पिस्टल दिखाकर अंडा विक्रेता से 60 हजार की लूट

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के इसुआपुर हाई स्कूल के आगे नहर के समीप लुटेरों ने अंडा विक्रेता से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने अंडा विक्रेता अजीत कुमार से 60 हजार रुपए लूट लिए।

घटना को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन देकर पीड़ित अंडा विक्रेता मुड़वा खास निवासी सहवीर साह के पुत्र अजीत कुमार ने आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए अंडा विक्रेता अजीत साह ने बताया कि बुधवार की रात्रि इसुआपुर बाजार स्थित अपनी अंडा दुकान को बंद करके घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हाई स्कूल के समीप नहर के पास पिस्टल की नोक पर उससे 60 हजार रुपए छीन लिए गए।

अंडा विक्रेता ने बताया कि लूट की वारदात को सतासी गांव निवासी सीटू सिंह के साथ एक अज्ञात अपराधी ने अंजाम दिया है। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।

वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर कार्यवाई की जा रही है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0Shares

इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर: इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जोनल प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि अगर बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. स्कूली व्यवस्था ठीक किया जाएगा तथा स्कूलों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे. पीने के लिये साफ पानी दिया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को 1000 स्त्री भत्ता दिया जाएगा.

मुफ्त इलाज मुफ्त टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 3000 रूपए दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क पसंद की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

राशन की डोर स्तेप डिलीवरी किया जाएगा, पेंशन 2500 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार में भी बदले हुए सरकार की चाहत रखती है. इसलिए विकल्प के रूप में मात्र एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी.

इस अवसर पर जोनल सहप्रभारी आशुतोष सिग्रीवाल, जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी तरैया मनोरंजन सिंह, प्रखंड प्रभारी तरैया जितेंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीकांत सिंह, प्रखंड प्रभारी मढ़ौरा वीरेंद्र यादव, प्रखंड प्रभारी इसुआपुर राजा पेंटर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

इसुआपुर: इसुआपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाध्यापक कुद्दूस अंसारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनीलाल साह ने की. जिसमें प्रखंड के शिक्षकों ने कुद्दूस अंसारी को उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी तथा विदाई के अवसर पर अनेकों उपहार दिए.

वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कुद्दूस संसारी को उपहार दिए. सभा को छपरा से आये शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, सलाम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, बुनीलाल राय, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार रजक, गुमानी शाह, असगर अली, विपिन बिहारी यादव, शोभा कुमारी, उषा कुमारी, शाहिना फिरदौस, गुड्डू सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

तरैया में सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप चार गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि 26.01.2024 सोशल मिडिया पर प्रसारित एक विडियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि तरैया थानान्तर्गत जयथर पंचायत के जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मिडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही है एवं अन्य समुदाय के धार्मिक नारा लगाने हेतु जबरदस्ती की जा रही है.

इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर 05 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तरैया थाना कांड संख्या – 33 / 24, दर्ज किया गया है, एवं 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

साथ ही सोशल मिडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी तरैया थाना कांड संख्या 34 / 24 दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है.

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या कानून अपने हाथ में लेने वाले, सभी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कांड संख्या – 33 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. किशलय गुप्ता, पिता समीर कुमार, सा० मशरख, थाना मशरख, जिला-सारण।

2. विनित कुमार, पिता प्रवीन्द्र कुमार, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला – सारण।

3. रौशन कुमार, पिता दुलन प्रसाद, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला- सारण।

4. प्रीतम कुमार, पिता शिवशंकर चौरसिया, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला-सारण।

कांड संख्या – 34 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. सरफराज आलम, पिता ईसा मोहम्मद, सा० धामापरसा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

0Shares

इसुआपुर के चकहन से 35 लीटर स्पिरिट के साथ दो धंधे बाज गिरफ्तार

Isuapur: थाना क्षेत्र के चकहन गांव से पुलिस ने 35 लीटर स्प्रिट के साथ दो धंधे बाज भाइयों को रंगे हाथ पकड़ा लिया. वही गिरफ्तार धंधेबाज मनीष कुमार तथा रोहित कुमार गांव चकहन के हैं जो अपने घर के पीछे छुपा कर स्पिरिट रखा था.

जिसको गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया. वही दोनों धंधेबाज भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन सिंह के साथ पुलिस बल थी.

0Shares

इसुआपुर में मना श्रीराम दीप उत्सव, निकला जुलूस भंडारा कर हुआ प्रसाद का वितरण

Isuapur: श्री राम मंदिर अयोध्या में रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव इसुआपुर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में रामायण पाठ, रामचरित्र मानस का पाठ सहित अन्य पूजा अर्चना की गई.

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इसुआपुर, बेला, लौवा, पिपराहियां सहित अन्य मंदिरों से श्री राम जुलूस निकाला गया जो मुख्य बाजार होते हुए अपने मंदिर तक पहुंचा.

ढोल नगाड़े के बीच हजारों राम भक्त महिला पुरुष जुलूस में शामिल होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.

 

इस अवसर पर सभी स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया. वहीं इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर में भंडारे का आयोजन कर लोगों को भोजन कराया गया. जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर भंडारे का आनंद लिया.

आदर्श बाल पूजा समिति के दर्जनों सदस्यों एवं श्री महावीर पूजा समिति इसुआपुर के सदस्यों द्वारा तन मन धन से इस उत्सव को मानते हुए संध्या समय में दीप उत्सव का भी आयोजन किया गया.

जिसमें मंदिर परिसर के साथ-साथ मुख्य बाजार परिसर के कई स्थान पर दीए से जगमग किया गया. इसके अलावा सभी घरों एवं दुकानों के बाहर दीया जलाकर लोगों ने इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अपनी सहभागिता दिखाते हुए दीपावली पर्व के रूप में इसे मनाया गया.

0Shares

आपसी विवाद में चाकू मार कर युवक को किया घायल

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के आता नगर पंचायत के चौकीदार संतोष कुमार मांझी के 25 वर्षीय भाई राजेश कुमार मांझी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार का सीएससी में प्राथमिक उपचार होने के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस बाबत संतोष कुमार ने बताया कि गांव के ही लोगों के साथ उसका पुराना झगड़ा है.

जिसमें वह लोग बराबर जान से मारने की धमकी देते थे. अंततः उसके भाई को अकेला पाकर उसे बुरी तरह हमारा पीटा गया तथा जान से मारने के नियत से उसके पेट में चाकू मार दिया गया.

इस बाबा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घायल का इलाज पटना में चल रहा है. अभी थाना को आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

0Shares

चयन मुक्त सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान

इसुआपुर: प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के दो सहायिकाओं के चयन वापसी की आदेश आते ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं में खुशी की लहर दौर गई. आदेश निर्गत होने के बाद योगदान देने आई दोनों आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यालय पर स्वागत किया. माला तथा गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया.

साथ ही उनके सम्मान में गीत भी गाया. प्रखंड के दो सेविकाएं शशि कुमारी तथा संगीता देवी को विभाग ने चयन मुक्त कर दिया था. लेकिन लड़ाई लड़ने के बाद नीतीश कुमार के आदेश के बाद दोनों सेविकाओं ने पुनः आंगनवाड़ी कार्यालय में सोमवार को योगदान दिया.

इस अवसर पर पर सभी सेविकाओं ने खुशी का इजहार किया वही मिठाइयां भी बांटी गई.

मौके पर सुमन देवी, नीरज सिंह, प्रतिमा देवी, अंजू सिंह, सुमित दुबे, सुमन देवी, सविता देवी, उषा देवी, किरण देवी, फुल कुमारी देवी, सपना देवी, मनीषा कुमारी, नगमा बानो, पूनम देवी सहित लगभग सभी सेविकाएं मौजूद थीं.

