Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.

उन्होंने बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने अपने परिवार और स्टाफ को कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी को भी टेस्ट कराने की सलाह दी है. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके साथ ही उनके पुत्र व अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने ने भी ट्वीट कर के जानकारी दी है.


लोग कर रहे है जल्द स्वस्थ होने की दुआ
अमिताभ बच्चन के covid19 से संक्रमित होने की खबर के बाद देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने की लोगों ने कामना की है.

 

0Shares

Chhapra: लोक रंगकर्मी एवं नाच के चितेरे कलाकार भिखारी ठाकुर के 49वीं पुण्यतिथि 10 जुलाई 2020 को है. इस अवसर पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र (छपरा) की तरफ़ से 10 से 12 जुलाई तक 3 दिवसीय ‘वर्चुअल लोक-धुन महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त ने महोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें भोजपुरी गीत-नृत्य के 9 ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कोविड-19 के मद्देनज़र इस कार्यक्रम की वर्चुअल प्रस्तुति होगी जिसे भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के वर्चुअल आइडी https://www.facebook.com/BhikhariThakurRTRC/ पर देखा-सुना जाएगा.

प्रतिदिन के कार्यक्रम का तीन स्लॉट सुबह 11 बजे, दोपहर 2 बजे तथा शाम 5 बजे है जिसमें रोज़ाना तीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जैनेन्द्र दोस्त ने यह भी कहा कि यह पहला मौक़ा है जब भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि पर तीन दिनों तक इतने सारे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में चंदन तिवारी (झारखंड), मन्नु यादव (बनारस), विपुल नायक (झारखंड), सरिता साज़ (दिल्ली), मनीषा श्रीवास्तव (पटना), नीतू कुमारी नूतन (पटना), संजोली पांडेय (लखनऊ), उदय नारायण सिंह एवं रामेश्वर गोप (छपरा) अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के गीतों के साथ-साथ विभिन्न भाषा के पारंपरिक एवं लोकधुनों को सुना-देखा जाएगा. साथ ही साथ इन धुनों पर पारम्परिक नृत्य भी इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र है. भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र लोक नृत्य, लोक गीत-संगीत एवं लोक नाटक का दल है जो छपरा (बिहार) एवं दिल्ली से संचालित होता है.

यह रंगमंडल भारतीय लोककलाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्तार के लिए कटिबद्ध है. इस रंगमंडल ने भारत हीं नहीं बल्कि विदेशों (श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान आदि) में भी विलुप्त होती भारतीय लोककलाओं से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप के निधन को लेकर ट्वीट किया है. अजय देवगन ने ट्वीट किया है, ‘जगदीप साहब के निधन का दुखद समचार अभी-अभी सुना है. उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा है. मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ है. जगदीप साहब के लिए दुआ.’ एक्टर जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, और वह बीमार चल रहे थे. जगदीप बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे थे, जिसमें ‘शोले’ में उनका सूरमा भोपाली का किरदार यादगार रहा.

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया है, और लिखा है, ‘हमारा सात दशकों तक मनोरंजन करने के बाद जगदीप साहब का निधन हो गया है. काफी दुखद है. मेरी संवेदनाएं जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के साथ है.’

0Shares

Chhapra: सूफी आर्ट क्रिएशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ के निर्देशन में वर्चुअल मुहर्त हुआ। एक शार्ट फ़िल्म उल्कापिंड का वर्चुअल मुहर्त किया गया. जिसमे फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने भाग लिया। मेहदी शॉ ने बताया कि उल्का पिंड शॉर्ट फिल्म 1980 के दशक की कहानी है। एक ऐसे गांव की कहानी है जहां रेडियो सिवा उस गांव में सूचना प्राप्त करने का दूसरा कोई साधन नही था। शार्ट फ़िल्म में उल्का पिंड के गिरने की खबर रेडियो से मिलती है और फिर ईश्वर और उस पर विश्वास की एक खूबसूरत कहानी है।

कोविड-19 कोरोना वायरस के समाप्त होने पर शार्ट फिल्म उल्कापिंड की शूटिंग की जाएगी। बताते चलें कि मेहदी शॉ चित्रकला के साथ फिल्म निर्देशक भी है। उन्होंने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। उन्होंने बताया कि उनके गुरु स्वर्गीय काशीनाथ पांडे ने उन्हें स्क्रीनप्ले सिखाया। फिलहाल उन्होंने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में सह कला निर्देशक भी रह चुके है।

0Shares

Mumbai: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सांस लेन में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार देर रात 1.52 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.

कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

सरोज खान ने करीब 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. कम ही लोगों को पता है कि सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल है. सरोज के पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और मां का नाम नोनी सद्धू सिंह है. विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था.

सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म ‘नजराना’ थी, जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था. एक्टिंग के अलावा उन्हें पहचान अपने डांस से मिली. सरोज खान ने माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी सहित बॉलीवुड के तमाम कलाकारों को डांस सिखाया है.

0Shares

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेता के निधन से उनका परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स भी बेहद दुखी हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई राजनेता और बॉलीवुड स्टार पटना के उनके घर पहुंच रहे हैं. अब एक्टर नाना पाटेकर ने भी सुशांत के घर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नाना पाटेकर के सुशांत के घर पटना पहुंचने की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं.

नाना पाटेकर पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. इसके बाद नाना पाटेकर सुशांत सिंह राजपूत के घर पटना के राजीव नगर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की.

0Shares

Patna: बिहार के राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण प्रसिद्द अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि अल्प समय में फ़िल्म जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण किया जाए.

उन्होंने अपने लगन और कठिन परिश्रम से अल्प समय में ही देश के फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उनके नाम पर फिल्म सिटी का नामकरण होने से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा कला एवं अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रातो रात इंटरनेट संसेशन बनने वाले चंदन कुमार गुप्ता अब बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे और कई गांव में स्वर भी देंगे. चंदन कुमार गुप्ता इंटरनेट पर एक चर्चित व्यक्ति बन गए हैं. चंदन गुप्ता को फिल्म डायरेक्टर सुधांशु त्रिपाठी ने साइन किया है. फिलहाल कौन सी फिल्म में नजर आएंगे और किस गीत को स्वर देंगे यह तय होना अभी बाकी है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए अभिनेता व फिल्म डायरेक्टर सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि चंदन कुमार गुप्ता को हमने अगली दो फिल्मों के लिए साइन किया है. हालांकि विगत महीनों में फिल्मों की शूटिंग चल रही थी लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकी हुई है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी. आने वाली फिल्म बबलू व अपराध की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

0Shares

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैन्स मायूस है. सभी उनकी तस्वीर और उनके फिल्मों के वीडियो को शेयर कर उन्हें याद कर रहे है. फैन्स सबसे ज्यादा उनकी फिल्म एमएस धोनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ की क्लिप, गाने शेयर कर अपने पसंदीदा अभिनेता के प्रति अपनी संवेदन जता रहे है. 

सुशांत सिंह राजपूत हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कम समय में बड़ा नाम कमाने वाले अभिनेताओं में शुमार थे. छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत कर उसमे छाने वाले सुशांत ने बड़े परदे पर भी अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान बना ली थी. एक के बाद एक अच्छी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया था.

उनके जीवन के उतार चढाव इस फेम के पीछे छिपे थे. जिसके प्रभाव से उन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने का कठिन फैसला लिया. उनके निधन के बाद फैन्स उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने की बातों को मानने को तैयार नहीं है. सोशल मीडिया पर लगातार बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस पर लोग निशाना साध रहे है. खैर अब पुलिस जांच कर रही है. सब कुछ जल्द ही साफ़ हो सकेगा.

छोटे शहर से निकल कर मायानगरी में अपनी पहचान बनाने वाले बिहार के इस सितारे को हमारी श्रद्धांजलि.

0Shares

Mumbai: बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या कर ली. मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता की आत्‍महत्‍या की खबर पुलिस सबसे पहले उनके नौकर ने फोन पर दी.

34 वर्षीय अभिनेता के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी अचानक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. लोग इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे.

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी. उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है. वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई. जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए. इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.

प्रसिद्ध फिल्में- काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ जैसी फिल्मों में सुशांत के अभिनय को खूब सराहा गया.

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था. सुशांत की 4 बहनें भी हैं 

0Shares

ऑनलाइन  वायरल हुए विडियो को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा
Saran:
सारण के एक युवक के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह युवक रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. पेशे से इंजीनियर चंदन कुमार गुप्ता नाम के युवक के गाने के वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. जिसके बाद से युवक इंटरनेट पर एक चर्चित व्यक्ति बन गया है. आपको बता दें कि सारण के चंदन कुमार गुप्ता ने बाहुबली फिल्म का एक गाना गुनगुना जिसके जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गया. जिसके बाद लोग युवक की तुलना कैलाश खेर से करने लगे और लोगों ने यहां तक कह दिया कि वह भारत के दूसरा कैलाश खेर हैं.

साऊथ के फिल्मो में भी गाया गाना 

सारण के मकेर प्रखंड के कौतुका गांव के रहने वाले चंदन कुमार गुप्ता साउथ की फिल्मों में गाना गाकर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चंदन कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में कुछ गाने भी गाए हैं. लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिकी.

जिसके बाद हाल ही में जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. चंदन के इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं वीडियो के सामने आने के बाद चंदन इंटरनेट पर छा गए हैं. चंदन  बाहुबली फिल्म का गाना, “कौन है वो कौन है कहां से तू आया” गुनगुना रहे हैं. चंदन की जादुई आवाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर गाने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत की चमक गई है. लॉक डाउन में चंदन के असली हुनर सामने आया है, चंदन ने बताया कि वह बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के लोकगीत गाने की तमन्ना है.

0Shares

 

फिल्म इंडस्ट्री एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है. बुधवार को वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर के निधन के बाद जाने-माने फिल्म निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में सुबह 8.30 बजे मुम्बई के सांताक्रूज स्थित उनके घर पर निधन हो गया. बासु दा एक लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रेशर संबंधी बीमारी थी.

बासु चटर्जी को छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. बासु चटर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में होगा.

बासु चटर्जी 30 जनवरी 1930 को अजमेर में पैदा हुए. वे पहले ऐसे फिल्मकार थे जिन्होंने कोलकाता की छाप से अलग, अपनी एक अलग ही शैली पैदा की. चाहें वो ‘चमेली की शादी’ हो या ‘खट्टा मीठा’. मिडिल क्लास फैमिली की गुदगुदाती और हल्के से छू जाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों ने बासु दा को सबसे अलग मुकाम हासिल कराया.

फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और दुर्गा के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था. 1969 से लेकर 2011 तक बासुदा फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे.

फिल्मों के अलावा बासु दा ने ब्योमकेश बख्शी और रजनी जैसे टीवी शोज का भी डायरेक्शन किया था. चटर्जी के परिवार से उनकी बेटी रूपाली गुहा भी फिल्मों का डायरेक्शन कर रही हैं. फिलहाल रूपाली टीवी शो प्रोड्यूस कर रही हैं. पिछले दिनों ही बासु चटर्जी की फिल्मों में गीत लिखने वाले योगेश आनंद का भी निधन हुआ.

0Shares