इसुआपुर में अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सुम्हां गांव के 55 वर्षीय शंकर शर्मा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. वे सहवां बाजार से अपने घर जा रहे थे कि इसी बीच निपनियां गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर जान मारने की नियत से गोली मार दी. हालांकि वे अपराधियों से उलझ गए तथा शोर मचाने लगे. इसी बीच भागने के क्रम में अपराधियों का पिस्टल जमीन पर गिर गया. जिसे ग्रामीणों को मिला. ग्रामीणों ने उसे इसुआपुर पुलिस को सौंप दिया है.

गंभीर रूप से घायल शंकर शर्मा को इलाज के लिए पीएचसी इसुआपुर लाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां से भी उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.प्राथमिक उपचार करने वाले इसुआपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि गोली पीठ में लगी है. जो शरीर को भेदते हुए पेट से निकल गई है. घायल शर्मा पेशे से खुरपी हंसुआ बनाकर बाजार में बेचते हैं. इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

0Shares

राजनीति मेरी रोजी-रोटी का जरिया नहीं : ई.सच्चिदानंद राय

इसुआपुर : राजनीति मेरी रोजी-रोटी का जरिया नहीं है, मैं सीमित संकल्पों के साथ सेवा भाव से राजनीति में आया हूं यह बातें विधान परिषद प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने इसुआपुर बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि मैं आईआईटी इंजीनियर भी हूं अतः जो योजना बनाता हूं उसे योजनाबद्ध तरीके से पूरा करता हूं. कुछ चुनौतियों के साथ मैंने आईआईटी से एमएलसी बनने का संकल्प लिया तो उसे पूरा भी किया. वही अमीर बन कर लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं योजनाएं बनाने की बात सोची. उसे भी पूरा किया राजनीति में आकर भी पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों व सम्मान के लिए संकल्प लिया हूं.

जिसे योजनाबद्ध तरीके से पूरा भी कर रहा हूं. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चयन किए जाने का यह चुनाव सिंबॉलिक नहीं है. ना ही पंचायत प्रतिनिधि किसी दल के टिकट पर चुनाव जीते हैं. अतः मैं उन सभी निर्दलीय पंचायत प्रतिनिधियों का एकमात्र चहेता निर्दलीय प्रत्याशी पंचायती राज को सुदृढ़ बनाकर पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा.

सभा में मुखिया संजय रजक, सरपंच हरेराम बाबा, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, अजय प्रसाद, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, राम प्रकाश दास, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सच्चिदानंद राय ,कामता सिंह समेत सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थेे. सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद वशिष्ठ सिंह ने की.

0Shares

इसुआपुर में हुई मारपीट में 8 घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव में शनिवार की रात्रि में हुई मारपीट में 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में हुआ. लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

इस बाबत रामचौरा गांव की आमना खातून पति स्वर्गीय अब्बास अंसारी उम्र 50 वर्ष ने थाने में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें जौआद अंसारी, जीना अंसारी, मुस्कान खातून, नगमा खातून, हारुन अंसारी, जरीना बीवी, चांद तारा, अफसाना खातून, सैफुन निशा, नगमा खातून को नामजद किया है.

उन्होंने लिखा है कि शनिवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे वह अपने घर में अपने मरहूम बेटे की याद में रो रही थी तभी उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडा तलवार के साथ उनके घर पर आए तथा उनके गर्दन पर तलवार चला दिया. जिससे वे घायल हो गईं. उन्हें बचाने उनका बेटा हफीजुल अंसारी आया तो जौआद अंसारी उसे भी तलवार से घायल कर दिया.

हम मां बेटे जख्मी होकर गिर पड़े. हम लोगों के बचाने जब हमारे परिजन आए तो बारी बारी से सब की पिटाई की गई. हो हल्ला सुनकर ग्रामीण आए तथा हम लोगों को बचा कर सीएचसी इसुआपुर ले गए जहां हम लोगों का इलाज हुआ.

0Shares

प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल और नलजल योजना का हुआ औचक निरीक्षण

इसुआपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों का निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के क्रम में वरीय उपसमहर्ता ऐश्वर्य कश्यप द्वारा लौवा पंचायत के यादव टोला चहपुरा आंगनवाड़ी केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सढ़वारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौंवा, के साथ पंचायत में नल जल योजना की जांच की गई.

इस दौरान एडीएम श्री कश्यप ने बच्चों को आंगनवाड़ी पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली, पंजियों को जांच की तथा बच्चों से भी मिलने वाले पोषाहार की जानकारी ली.

मशरक में शादी समारोह का रस्म कर रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

वही श्री कश्यप ने सढ़वारा विद्यालय में बनने वाले पीएमपोषण, बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षक और रसोइया की उपस्थिति मानदेय तथा भवन के बारे में जानकारी लेते हुए पंजियों की जांच की.

