ब्रिस्बेन: 10वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स (आप्सा) के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी नवाजे गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेताओं के नामों की घोषणा एक भव्य समारोह में ब्रिस्बेन में की गई.

कार्यक्रम की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता डेविड वेनहम और प्रस्तोता अंजलि राव ने की. सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘अलीगढ़’ में प्रोफेसर सिरस की दमदार भूमिका निभाने वाले मनोज को बेहतरीन अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला.

0Shares

मुंबई: इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे उत्तरप्रदेश के कानपूर के समीप पटरी से उतरे गए. उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने अब तक 91 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही डीजीपी ने 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी दी है.

इस बड़े रेल हादसे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दुख व्यक्त किया है. ट्वीटर पर अमिताभ ने लिखा, “इंदौर-पटना रेल हादसे की तस्वीर देखकर दुख को शब्दों में बता नहीं सकता हूं. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

0Shares

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ अमेरिकी फिल्म ‘शेफ’ का रीमेक अगले साल 14 जुलाई को रिलीज होगी. सैफ की यह फिल्म इसी नाम की हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं, तथा इसका निर्माण भूषण कुमार, विक्रम मलहोत्रा और बांद्रा वेस्ट पिक्चर्स कर रहे हैं.

टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘शेफ 14 जुलाई, 2017 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन राजा मेनन कर रहे हैं जिन्होंने इस साल की ब्लॉकबास्टर ‘एयरलिफ्ट’ बनाई है’. अमेरिकी फिल्म ‘शेफ’ 2014 में रिलीज हुई थी.

0Shares

(सुरभित दत्त सिन्हा)

छठ पूजा के करीब आते ही वातावरण में छठ गीत गूंजने लगते है. इन्हें सुनने में एक अद्भुत अहसास होता है. छठ पूजा पर बजने वाले पारंपरिक गीत, लोक गायकों की आवाज़ और एक खास धुन माहौल को भक्तिमय बनाता है.

छठ पूजा की लोकप्रियता को देखते हुए अब यू टयूब के जरिये भी कई एल्बम काफी देखे जा रहे है. ऐसे गीत अब सोशल पर वायरल हो चुके है.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मशहूर भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वर में गीत है. जिसके इर्द-गिर्द वीडियो चलता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि विदेश में रहने वाले बेटे को माँ घर में किसी के छठ नहीं कर सकने की विवशता को बताते हुए परंपरा के समाप्त होने की बात कहती है. जिसके बाद उनकी बहु छठ करने की कोशिश करती है. और इन्टरनेट आदि के मदद से विधि प्राप्त कर छठ करती है.

छठ को लेकर बनाये गए इस वीडियो को नीतू चंद्रा, नितिन चंदा और अंशुमान सिन्हा ने बनाया है. स्वर शारदा सिन्हा के है.

आप भी एक बार जरुर देखे…

VIDEO COURTESY: Sharda Sinha Official

इसे भी पढ़े Video: करेले छठ पूजा मोदी जी बिहार में…

इसे भी पढ़े Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

0Shares

बिहार टूरिस्म द्वारा जारी इस विडियो को जरुर देखें. इस विडियो को देखकर आपको अपने घर की याद जरुर आ जाएगी.

 

Video: You Tube

0Shares

छपरा: भिखारी ठाकुर की कालजयी नाट्यकृति बिदेसिया के विरह, करूण और हास्य रस में बीती पूरी रात डुमरी अड्डा के ग्रामीण डुबकियाँ लगाते रहे. मौका था आदर्श कला निकेतन द्वारा लक्ष्मी पूजा पर आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव की पहली रात का जहाँ इप्टा, छपरा के कलाकारों ने बिदेसिया और पागलखाना नाटकों की जीवंत प्रस्तुति की तो वहीं शास्त्रीय गायन, सुगम और लोकगीतों तथा शास्त्रीय ओर लोकनृत्य से दर्शकों को पूरी रात आँखों में काटने को बाध्य कर दिया.

