छपरा: स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी विषय में छात्रों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ ने भाग लिया.

जिसमें एसएनजी रामपुर अटौली की सृष्टि एवं सबाना खातून द्वारा पानी में आग लगाने, अंजलि एवं सानिया जायसवाल द्वारा गोबर गैस, अफसाना खातून द्वारा ब्लेड से पानी गर्म करना, छोटी कुमारी द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित करना, अथर्व, राहुल, रवि एवं शांडिल्य द्वारा दीवाल प्रोजेक्टर तथा पूजा कुमारी द्वारा बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया गया था.

निर्णायक मंडली में शामिल उच्च विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरुण प्रसाद, केदार राय एवं ओम प्रकाश गुप्ता सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए अविष्कार का अवलोकन किया. साथ ही साथ उनके द्वारा निर्मित आविष्कारों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इसके अलावा अन्य बच्चों में भी इस कार्यक्रम के आयोजन से ललक पैदा हुई.

निर्णायक मंडली द्वारा अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं में से आफरीन खातून, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूजा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान किया गया.

इस अवसर पर प्रखंडाधीन उच्च विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र शाह, संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, इमाम अली अंसारी, जय नाथ राम, लेखापाल रविंद्र कुमार एवं भैरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव से दक्षिण स्थित चंंवर के पानी से शनिवार की संध्या एक छात्रा का शव निकाला गया. जिसकी पहचान उसी गांव के संजय राय की 13 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी के रूप में की गई है.

छात्रा दिन के लगभग 2 बजे जलावन के लिए खरपतवार काटने चंवर में गई थी. जो शाम तक वापस नहीं लौटी तो घरवाले उसे ढूंढने लगे. इसी दौरान लोगों ने चंंवर के गहरे पानी में एक दुपट्टा तैरते हुए देखा. जिस गड्ढे में ढूंढ़ कर बच्ची को निकाला गया. जो मृत पाई गई.

घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. कुसुम चार बहनों में सबसे बड़ी थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में पढ़ती थी. घटना के बाद पिता संजय राय, माता ज्ञांती देवी, छोटी बहनें काजल, शिल्पी तथा छोटी दहाड़ मार कर रो रही थी. जिसे देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था.

वार्ड सदस्य रामबाबू राय ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी, सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, के द्वारा शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना संपन्न कराने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर को इसुआपुर एवं दिनांक 27 अक्टूबर को तरैया प्रखंड का मतगणना की तिथि निर्धारित की गई.

आज इसुआपुर एवं तरैया प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के उपरांत इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना की तिथि 26 अक्टूबर 2021 को निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिला पदाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मीगणों को 26 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर 5:00 बजे प्रातः काल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

इसी प्रकार तरैया प्रखंड के निर्वाचन उपरांत मतगणना की तिथि 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित है, अतः तरैया प्रखंड के लिए मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी गणों को मतगणना स्थल पर 27 अक्टूबर 2021 के प्रातः काल में 5:00 बजे निश्चित रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर छपरा मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समय ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं अन्य दो बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी बताया जाता है. वही बाइक सवार हम नूर के बताए जाते हैं.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समीप बालू के कारण जब तक वाहनों की लाइन लगी है. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. उक्त स्थान से सिर्फ एक वाहन जा सकते हैं और उसके जाने के बाद ही दूसरा वाहन आ सकता है. इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे मसरख की तरफ से एक ट्रक जा रही थी जिसकी चपेट में आने से बिशनपुरा गांव निवासी साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य अमनौर के बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ट्रक ने बाइक और साइकिल के ऊपर से गुजार दिया. जिसके कारण यह बड़ी घटना हो गई.

स्थानीय लोगों का आक्रोश है कि विगत 1 महीना पूर्व सड़क पर खड़े इन्हीं जप्त वाहनों के कारण इसुआपुर निवासी अंबिका साह की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद भी प्रशासन ने सुधि नहीं ली मुख्य सड़क पर ट्रक एवं ट्रैक्टर दर्जनों की संख्या में खड़े हैं. जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है. इस मार्ग पर ट्रकों का परिचालन अधिकाधिक संख्या में है जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना का भय रहता है, लेकिन आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी जप्त गाड़ियों को अनियंत्रित खुले स्थान पर नहीं ले जाया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्गो को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है.

0Shares

इसुआपुर: पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन प्रत्यशियों की बेतहाशा भीड़ प्रखंड कार्यालय पर लगी रही. सुबह से ही प्रत्यशियों का तांता लगा रहा. शाम तक प्रत्यासी नामांकन कराने के लिए आते रहे. शुक्रवार को 13 पंचायतों के विभिन्न पदों को लेकर 433 प्रत्यशियों ने नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा किया. जिसमे बीडीसी के 46, मुखिया के लिए 23, वार्ड के लिए 263, सरपंच के लिए 21 एवं पंच के लिए 80 प्रत्यशियों ने नामांकन किया.

जिसमें लौंवा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया ममता देवी, खुशबू कुमारी पंचायत समिति सदस्य भाग-2 से बबीता देवी, माधुरी देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी केरवां पंचायत से सरपंच पद से पूर्व सरपंच किरण देवी, छपिया पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया मीना देवी, निक्की देवी, सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य पद से रामाधार सिंह, राकेश कुमार राम, संजू देवी, रामचौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष बिगन मांझी, सरपंच पद से निवर्तमान सरपंच गुड़िया देवी, पंचायत समिति सदस्य पद से विजय कुमार सिंह, ममता देवी, जैथर पंचायत से मुखिया पद से पूर्व मुखिया महाराणा प्रताप सिंह, समिति से रंभा देवी, सरपंच पद से भागीरथ भिखारी, डटरा पुरसौली पंचायत से मुखिया पद के लिए कुमार सोनू, पंचायत समिति भाग 5 से विनीत कुमार सिंह, निपनिया पंचायत से मुखिया के लिए राखी देवी, इसुआपुर पंचायत से सरपंच पद से जवाहर सिंह, समिति सदस्य पद से राजेंद्र महतो, रामपुर अटौली पंचायत से सरपंच पद से संजय ओझा, समिति सदस्य पद से किरण देवी ने मुख्य रुप से नामांकन किया.

0Shares

इसुआपुर: पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हुआ. प्रखंड के 13 पंचायत में विभिन्न पदों और जिला परिषद के दो पदों के लिए नामांकन का आंकड़ा पहले दिन ही 200 के करीब पहुंच चुका है. प्रत्यशियों के साथ लोगों का हुजूम, सैकडों गाड़ियों का काफ़िला और जिंदाबाद के नारों से पूरा बाजार शाम के समय तक पटा रहा.

गुरुवार को नामांकन के पहले दिन

जिला परिषद के लिए महिला 3 पुरुष 2 कुल 5

मुखिया के लिए महिला 5 पुरुष 7 कुल 12

बीडीसी के लिए महिला 12 पुरुष 11 कुल 23

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिला 53 पुरूष 52 कुल 105

सरपंच के लिए महिला 6 पुरुष 4 कुल 10

पंच के लिए महिला 26 पुरुष 12 कुल 38

नामांकन दाखिल किए गए. पहले दिन 6 पदों पर कुल 193 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

जिला परिषद के लिए नामंकन मढौरा अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया जा रहा है. वही शेष पदों का नामांकन प्रखंड कार्यालय में किया जा रहा है.

0Shares

इसुआपुर: पंचायत चुनाव 2021 के पांचवे चरण में इसुआपुर के 13 पंचायतों के मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रखंड में प्रक्रिया शुरू है.

पाँचवें चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. वही नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को तथा उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक नाम वापसी कर सकते है.

उमीदवारों के नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सभी आवश्यक तैयारी की जा चुकी है. इसुआपुर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीलिमा सहाय ने नामांकन को लेकर पत्र जारी करते हुए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

नामांकन के लिए बने है 7 टेबल

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर 7 टेबल बनाये गए है. जिसमे
टेबल 1 पर मुखिया का नामांकन,

टेबल 2 पर बीडीसी का नामांकन,

टेबल 3 पर सरपंच का नामांकन,

टेबल 4, 5 पर ग्राम पंचायत सदस्य,

टेबल 6, 7 पर पंच के लिए नामांकन लिया जाएगा.

टेबल 4 एवं 6 पर रामपुर अटौली, इसुआपुर, लौवां, डटरा पुरसौली, रामचौरा, सहवाँ, आतानगर पंचायत के क्रमशः ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के लिए नामांकन होगा.

टेबल 5 एवं 7 पर जयथर, छपिया, केरवां, अगौथर सुंदर, चकहन पंचायत के क्रमशः ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के नामांकन किये जायेंगे.

नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 6 अक्टूबर तक चलेगी.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चॅवर के पानी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चहपुरा गांव के मंगल राय का 25 वर्षीय पुत्र हरिशंकर राय बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज गांव स्थित मइथा स्थान से बजरहिया गांव को जाने वाली मुख्य सड़क किनारे गढे में भरे पानी में डुबे युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पानी में शव के पास बाइक भी था.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव का है. परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक शौच के लिए गया था लेकिन पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया.

0Shares

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बट चुका था. मृतक की पहचान इसुआपुर गांव निवासी अंबिका साह के रूप में हुई है, जो खाना बनाने का काम करते थे.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी अंबिका साह अपने घर से निकल कर मुख्य पथ पर जैसे ही पहुंचे इसी बीच छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बालू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर अंबिका साह को अपनी चपेट में ले लिया.