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा कार्यालय का किया गया उद्घाटन, 10 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

इसके अलावे पंचायत के वार्ड 3 के नल जल योजना की जांच भी की गई.

राष्ट्रीय जन जन पार्टी सारण का हुआ विस्तार

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के महुली चकहन उच्च विद्यालय परिसर में भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन को अध्यक्षता मूंगा लाल शास्त्री ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हीरालाल अमृत, मूंगा लाल शास्त्री, सत्येन्द्र दूरदर्शी सहित भोजपुरी कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में हीरालाल अमृत ने कहा कि हमारी मातृभाषा भोजपुरी है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम इस भाषा को बलने से कतराते है.

उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को सम्प्रेषण के रूप में प्रयोग करें जरूरत पड़ने पर ही दूसरी भाषाओं का प्रयोग करें तभी जाकर भौजपुरी भाषा का विकास होगा. वर्तमान में भोजपुरी दर्जनों देशों की भाषाए बन गयी है लेकिन यह भाषा अपने देश मे ही उपेक्षित है.

उन्होंने भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भोजपुरी में गाना गाने वाले लोगों ने द्विअर्थी गाना गाकर इसको बदनाम कर दिया. समाज को आगे बढ़कर भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वालो का विरोध करना चाहिए.

वही मूंगा लाल शास्त्री ने कहा कि भोजपुरी की कमजोरियों को दूर कर इसे स्वस्थ्य और स्वच्छ बनाने की जरूरत है.

कवि सम्मेलन में विरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ कुमार कौशल, सत्येंन्द्र दूरदर्शी, डॉ ज्ञानेश्वर गुंजन बेतिया, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय, शिवजी सुमन, बृजमोहन अनाड़ी, सुभाष यादव गोरखपुर से, दिवाकर उपध्याय,
अनिल गुप्ता गोपालगंज से, सतेंद्र सूक्ष्मदर्शी, कौशर हुसाम ने हास्य व्यंग्य, कविता पाठ सहित भोजपुरी होली से समां बांध दिया. जिसे सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई.

0Shares

राज्य में भी लागू की जाय पुरानी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान

इसुआपुर: प्रखण्ड के खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई द्वारा नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह सह शिक्षक समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश मे समान शिक्षा प्रणाली समय की मांग है. गरीब, अमीर सभी के बच्चें एक साथ पढें, हर स्कूल में बैठने के लिए बेंच, पढ़ने के लिए किताब और पढ़ाने के लिए छात्र के अनुपात में शिक्षक हो तभी प्रखण्ड, जिला और सूबे के विकास होगा. राज्य और देश के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. साथ ही साथ शिक्षा का दान करने वाले शिक्षकों की समस्याओं को भी समाप्त करना होगा. सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा, वेतन देने का काम करे. लेकिन राज्य की सरकार सिर्फ घोषणा तक सीमित है.

उन्होंने सरकार की नीति पर कड़ा विरोध जारी करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गयी है. कुछ राज्यों में कर्मियों को इस पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार इस मामले में चर्चा से भी भाग रही है. इसके लिए जरूरत है एक मजबूत आवाज की, एक मजबूत आंदोलन की. इतिहास गवाह है कि बिना आंदोलन सूबे के नियोजित शिक्षकों को कुछ नही मिला है, वेतन से लेकर अन्य सुविधाएं मिलना आंदोलन की देन है. एक सरकारी कर्मी आने जीवन के 60 वर्ष तक काम करता है लेकिन सेवा निवृति के बाद उसके हाथ खाली है. वही एक जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद शपथ लेता है तो उसकी जीवन भर के पेंशन की शुरुआत हो जाती है. कर्मियों के पेंशन के नाम और सरकारी राजस्व समाप्त हो जाता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के लिए पेंशन के लिए सरकारी राजस्व समाप्त नही होता है. एक जनप्रतिनिधि 4 पदों पर विजयी होते जाता है और चारो पैड के लिए पेंशन लेता है यह कहा कि न्याय है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आह्वान किया जिससे कि नियोजित शिक्षकों के भी बाल बच्चें का जीवन बेहतर बन सकें.

श्री सिंह ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार नियोजन नीति को लाकर भविष्य को बर्बाद कर रही है. जिससे आने वाले युवकों का भविष्य अंधकारमय होगा.

उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षक अपनी एकजुटता का परिचय दे. आने वाले दिनों में सदन में प्रतिनिधित्व करने वाला उनका एक प्रतिनिधि हो इसके लिए वह अभी से लग जाये. जिससे कि सरकार से अपनी मांगों को रखा जाए. श्री सिंह ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से आग्रह किया कि किसी के बहकावे में नही आकर आपने कर्तव्यों का पालन करें. सेवा-पुस्तिका, वेतन, बकाया वेतन, किसी तरह की समस्या के निवारण के लिए बिचौलिए के चक्कर मे ना पड़े, सीधे मुझे फोन करें.पदाधिकारियों से मिलकर सभी का कार्य करवाया जाएगा.

वही मढौरा अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, तरैया अध्यक्ष रंजीत सिंह, लहलादपुर अध्यक्ष अनुज राय, मांझी अध्यक्ष हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, बनियापुर के इंद्रजीत महतो, जिला महासचिव संजय यादव, ओमप्रकाश गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर प्रखंड के नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बच्चों में बेहतर शिक्षा दान का आह्वान भी किया गया. कार्यक्रम संचालन मो एहसान, अध्यक्ष अशोक यादव और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र राम ने किया. मौके पर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

शिव मंदिर में दो वर्षों बाद लगा मेला, 4 बजे सुबह से ही जुट गई श्रद्धालुओं की भीड़

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक शिवालयों में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ थी. मंगलवार को सभी शिवालयों में एक समान स्थिति थी. सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर के गेट पर जमे थे. सुबह पट खुलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रवेश कर भगवान शिव पर दूध, जल, बेलपत्र, भाग, धतूरा और फल का जलाभिषेक किया.

जिले के मढौरा के शिलहौरी, जनता बाजार के ढोढनाथ, रसूलपुर के महेंद्र नाथ बाबा सहित शहर के धर्मनाथ मंदिर में भक्तों के बेताहाशा भीड़ उमड़ी थी. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच महिला, पुरुष एवं बच्चों ने जलाभिषेक का पूजा अर्चना की.

इस अवसर पर कई मंदिरों के प्रांगण में मेला का आयोजन किया गया था. जहां महिलाओं ने जमकर खरीददारी की. दो वर्षों बाद कोविड के माहौल से पूरी तरह निजात पाने के बाद धूम धाम से मंदिरों में महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया था. हर तरह बमबम भोले और हरहर महादेव के नारों से शिवालय गूंज उठा था.A valid URL was not provided.

0Shares

पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

इसुआपुर: बिहार पंचायत चुनाव 2021 में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंड कर्मियों को पुरष्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने सम्मानित किया. जिसमे मुख्य रुप से ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, वकील शर्मा, द्वारिकानाथ तिवारी, मो एहसान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें...इसुआपुर में बिहार पुलिस सप्ताह पर लगाये गए दो दर्जन पौधे

आईपीएल के 15वें संस्करण की शुरूआत 26 मार्च से, फाइनल 29 मई को

टी-20 मैचों के लिए धर्मशाला पंहुची भारत-श्रीलंका की टीमें

अपने संबोधन में बीडीओ पुष्कल कुमार ने कहा कि सभी कर्मियों के निश्वार्थ एवं समर्पण के कारण ही प्रखण्ड में बेहतर ढ़ंग से चुनाव कार्य संपादित किया गया. नामांकन से लेकर मतगणना तक सभी कर्मियों का सहयोग मिला जिसके लिए वह सभी के आभारी रहेंगे. किसी भी कार्य को करने के लिए एक कुशल रणनीति, सभी कर्मियों का आपस मे समन्वय एवं सहयोग से ही इतने बड़े महापर्व का सफल आयोजन संभव हो पाया था. उन्हें सभी कर्मियों को बधाई दी साथ ही सभी कर्मियों से ऐसे ही सहयोग और समर्पण से आयोजनों को सफल बनाने का आह्वान भी किया. मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने भी सभी शिक्षक कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

यूक्रेन से बिहारवासियों को लाने के लिए नीतीश कुमार की पहल, राज्य सरकार देगी पूरा खर्च

इस अवसर पर थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुअनि स्वर्णसुप्रिया, राणा सिंह, जितेंद्र राम, विकाश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे है जरूरी: थानाध्यक्ष

इसुआपुर: बिहार पुलिस सप्ताह के तहत प्रखंड थाना परिसर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थाना परिसर में 12 एवं विद्यालय परिसर में एक साथ 11 फलदार पौधरोपण कर उपस्थित जनसमूह को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पौधा लगाने का आह्वान किया गया.

पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत प्रतिदिन जन जागरूकता को लेकर कार्य किया गया. शनिवार को अंतिम दिन पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्य किया गया. इस कार्य से समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता आएगी. सरकार के निदेश पर भी जन जीवन हरियाली योजना के तहत पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. थानाध्यक्ष के द्वारा किये गए इस आयोजन से सरकार के कार्यो को और गति मिलेगी साथ ही साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने में यह सार्थक कदम होगा.

