गरखा: छपरा से लौट रहे एक युवक को तीन अज्ञात अपराधियों ने सिक्सर के बट से मार घायल कर बाइक लूट लिया. घटना बुधवार की देर संध्या की है. घायल का उपचार सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गड़खा में हुआ.

देर संध्या  छपरा से अपने घर लौट रहे थे युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट लिया. पीड़ित रामपुर बाजार निवासी जितेन्द्र साह के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे उन्होंने बताया की  छपरा से लौट रहे थे तभी एन एच 102 पर भैसमरा चंवर में एकांत पा पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक रोक सिक्सर निकाला और उसके बट से मार घायल कर दिया और बाइक ले पुनः छपरा की ओर फरार हो गए.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गड़खा में बाइक चोरी और छीनने के घटनाएं काफी बढ़ी है पर पुलिस सो रही है. पिछले दिनों बसन्त पकवा इनार के पास अपराधियों ने एक पत्रकार से हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल लूट ली गई. पत्रकार संघ ने डीएम और एसपी को आवेदन दे जाँच की मांग की पर पुलिस को अभी तक सफलता नही मिली.

0Shares

गड़खा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चयनित पंचायत रामपुर को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अपग्रेडेड मिडिल स्कूल रामपुर के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर आसपास के गावो के ग्रामीणों को जागरूक किया.

रैली पंचायत के सभी गावों में निकाली गयी. ग्रामीणों ने भी खुले में शौच नही करने का किया संकल्प.
सीओ अश्विनी कुमार चौबे ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ्ता अभियान के तहत रामपुर पंचायत कोखुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए चयनित किया गया है.

रैली में मुखिया निर्मला देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष दीनेश राय, सोहन राय, अखिलेश्वर पाठक, विजय सिंह, सुनील राय, जमील आलम, अनिल सिंह, परमेश्वर साह, नगीना राय आदि शामिल थे.

0Shares

गड़खा: प्रखण्ड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गाँव मे 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

घटना तब हुई जब रतनपुरा बसंत गाँव निवासी अशोक सिंह का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डु सिंह गाँव में अपने खेत में काम कर रहा था. तभी अचानक 440 वोल्ट बिजली की धारा प्रवाहित तार टूटकर गिर गया. जिसके चपेटे मे आने से उसकी मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गड़खा-मानपुर मेन रोड रख जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा इन जर्जर तार को नही बदला जा रहा है. जिसके कारण यह घटना हुई.  

सूचना पाकर गड़खा BDO प्रशांत कुमार प्रसून, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार और गड़खा के एसआई राजीव नंदन सिंह पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर एवं जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

0Shares

गड़खा: बुधवार को गड़खा बाजार से उच्चकों ने एक बाइक के डिक्की से 3 लाख तीस हजार उड़ा लिया. इस सम्बन्ध में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर निवासी अवधेश कुमार सिंह ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. दर्ज में उन्होंने कहा है कि बुधवार को गड़खा भारतीय स्टेट बैंक से तीन लाख तीस हजार रूपये निकाल कर बाइक के डिक्की में रखा. जब वहां से चलने लगा तो देखा की बाइक का पिछला चक्का पंचर है. पंचर बनवाने हेतु छपरा रोड जा रहा था. रोज की तरह बुधवार को भी गड़खा में जाम लगी थी. जिसका फायदा उच्चके ने उठाया और सेंट्रल बैंक के समीप एक बाइक पर सवार दो युवको ने डिक्की से पैसा निकाल लिया.

हालांकि पीड़ित ने पैसा निकालते देखा भी शोर किया और पीछा भी किया पर जाम का फायदा उठा दोनों फरार हो गए. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उच्चकों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

0Shares

गड़खा: दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नागमणि प्रसाद की बाइक अपराधियों ने लूट ली है. घटना सोमवार रात्रि की है जब पत्रकार नागमणि छपरा स्थित अपने कार्यालय से काम ख़त्म कर अपने गाँव अवतारनगर के रामगढ़ा जा रहे थे.

इसी बीच पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गड़खा थानाक्षेत्र के पकवाइनार के पास कट्टे के बल पर उनसे बाइक और मोबाइल लूट ली.

लूट की इस घटना के बाद पत्रकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस छानबीन में जुटी है पर आये दिन पत्रकारों के साथ हो रहे लूट और चोरी के हादसों ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

विदित हो कि 14 सितम्बर को छपरा टुडे के पत्रकार कबीर अहमद की बाइक भी उनके कार्यालय के सामने से दिन दहाड़े उठा ली गई. इस मामले में भी अभी तक पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में असफल रही है.

