महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 158 वी जयंती समारोह पूर्वक मनी

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 158 वी जयंती समारोह पूर्वक मनी

Jalalpur: महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 158 वी जयंती समारोह का आयोजन जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में किया गया.

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महामना एक महान विभूति थे, उनका नाम लेने से ही सारी विकृतियां दूर हो जाती हैं.

जयन्ती समारोह पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में मालवीय जयंती पर आयोजित विशेष क्विज प्रतियोगिता के विजयी 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय, सारण जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी, प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी, महाराजगंज लोकसभा के पालक उमेश तिवारी, राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, मनोज पांडेय, प्रभुनाथ पटेल, प्रोफेसर दिवाकर मिश्र, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र, दिग्विजय पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, प्रभातेष पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, निर्मला पाठक, चंद्रशेखर पांडेय, अविनाश तिवारी, अनिल तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, तीर्थराज शर्मा, मनोज तिवारी, अमित प्रकाश गिरी, राजेश तिवारी नीतीश पांडेय, जयप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भूषण बाबा ने की वहीं संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय पत्रकार देवेंद्र मिश्रा ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें