Chhapra/Jalalpur: पूर्वी धुनों के प्रणेता, क्रांतिकारी स्वo पंo महेंद्र मिश्र को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. जलालपुर में उनकी प्रतिमा पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण किया. साथ ही उनकी याद में संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
 
महेंद्र मिश्र का जन्म सारण के जलालपुर प्रखंड के मिश्रवलिया में  1886 में हुआ था. महेंद्र मिश्र ब्रिटिश हुकूमत की अर्थव्यवस्था को धराशायी करने और उसकी अर्थनीति का विरोध करने के उद्देश्य से नोट छापते थे. जब इस बात की भनक अंग्रेज सरकार को लगी तो उन्होंने उनके पीछे सीआईडी जटाधारी प्रसाद और सुरेन्द्र लाल घोष के नेतृत्व में अपना जासूसी तंत्र सक्रिय कर दिया.
सुरेन्द्रलाल घोष तीन साल तक महेंद्र मिश्र के यहाँ गोपीचंद नामक नौकर बनकर रहे और उनके खिलाफ तमाम जानकारियाँ इकट्ठा की. तीन साल बाद 16 अप्रैल 1924 को गोपीचंद के इशारे पर अंग्रेज सिपाहियों ने महेंद्र मिश्र को उनके भाइयों के साथ पकड़ लिया.
0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में पंचायत आम निर्वाचन के नामांकन में दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है| दूसरे दिन 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के 400 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया |कार्यालय सूत्रो के मुखिया पद हेतु 42 ,सरपंच हेतु 23, बीडीसी के लिए 44 पंच के लिए 61 तथा वार्ड के लिए 230 ने नामांकन पत्र दाखिल किए| सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर काउंटर पर देखी गई|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए 20 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन में पहले दिन 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया| कार्यालय सूत्रो के अनुसार 14 पंचायतों मे होने वाले चुनाव में विभिन्न पंचायतों में मुखिया के लिए 28 जिसमें 11 महिलाएं व 17 पुरुष ,बीडीसी के लिए 15 जिसमें 6 महिलाएं 9 पुरुष ,सरपंच के लिए 17 जिसमें 9 महिलाएं 8 पुरुष ,पंच के लिए 40 अभ्यर्थियों तथा वार्ड के लिए 147ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया |चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में युवा अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही| वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं थी |

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नामांकन एक्सप्रेस 20 से 25 अक्टूबर तक चलेगी. जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सोमवार की देर संध्या पदाधिकारियों व संलग्न कर्मियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने सभी कर्मियों को परिचय पत्र जारी किया. उन्होंने सभी की उपस्थिति का जाएजा लिया. नामांकन के लिए बनाए गए 12 टेबलो के कर्मियों का क्रमवार उपस्थिति को उन्होंने देखा. वहीं कुछ कर्मियों के चुनाव कार्य में चले जाने के बदले उनके स्थान पर सुरक्षित कर्मियों को कार्य पर प्रतिनियुक्त किया

19 अक्टूबर को ईद उल मिलाद उल नवी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नामांकन के लिए 12 टेबुलों के लिए बारह काउंटर बनाए गए हैं. हेल्प डेस्क के लिए प्रखंड कार्यालय के पश्चिमी भाग मे स्थान आवंटित किया गया है. सभी पंचायतों के मुखिया पद के लिए टेबल संख्या 1, वहीं सरपंच पद के लिए टेबल संख्या दो, बीडीसी के लिए टेबल संख्या 3 पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा. वही देवरिया, नवादा, भटकेसरी तथा कुमना के पंच प्रत्याशी टेबल संख्या 4 पर, अनवल, सम्होता, अशोक नगर, रेवाड़ी, चौखड़ा और संवरी पंचायत के टेबल पांच पर तथा विशुनपुरा, किशनपुर, माधोपुर, रामपुर नूरनगर, शंकरडीह पंचायत के पंच प्रत्याशी टेबल संख्या छह पर नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. जबकि संवरी तथा अशोकनगर के वार्ड प्रत्याशी टेबल संख्या 7 पर, विशुनपुरा और किशुनपुर के 8 पर माधोपुर रामपुर और शंकरडीह के 9 पर कुमना, भटकेसरी और नवादा के 10 पर देवरिया तथा अनवल के 11पर और सम्होता और रेवाड़ी के वार्ड प्रत्याशी टेबल संख्या 12 पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

बताते चलें कि प्रखंड में दो जिला परिषद तथा 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के 450 पदों पर चुनाव किया कराया जाएगा. इसमें मुखिया पद के 14, सरपंच के 14 बीडीसी के 20 वार्ड के 206 पंच के 206 सीटों पर चुनाव होगा.

प्रखंड में 1,18,151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बैठक में मुख्य रूप से ए आर ओ नीरज कुमार, एआओ अशोक पासवान, एआरओ वसुंधरा रानी, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली प्रशांत दूबे, अखिलेश्वर पांडेय, हितेश सिंह, शिव कुमार पंडित, मनीष कुमार सिंह, सुदीस कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, संजीव चौधरी, जय बाबू साह, धर्मनाथ सिंह, सोनू कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड सभागार में 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे पंचायत निर्वाचन के लिए शुरु हो रहे नामांकन में संलग्न कर्मियों की आवश्यक बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की. उन्होने निर्वाचन निर्देशन व हेल्प डेस्क मे लगे सभी कर्मियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कारॆयो के बारे में बताया.

नामांकन के दौरान विभिन्न कागजातों को किस तरह जांच करना है इसका डेमो कराया. उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाले 12टेबुलों के सभी कर्मी अपने कार्य व कर्तव्य को समझें तथा 18 अक्टूबर को निर्धारित होने वाले अपने-अपने टेबल को समझ ले. 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन को सफल बनाएं. इसमे किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं होगी. महत्वपूर्ण बैठक मे अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का भी उन्होने निर्देश दिया. मौके पर ए आर ओ नीरज कुमार, ए आर ओ वसुन्धरा रानी, प्र अ उमेश कुमार सिंह अखिलेश्वर पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत दूबे, इंसाफ अली कामेश्वर सिंह, ए आर ओ अशोक पासवान,ए आर ओ राजेन्द्र राम,संजय कुमार सिंह ,सुधीर कुमार ,मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, राजकुमार मांझी ,शिव कुमार पंडित, मनोज कुमार, धर्मनाथ सिंह,उमेश प्रसाद,दिलीप कुमार यादव ,सोनु कुमार , संजीव चौधरी , सीमा कुमारी सहित दर्जनों अन्य कर्मी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के गम्हरिया कला स्थित फुटानी बाजार पर लाखों की लागत से भव्य पंडाल बन रहा है |इसकी आकृति कोरोना वायरस, वैक्सीन तथा इंजेक्शन का है |इसमें मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है |इस आशय की जानकारी देते हुए पूजा समिति के छोटे लाल जी व शैलेश जी ने बताया कि इसका दो माह से निर्माण कार्य चल रहा है| इसके लिए ओमप्रकाश चौधरी, मांझी के नेतृत्व में दर्जनों कलाकार पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं|

उन्होंने बताया कि पूजा समिति का इस तरह के पूजा पंडाल बनाने का एकमात्र उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना है| अपने पंडाल के माध्यम से यह संदेश देने का हमलोगो ने प्रयास किया है कोरोना का वैक्सीन हर हाल मे सभी को लेना जरुरी है, वही समाजिक दूरी बनाया जाए तथा मास्क पहना जाय तो हम सब इस पर आसानी से फतह पा सकते हैं| उन्होंने कहा कि हमारी पूजा समिति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह का भव्य पंडाल का निर्माण करती है और और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करती है |इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में बाहर के मूर्तिकार लगे हुए हैं |पंडाल निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है |कलाकार रात-दिन एक किए हुए हैं |उन्होने बताया कि हमारे गांव के युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से इस तरह का यह कार्य संभव हो रहा है|

0Shares

जलालपुर: जलालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से होने वाले नामांकन में ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं. वहीं नामांकन के बाद उसकी हार्ड कॉपी को निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी जलालपुर के खिड़की पर जमा करेंगे. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर कुमारी अंजू ने प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में कही.

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल लिंक पर https://sec.bihar.gov.in/onlineoffine.aspx पर ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के पोर्टल पर जाकर https://sec.bihar.gov.in के अभ्यर्थी सुविधा एप पर अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से पंचायतवार मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में पंचायत चुनाव के लिए 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन अभियान तथा ईवीएम कमीशनिंग को ले चल रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की.

बैठक में उन्होने ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मियों को कार्यों के बारे में बताया. उन्होने कहा कि कुल 12 टेबल लगाए जा रहे हैं. सभी टेबल पर तैनात कर्मी अपने कार्यों को सही ढंग से समझ ले सीख ले. वहीं उन्होंने ईवीएम के कमीशनिंग कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उन्होंने हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मियो को उनके कार्यों को समझाया. उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड मे 15 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 210 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

मौके पर नीरज कुमार प्र कार्यक्रम पदा0 मनरेगा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, राजेंद्र राम प्र पंचा पदा, प्रशांत दूबे, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, इंसाफ अली, कन्हैया महतो, संजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार, धर्मनाथ सिंह, शिव कुमार पंडित, कन्हैया महतो, संतोष कुमार यादव, अशलम अली अंसारी, आनंद कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित मिडिल स्कूल व आई टी बी पी के पास बुधवार की संध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बाइक तथा ऑटो की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से आ रही ऑटो तथा बनियापुर से छपरा की ओर जा रहे एक बाइक सवार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो दो तीन बार पलट गया. जिससे इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्परता दिखाते हुए कोठेया ग्राम कुछ युवाओ ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया.

जिसमें से ईलाज के दौरान ऑटो चालक व सवार यात्री हल्दी छपरा पटना के एक व्यक्ति की मौत हो ग ई जो संवरी रिलेशन मे आया था. बाइक सवार पुछरी निवासी चिंटू सिंह बताया गया है जिस की स्थिति गंभीर बताई गई है.

0Shares

जलालपुर: एशियन हॉस्पिटल पटना द्वारा शिवप्रसाद हरदेव चन्द्रदेव समृति सेवा न्यास के तत्वावधान मे जलालपुर के विशनपुरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा. उक्त बातें जूम एप पर पद्मश्री डॉ नरेंद्र पांडेय ने कहीं.

उन्होंने बताया कि जलालपुर तथा आसपास के हजारों लोगों के लिए यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वे शिवप्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास के द्वारा सर्व मातृ पितृ अमावस्या स्मृति पर्व के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होने कहा कि अपने पैतृक स्थान पर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनके लिए गौरव की बात होगी. पितृ स्मृति पर्व पर सभी पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा में ब्रिटेन से डॉक्टर सुरेंद्र नाथ पांडेय व यू एस ए से परिवार के कई चिकित्सक भी जूम एप से जुड़े हुए थे. स्मृति पर्व में कमलेश्वर पांडेय संगीत महाविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगीत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुष्पावती उपाध्याय ने की. पितृ स्मृति पर्व के आचार्य अखिलेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पिता का कमाया हुआ धन आदि पुत्र को विरासत में मिल जाता है. ठीक उसी तरह संतति के द्वारा अपने पूर्वजों के प्रति किया हुआ हर कृत्य उसके पितरों को भी प्राप्त हो जाता है.

मौके पर अध्यक्ष ललन पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, सचिव जनक पांडेय, नन्दकिशोर पांडेय सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया गांव में शौचालय बनाने के लिए राशि देने के बहाने पहुंचे, अपने को प्रखंड का कर्मचारी बताते हुए दो उच्चको ने एक महिला से उसके जेवर लेकर फरार हो गए. जिसकी कीमत 40,000 से अधिक की बताई गई है.

घटना के संबंध में पीड़िता स्व गौतम माझी की पत्नी चम्पा कुंवर ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रविवार को उनके घर पहुंचे और उनसे कहा कि माता जी आपके ₹12000 ब्लॉक से आए हैं. आपने कोरोना की दोनों सुई ले ली है. जब पीड़ित महिला ने बताया कि हा ले ली है. तो दोनों युवकों ने उसे आधार कार्ड मांगा, आधार कार्ड दिखाने पर उन्होंने कहा कि ठीक है. आपका ₹12000 आया है, आप फोटो खिंचवाकर ले लीजिए. लेकिन महिला उस समय कान की बाली गले में सोने की जिउतिया तथा नाक में सोने का गहना पहनी हुई थी. उन दोनों युवकों ने बताया कि सभी गहने आप उतार दीजिए अन्यथा आपको अमीर जानकर पैसा नहीं मिलेगा.

इस बाबत महिला ने गहने उतार दिए तब दोनों युवकों ने कहा कि आप आप घर में जाकर कपड़ा चेंज करके आइए. महिला भीतर घर में गई जबकि गहने वहीं पर छोड़ कर गई थी. इसी क्रम में दोनों युवक गहने उठा कर चलते बने. उधर घर से जब वह निकली तो दोनों युवक गायब हो गए थे. इस बावत महिला का रो-रोकर बुरा हाल था. महिला अपनी आपबीती सभी को बता रही थी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जयंती पर महापुरुष द्वय को शिक्षकों तथा छात्र छात्राओ ने याद किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तैल चित्रो पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगोलापुर मठिया में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारतीयो को आजादी दिलाने वाले और राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित महात्मा गांधी दुनिया भर मे प्रसिद्ध हैं. उन्होंने पूरी दुनिया कौ शांति व अहिंसा का पाठ पढाया. वहीं अन्य शिक्षकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि दी.

विद्यालय में इस अवसर पर क्विज कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वही मध्य विद्यालय संवरी मठ, कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर, मध्य विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय कोपा, सन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय टरवां पोझियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, मध्य विद्यालय भटकेसरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संवरी पूरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह प्राथमिक विद्यालय बसडीला मे भी गांधी जयंती तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर शिक्षकों ने तथा छात्र-छात्राओं ने महापुरुषों द्वय तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

कार्यक्रमों में शिरकत करने वालों में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, उत्तम शाह सत्यनारायण साह, सुरेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अंब स्ट गुंजन, शैलेंद्र कुमार सिं , राजेश कुमार, अविनाश तिवारी, धीरज तिवारी मुकेश तिवारी भी शामिल थे.

0Shares