इसे भी पढ़ें…

स्वास्थ्य कारणों से सीबीआई की अदालत में पेश नहीं हुए लालू यादव

Mashrakh: चयनित अभ्यर्थियों को मिला शिक्षक नियोजन पत्र

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

वही थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पृथ्वी के संतुलन के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है. जिससे कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सकें. पर्यावरण की शुद्धता से बीमारियों के प्रकोप में भी कमी आएगी इसके लिए जरूरी है कि सभी लोगों द्वारा कम से कम विभिन्न दिवसों पर एक एक पौधरोपण किया जाना चाहिए. थाना परिसर और उसके आसपास एक दर्जन फलदार पौधा लगाया गया, वही विद्यालय में 11 फलदार पौधे लगाए गए. इस तरह पुलिस सप्ताह के अवसर पर दो दर्जन पौधरोपण कर पर्यावरण के संतुलन में अपनी सहभागिता दी गयी.

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी, पुअनि स्वर्णसुप्रिया, संतोष कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, वकील शर्मा, द्वारिका नाथ तिवारी, राणा सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

इसुआपुर: 3 वर्षो बाद उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिलेगी जिन्होंने नौकरी पाने के लिए आवेदन तो किया था 2019 में लेकिन जटिल समस्यायों के कारण 2022 में उन्हें नियोजन पत्र मिलने का रहा है.

इसे भी पढ़ें…मढौरा: अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूटे

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

नियोजन पत्र वितरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने पत्र जारी कर दिया है. सोमवार 28 फरवरी को प्रखंड नियोजन इकाई एवं पंचायत नियोजन के तहत चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा. वर्ष 2019-2020 शिक्षक नियोजन के प्रखंडाधिन 13 पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 फरवरी को नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा. जो कार्यालय अवधि में ही वितरित किया जाएगा.

A valid URL was not provided.
0Shares

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

Isuapur: बिहार पुलिस सप्ताह के 5वे दिन प्रखंड के सढ़वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में जनसंवाद एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, मो एहसान अंसारी, सुदर्शन राय, टुनटुन साह सहित सैकडों स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर संतोष कुमार ने जनसंवाद में शामिल जनता को विषयवस्तु से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनसंवाद का आयोजन किया गया है. जिसमे शराबबंदी, मधनिशेष, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा सहित मुख्य बिंदुओं पर जनता को जागरूक किया जा रहा है. जनसंवाद में शराब के सेवन एवं बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन का आह्वान किया गया. जिससे कि स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकें.

वही अपने संबोधन में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनता और प्रशासन को एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. सूबे में शराबबंदी लागू है. जिसका कठोर रूप से पालन किया जा रहा है. इसमें आम जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने अगल बगल शराब की बिक्री, सेवन करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. जिससे कि कार्रवाई की जा सकें.

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सरकार की इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाकर स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें

जलालपुर पब्लिक एकादश ने पुलिस एकादश को पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वही पैक्स अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि शराब के सेवन से सिर्फ शराबी ही नही उसके पूरे परिवार को नुकसान होता है. वर्तमान में राज्य में शराबबंदी है ऐसी स्थिति में चोरी छिपे लोग शराब नही बल्कि ज़हर का सेवन कर रहे है जो उनके लिए घातक है. अप्रिय घटनाओं के कारण उनका पूरे परिवार के लोगों का जीवन अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने में मदद करें.

इसे भी पढ़ें

अवैध बालू खनन, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन का महा अभियान

इस अवसर पर विजय राय ने उपस्थित जनसमूह को शराब बिकी को रोकने, शराब का सेवन नही करने, बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने के संकल्प दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.A valid URL was not provided.

0Shares

विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ की बैठक

इसुआपुर: पंचायत के विद्यालयों बेहतर शैक्षणिक माहौल को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. बुधवार को प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय ने उत्क्रमित मध्य विद्यायल भगवानपुर, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर दलित टोला, प्राथमिक विद्यालय डटरा एवम नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डटरा यादव टोला में पदस्थापित शिक्षकों एवम प्रधानाध्यापक और रसोइया साथ ने बैठक की. बैठक में सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा से शैक्षणिक कार्यो को करने का आग्रह किया गया. जिससे कि छात्रों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सकें.

मुखिया श्री राय ने कहा कि गांव में कमजोर तबके के लोग रहते है जिन्हें निजी विद्यालयों में महंगी शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल है. इस परिस्थिति में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को बेहतर बनाना होगा. शिक्षा जीवन को बाहर बनाता है. शिक्षा सबका अधिकार है. उन्होंने शिक्षकों को एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति करने का आग्रह किया जिससे कि गांव की उन्नति हो सकें. सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुविधा बच्चों को मिले इसके लिए वह प्रयत्नशील है.

0Shares