आदर्श कला निकेतन डुमरी अड्डा की स्थापना के पचास साल पूरे होने पर संस्था द्वारा कुछ यादगार करने को इप्टा की छपरा शाखा को बुलाया गया था जिस पर इप्टा ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप चार चाँद ज़ड़ दिए. रात के दस बजे स्थानीय मुखिया रिंकु कुमारी द्वारा कला उत्सव का विधिवत् उद्घाटन किया गया जिसके बाद इप्टा के कलाकार भोर के धुंधलके तक राग रागिनियों, तल ताल और अभिनय से शमां बांधते रहे, कार्यक्रम का आगाज़ प्रख्यात् गाय़क जवाहर राय ने सधे सुरों में निराला की वरदे वीणा वादिनी गा कर किया.

फिर अमित रंजन द्वारा लिखित निर्देशिंत पागलखाना का सशक्त मंचन किया गया जिसमे पागलपन के कारणों पर शोध करने पागलखाना पहुँचे एक पत्रकार के कुछ पागलों की जिन्दगी के दर्द जानते खुद पागल होकर पागलखाना का हिस्सा बन जाने की कथा कही गई. अभिनेताओं कौस्तुभ निहाल ने पत्रकार को जीवंत किया तो नन्हें कुमार ने पागलखाने के अधपगले चौकीदार, संभव संदर्भ ने नेता, अजीत कुमार ने बेरोजगार युवक, अतुल कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर, आरती सहनी ने दंगा में मारे गए पति और दुधमुंहे बच्चे के दर्द को जीया तो वहीं कलाकार के रूप में अभिजीत कुमार सिंह और बूढ़े बाप के रूप में राजेन्द्र राय ने कलात्मक उत्कर्ष प्रदान किया.

कला उत्सव के पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति भिखारी ठाकुर की कालजयी नाट्य रचना बिदेसिया ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. निर्देशक अमित रंजन की उपलब्धि रही महज नौंवी कक्षा की छात्रा अदिति द्वारा अभिनीत प्यारी सुंदरी की भूमिका जिसका मासूम अभिनय, गायन और हल्का नृत्य दर्शकों के झुमाता रहा. बिदेसी की भूमिका में रंजीत गिरि, सलोनी की भूमिका में शिवांगी, बटोही के रूप में अभिजीत कुमार सिंह और जोकर के रूप में नन्हे कुमार ने अभिनय के नए प्रतिमान गढ़े. संभव संदर्भ, अर्चिता माधव, रोहित कुमार, आमीर, मनोरंजन कुमार, अमन कुमार, अलीना, अक्षरा, आतरी सहनी, शुभांगी ने प्रमुख पात्रों का भरपूर साथ निभाया. समाजी के रूप में जवाहर राय, कंचन बाला, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र राय, श्याम सानू ने अपनी सधी गायिकी से तो विनय कुमार वीनू और सानू ने अपने वादन से नाटकीय कथ्य और उत्कर्ष को पूरी तरह पकड़े रखा. अर्चिता माधव का कत्थक और भावनृत्य, अदिति का ग़ज़ल और छठ गीत, जवाहर राय, रंजीत गिरि, जितेन्द्र कुमार, अतुल कुमार सिंह की गायिकी भी काफी सराही गई.

इस मौके पर इप्टा अध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण यादव ने ग्रामीण रंगकर्म की अनिवार्यता पर बल दिया तो सचिव अमित रंजन ने डुमरी में ग्रामीण कलाकारों के साथ दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला लगाने की घोषणा की ताकि इस सालाना उत्सव में आर्केष्ट्रा संस्कृति से आजाद हो कर युवा क्लब के पुराने दिनों को वापस ला सकें. जब इसके संस्थापक राधाकृष्ण तिवारी के निर्देशन में लगातार नाटकों के मंचन हुआ करते थे. कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पत्रकार श्रीराम तिवारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही तो संचालन सचिव अमित रंजन ने किया.

0Shares

मुम्बई: दिवाली से पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. एक अजय देवगन की ‘शिवाय’ और दूसरी करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’. पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की ‘शिवाय’ पर रणबीर कपूर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भारी पड़ी.

करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण फिल्म काफी विवादों में रही थी. लेकिन रिलीज के पहले दिन ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी. तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुक्रवार को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने भारत में  13.30 करोड़ रुपये की कमाई की.