ट्रक की चपेट में आने से उनका शरीर दो भागों में बट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का शव सड़क पर ही छत बिछत हो गया. जिसे देख परिजनों एवं गांव वासियों की रूह कांप गई. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. जिसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. ट्रक बालू लेकर गोपालगंज जा रही थी.

घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने चपेट में आए हुए मृतक को 50 मीटर तक घसीट दिया. लोगों का कहना है कि इसुआपुर पुलिस द्वारा मठिया के समीप बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा था लेकिन इस ट्रक के चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसका पीछा पुलिस ने करना चाहा जिस पर ट्रक स्पीड से भागने लगा. जिसके कारण इसकी चपेट में मृतक आ गया.

वही लोगों का कहना है कि इसुआपुर थाना पुलिस द्वारा बालू धुलाई में लगे ट्रैक्टर एवं ट्रक को जप्त कर मुख्य पथ पर ही महीनों से खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुख्य पथ से इस जब ट्रक और ट्रैक्टर को हटाने का अनुरोध किया गया जिससे कि यातायात सुगम हो सके. लेकिन पुलिस कुछ नहीं सुनती वह सिर्फ अपना जेब भरने में लगी है.

घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित है और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों द्वारा उक्त पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष लोगों को समझा रहे हैं इसके बावजूद भी स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाकर यातायात को पूरी तरह से और ठप्प रखा है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के फेनहरा गांव में पानी मे डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मुखलाल राय की 28 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी बताई जाती है. गुरुवार को तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि मृतका मवेशियों के चारे के लिए फेनहरा पूरब टोला सरकारी पोखरे के बांध पर घास काट रही थी. इसी बीच पैर फिसल जाने से वह पोखरे के गहरे पानी में चली गयी और डूब गई.

शाम तक जब महिला चारा लेकर घर नहीं लौटी तब घर वालों ने खोजबीन शुरू की. तब तक घंटों पानी में डूबे रहने से महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इस घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी एवं तरैया थाना को दी.

0Shares

Mashrakh: इसुआपुर प्रखंड स्थित जैथर पंचायत के गलीमापुर गांव के वार्ड संख्या 1 और 3 में पिछले कई महीनों से जलजमाव की समस्या लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने स्टेट हाईवे 73 पर प्रदर्शन किया तथा सड़क को जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. इस दौरान सिवान तथा गोपालगंज से पटना आने-जाने वाली बसों व अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीण बृज मोहन तिवारी, डॉ पीके परमार, संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रूपेश ठाकुर, राजीव रंजन सिंह, बंटी तिवारी, अरविंद सिंह कयामुद्दीन मियां, विकास बैठा, सुधीर सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा व अन्य का कहना था कि जैथर पंचायत के गलीमापुर गांव के खासकर वार्ड संख्या 1 तथा 3 में प्रतिवर्ष बरसात का मौसम शुरू होते ही जल जमाव होने लगता है. जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे फसल डूब कर बर्बाद हो जाते हैं. 6 महीनों तक पानी के जमे रहने से पेड़ पौधे तक सूख जाते हैं.मवेशियों के चारे के संकट भी उत्पन्न हो जाते हैं. गांव की स्थिति नारकीय हो जाती है. जिससे आम जनजीवन तबाह हो जाता है. पानी के सरांध से महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है.

जाम की सूचना मिलने पर इसुआपुर अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार, सीआई तस्लीमुद्दीन तथा स्थानीय तरैया थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया. वहीं जलजमाव की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग जाम स्थल से हटे तथा यातायात बहाल हो सका. उसके बाद सीओ स्वयं गांव में घूम घूम कर जल जमाव की समस्या से अवगत हुए. साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ नीलिमा सहाय, सीओ तथा ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें जल निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई. वहीं पनी के सूख जाने के बाद जल निकासी की स्थाई समस्या करने का आश्वासन दिया गया.

0Shares

Isuapur:  इसुआपुर थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र ओझा की मौत सोमवार को गहरे पानी में डूबने से हो गई. वे डोईला बाजार स्थित सीएसपी बैंक से रुपए उठाकर घर लौट रहे थे. ग्रामीणों के कहें अनुसार घर लौटने के दौरान उन्होंने जमींदारी बांध के बगल में शौच की और पानी छूने के लिए गड्ढे में लगे पानी की ओर गए, जहाँ उनका पैर फिसल गया और ना तैरना जानने के कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

जब राहगीरों की उन पर नजर पड़ी तो कुछ राहगीरों ने चिल्लाना शुरू किया जिसपर लोग जूट गए लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण लोग पानी में घुसकर लाश निकालने से कतरा रहे थे.

काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. जब तक नाव के सहारे उन्हें गहरे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पति की मृत्यु की खबर सुनते ही सुषमा देवी बेसुध हो दहाड़े मार कर रोने लगी. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कुशल व्यवहार के शिक्षक की असामयिक निधन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

0Shares