मुंबई: आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. आमिर खान ने गुरुवार को ट्विटर पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया, साथ ही लोगों से उनकी राय भी मांगी.
Here goes…Tell me what you think. Love. a.https://t.co/v3RmN8gKdr
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 20, 2016
आमिर पिछले काफी समय से दंगल की शूटिंग में व्यस्त थे. फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर नजर आएंगी. फिल्म में आमिर एक पिता के किरदार में दिखाई देंगे. फातिमा शेख़ और सान्या मल्होत्रा ने आमिर की बेटियों का रोल निभाया है. फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
यहाँ देखे ट्रेलर