कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ नहीं छोड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ नहीं छोड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

मुंबई : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को नहीं छोड़ेंगे। सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ को जल्द अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही थी, हालांकि सिद्धू की ओर से शो छोड़ने को लेकर कोई बयान नहीं आया था।

अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है। कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक राजनीतिक मोर्चा ‘अवाज-ए-पंजाब’ बनाया। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।

खबरों के मुताबिक सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए हैं। उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है। इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था। कपिल प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने यहां एक बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने संबंधित टेलीविजन चैनल को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें