‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती…’ डायलॉग है डायरेक्टर करन जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जिसका टीजर रिलीज हो गया है.
इस फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर ने आज ट्विटर पर इस टीजर को रिलीज किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं. टीजर को अबतक 155,910 लोग देख चुके है.
One sided love…deep friendship and heartbreak….#AeDilHaiMushkil #ADHMTeaser https://t.co/Gt2YRd7qrJ
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016
यहां देखें टीजर
फिल्म के टीजर में एक तरफा प्यार, गहरी दोस्ती और टूटे दिल की कहानी की एक छोटी झलक दिखाई गई है. इस टीजर में इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग है जिसे रनबीर कपूर गाते हैं और इसी में फिल्म का एक झलक दर्शकों को दिखाया गया है.
फिल्म में ऐश्वर्या राय और रनबीर कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है. इस टीजर में ऐश्वर्या राय और रनबीर कूपर के इंटिमेट सीन्स भी हैं.
फिल्म 28 अक्तूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.