तरण ने अपने दूसरे ट्वीट में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ के कलेक्शन की जानकारी दी. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा कि सिंगल स्क्रिन पर ‘शिवाय’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. भारत मे शुक्रवार को ‘शिवाय’ ने 10 .24 करोड़ की कमाई की.

0Shares

पटना: राजधानी पटना में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस फिल्म के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और फिल्म में पाकिस्तान के कलाकारों को लिये जाने के विरोध में करण जौहर का जमकर विरोध हुआ. पोस्टर जलाये गये और नारेबाजी भी हुई. आक्रोशित लोगों ने करण के पोस्टर पर कालिख पोत दी. पाकिस्तान के कलाकारों के समर्थन में करण जौहर के बयान के बाद विभिन्न संगठनों ने करण जौहर का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की. राजधानी के चर्चित सिनेमा हॉल मोना के सामने युवाओं ने फिल्म का जबरदस्त विरोध किया.

हालांकि विरोध के बाद भी फिल्म के कई शो पूरी तरह फुल चल रहे हैं. भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इतना ही नहीं काफी संख्या में लड़के और लड़कियां फिल्म देखने के लिये पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध शुरू हो गया था. इसे लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया वॉलीवुड के कलाकारों की तरफ से भी आयी थी. यहां तक नाना पाटेकर ने पाक कलाकारों का समर्थन करने वालों की खिंचाई भी की थी. करण जौहर ने पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट किया था उसके बाद से ही करण के इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था.

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई है.

0Shares

मुंबई: करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज का रास्ता साफ़ हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मीटिंग के बाद कहा कि वह अब धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे और फिल्म की रिलीज से उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं.

आपको बता दें कि उरी अटैक बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद आज बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे. इस मीटिंग में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे थे.

इस मीटिंग में पहुंचे करण जौहर ने कहा कि वह फिल्म के पहले एक वीडियो चलाएंगे जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. सीएम से मिलने पहुंचे मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा. हाल में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज से पहले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कारण एकदम साफ है इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान का होना.

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली नई फिल्म ‘गोल्ड’ का पोस्टर शुक्रवार को ट्वीटर पर जारी किया और फिल्म के बारे में जानकारी भी शेयर की.

इस फिल्म की कहानी आजादी के बाद भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने और उसके संघर्ष की कहानी है. 1948 में भारत ने आज़ादी के बाद पहली बार किसी ओलंपिक में भाग लिया और उस समय के हालात क्या थे, फिल्म की कहानी इसी के इर्दगिर्द घूमती है.
अक्षय मुख्य किरदार में है फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने किया है.

0Shares

मुंबई: आमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. आमिर खान ने गुरुवार को ट्विटर पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया, साथ ही लोगों से उनकी राय भी मांगी.

आमिर पिछले काफी समय से दंगल की शूटिंग में व्यस्त थे. फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी के किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर नजर आएंगी. फिल्‍म में आमिर एक पिता के किरदार में दिखाई देंगे. फातिमा शेख़ और सान्या मल्होत्रा ने आमिर की बेटियों का रोल निभाया है. फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

यहाँ देखे ट्रेलर

 

0Shares

मुंबई: समाजसेवी अन्ना हजारे के जीवन पर बनी बायोपिक ‘अन्ना: किसन बाबूराव हजारे’ शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी. यह फिल्म 130 मिनट लंबी है, जो एक साल से अधिक समय तक अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर (महाराष्ट्र), मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में फिल्माई गई है.

फिल्म में किसान बाबूराव हजारे की जिंदगी की सभी सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है. शुरुआत में बाबूराव हजारे इंडियन आर्मी में ड्राइवर थे. इसके बाद उन्होंने लोगों के हित के लिए काम करना शुरू किया. वो लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने अपनी बात मनवाने के लिए अनशन और श्रमदान का सहारा लिया. बाद में कैसे वो अन्ना हजारे के रूप में उभरे और लोकपाल बिल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कैसे उन्होंने सरकार से लड़ाई की. ये सारी बातें फिल्म में बखूबी दर्शाने की कोशिश की गई है.

फिल्म का निर्माण राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. पहली बार निर्देशन कर रहे शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने फिल्म में अन्ना हजारे का किरदार निभाने के साथ ही फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट भी लिखी है.

0Shares