0Shares

सदर/गरखा/इसुआपुर/पानापुर: राज्य सरकार द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग को लेकर जिले के सभी प्रखंडो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस धरने में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, आशिक सिंह, रमाकांत सिंह, दिनेश सिंह राजन सहित राजग के नेताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी रिहाई भी करवा रही है. जिससे सूबे में अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. सरकार ने शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग देकर इस पुष्टि कर दी है.

गरखा प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, सदानंद, सत्यप्रकाश, आशीष रंजन, मंटू सिंह, हरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों राजग नेताओं ने राज्य सरकार के इस कार्य के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने शहाबुद्दीन को जेल भेजते हुए राज्य में अपराधियों के मनोबल एवं जनता के हीत में CCA लगाने की मांग की.

इसुआपुर बाज़ार में भाजपा नेताओं द्वारा धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि सरकार जनहित के बजाय अपराध हीत को ज्यादा तवज्जो दे रही है. शहाबुद्दीन के जमानत को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर चुकी है. उसका दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है.whatsapp-image-2016-09-19-at-4-49-13-pm

पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार एवं महागठबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने किया जबकी संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबन्दी पर राजनीति कर रहे है. लेकिन यहाँ तो अब घर-घर जाकर शराब पहुंचाई जा रही है. अपराधियों को जेल आजाद कराया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल गिरी, कृष्णकांत सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बाइक और साईकिल की टक्कर में साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल को आसपास के ग्रामीणों ने गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया. जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक अदुपुर गांव निवासी 70 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह बताया जाता है.

वही दूसरी घटना में गड़खा आने के क्रम में रास्ते से बाइक से गिरकर एक युवती घायल हो गई. घायल युवती को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. एक अन्य सड़क दुर्घटना में डोरीगंज थाना के बीनगवा गाँव के राजेन्द्र राय के पुत्र राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

0Shares

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

0Shares

गड़खा: बैंक ऑफ़ इंडिया के गड़खा शाखा में बुधवार को बैंक के 111वें  एवं शाखा के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक मिलन समारोह  का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बैंक के उप आंचलिक प्रबन्धक एच. सी. यादव ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा की बैंक ने वर्तमान समय में भारत में 5000 से अधिक और विदेशों में 67 से ज्यादा शाखाओं द्वारा ग्राहकों की सेवा कर रही है. उन्होंने बताया की बैंक उत्तम सेवा के लिए पुरे देश में जाना जाता है.

शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया की बैंक द्वारा विभिन्न उत्पादों और सरकार द्वारा चलायें जा रहे योजनाओं को आसानी से ग्राहकों को जोड़ते हुये इसका लाभ खाता धारको को दिया जा रहा है.

ग्राहक मिलन समारोह के दौरान अकाउंट ओपनिंग, ऋण वितरण और जीवन बिमा आदि का कार्यक्रम भी रखा गया था.  ऋणियों को मंजूरी पत्र उप आंचलिक प्रबन्धक ने बांटा.

खाता धारकों ने बैंक द्वारा एक वर्षो की सेवा को खूब सराहा. इस अवसर पर कर्मचारी अमिताभ रंजन, पंकज बैठा, अभिषेक, सुमित राज इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के खोदाईबाग रोड के समीप ज़मीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस द्विपक्षीय विवाद में शमीम मियां नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. प्राप्त सूचना के अनुसार गरखा थाना के खोदाईबाग के पास दो पक्षों में आपसी ज़मीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हो रही थी, उसी बीच शमीम मियां अपना दूकान खोलने के लिए वहां से गुजर रहे थे तभी गोलीबारी की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीँ इस गोलीबारी में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का ईलाज गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

दिन दहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगो में भय व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही गरखा थानाअध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गये है.

0Shares

गड़खा: केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी सड़क दुर्घटना में उस वक्त बाल-बाल बच गये जब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सारण के गड़खा में आयोजित कार्यक्रम में जाने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में केन्द्रीय मंत्री व अन्य को हलकी चोटें आई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी अमनौर से गड़खा जा रहे थे. इसी बीच उनके काफिले में शामिल गाड़ी के आगे वाली गाड़ी के अचानक ब्रेक लेने से सासंद की गाड़ी उससे टकरा गयी. इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है.
गाड़ी में बैठे सासंद को हलकी चोट आई है.

सांसद ने खुद ट्वीट कर के भी इस बात की जानकारी दी.   

0Shares