इसुआपुर में 51 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, आतिशबाजियों से जगमग होगा आसमान

इसुआपुर: इसुआपुर में दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर के द्वारा आगामी 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

विगत 10 वर्षों से आयोजित किये जा रहे इस रावण वध कार्यक्रम को इस वर्ष भी आकर्षक और भव्य रूप देने की पूरी कोशिश की जा रही है.

मुख्य बाजार के पीछे पुराने अस्पताल परिसर में आयोजित इस रावण वध के लिए 51 फीट के रावण का पुतला तैयार हो चुका है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ ढोलन सिंह ने बताया कि इस वर्ष 51 फिट का रावण का पुतला बनाया गया. विजयदशमी के दिन संध्या समय में रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

विगत 10 दिनों से 51 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए की लागत आई है.

वही अमरनाथ प्रसाद, दिलीप चौरसिया, नागेश्वर सिंह, श्याम प्रसाद, राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, श्रीभगवान साह, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार ने आमजनता से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है.

वही आदर्श बाल पूजा समिति के युवाओं द्वारा रावण वध कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है. पूरे इसुआपुर बाजार में भगवा पताका लगाकर सजाया जा रहा है.

0Shares

जिले में सबसे अधिक पदक व मेडल जीतने वाले महुली चकहन की छात्राओं को किया गया सम्मानित

इसुआपुर: जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अव्वल व सबसे अधिक पदक पाने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली चकहन के प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में विजेताओं के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने खेल में अपने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ गिरी व अन्य शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय छपरा में मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित 15 विधाओं में शामिल प्रतिभागियों को छपरा खेल भवन में पुरस्कृत किया गया था। जिसमें बच्चियों के आत्मरक्षार्थ वूशु प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर विद्यालय की छात्रा रिया पांडेय तथा खुशबू कुमारी को स्वर्ण पदक वहीं अंशिका श्रीवास्तव, पलक कुमारी तथा एमन सज्जाद को सिल्वर मेडल तथा स्वीटी कुमारी व रियांशी कुमारी को कांस्य मेडल से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है।

इन सभी बच्चियों द्वारा खेल के क्षेत्र में जिले में विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों में काफी खुशी थी। इस मौके पर अभिभावक मुकेश कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, सुनील कुमार यादव, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा, सुभाष कुमार, जयप्रकाश राय, तनवीर अंसारी व अन्य शिक्षकों ने भी विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

0Shares

इसुआपुर पुलिस ने सलेमपुर से लावारिस हालत में पड़ी दो मोटरसाइकिल किया जब्त

इसुआपुर: स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कोरेन टोला गांव के हवलदार राय के दरवाजे से लावारिस हालत में पड़ी दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. वहीं गृह स्वामी को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया. जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया.

इसके बाद उसी गांव के दीपक कुमार उपाध्याय को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई. जिससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

सोमवार की रात को गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार उपाध्याय को मंगलवार तक पुलिस द्वारा नहीं छोड़े जाने पर पिता अजय कुमार उपाध्याय द्वारा थानाध्यक्ष इसुआपुर को लिखित आवेदन दिया. जिसमें न्याय की गुहार लगाते हुए दीपक कुमार को मुक्त करने की बात कही गई.

इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का कहना है कि मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में अभी पूछताछ की जा रही है.

0Shares

इसुआपुर में गुजरात पुलिस का छापा दो लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

इसुआपुर: गुजरात पुलिस ने इसुआपुर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों पर पैसा लेकर भागने का मामला गुजरात में दर्ज है जिसके बाद पुलिस ने इसुआपुर पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोग दरवा और प्यारेपुर के बताए जाते है.

इस संबंध में गुजरात पुलिस ने बताया कि मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला के दसाडा थाना के जैनाबाद गांव का है. जहां उत्तर प्रदेश के झूला मलिक मोहम्मद इरशाद पिता बरकतउल्ला ने दसाडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि उनके यहां काम करने वाले सारण जिले के इसुआपुर थाना के दरवा गांव के मोहम्मद जाहिद हुसैन पिता मुख्तार मियां तथा प्यारेपुर गांव के संतोष कुमार पिता अंबिका राम ने उनके यहां से साढ़े चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए. जाहिद तथा संतोष उनके यहां झूला कम्पनी में मजदूर का काम करते थे. विगत 28 सितंबर की रात वह दोनों बक्से में रखा पैसा करीब चार लाख पचास हजार रुपये लेकर भाग गए.

जिसके बाद 29 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुजरात पुलिस झूला मलिक के साथ गुजरात से इसुआपुर पहुंची जहां थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार संतोष तथा जाहिद ने बताया कि वह झूला मालिक इरसाद के यहां काम करते थे, लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से उन लोगों ने उन्हें तनख्वाह नहीं दिया था. साथ ही घर जाने के लिए छुट्टी भी नहीं दे रहे थे.

तब मजबूरी में कम्पनी का एक लाख अस्सी हजार रुपये लेकर वह घर चले आये हैं. जिसमें से 50 हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिया है तथा बाकी एक लाख तीस हजार उनके पास बचा है. वही झूला मलिक का कहना है कि उनके पूरे साढ़े चार लाख रुपए लेकर यह लोग फरार हुए हैं.

गुजरात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बिजय सिंह ने बताया कि आधार कार्ड पर इनके घर का पता है. जिसके आधार पर ही वह गांव पहुंचे है. जिसके बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात पुलिस उन्हें गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है.

0Shares

प्रेम प्रसंग के मामले में हुई चाकू बाजी, दोनों पक्ष से 10 अधिक घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मान पुरसौली गांव में पूर्व प्रेम प्रसंग के मामले में हुई मारपीट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं दोनों तरफ से 59 लोगों को नामजद किया गया है.

इसुआपुर पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दो माह पूर्व का है जब भिखारी मांझी के पुत्र विजय मांझी ने चंद्रदेव मांझी की पुत्री को भगाकर ले गया तथा उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की का 164 का बयान हुआ जिसमें लड़की ने लड़के के साथ ही रहने की बात कही.

तब न्यायालय ने दोनों को बालीग करार देते हुए साथ रहने का आदेश दे दिया. लेकिन इस बात को लेकर दोनों परिवार के मन में कुंठा भरा हुआ था. जिसको लेकर सोमवार के सुबह दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगा. देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. जिसमें लाठियां तथा चाकू चलने लगे. जिसमे कई लोग घायल हो गए. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को पटना तथा चार लोगों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होने पर इसुआपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

दुर्गा पूजा को लेकर इसुआपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर: दशहरा के मद्देनजर इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने की.

इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों को तथा शांति समिति के बैठक में आए गण्यमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही शरारती तत्वों को किसी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की.

मौके पर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, सरपंच राजेश सिंह कुशवाहा, जवाहीर सिंह, संतोष कुमार पांडे, ब्रजभूषण सिंह, संजय ओझा, विजय सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, ढोलन सिंह, उज्जवल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।

0Shares

प्यार परवान चढ़ा तो लिंग बदलवाकर साहिल बन गया रिया, धोखा मिलने पर जीवन जीने के लिए करना पड़ रहा है यह काम…

इसुआपुर: प्यार जब परवान पर चढ़ता है तो प्रेमी जोड़े हद से गुजर जाते है. साथ जीने मारने की कसमों को खाने के साथ वह उस हद तक भी चले जाते है जिसे समाज पागलपन कहता है. उम्र के उस दहलीज पर जाते ही इन दिनों युवाओं को प्यार का खुमार चढ़ जाता है लेकिन समय के साथ यह खुमार धरासायी भी हो जाता है लेकिन तब तक लोग बहुत दूर जा चुके होते है.

एक वर्ष बाद ही प्रेमी ने ठुकराया…

प्यार में अपना सबकुछ लूटने लुटाने के बाद इसुआपुर निवासी साहिल से रिया बन बैठा शख्स अब अपने जीवन के लिए नए रास्तों के साथ मंजिल को तलाश रहा है. हालांकि उसे अब भी अपने प्यार पर विश्ववास है लेकिन उसका प्रेमी उसे ठुकरा चुका है.

बेटा को बेटी के रूप में देख मां बाप के अरमान हुए ध्वस्त...

प्यार के परवान चढ़ने की यह कहानी इसुआपुर गांव की है. जहां रहने वाला साहिल अब रिया बन चुकी है. गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझने वाले इस परिवार के 7 भाई बहनों के बीच में साहिल दूसरी संतान है. पिता बैंड पार्टी में पिस्टिन बजाते है जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है. प्यार में धोखा खाने के बाद रिया अब ऑर्केस्ट्रा में डांस कर अपना जीवन बसर कर रही है. जिससे उसके परिवार को भी रोटी नसीब हो पाती है. साहिल को बेटे के रूप में जन्म देने वाले माता पिता के अरमान ध्वस्त हो चुके है. अब जो जैसा भी है उसे वह स्वीकार कर जीवन जी रहे है.

लड़कियों जैसा रहना अब अच्छा लगता है...

लिंग परिवर्तन और शारीरिक बदलाव के बाद रिया को लड़कियों जैसे कपड़े पहनना और सजना संवरना अच्छा लगता है. भले ही प्यार में उसे धोखा मिला लेकिन वह अपने शारीरिक परिवर्तन के फैसले से खुश है और आज भी वह अपने प्रेमी से बेतहाशा मोहब्बत करती है.

मुंबई में कराया था लिंग परिवर्तन…

रिया अपनी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताती है कि पढ़ाई के दौरान उसे गौरा निवासी चंदन से मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे इसी बीच उनके बीच कब प्रेम हो गया पता नही चला. मौका पाकर साहिल और चंदन फरार हो गए और मुंबई में चंदन फिल्म मेकिंग में बतौर स्पॉट बॉय का काम करने लगा. दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच साहिल ने मुंबई के ही अस्पताल में अपना लिंग और शारीरिक परिर्वतन कराकर साहिल से रिया बन गया.

प्रेमी पर कमाकर खूब लुटाए पैसे…

जिसके बाद दोनों पति पत्नी की तरह जीवन जीने लगे. रिया ने इस दौरान फिल्मों में सपोर्टिंग डांसर में काम करना शुरू कर दिया और कई एलबम और फिल्मों में डांस कर अच्छी खासी कमाई की. दोनों ऐशो आराम से रहने लगे लेकिन एक वर्ष बीतते ही चंदन रिया से अलग होने की बात करने लगा और उसे घर भेज दिया. लेकिन रिया उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. दोनो का मामला पंचायत में पहुंचा जहां रिया और चंदन के अलग होने के दौरान रिया को धनराशि और जमीन देने का फैसला सुनाया गया. लिहाजा स्वजनों ने कुछ पैसे देकर रिया से चंदन को अलग करवा दिया.

ऑर्केस्ट्रा में डांस कर पेट पालती है रिया…

फिलहाल रिया अब कुछ महीनों से ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम कर रही है. लगन का सीजन नही होने के कारण अपने घर पहुंची रिया की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय है.

युवा पीढ़ी में समलैगिग संबंधों के बढ़ते प्रभाव के बाद लिंग और शारीरिक परिवर्तन की यह कोई नई बात नही है. लेकिन इन संबंधों से युवाओं में नैतिकता का ह्रास विशेषकर ग्रामीण जीवन में इसके उत्थान से आने वाली पीढ़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है. युवाओं को अपनी स्वतंत्रता और आजादी के मायने को समझने की जरूरत है.

0Shares

Chhapra: विश्व वन्यजीव सप्ताह के एक भाग के रूप में आज इसुआपुर के अतानगर चंवर के सीमांत गांवों में 1000 निशुल्क फल प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत और विश्व वन्य जीव सप्ताह के एक भाग के रूप में यह मुफ्त पौधा वितरण अभियान सारण वन प्रमंडल के इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया है।

वनपाल भरत सिंह, वनरक्षी सूर्यभानु, अरुण पासवान ने ग्रामीणों को पौधे बांटा।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण रामसुंदर ने कहा कि इसुआपुर चंवर सर्दी के मौसम में पक्षियों के आगमन के लिए जाना जाता है। पक्षियों के संरक्षण और चंवर क्षेत्र को प्रदूषित न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क पौधा वितरण का यह अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

इसुआपुर के जयथर में डेंगू से 21 वर्षीय युवक की मौत

इसुआपुर: इसुआपुर में भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जयथर पंचायत में 21 वर्षीय युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

मृतक जयथर पंचायत के गलिमापुर गांव के राजेश तिवारी के प्रथम पुत्र गोलू तिवारी है. जो गलिमापुर में ही रहकर पढ़ाई करता था. कुछ दिन पहले से गोलू को बुखार होने लगा. लेकिन गोलू बुखार का दवा खा खा कर अपना कार्य करता रहा. विगत 6 दिनों पूर्व उसकी तबियत बहुत खराब हो गई. तब परिजन उसे लेकर पटना लेकर गए. जहां एक निजी अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज के बाद हॉस्पिटल में ही सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई.

इस बाबत स्थानीय मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनु सिंह ने बताया कि गोलू एक होनहार लड़का था. उसकी मौत से हमलोग स्तब्द्ध हैं.

यह बहुत दुखदाई घटना है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सरकार से कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की मांग की मांग की गई. जिसके बाद कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई.

0Shares

महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने मनाई गांधी जयंती

इसुआपुर: इसुआपुर के छपिया पंचायत के छपिया ग्राम पंचायत स्थित गांधी प्रतिमा पर सारण जिला के कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर गांधी जयंती मनायी.

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केदारनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, शैलेश सिंह, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार यादव, रामदेव चतुर्वेदी, राधेश्याम राम, विमल तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रतिमा पर मलार्पण किया.

इसके बाद एक छोटी सी बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उदय सिंह ने किया. वहीं मंच संचालन कांग्रेस के वरीय नेता संत कुमार सिंह ने की.

0Shares

इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर: शनिवार की दोपहर तेज आंधी पानी के समय से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प है. हालात यह है कि अब लोग पानी के लिए हलकान है. उधर विद्युत विभाग आंधी पानी के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को ठीक करने में जुटी है.

बताते चले कि शनिवार दोपहर 1 बजे तेज आधी पानी के साथ मौसम ने करवट ली. तेज़ हवाओं के कारण प्रखंड के कई क्षेत्रों सहित मसरख में कई स्थानों पर बिजली के खंबे जमीदोज हो गए. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. 8 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है. अब लोगों की टंकी में पानी समाप्त है चुका है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. बिजली के नही रहने के कारण सन्नाटा बढ़ गया वही बाजारों में भी अंधेरा छाया रहा.

बिजली विभाग का कहना है कि काम चल रहा है और जल्द ही सेवा बहाल हो जायेगी. लेकिन ट्रायल के बाद ही सेवा सुचारू होगी. वही कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित भी रह सकती है.

0Shares