‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ 90 के दशक के सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘साजन’ का ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते है. यही नहीं फिल्म के सभी गीत लोगों के दिलो दिमाग पर छाये है. फिल्म ‘साजन’ आज ही के दिन 25 साल पहले रिलीज हुई थी.
30 अगस्त, 1991 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म का संगीत इतना लोकप्रिय हुआ कि तब से लेकर आज भी लोग इसे गुनगुनाते है.
कुमार शानू और अलका याग्निक की आवाज़ में फिल्म का गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ आज भी प्रेमी जोड़ियों को उनके प्रेम का इजहार कराता है.
यहाँ देखिये फिल्म ‘साजन’ के कुछ बेहतरीन नगमें-