0Shares

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Isuapur: इसुआपुर थानान्तर्गत ग्राम निपनिया बॉर्डर के पास विगत 20 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव मिलने के बाद इसुआपुर थाना कांड संख्या – 329/23, दिनांक- 20.12.23, धारा-302/201 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

कांड का उद्भेदन करते हुए अज्ञात शव की पहचान संदीप कुमार, पिता गणेश महतो, सा मुझोपुर, थाना तरैया, जिला सारण के रूप में की गई थी. जिसमे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला उजागर हुआ.

इस हत्या कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिया.

पूछ-ताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए बताए की प्रेम प्रसंग को लेकर यह घटना करित किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज कुमार, पिता शत्रोहन महतो, सा0 चंचलिया, थाना तरैया, जिला सारण इरशाद आलम, पिता शौकत अली, सा0 चंचलिया, थाना तरैया, जिला सारण एवं रीना कुमारी, पिता रमाकांत महतो, सा0 सलेमपुर, थाना तरैया, जिला सारण शामिल है. थाना पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया.

0Shares

इसुआपुर थाना में शहीद संजय तिवारी की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

इसुआपुर : थाना में पदस्थापित अपने कर्तव्य के बली बेदी पर शहीद हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष संजय तिवारी की 9 वी पुण्यतिथि मनाई गई. थाना परिसर में स्थापित उनके ,मूर्ति पर मलार्पण तथा पुष्प अर्पित कर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी.

इसुआपुर के जन जन के प्रिया थाना अध्यक्ष संजय तिवारी का 2015 में गस्ती के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से आज तक इसुआपुर के लोग उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं तथा संजय तिवारी को याद करते हैं.

श्रधांजलि अर्पित करने वालो में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुअनि निधि कुमार, अर्जुन प्रसाद, सुअनि मुकेश कुमार सिंह सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, पत्रकार राकेश कुमार सिंह, रजनीश रंजन, बिपिन मिश्रा, संतोष गुप्ता, राकेश सिंह, विशाल कुमार सिंह, छात्र नेता रणबीर सिंह, डॉ प्रतीक कुमार सिंह, पूर्व फौजी वारिश अंसारी, सचिव समाजिक कल्याण संस्थान मेराज अहमद, अमरनाथ प्रसाद, श्याम प्रसाद, रोहित तिवारी, नवल किशोर ओझा, जगतनारायण सिंह, प्रिंस गुडु सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

0Shares

इसुआपुर: लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

इसुआपुर: प्रखंड के मुड़वाँ बाजार पर भोजपुरी सम्राट रंगमंच के महान कलाकार तथा भोजपुरी के शेक्सपियर स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई गई.

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश से आए कवियों ने भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविता सुनाई.

कवियों ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी के माध्यम से समाज को कुरीतियों से बचने का काम किया था. लेकिन आज के कवि आज के कलाकार भोजपुरी को बदनाम कर भिखारी ठाकुर के नाम को तथा भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं.

कार्यक्रम में आए कबि मूँगालाल शास्त्री, दिवाकर उपाध्याय, अरविंद श्रीवास्तव, विजय राय, सत्येंद्र दूरदर्शी, चंद्रदेव प्रसाद गुप्ता “बेजोड़ “, सुनेश्वर प्रसाद, कुमार निर्भय, महेश प्रसाद शून्य, वीरेंद्र सिंह मिश्रा, अभय कुमार कौशल, अभिषेक भोजपुरिया तथा सपना कुमारी आदि के कविताओं पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी. अध्यक्षता कवि मूँगलाल शास्त्री ने किया. वहीं मंच संचालन सुनेश्वर कुमार निर्भय ने किया.

0Shares

अज्ञात नौजवान का शव मिलने से गांव के लोगों में दहशत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में नहर के पूरब दिशा में गेहूं के खेत में एक 20 -25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण भयभीत हो उठे. आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस घटना स्थल पहुची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आई. जहां से कानूनी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया .समाचार प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका है.

लोगों ने बताया कि यूवक के गले में गमछा डालकर उसकी हत्या की गई है. युवक की पहचान के लिए इसुआपुर पुलिस ने आसपास के थाने में उसका फोटो भेज दिया है.

0Shares