहीं है.

जलालपुर की दो छात्राओं को राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर स्थानीय लोगो उमेश तिवारी राजेश्वर कुंवर अध्यक्ष  विवेकानंद तिवारी, मणीन्द्र‌पांडेय, देवेंद्र मिश्र, अशोक तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, भूषण बाबा, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय‌ सहित कई अन्य ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर करने की शुभकामना दी है.

Input: अखिलेश्वर पांडेय  

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के रामजानकी संगीत महाविद्यालय में पंडित महेंद्र मिश्र की 73 वीं पुण्यतिथि पर पूर्वी धुन के गीत गूंज उठे.

पंडित विनोद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के कोने-कोने से पहुंचे कलाकारों ने भोजपुरी भाषा की मिठास को लोगों के मन मस्तिष्क में बैठा दिया.

जलालपुर की पूजा कुमारी ने जब अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी, बैदा के बुलाई द जब गाया तो लोग झूम उठे. वही रश्मि रानी ने सासु मोरा मारे रामा बांस के छिवकिया गीत गाया तो उपस्थित लोग तालियां बजाने के लिए विवश हो गए.

कार्यक्रम में कई निर्गुण, भजन व आपूर्व रामायण की गीत श्रोताओं को सुनने को मिले.

मौके पर प्रसिद्ध तबला वादक अमलेंदु मिश्रा, कृष्णा सिंह, रामकुमार मिश्र, चंदन सिंह, मिंटू हिमांशु सिंह, पप्पू, प्रीति अलका सलोनी, अजय मिश्रा, पूर्णिमा, अतुल सिंह, अनमोल सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरा शर्मा महिला प्रसार पदाधिकारी थी. संचालन प्रवीण तिवारी ने किया.

0Shares

Jalalpur: इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने के लिए उत्तरी अनुमंडल छपरा के डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डाक कर्मियों का एक शिष्टमंडल महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जलालपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार को मिला.

डाक कर्मचारियों को खाता खोलने आने के लिए धन्यवाद देते हुए सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के गांवों को डिजिटल करने का जो मिशन रखा है उसी का एक प्रमुख अंग इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक है. यह बैंक भविष्य मे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत कारगर साहित होगा.

इस अवसर पर भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर ने कहा कि पहले आम जनता को अपना पैसा जमा तथा निकासी के लिए बैंक जाना पड़ता था. अब डाकघर बैंक लेकर जनता के दरवाजे पर आया है. जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए.

इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्य प्रणाली के विषय में डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लेने के लिए इण्डिया पोष्ट पेमेंट बैंक सबसे अच्छा माध्यम है. इस अवसर पर दिनेश मिश्र, देवेन्द्र ओझा, जीतेन्द्र कुमार, राकेश गिरि आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में नन्हे रंगबाज़ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ए.एच.ए पब्लिक स्कूल जलालपुर में किया गया. इस दौरान कुल 122 बच्चों ने इसमें भाग लिया.

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन गुलाम जिलानी ने बताया की ग्रामीण परिवेश में काफी बच्चे प्रतिभावान होते है. जिनकी प्रतिभा को निखारने का काम हमारे क्लब ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया है.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया की इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोo असलम, द्वितीय स्थान राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान रौशनी कुमारी ने प्राप्त किया. विजेताओ को रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोनल सेक्रेटरी निकुंज कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

क्लब के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः सात बच्चों को सम्मानित किया और कहा की इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन में जिसप्रकार से विद्यालय के निदेशक और विद्यालय प्रबंधन का सहयोग मिला है वो अत्यंत ही हमारे लिए सुखदायक है.

इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,सचिव सैनिक कुमार,उपाध्यक्ष महताब आलम,गुलाम जिलानी,अवध बिहारी प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर जलालपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. उपस्थित जनों ने अपनी संवेदना मे उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पालक उमेश तिवारी ने कहा कि सुषमा जी के असामयिक निधन से देश ने एक बड़ी हस्ती को खो दिया है. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता, प्रखर वक्ता और विद्वता से उन्हें देश हमेशा याद रखेगा.

श्रद्धांजलि देते हुए राजेश्वर कुंवर ने कहा कि सुषमा दीदी के निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है. उनके कृतित्व को देश हमेशा याद रखेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, रामकुमार मिश्र, अनिल सिंह, गुड्डू चौधरी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की मीडिया प्रभारी अंजू मिश्रा देवेंद्र मिश्रा, अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानो, मुखिया फणीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सरोज सिंह, मुंकेद्र सिंह, सत्येंद्र तिवारी, शिला प्रसाद, मनोज कुमार दूबे नीतीश कुमार पांडेय, सुबोध दूबे, जयकरण सिंह, डा धनंजय पांडेय, अंकित तिवारी सहित कई अन्य भी शामिल रहे.

0Shares