नई दिल्ली: बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में सलमान खान के बयान को लेकर उनके पिता सलीम खान ने उनका समर्थन किया है.

सलीम खान ने कटाक्ष के लहजे में कई ट्वीट किए हैं. सलीम खान ने इन ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपने बेटे सलमान खान के स्टैंड का समर्थन किया है.

ट्वीट में सलीम ने कहा- ‘ब्रेकिंग न्यूज, सईद, लखवी, मसूद को एक चैनल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सलमान खान, महेश भट्ट, करन जौहर और येचुरी से रिप्लेस कर दिया गया है.’ 

इसे भी पढ़े पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में सलमान खान, कहा- कलाकारों और आतंकियों में फर्क होता है

बता दें कि सलमान खान ने हाल में दिल्ली में बयान दिया था कि कलाकार और आतंकवादी दो अलग अलग बाते हैं. सलमान ने साथ ही कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार की ओर से दिया जाता है. सलमान ने ये कहकर जताया था कि वो पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हैं.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित कर दिए जाने पर कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों से आतंकवादियों की तरह सुलूक नहीं करना चाहिए और कला एवं आतंकवाद को जोड़ना नहीं चाहिए.

सलमान ने यह बयान तब दिया है जब देश में उरी हमले के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित कर दिया है.

गौरतलब है कि एमएनएस ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था.

0Shares

नई दिल्ली: भारत रत्न स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के मधुर आवाज की पूरी दुनिया दीवानी हैं. लता मंगेशकर छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लता ने 36 से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर फिल्मी हजारों गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. 

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यम वर्गीय मराठा परिवार में हुआ. उनका जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था. लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी हैं. मीना, आशा, ऊषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे हैं. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे.

लता मंगेशकर के पिता उनके फिल्मों में गाने के खिलाफ थे. वर्ष 1942 में उनके पिता का देहांत हो गया. इसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और अर्थोपार्जन के लिए लता ने मराठी और हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभानी शुरू की.

लता को पहली बार मंच पर गाने के लिए 25 रुपये मिले थे. इसे वह अपनी पहली कमाई मानती हैं. लता ने पहली बार 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए गाना गाया. लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनें ऊषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपना करियर चुना.

लता मंगेशकर ने अपने 87वें जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों से सीमा पर रखवाली कर रहे बहादुर सेना के जवानों को याद करने और उनके लिए दान की अपील की है.

सुरों की मलिका लता मंगेशकर को वर्ष 1969 में पद्म भूषण, 1974 में दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड, 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 1999 में पद्म विभूषण और 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया जा चूका है.   

 
यहाँ सुने लता मंगेशकर के गाये बेहतरीन नगमें

https://youtu.be/htRNh-WJqSE?t=17

0Shares

मुंबई : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को नहीं छोड़ेंगे। सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ को जल्द अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही थी, हालांकि सिद्धू की ओर से शो छोड़ने को लेकर कोई बयान नहीं आया था।

अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है। कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक राजनीतिक मोर्चा ‘अवाज-ए-पंजाब’ बनाया। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।

खबरों के मुताबिक सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए हैं। उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है। इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था। कपिल प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने यहां एक बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने संबंधित टेलीविजन चैनल को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं

0Shares

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ दर्शकों को काफी पंसद आ रही है. पूरे देश में इस फिल्म काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अभिनय किया है.

इस फिल्म में महिलाओं के मुद्दों को काफी मज़बूती के साथ पेश किया गया है. फिल्म को शूजीत सरकार ने को-प्रोड्यूस किया है. पिंक ने रिलीज के बाद से बुधवार तक कुल 28.8 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म के को-प्रोड्यूसर शूजीत सरकार ने मांग की है कि पिंक को पूरे भारत में टैक्स फ्री किया जाए. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इस फिल्म की जमकर प्रशंसा की है.

