Isuapur: इसे हम विधि का विधान कहे या भाग्य का लेखा कि जिस युवक के बारात से वापस आने के चर्चे अभी समाप्त नही हुए. उस नवविवाहित के मौत की खबर चर्चा बन गयी. पूरे परिवार के साथ गांव के लोग भी मातम के साये है. वीरानी पसरी है और नवविवाहिता मूर्छित है.

मामला इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर गांव का है. विगत 28 जून को इसुआपुर निवासी अमरनाथ गोस्वामी के पुत्र गणेश गोस्वामी की धूमधाम से बारात गयी और शादी भी हुई. दुल्हन के साथ 29 जून यानी सोमवार को बारात वापस हुई. अगले दिन 30 जून को गणेश अपने संबंधी को छोड़ने वैशाली के सरैया गया था. लेकिन दोपहर में उसकी मौत की खबर आई. सरैया में ट्रक और गणेश की बाइक के साथ हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

इस खबर के आते ही परिवार में कोहराम मच गया. जिस घर मे अभी दुल्हन के आने की खुशियां थी वहां मातम पसर गया. दुल्हन ने अभी अपने जीवनसाथी को ठीक से देखा भी नही था ऐसे में इस खबर को सुन वह बेसुध होकर मूर्छित पड़ी है. परिवार के साथ नाते रिश्तेदार सभी आवाक है. उधर इस घटना की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गयी. पूरे गांव में इस खबर से सभी दुखी है. जिस शादी को अभी 36 घंटे भी नही बीते ऐसे में इस तरह की घटना ने पूरे गांववासियों को झकझोर दिया है.

0Shares

इसुआपुर: मैं जाति नहीं जमात की राजनीति करता हूं, मुझे सभी वर्गों का साथ मिलता है, इसलिए मैंने तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है ये बातें वाईपीएल के संयोजक व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह ने कही.

उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही साथ अपनी बातों को भी बताया. उन्होंने कहा कि मैं दल के दलदल से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों की सेवा करता हूं. विगत तेरह वर्षों से तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहा हूं. चाहे बाढ़ की विभीषिका हो या कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी. मैंने अपनी जान की परवाह किये बिना आपदा की घड़ी में तन मन धन से लोगों की सेवा की है. इसके अलावा भी दुर्घटना या अन्य विपदा में गरीबों व जरूरतमंदों को हर संभव मदद करता हूं. मैं जाति, धर्म की राजनीति करने वालों का पक्षधर नहीं हूं तथा ऐसी घिनौनी राजनीत पर प्रतिबंध लगाने की बात करता हूं.

युवराज सुधीर सिंह के साथ पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, प्रमुख पति अजय राय, अभय सिंह, मुखिया पति मनोज राय, चंदन सिंह, धर्मनाथ महतो, शिवनाथ राय, हरिचरण राय, चंद्रमा राय, हरेंद्र राय, संतोष राय, अनिल राय, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ललन कुशवाहा, देवानंद, डॉ जय किशोर यादव, सूरज प्रताप, नीरज तिवारी, भीम सिंह सहित दर्जनों लोग थे.

0Shares

इसुआपुर: नामांकन पखवाड़ा 2020 को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में प्रखंड के सभी बीआरपी, केआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा नामांकन पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया जाएगा. राज्य एवं जिला से प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जुलाई से सभी शिक्षक डोर टू डोर सर्वेक्षण कर अनामांकित बच्चों का नामांकन निर्धारित प्रपत्र में करेगे साथ ही साथ उसका संधारण विद्यालय के नामांकन पंजी में भी किया जाएगा.

बैठक में उपस्थित सभी सीआरसीसी को यह जानकारी दी गयी कि नामांकन पखवाड़ा को लेकर 30 जून को सभी सीआरसीसी अपने क्षेत्राधीन विद्यालय प्रधान के साथ बैठक कर सर्वेक्षण सह नामांकन प्रपत्र की जानकारी दे. जिससे कि एक जुलाई से सर्वेक्षण सह नामांकन कार्य प्रारंभ हो सकें.

केआरपी ने बताया कि सर्वेक्षण में कोरोना वायरस लॉक डाउन अवधि के दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी, राज्य के दूसरे जिले से आने वाले लोगों के बच्चों, अनामांकित बच्चों के साथ साथ छिजित बच्चों का भी नामांकन किया जाएगा. साथ ही
नामांकन पखवाड़ा का दैनिक प्रतिवेंदन देना है. जिससे कि प्रखंड में प्रतिदिन नामांकित होने वाले बच्चों की जानकारी जिला कार्यालय को भेजी जा सकें. बैठक में बीआरपी अरुण सिंह, सीआरसीसी संतोष सिंह, रंजीत सिंह, सुषमा कुमारी, रेयाज अहमद सहित सभी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के डटरा यादव टोला में नव निर्मित पावर सबस्टेशन के निर्माण एवम संचालन का जायजा प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय द्वारा लिया गया.

प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने बताया कि सबस्टेशन का निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है, जबकि निर्माण की समय सीमा विभाग द्वारा 9 माह रखी गई थी.

पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य अभी भी प्रगति पर है लेकिन फीडर की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. इस सबस्टेशन से कुल 7 फीडर संचालन की योजना है. जिसमे से 3 फीडर अभी संचालन हो रहा है. जिससे दर्जनों गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. अगर सभी फीडर काम करे तो प्रखंड के गांवों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो पाएगी. प्रमुख प्रतिनिधि ने सरकार से पावर सबस्टेशन को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग की है.

वही इस दौरान सबस्टेशन के संचालन की जानकारी देते हुए विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सबस्टेशन में कुल तीन फीडर लगातार संचालित किया जा रहे है. जिसमे इसुआपुर, निपानिया, शामकौरिया है. तीनो फीडर से लगातार बिजली आपूर्ति हो रही है, ये फीडर तब तक बाधित नही होते जब तक 33 के.बी फाल्ट नही होता.

वही कनीय अभियंता ने बताया कि निपानिया, गोहा, शामकौरिया, टेड़ा, डटरा पुरसौली, मुरवां, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, सहवाँ, चंदपुरा सहित दो दर्जन गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही है. साथ ही अन्य गांवों में भी बिजली आपूर्ति की तैयारी विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है.

0Shares

इसुआपुर: मौसम में बदलाव के बाद समय अनुसार किसान धान की खेती करने के मूड में है. लेकिन विभागीय लेटलतीफी इनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है. किसान विभागीय पोर्टल पर धान के बीज के लिए आवेदन करने के बाद OTP के लिए टकटकी लगाए है. जिससे कि बीज मिलने पर समय से खेती हो सकें लेकिन मुमकिन होते नही दिख रहा है.

किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम की साइट पर किसान बीज की खरीदारी कर ओ.टी.पी का इंतज़ार कर रहे है लेकिन अब तक ओ.टी.पी मोबाइल पर नही आया. समय की नजाकत को देखते हुए किसान खुले बाजार से बीज महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर है. सरकार की दमनकारी नीति से किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है. किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाए. जिससे किसानों को आर्थिक बोझ कम पड़े.

उनका कहना है कि सरकार समय पर बीज मुहैया नही करा पाएगी तो बाद में बिचौलिए इसकी कालाबाजारी कर मोटी रकम बनाएंगे.

0Shares

इसुआपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रखंड में कार्यरत कर्मियों से विवरणी मांगी गई है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी शिक्षकों को पत्र जारी करते हुए 3 दिनों के अंदर अपनी अपनी विवरणी जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जारी पत्र के साथ एक प्रपत्र भी शामिल है जिसमे प्रखंड में कार्यरत शिक्षकों को अपनी विवरणी देनी है. साथ ही साथ उस प्रपत्र में कर्मी का फोटो और बैंक खाता तथा कर्मी की रिटायरमेंट तिथि भी शामिल है.

0Shares

Chhapra: Lockdown की इस अवधि में लोग समय व्यतीत करने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे है. इस दौरान लगभग 70 प्रतिशत लोगों का समय सोशल साइट्स पर कट रहा है. मोबाइल यूज़र तरह तरह के एप्प डाउनलोड कर रहे है. लेकिन इस दौरान सायबर क्राइम (Cyber Crime) करने वालो की सक्रियता भी बढ़ी है. हैकर्स द्वारा Social Sites का अकाउंट हैक कर लिया जा रहा है. हैकर्स द्वारा फ़्रेंडलिस्ट से देखकर पैसे मांगे जा रहे है.

सारण के इसुआपुर में बुधवार को कई लोगों के Facebook हैक करने का मामला प्रकाश में आया. Facebook को हैक कर हैकर्स ने फ़्रेंडलिस्ट के कई लोगों से 10 हजार रुपये मांगे गए. साथ ही साथ दूसरे दिन वापस करने की बात भी कही गयी. ऐसे दर्जनों मैसेज कई लोगों को हैकर्स द्वारा भेजे गए थे. हालांकि लोगों की तत्परता और सूझबूझ ने हैकर्स की ना चली. हालांकि इसका पता Facebook यूजर्स को तब चला जब लोगों ने फोन कर उनसे अचानक पैसे की जरूरत का कारण पूछा. लोग इस बात से स्तंभ है कि उनका Facebook हैक कर लिए गया है. यह वाकया कब और कैसे हुआ उन्हें पता ही नही चला.

बहरहाल लोगों की सक्रियता से हैकर्स अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन इस कार्य ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहमा दिया है. सोशल साइट के कुप्रभाव उन्हें समझ मे आने लगा है.

अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज मिले तो अपने सम्बंधित मित्र से कॉल कर जरुर संपर्क करें. ताकि इस तरह के अपराध करने वाले अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

0Shares

Isuapur: जिले के इसुआपुर प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखकर प्रखंड में दमकल वाहन और कर्मी की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने बताया कि खेतों में रबी की फसल लगी है. तेज हवाएं चल रही जिससे किसान चिंतित है. दूसरे प्रखंड में हो रही आगलगी की घटनाओं और विगत वर्ष क्षेत्र में हुई आगलगी की घटनाओ पर चिंता जाहिर करते हुए इस विषय को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक भी दमकल वाहन नही है जिससे कि आगलगी की घटनाओं में त्वरित करवाई कर काबू पाया जा सकें. आगलगी की सूचना के बाद मढ़ौरा, मशरख, तरैया से वाहन आते आते ज्यादा क्षति हो जाती है. उस परिस्थिति में समय पूर्व इसपर कार्रवाई की जरूरत है. जिससे कि क्षेत्र में आगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जाए. जिससे नुकसान कम हो.

0Shares

Chhapra: Covid 19 से लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार की सारण शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक डोनेट किया. यह चेक सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया.

इस दौरान ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप के अजय सिंह, चनचौरा पेट्रोल पंप के कामेश्वर सिंह आदि ने जिलाधिकारी को यह चेक सौंपा.

इस मौके पर संघ के अजय सिंह ने कहा कि कोविड19 से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है और इसी एकजुटता की बदौलत हम यह जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार का यह एक छोटा सा योगदान है. उन्होंने अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का आह्वान किया है.

जद यू नेता कामेश्वर सिंह ने बताया है कि इस वैश्विक महामारी में लोग कोरोना वायरस से त्रस्त है. इस तरह से एक छोटी राशि मुख्यमन्त्री आपदा कोष में देने से राज्य की जनता की सेवा का मौका मिल जाएगा.

 

0Shares

इसुआपुर: कोरोना वायरस को लेकर इसुआपुर के जनप्रतिनिधियों ने फैसला लेते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली वेतन की एक माह की राशि को प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था, मास्क और अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी कर वितरण में लगाने का निर्णय लिया है.

प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने बताया कि जनहित में यह फैसला सभी पंचायत समिति सदस्यों ने लिया है. सदस्यों द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली एक माह के वेतन की राशि से वह सैनेटाइजर, साबुन, रुमाल, मास्क और फिनाइल की खरीददारी कर जनता के बीच वितरण करेंगे.

वही इस मुहिम में किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय, अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि राज्य में 12 करोड़ की आबादी है ऐसे में जनता को खुद ही इस वायरस से सतर्क होने की जरूरत है.

इस वायरस से बचाव को लेकर सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने एक बैंक खाता का नम्बर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई जनहित में सहयोग करना चाहता है तो वह सहयोग करें. सहयोग में आने वाली राशि से पंचायतों में खाद्यान्न और अन्य जरूरत के सामानों का भी वितरण किया जाएगा.

प्रखंड प्रनुख ने अपने सभी बीडीसी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में सभी ने जो सहयोग किया वह काबिलेतारीफ है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आगौथर नंदा गांव में एक वृद्ध को जंगली सुअर ने काट लिया. घायल वृद्ध को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक गांव के ही देवेंद्र ओझा बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक देवेंद्र ओझा सोमवार की सुबह अपने खेत पर गेहूं देखने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे उन्हें जंगली सुअर दिख गया. जिसे देख वह चिल्लाकर भागने लगे. लेकिन इसी बीच सुअर ने उनपर हमला कर दिया. आसपास के लोग हल्ला सुनकर भागे भागे उनके पास आये लहूलुहान जमीन पर घायल अवस्था मे गिरे देवेंद्र ओझा को आनन फानन में इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए है और तरह तरह की चर्चा कर रहे है. अभी भी वह जंगली जानवर की पहचान नही कर पा रहे है. कुछ लोगो का कहना है कि वह सुअर नही कोई दूसरा खतरनाक जानवर था.

0Shares