0Shares

फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का टीजर रिलीज हो गया है. कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था. फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

टीजर की शुरुआत में फरहान एक नाव में नजर आ रहे हैं. ‘रॉक ऑन ‘ की तरह इसमें भी ‘मैजिक बैंड’ का जादू देखने को मिलेगा. टीजर देख कर लगता है कि फरहान और उनके दोस्तों ने परफॉर्म करना बंद कर दिया था लेकिन किन्हीं वजहों से वो फिर स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू करते हैं.

श्रद्धा कपूर का रोल भी दमदार नजर आ रहा है. इसमें फरहान, श्रद्धा को गाने के लिए मोटिवेट करते दिख रहे हैं. इसमें पुराने कास्ट को दोहराया गया है. फरहान के साथ फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली नजर आएंगे. नए चेहरों में ‘तितली’ फेम शशांक अरोड़ा हैं. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म का टीजरः

0Shares

भोजपुरी  फिल्मो के चर्चित अभिनेता खेसारी लाल यादव की अगली फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ के रिलीज़ होने का उनके चाहने वालो को बेसब्री से इन्तजार है. इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों एक खास गीत को शूट किया गया इस गीत की शूटिंग मुंबई के फीचर स्टूडियो में फिल्मी गई. इस गीत में खेसारी के साथ अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा भी हैं.
बताते चलें की दर्शकों द्वारा स्वीटी और खेसाड़ी की जोड़ी धमाकेदार बताई जा रही है, फिल्म  के निर्माता  राहुल कपूर हैं और निर्देशक इश्तेयाक शेख बंटी हैं.
यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज़ होगी.
Kabir Ahmad
0Shares

‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती…’ डायलॉग है डायरेक्टर करन जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जिसका टीजर रिलीज हो गया है.

इस फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर ने आज ट्विटर पर इस टीजर को रिलीज किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं. टीजर को अबतक 155,910 लोग देख चुके है.

यहां देखें टीजर

फिल्म के टीजर में एक तरफा प्यार, गहरी दोस्ती और टूटे दिल की कहानी की एक छोटी झलक दिखाई गई है. इस टीजर में इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग है जिसे रनबीर कपूर गाते हैं और इसी में फिल्म का एक झलक दर्शकों को दिखाया गया है.

फिल्म में ऐश्वर्या राय और रनबीर कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है. इस टीजर में ऐश्वर्या राय और रनबीर कूपर के इंटिमेट सीन्स भी हैं. ADHM 2

फिल्म 28 अक्तूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.

0Shares

‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ 90 के दशक के सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘साजन’ का ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते है. यही नहीं फिल्म के सभी गीत लोगों के दिलो दिमाग पर छाये है. फिल्म ‘साजन’ आज ही के दिन 25 साल पहले रिलीज हुई थी. 

30 अगस्त, 1991 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.  

फिल्म का संगीत इतना लोकप्रिय हुआ कि तब से लेकर आज भी लोग इसे गुनगुनाते है.

कुमार शानू और अलका याग्निक की आवाज़ में फिल्म का गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ आज भी प्रेमी जोड़ियों को उनके प्रेम का इजहार कराता है.

यहाँ देखिये फिल्म ‘साजन’ के कुछ बेहतरीन नगमें- 

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटी को जन्म दिया है. शहीद पापा बन गए हैं. शुक्रवार को शहीद के घर नन्ही परी आई है.

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिलहाल फिल्मों की शूटिंग से छुट्टी ले ली है. आजकल अपना पूरा वक्त पत्नी मीरा राजपूत के साथ बिता रहे हैं.

0Shares

मुम्बई: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर में लाखों की चोरी गयी. उनके घर से करीब 2.50 लाख रुपए के गहने और कुछ नकदी चोरी हुई है. इस संबंध में अर्पिता खान शर्मा ने खार पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्पिता के घर में पिछले डेढ़ साल से काम कर रही नौकरानी अफसा खान रविवार को अचानक घर से गायब हो गई. अफसा अर्पिता के घर में ही रहती थी और सारे काम करती थी. इसके बाद उन्हें पता चला कि घर से गहने और कुछ कैश गायब हैं.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अर्पिता के ड्राइवर और पड़ोसियों के नौकरों से पूछताछ की. इसके बाद अफसा को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

 

फोटो: Google

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares